10 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. किस देश के विदेश मंत्री भारत की आधिकारिक यात्रा पर आये हैं ?

(A) बांग्लादेश
(B) श्री लंका
(C) अफ़ग़ानिस्तान
(D) जापान
उत्तर:- श्रीलंका

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है ?
(A) ओड़िसा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) केरल
उत्तर:- कर्नाटक

प्रश्न. उत्तराखंड का ब्रांडअम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) अक्षय कुमार
(B) विराट कोहली
(C) अमिताभ बच्चन
(D) आलिया भट्ट
उत्तर:- अक्षय कुमार

प्रश्न. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टोस सातजेताकिस का निधन हुआ है ?
(A) सूडान
(B) ग्रीस
(C) मोरोक्को
(D) चीन
उत्तर:- ग्रीस



प्रश्न. किसे JNU की पहली महिला कुलपति नियुक्त किया गया है ?
(A) सुचेता
(B) शांतिश्री धुलपडी पण्डित
(C) प्रतिमा
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- शांतिश्री धुलपडी पण्डित

प्रश्न. किस राज्य के सात गाँव ने सांसद आदर्श गाँव योजना के तहत शीर्ष स्थान हांसिल किया है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलेंगाना
(D) हरियाणा
उत्तर:- तेलंगाना

प्रश्न. Covid – 19 के विरुद्ध DNA वैक्सीन लगाने वाला पहला देश कौनसा बना है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) भारत
(C) वेस्टइंडीज
(D) सऊदी अरब
उत्तर:- भारत

प्रश्न. 2022 AFC महिला एशियाई कप ‘ खिताब किसने जीता है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) चीन
(D) भारत
उत्तर:- चीन

प्रश्न. केंद्र सरकार ने किस राज्य में 4000 दूरसंचार टावर लगाने की घोषणा की है ?
(A) ओडिसा
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) उत्तराखंड
उत्तर:- ओडिसा

प्रश्न. CII ने किस बैंक को DX 2021 पुरस्कार प्रदान किया है ?
(A) BOB
(B) यस बैंक
(C) कर्नाटक बैंक
(D) HDFC बैंक
उत्तर:- कर्नाटक बैंक

प्रश्न. साइबर बीमा की पेशकश के लिए ICICI लोम्बार्ड ने किसके साथ समझौता किया है ?
(A) एयरटेल पेमेंट बैंक
(B) PAYTM पेमेंट बैंक
(C) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- एयरटेल पेमेंट बैंक

प्रश्न. भारत सरकार ने किस राज्य में तीन स्थानों के नाम बदलने की मंजूरी दी है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्यप्रदेश
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- मध्यप्रदेश

प्रश्न. कौनसा देश भारत से 420 ब्रॉड गेज रेलवे वैगन खरीदेगा ?
(A) नेपाल
(B) श्री लंका
(C) बांग्लादेश
(D) पाकिस्तान
उत्तर:- बांग्लादेश

प्रश्न. जीवन बीमा के डिजिटल वितरण के लिए LIC ने किसके साथ समझौता किया है ?
(A) PAYTM
(B) पालिसी बाजार
(C) गूगल पे
(D) फेसबुक
उत्तर:- पालिसी बाजार

प्रश्न. सौरव गांगुली ने दुनियां के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला कहाँ रखी है ?
(A) कोलकाता
(B) भोपाल
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
उत्तर:- जयपुर

प्रश्न. ADB ने किस देश को 2021 में रिकॉर्ड 4.6 बिलियन डॉलर का ऋण दिया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) अफगानिस्तान
(D) नेपाल
उत्तर:- भारत

Tags: 10 February 2022 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download.

Telegram GroupJoin Now