01 मई 2022 करंट अफेयर्स | 01 May 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सभी मंत्रियों एवं लोक सेवकों से अपनी संपत्ति घोषित करने को कहा हैं?
a) मणिपुर
b) केरल
c) उत्तराखंड
d) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- उत्तर प्रदेश

प्रश्न. हाल ही में मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2022 के 35वें संस्करण भारतीय पहलवानों ने कुल कितने पदक हासिल किए हैं?
a) 15 पदक
b) 17 पदक
c) 18 पदक
d) 20 पदक
उत्तर:- 17 पदक

01 मई 2022 करंट अफेयर्स, 01 May 2022 Current Affairs in Hindi, daily current affairs in hindi, latest current affairs, current affairs 2022 in hindi.
01 मई 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में भारत सरकार ने किसके सहयोग से ‘वीमेन चेंज-मेकर्स’ वीडियो सिरीज़ ज़ारी किया हैं?
a) अमेज़न प्राइम
b) Hotstar
c) नेटफ्लिक्स
d) एयरटेल एक्सट्रीम
उत्तर:- नेटफ्लिक्स

प्रश्न. हाल ही में 19 लाख करोड़ रुपये के M-Cap तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी कौनसी बनी हैं?
a) रिलायंस इंडस्ट्रीज
b) टाटा इंडस्ट्रीज
c) अदानी विल्मर
d) TCS
उत्तर:- रिलायंस इंडस्ट्रीज



प्रश्न. हाल ही में फ्लाइट स्वदेशी नेविगेशन प्रणाली ‘गगन’ का उपयोग करके विमान की लैंडिंग कराने वाली देश की पहली एयरलाइन कौन बन गई है-
a) इंडिगो एयरलाइन
b) स्पाइस जेट
c) विस्तारा एयरलाइन
d) एयर इंडिया
उत्तर:- इंडिगो

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने कच्चे और रिफाइंड दोनों तरह के ताड़ के तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
a) थाईलैंड
b) इंडोनेशिया
c) सिंगापूर
d) ताइवान
उत्तर:- इंडोनेशिया

प्रश्न. हाल ही में फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?
a) हिमांशु शर्मा
b) विश्वजीत राय
c) मीरनजीत मुखर्जी
d) ब्रूस डी ब्रोइज़
उत्तर:- ब्रूस डी ब्रोइज़

प्रश्न. हाल ही में यूके का कॉमनवेल्थ पॉइंट्स ऑफ़ लाइट अवार्ड के लिए किसे चुना गया है?
a) रमेश वर्मा
b) बिपिन दास
c) त्रिलोक चंद
d) किशोर कुमार दास
उत्तर:- किशोर कुमार दास

प्रश्न. हाल ही में ‘विश्व स्टेशनरी दिवस 2022’ कब मनाया गया हैं?
a) 25 अप्रैल
b) 26 अप्रैल
c) 27 अप्रैल
d) 28 अप्रैल
उत्तर:- 27 अप्रैल

प्रश्न. हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर लिखी गयी पुस्तक “अमित शाह अनी भजापची वच्चल” का विमोचन किसने किया हैं?
a) अमित शाह
b) नरेन्द्र मोदी
c) देवेंद्र फडणवीस
d) शरद पंवार
उत्तर:- देवेंद्र फडणवीस

प्रश्न. हाल ही में राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर संयुक्त राज्य आयोग ने किस देश को विशेष चिंता का देश नामित करने की सिफारिश की हैं?
a) भारत
b) नेपाल
c) श्रीलंका
d) पाकिस्तान
उत्तर:- भारत

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य के ई-प्रस्ताव प्रणाली को सूचना समाज फोरम पर विश्व शिखर सम्मेलन (WSIS) पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
a) असम
b) मेघालय
c) मणिपुर
d) सिक्किम
उत्तर:- मेघालय

प्रश्न. हाल ही में किसके द्वारा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के जनादेश दस्तावेज का शुभारंभ किया गया हैं?
a) धर्मेंद्र प्रधान
b) अश्वनी वैष्णव
c) राजनाथ सिंह
d) निर्मला सीतारमण
उत्तर:- धर्मेंद्र प्रधान

प्रश्न. हाल ही में FD सुविधा प्रदान करने के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने किस बैंक के साथ समझौता किया हैं?
a) यूको बैंक
b) एक्सिस बैंक
c) इंडसइंड बैंक
d) HDFC बैंक
उत्तर:- इंडसइंड बैंक

प्रश्न. हाल ही में हर गांव में पुस्तकालय वाला देश का पहला जिला कौन बना हैं?
a) वड़ोदरा (गुजरात)
b) उदयपुर (राजस्थान)
c) जामताड़ा (झारखंड)
d) पटना (बिहार)
उत्तर:- जामताड़ा (झारखंड)

Tags: 01 मई 2022 करंट अफेयर्स, 01 May 2022 Current Affairs in Hindi, daily current affairs in hindi, latest current affairs, current affairs 2022 in hindi.

Telegram GroupJoin Now