1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स | 1 January 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

1 जनवरी 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योजनाओं के लाभों की निगरानी के लिए पोर्टल लॉन्च किया है ?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) बिहार
उत्तर:- गुजरात


प्रश्न. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहां ड्रग फ़्री इंडिया कंपैन शुरू किया है ?
(A) मुंबई
(B) सूरत
(C) नई दिल्ली
(D) बिहार
उत्तर:- नई दिल्ली


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता 17 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी करदिया है ?
(A) ओडिशा
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
उत्तर:- तमिलनाडु




प्रश्न. किसे इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के MD & सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(A) प्रथम अग्रवाल
(B) पंकज सरन
(C) वासुदेवन पथगी नरसिम्हन
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- वासुदेवन पथगी नरसिम्हन


प्रश्न. भारतीय सेना ने किस राज्य में क्वांटम लैब की स्थापना की है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तराखंड
उत्तर:- मध्यप्रदेश


प्रश्न. केंद्र सरकार ने किस राज्य से AFSPA हटाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की है ?
(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) असम
उत्तर:- नागालैंड


प्रश्न. किस देश के प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल को निलंबित दिया गया है ?
(A) गाम्बिया
(B) सोमालिया
(C) इथियोपिया
(D) नेपाल
उत्तर:- सोमालिया


प्रश्न. अतुल कुमार गोयल को किस बैंक का नया MD & सीईओ नियुक्त किया गया है ?
(A) RBL बैंक
(B) यस बैंक
(C) PNB
(D) SBI बैंक
उत्तर:- PNB


प्रश्न. किस देश ने 05 मीटर रेजोल्यूशन के साथ नया कैमरा उपग्रह लॉन्च किया है ?
(A) रूस
(B) जापान
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:- चीन


प्रश्न. सयुंक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंक विरोधी समिति की अध्यक्षता कौन करेगा ?
(A) श्री लंका
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) पाकिस्तान
उत्तर:- भारत

Tags: 1 January 2022 current affairs in hindi January 2022 current affairs January 2022 current affairs in Hindi pdf download.

Telegram GroupJoin Now