1000+ Haryana GK 2022 : हरियाणा सामान्य ज्ञान के 1000 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • हरियाणा में सबसे अधिक अभ्रक कहाँ पाया जाता है?-नारनौल
  • हरियाणा प्रदेश में औसत वर्षा का मान क्या है?-30-110 से.मी.
  • हरियाणा में उच्चतम वर्षा का मान क्या है?-200 से.मी.
  • हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम वर्षा का मान क्या है?-35 से.मी. से भी कम
  • हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या कितनी है?-2
  • कपास का सर्वाधिक उत्पादन हरियाणा के किस जिले में किया जाता है?-सिरसा
  • हरियाणा में किस जिले में गेहू का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है?-सिरसा ‘धान का कटोरा’
  • हरियाणा के किस जिले को कहा जाता है?-करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र तथा जींद को
  • हरियाणा की प्रमुख झीलें कौन सी है?-खलीलपुर, दमदमा, कोटला, बडखल, सुल्तानपुर
  • हरियाणा राज्य को मुख्य रूप से कितने प्राकृतिक भागों में विभाजित किया हुआ है?-चार
  • हरियाणा में सिंचाई के लिए कौन से साधन प्रयोग किये जाते है?-नहरें तथा नलकूप
  • हरियाणा में कुल कितने फूड पार्क है?-चार
  • हरियाणा में सर्वाधिक वर्षा किन स्थानों पर होती है?-उत्तरी भाग का शिवालिक क्षेत्र
  • पैट्रोकेमिकल्स हब हरियाणा में किस जिले को कहा जाता है?-पानीपत
  • हरियाणा में साईकिल उद्योग कहाँ स्थित है?–सोनीपत और फरीदाबाद
  • हरियाणा में चीनी मिट्टी सबसे अधिक कहाँ पाई जाती है?-गुडगांव
  • हरियाणा में हाई-टेक टेक्नोलॉजी पार्क कहाँ स्थित है?-गुडगांव
  • फजल अली आयोग क्या है व किस वर्ष प्रस्तुत किया गया – राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956
  • सत कुम्भ मेला किस जिले में मनाया जाता है – सोनीपत में (साल में दो बार)
  • कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है – यमुनानगर
  • हरियाणा में, 2011 जनगणना के अनुसार जनसँख्या का कितने प्रतिशत हिस्सा ग्राम्य क्षेत्र में निवासरत है – 612%
  • पहली CNG डेमो ट्रैन हरियाणा राज्य में कहाँ से कहाँ तक चलाई गई – रोहतक से रेवाड़ी (14 जनवरी 2015 को तत्कालीन रेलवे मन्त्री सुरेश प्रभु द्वारा)
  • हरियाणा में नगर निगम की संख्या – 10 (l0th Sonipat)

Read Also : गुरुत्वाकर्षण (gravitational) प्रश्नोत्तर

  • “बेटी बचाओ, बेटी पढाओं” अभियान की शुरुआत प्रधान मंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 हरियाणा के किस जिले से की गई।- पानीपत
  • राव तुला राम का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ – रेवाड़ी
  • हरियाणा सरकार द्वारा “बालिका शिशु वर्ष” कौन से वर्ष को घोषित किया था – वर्ष 2006
  • हरियाणा राज्य में “देवी रक्षक योजना” कब आरम्भ की गई – 2 अक्टूबर 2003
  • बासमती चावल के उत्पादन के लिए प्रसिद्धि पाकर हरियाणा का कौन-सा जिला “धान का कटोरा” कहा जाने लगा ?- करनाल
  • किस जिले में गुलाम शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है – कैथल
  • रत्न व आभूषण पार्क हरियाणा में कहाँ स्थित है?-गढी हरसरू
  • हरियाणा में सीमेंट उद्योग कहाँ स्थित है?-सूरजपुर
  • हरियाणा में मारूति कार का उद्योग कहाँ स्थित है?-गुडगांव
  • प्रसिद्ध मुग़ल शासक अकबर के समय में रेवाड़ी का शासक कौन था – हेमचन्द्र (हेमू)
  • 10 अप्रैल, 1919 को गाँधी जी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया – पलवल
  • कुरुक्षेत्र में प्रसिद्ध “सर्वेश्वर महादेव मन्दिर” का निर्माण किसने करवाया- बाबा श्रवण नाथ
  • एशिया का सबसे बड़ा केक्टस गार्डन हरियाणा राज्य के किस नगर में अवस्थित है – पंचकूला
  • हरियाणा में सेनेटरी उद्योग किस स्थान पर विकसित हुआ है – बहादुरगढ़
  • संगमरमर मुख्यतः हरियाणा के किस जिले में पाया जाता है – महेंद्रगढ़
  • हरियाणवी रामायण की रचना किसने की थी – खुदाबक्श अहमद
  • पंडित रामकृष्ण व्यास किस क्षेत्र से सम्बन्ध रखते है – हरियाणवी स्वांग
  • फतेहाबाद जिला हिसार जिले से कब अलग हुआ – 15 जुलाई 1997
  • सुनीता शर्मा, संध्या और निर्मला गुलिया किस खेल सम्बंधित है – जिम्नास्टिक
  • मोरनी पहाड़ का उच्चतम बिंदु कहलाता है – करोह चोटी
  • पानीपत की दूसरी लड़ाई किसके मध्य हुई – हेमू और बैराम खान
  • बिजेन्दर सिंह बेनीवाल किस खेल से सम्बंधित है – बॉक्सिंग
  • गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर कौन है – प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार
  • 1937 के विधान सभा चुनाव में किस पार्टी को सर्वाधिक सीट मिलीं?- यूनियनिस्ट

Read Also : Top 200+कंप्यूट प्रश्नोत्तर



  • 1947 में भारत स्वतंत्र से पहले हरियाणा राज्य किस प्रान्त का भाग था ?– पंजाब
  • कोटला हिल्स कहाँ स्थित है – मेवात
  • तोशाम हिल्स कहाँ स्थित है – भिवानी में
  • साक्षरता दर मेंसबसे निचे हरियाणा का कौन सा जिला है – मेवात हरियाणा में लोह पुरुष के नाम से किसे जाना जाता है – चौ. बंसीलाल
  • हरियाणा का कौनसा जिला सैनिको का घर है – झज्जर
  • “बेटी बचाओ, बेटी पढाओं” अभियान की शुरुआत प्रधान मंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 हरियाणा के किस जिले से की गई।- पानीपत
  • हरियाणा में मगर प्रजनन केंद्र कहाँ है?- भोर सैंदा जिला कुरुक्षेत्र
  • ‘कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2015’ का आयोजन कहाँ किया गया था?-गुडगाँव में
  • ‘हरियाणा‘ समाचार पत्र के संचालक कौन थे?- पंडित दीनदयालु शर्मा
  • ’ लोकराज लोकलाज से चलता है ‘ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया ?– चौधरी देवीलाल ने
  • ’बबैन ‘ किस जिले की उप-तहसील है ?– कुरूक्षेत्र
  • “महाभारत” की रचना महर्षि वेदव्यास द्वारा हरियाणा के किस नगर में की थी ?-कुरुक्षेत्र
  • “सत्याग्रही प्रहलाद” काव्य कृति किस कवि की हैं ?– तुलसीदास शर्मा दिनेश
  • 1 जनवरी,2016 से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता बढ़ाकर कितना किया गया है ?-1400 मासिक
  • 1857 के शहीदों के सम्मान में कहाँ 22 एकड़ में शहीद स्मारक बनाया जा रहा है?-अम्बाला
  • 1886 में राष्ट्रीय आन्दोलन में जेल जाने वाले पहले हरियाणवी कौन थे?- बाबू मुरलीधर
  • 1966 में बनी हरियाणा विधानसभा का पहला स्पीकर कौन था?-राव वीरेन्द्र सिंह
  • 1969 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना कहाँ की गयी थी?-चंडीगढ़ में
  • 1978 के बैंकाक एशियाई खेलों में 800 मीटर में स्वर्ण जीतने वाली हरियाणा की खिलाड़ी कौन थी ?-गीता जुत्शी

Read Also : भूगोल वन लाइनर GK प्रश्नोत्तर

  • 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की कितने प्रतिशत जनसँख्या नगरों में रहती है?-34%
  • 475. 2016 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘हैपनिंग हरियाणा’ सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा?-गुडगाँव
  • यमुनानगर , पानीपत , सोनीपत , रोहतक में से यमुना नदी के साथ निम्न में से किस जिले की सीमा नहीं लगाती?- रोहतक
  • बुनकरों का शहर के नाम से किस शहर को जाना जाता है? – पानीपत
  • H.M.T. Factory हरियाणा में कहाँ पर स्थित है? – अम्बाला
  • अंग्रेजों ने हरियाणा को पंजाब में कब मिलाया?-सन 1858 में।
  • अकबर की मृत्यु कब हुई?- 1605 ई.
  • अकबर के समय रेवाड़ी के शासक कौन थे?- हेमचन्द्र
  • ‘जमींदार लीग’ की स्थापना किसने की थी?-चौधरी छोटू राम
  • ‘ड़हीना’ किस जिले की उप-तहसील है ?– रेवाड़ी
  • ‘पंचवटी’ हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?-पलवल
  • अब हरियाणा में कितनी पुलिस रेंज हो गई हैं?- पांच
  • अब हरियाणा में कुल कितने मंडल हो गए हैं?- छः
  • अम्बाला मंडल में कौनसे जिले शामिल हैं?-4 जिले अम्बाला, यमुनानगर, पंचकुला और कुरुक्षेत्र
  • अम्बाला में सैनिक छावनी अंग्रेजों ने कब बनाई?-1843 में
  • अम्बाला रेंज में कौन-कौन से जिले आते हैं?- अम्बाला, यमुना नगर, कुरुक्षेत्र
  • अयोध्या प्रसाद गोयलीय का जन्म कहॉं पर हुआ था ?– बादशाहपुर (गुड़गॉंव)
  • अरावली का गोल्फ मैदान हरियाणा के किस जिले में बना है?- फरीदाबाद
  • अलाउद्दीन खल्जी का शासनकाल कब से कब तक रहा?- 1296 से 1316 ई.
  • अशोक कालीन टोपरा (अम्बाला के निकट) अभिलेख को किसने दिल्ली के पुराने किले में स्थापित किया था?-फिरोजशाह तुगलक
  • आकाशवाणी रोहतक की स्थापना किस वर्ष हुई?-1976
  • आदर्श गाँव योजना के लिए हरियाणा के कितने सांसदों ने गाँव गोद लिए?- 15

Read Also : 1000+ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

  • आदि बद्री का सम्बन्ध किस पवित्र नदी से माना जाता है ?- सरस्वती
  • आपातकाल ( 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977) के दौरान सृजित साहित्य को किस ग्रन्थ में संकलित किया जा रहा है?-शुभ्र ज्योत्स्ना
  • 1 जुलाई, 1961 में कल्पना चावला का जन्म कहॉं पर हुआ था ?-करनाल
  • 10 अप्रैल, 1919 को गाँधी जी को हरियाणा के किस जिले में गिरफ्तार किया गया – पलवल
  • इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्टृ रिपोर्ट (एफएसआई) 2013 के अनुसार हरियाणा में वन आवरण कितने वर्ग किलोमीटर है ?-1586 वर्ग किलोमीटर।
  • इब्राहीम सूर (शेरशाह सूरी के दादा) का मकबरा कहाँ स्थित है?– नारनौल
  • एच. एम. टी. फैक्टरी हरियाणा के किस जिले में स्थित हैं ?– अम्बाला
  • एशिया का सबसे बड़ा केक्टस गार्डन हरियाणा राज्य के किस नगर में अवस्थित है – पंचकूला
  • एस.वाई.एल. क्या है?- सतलुज-यमुना लिंक नहर|
  • एस्कॉर्ट ट्रैक्टर व केल्वीनेटर का निर्माण होता हैं ?– फरीदाबाद में
  • ऐतिहासिक स्मारक राय मुकंद दास का छत्ता या बीरबल का छत्ता कहाँ है?-नारनौल
  • ऑनलाइन जन शिकायत दर्ज करने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा था ?- हरियाणा (सन 2010 में)
  • ओलम्पिक की एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन थी?- कर्णम मल्लेश्वरी
  • ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशी का प्रावधान हरियाणा में किया गया है?- छ- करोड़
  • कपाल मोचन तीर्थ किस जिले में है?-अम्बाला
  • कपिल मुनि का सम्बन्ध हरियाणा के किस नगर से माना जाता है?- कलायत
  • करनाल हरियाणा में मेडिकल यूनिवर्सिटी किसके नाम से प्रस्तावित है?- कल्पना चावला
  • काबुली बाग और काबुली शाह मस्जिद कहाँ स्थित है?– पानीपत
  • कारगिल विजय ऑपरेशन (1999) में कितने सैनिक शहीद हुए ?– 80 से अधिक

Read Also : Rajasthan Police Constable 2022 Practice Set PDF in Hindi Free Download

  • कालेसर राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है – यमुनानगर
  • कितने पडोसी राज्यौं की सीमाएं हरियाणा की सीमा के साथ लगती हैं? – 5
  • किन्हें भाखड़ा डैम का जन्मदाता माना जाता है?-चौधरी छोटूराम
  • किस उत्सव को बसोडा भी कहा जाता है?- सीली सातम
  • किस जिले में गुलाम शासक रजिया सुल्तान का मकबरा स्थित है – कैथल
  • किस पक्षी को हरियाणा के राज्य पक्षी का दर्जा दिया गया हैं ?- काला तीतर
  • किस बौद्ध ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में जानकारी मिलती है ?-दिव्यावदान में
  • किस राज्य में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के लिए घर में शौचालय अनिवार्य किया गया है?-हरियाणा
  • किस शहर में नागोरी गेट, मोरी गेट, दिल्ली गेट, और तलाकी गेट स्थित है? – हिसार में
  • कुंजपुरा (करनाल) में सैनिक स्कूल किस वर्ष बना?-1961 में
  • कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे की कुल लम्बाई कितने किलोमीटर है?-135.6 किलोमीटर
  • कुणाल का टिल्ला कहाँ है?– सिरसा
  • कुरुक्षेत्र का प्रसिद्ध “सर्वेश्वर महादेव मन्दिर” का निर्माण किसने करवाया था ? – बाबा श्रवण नाथ ने
  • कुरुक्षेत्र जिला कब बना?- 23 जनवरी, 1973
  • कुरुक्षेत्र मे प्रसिद्ध “सर्वेश्वर महादेव मन्दिर” का निर्माण किसने करवाया था ?– बाबा श्रवणनाथ
  • कुरुक्षेत्र में महाभारत का युद्ध कितने दिन चला था ?-18 दिन
  • कृषक उपहार योजना के अंतर्गत कितनी राशि से अधिक उपज मंड़ी में बेचने पर उपहार कूपन दिए जाते हैं?-5000 रुपए
  • थल, रेवाड़ी और यमुनानगर जिले कब बने?- 1 नवम्बर, 1989
  • कोटला झील किस जिले में है?-मेवात
  • कोनसा शहर सबसे बड़ा नगर निगम है? – फरीदाबाद शहर
  • नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स (NRCE) की स्थापना हरियाणा में कब हुई थी ?– 1986 में
  • नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटैड पैस्ट मैनेजमेंट (NRCIPM) किस जिले में स्थापित हैं ?– फरीदाबाद में
  • कौनसी नगरी बुनकरों की नगरी कहलाती है ?-पानीपत
  • कौनसी नदी हरियाणा की पूर्वी सीमा निर्धारित करके प्रदेश से अलग करती है? -यमुना नदी।

Read Also : 100+भारतीय राजव्यवस्था तथा संविधान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

  • क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा का भारत में कौनसा स्थान है ?-20वां
  • क्षेत्रीय फार्मूला कब लागू हुआ?1956 ई.
  • खल्जी वंश का आगमन कब हुआ?- 1290 ई.
  • खैर अंदेश अखबार कब शुरू हुआ? – 1889 ई. में|
  • ख्वाजा अल्ताफ हुसैन हाली का जन्मवर्ष क्या है?- 1837 ई.
  • गणगौर का त्योहर किस माह में मनाया जाता है?- मार्च-अप्रैल
  • गांधी जी हरियाणा में गिरफ्तारी कहाँ हुई?उत्त्तर- पलवल में|
  • गुजरी महल हरियाणा के किस नगर में स्थित है?- हिसार
  • गुडगाँव का नया नाम क्या होगा?- गुरुग्राम|
  • गुडगाँव मंडल में कौनसे जिले शामिल हैं?-3 जिले गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़
  • गुडगाँव में नया औद्योगिक नगर स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार ने किस के साथ MOU किया है?- चाइना
  • गुडगाँव में मारुति उद्योग की स्थापना किस वर्ष हुई ?-1983
  • गुड़गॉंव में “माता शीतला देवी मन्दिर का निर्माण कब करवाया था ? – 1650 ई. में
  • गुडियानी (रेवाड़ी) के ख्याल गायक कौन थे?- कल्लन खां
  • गुरु जम्बेश्वर यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर कौन है – प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार
  • गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय किस जिले में स्थापित हैं ?- हिसार
  • गुरु वशिष्ठ अवार्ड के तहत प्रशिक्षकों को कितनी राशि दी जाएगी?-2 लाख रुपए
  • गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहॉं होती हैं ?– चंड़ीगढ़
  • गुलाम शासिका रजिया सुल्तान की कब्र कहॉं पर हैं ?-कैथल
  • गोरखपुर (फतेहाबाद) परमाणु बिजली संयंत्र की कुल विद्युत् उत्पादन क्षमता कितनी होगी ?- 2800 मेगावाट (700 मेगावाट की 4 इकाइयाँ)
  • चण्डीगढ और उसके आसपास के क्षेत्र को कब केन्द्रशासित प्रदेश बनाया था ?– 1 नवम्बर, 1966 में
  • चीनी यात्री हवेनसांग किस सम्राट के समय हरियाना क्षेत्र में आया?- हर्षवर्धन
  • चीनी यात्री हेन्सांग का हरियाणा में निवास कब तक रहा ?- इ.स. 634-644

Read Also : Rajasthan Police General Knowledge Model Paper 2022 PDF in Hindi Download

  • चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय राज्य के किस जिले में स्थापित हैं? – हिसार
  • निम्न में से हरियाणा राज्य के प्रथम मुख्य मंत्री थें ?– भगवतदयाल शर्मा
  • निम्न सभी नदियाँ हरियाणा की शिवालिक पहाड़ियों से निकलती हैं सिवाय– यमुना
  • नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (NDRI) की स्थापना कब हुई थी ?- 1955
  • चौधरी देवीलाल का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था ?– चौटाला गॉंव (सिरसा)
  • चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय हरियाणा के किस जिले में स्थापित हैं ?- सिरसा
  • छठी शताब्दी में थानेसर में वर्धन वंश की स्थापना किसने की थी?-पुष्यभूति
  • छड़ी नृत्य पुरुषों द्वारा कब किया जाता है?-गोगा नवमीं
  • जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा का देश में कौन-सा स्थान आता हैं ?- 16
  • जब 1 नवम्बर 1966 को हरियाणा राज्य बना तब इसमें कितने जिले शामिल थे?-7 जिले अम्बाला, रोहतक, महेंद्रगढ़, गुडगाँव, करनाल, हिसार और जींद।
  • जब हरियाणा राज्य का गठन हुआ तब विधानसभा की कितनी सीटें थीं ?-54
  • जलमहल कहाँ स्थित है?– नारनौल
  • जागीरदार शाहकुल खान ने जलमहल नामक ऐतिहासिक स्मारक का निर्माण कहॉं करवाया था ? – नारनौल में
  • जाट गज़ट अखबार कब शुरू हुआ? – 1916 में|
  • जाट गज़ट कहाँ से निकलता था?- रोहतक से|
  • जाट गज़ट के संपादक कौन थे? – चौधरी छोटूराम
  • गोहाना के किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?- पृथ्वीराज चौहान
  • गौ संरक्षण और गौ संवर्धन कानून हाल ही में किस राज्य द्वारा पारित किया गया है?-हरियाणा
  • जे.सी.शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?- तीन(जस्टिस जे.सी.शाह ,
  • जे.सी.शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे?- तीन(जस्टिस जे.सी.शाह , श्री एस.दत्त, श्री एम एम फिलिप)
  • टांगरी नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?- मोरनी की पहाड़ी
  • टांगरी नदी मुलाना के समीप किस नदी में मिल जाती है? – मारकंडा नदी में
  • कृषि नेतृत्त्व शिखर सम्मलेन 2015 किस स्थान पर आयोजित हुआ?- गुडगाँव
  • कैथल के फरल गॉंव में किस मेले का आयोजन होता हैं ? – फल्गु का मेला

Read Also : महत्वपूर्ण दिवस – राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय की सूची 2022

  • कैथल, रेवाड़ी और यमुनानगर जिले कब बने?- 1 नवम्बर, 1989
  • डॉ सूरजभान के नेतृत्व में हरियाणा के किस ऐतिहासिक स्थान की खुदाई की गई थी?-मिताथल (भिवानी)
  • ढोसी की पहाड़ी जो च्यवन ऋषि से सम्बंधित है, किस जिले में है?-महेंद्रगढ़
  • तराइन का मैदान वर्तमान मे कहॉ है ?- करनाल
  • नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स (NRCE) किस जिले में स्थित हैं? – हिसार
  • निम्न में किन दो राज्यों की राजधानी चण्डीगढ़ हैं ?– हरियाणा व पंजाब
  • निम्न में से किस स्थान पर मनोकामना पूरी होने पर घड़ी चड़ाई जाती हैं ? – पीर नौगजा की मजार पर
  • तावडू नगर किस जिले के अंतर्गत आता है?- मेवात
  • तैमूर ने आक्रमण कब किया?- 1398 ई.
  • तोशाम में अति प्राचीन हिन्दू मंदिर किस देवता से सम्बंधित है ?- विष्णु
  • तोशाम हिल्स कहाँ स्थित है – भिवानी में
  • थानेसर किस प्रसिद्ध राजा की राजधानी थी ?-हर्ष वर्धन
  • दिल्ली में हरियाणा के किस नेता ने रैली परम्परा डाली ?– बंसीलाल ने
  • देवी तालाब के शिव मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ? – सरदार मंगल रघुनाथजी ने
  • देवीरूपक योजना किस वर्ष शुरू की गयी?-2002 में
  • देश का पहला अत्याधुनिक आंगनवाडी केंद्र ‘नन्दघर’ कहाँ खोला गया है ?-हसनपुर (सोनीपत)
  • देश का पहला कृत्रिम रबड़ संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है?-पानीपत(हरियाणा)
  • देश का राष्ट्रीय कैंसर संस्थान कहाँ 2035 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है?-बाढ़सा (झज्जर)
  • देश की पहली CNG ट्रेन कहाँ से चली थी?-रेवाड़ी
  • देशी रियासतों में चले आन्दोलन को क्या कहा जाता है?- प्रजामंडल आन्दोलन
  • धमतान साहिब गुरुद्वारा किस जिले में स्थित है?-जींद
  • नर-नारायण गुफा कहां है?- यमुनानगर
  • नारनौल में स्थित चामुण्डा देवी के मंदिर का निर्माण व जीर्णोद्धार किसने करवाया था ? – राजा नूरकरण ने

Read Also : 100+भारत के राज्यों के प्रमुख लोक नृत्य से संबंधित प्रश्नोत्तर

  • नाहड़ वन्यजीव अभ्यारण्य हरियाणा के किस जिले में है?-रेवाड़ी
  • डाइरेक्टरेट ऑफ व्हील रिसर्च (DWR) की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?– 1978 में
  • डॉ अम्बेडकर आवास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आवास निर्माण हेतु कितनी राशि दी जाती है?-93 हज़ार रुपए
  • निम्न में से कौन भारतीय ज्ञानपीठ के मंत्री रहे हैं ?– अयोध्या प्रसाद गोयलीय
  • निम्न में से कौन-सा लोकनृत्य बांगर क्षेत्र में किया जाता हैं ? – लूर
  • 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस जिले का शहरी बाल लिंगानुपात सबसे ज्यादा है?- मेवात
  • 2014 में हरियाणा की कौनसी विधानसभा के चुनाव हुए?-14वीं
  • नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट (NDRI) हरियाणा के किस किस जिले में स्थापित हैं? – करनाल
  • नेशनल ब्यूरो ऑफ एनीमल जैनेटिक रिसोर्सेज (NBAGR) किस जिले में स्थित हैं ?– करनाल
  • नेशनल ब्यूरो ऑफ एनीमल जैनेटिक रिसोर्सेज (NBAGR) की स्थापना कब की गई थी ?– 1985
  • इतिहासिक नगर रानिया किस जिले में है?- सिरसा
  • इब्राहीम लोदी का मकबरा स्थित हैं ?– पानीपत में
  • इब्राहीम लोदी की कब्र कहाँ है?– पानीपत
  • नेशनल रिसर्च सेन्टर फॉर इन्टीग्रेटैड पैस्ट मैनेजमेंट (NRCIPM) की स्थापना कब हुई थी ? – 1988 में
  • नोट बंदी में किस-किस मूल्य के नोट केंद्र सरकार ने बंद किये हैं ?- 1000 और 500
  • पं. जसराज शास्त्रीय संगीतकार का जन्म कहा हुआ ?- हिसार
  • पं. दीनदयाल शर्मा का जन्म कहॉं हुआ था ?– झज्जर
  • 2014-15 के दौरान स्थिर मूल्यों पर हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय कितनी है?-71493 रुपए
  • 2016 में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ‘हैपनिंग हरियाणा’ सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जायेगा?-गुडगाँव
  • प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ? – CPU
  • वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ? – हाइपरलिंक
  • ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते हैं ? – इंटरनेट को
  • CPU के ALU में होते हैं? – रजिस्टर

Read Also : जीव विज्ञान GK प्रश्नोत्तर

  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में होता है? – अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
  • कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ? – आउटपुट
  • आजकल सबसे अधिक प्रयोग होने वाली निवेश युक्ति है ? – माउस
  • कम्प्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहते हैं ? – मदरबोर्ड
  • CPU का विस्तृत रूप है? – सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
  • गणना और तुलना करने लिए कम्प्यूटर के जिस भाग का प्रयोग किया जाता है, वह है? – ALU
  • कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? – चार्ल्स बैबेज
  • प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ? – बग
  • w.w.w के आविष्कारक हैं ? – टिमबर्नर्स ली
  • बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ? – पोर्ट्रेट
  • इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ? – सी पी यू द्वारा
  • सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ? – सूचना
  • ई-मेल के जन्मदाता किसे माना जाता है ? – रे टामलिंसन
  • कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य है? – अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट

Read Also : 100+सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्न

  • कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है? – सी. पी. यू.
  • किसका लघु रूप है ? – लोकल एरिया नेटवर्क
  • FORTRAN है? – उच्च-स्तरीय भाषा
  • कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ? – ROM
  • टिपिकल नेटवर्क में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है ? – नेटवर्क सर्वर
  • कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट होते हैं? – CPU में
  • इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है? -प्रोसेसर
  • कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफॉर्मेशन परिवर्तित किये जाते हैं? – डाटा में
  • सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया है ? – डीबगिंग
  • डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ? – सब डिरेक्टरी
  • इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को इनफॉर्मेशन में बदलते हुए प्रोसेस करता है? – प्रोसेसर
  • कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफॉर्मेशन परिवर्तित किये जाते हैं? – डाटा में
  • कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य है? – अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
  • कम्प्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है? – सी. पी. यू.
  • CPU का विस्तृत रूप है? – सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

Read Also : RBI Assistant Recruitment 2022

  • गणना और तुलना करने लिए कम्प्यूटर के जिस भाग का प्रयोग किया जाता है, वह है? – ALU
  • FORTRAN है? – उच्च-स्तरीय भाषा
  • CPU के ALU में होते हैं? – रजिस्टर
  • सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में एक कम्पोनेंट के रूप में होता है? – अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट
  • कण्ट्रोल, मेमोरी, अरिथमैटिक एवं लॉजिक यूनिट होते हैं? – CPU में
  • कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग होती है? – CPU में
  • अर्थमैटिक परिचालन सम्पन्न करता है? – ALU
  • शब्द परास (World Length) अधिक होने से कम्प्यूटर की गति? – बढ़ जाती है
  • सी.पी.यू. की गति को प्रभावित करने वाले कारक हैं? – शब्द परास, कम्प्यूटरी घड़ी एवं कैश मेमोरी
  • कम्प्यूटर के वृहद अनुप्रयोग के कारण आधुनिक युग को कहा जाता हैं? – कम्प्यूटर युग
  • दिसम्बर को प्रतिवर्ष मनाया जाता है? – विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस
  • प्रथम गणना यंत्र (Calculating device) है? – अबेकस
  • सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कम्प्यूटर है? – सुपर कम्प्यूटर
  • भारत में विकसित ‘परम’ सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्थान ने किया है? – सी-डैक
  • एकीकृत परिपथ (I.C.) का प्रयोग किया जाता है? – तृतीय पीढ़ी में
  • इण्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) का विकास किया था? – जे.एस. किल्बी ने
  • इन्टीग्रेटेड सर्किट (I.C.) प्रायः बनी होती है? – सिलिकॉन की
  • पहला इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर ENIAC बनाया था? – पेस्पर एकर्ट एवं जॉन मुचली ने
  • मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मल्टीटॉस्क ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया गया? – बेल प्रयोगशाला में
  • मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग आरम्भ हुआ? – तृतीय पीढ़ी के कप्यूटरों से
  • भारत में बने प्रथम कम्प्यूटर का नाम है? – सिद्धार्थ
  • कम्प्यूटर का जनक कहते हैं? – चार्ल्स बैबेज को
  • सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज हुई ? – 1946 ई. में
  • CD-ROM, RAM, Cache और Registers में सबसे तेज है? – Registers
  • कम्प्यूटर निर्माण उद्योग में अग्रणी होने के कारण भारत का सिलिकॉन वैली (Silicon Valley) के रूप में जाना जाता है? -बंगलूरू शहर

Read Also : राजस्थान सामान्य ज्ञान 2022

  • ‘डॉट मैट्रिक्स’ एक प्रकार का है? – प्रिंटर
  • की-बोर्ड और माउस है? – इनपुट डिवाइस
  • कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने के लिए प्रयोग किया जाता है? – मॉनीटर डिवाइस का
  • की-बोर्ड में ‘फंक्शन की’ की संख्या होती है? – 12
  • प्रिंटिंग हैड और कागज का सम्पर्क होता है? – इम्पैक्ट प्रिंटर में
  • प्वॉइंट एण्ड ड्रॉ डिवाइस है? – माउस
  • जो व्यक्ति कम्प्यूटर इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता कर सकता है ? – स्पीच रिकॉग्नीशन
  • मेमोरी में स्टोर्ड डिजिटल इमेज बनाने के लिए तथा हस्तलिखित या मुद्रित टेक्स्ट को पढ़ने के लिए प्रयोग किया जाता है? – स्कैनर
  • पहला कम्प्यूटर माउस बनाया था? – डगलस एन्जलबर्ट ने
  • सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली प्वॉइंटिंग इनपुट डिवाइस है? – माउस
  • कम्प्यूटरों के लिए प्राथमिक आउट पुट डिवाइस है? – मॉनीटर
  • वे डिवाइसें जो जानकारी एंटर करती है और कम्प्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती है? – इनपुट डिवाइसें
  • आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है? – मोडेम
  • डॉट पिच, रिजोल्यूशन एवं रीफ्रेश रेट से पहचान की जाती ? – मॉनीटर की गुणवत्ता की
  • मुख्य कम्प्यूटर (सीपीयू) से जुड़े हुए सभी बाह्य डिवाइसों को कहते हैं? – पेरिफेरल डिवाइस
  • ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है? – डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (DVD)
  • यूजर द्वारा डाटा को एक से ज्यादा बार स्टोर करने की क्षमता है? – सीडी-आरडब्ल्यू (CD-RW) में
  • कम्प्यूटर का वह भाग जो सूचना को स्टोर करने में सहायक होता है? – डिस्क ड्राइव
  • वह डिस्क जिसको इरेज और रीराइट किया जा सकता है? – CD-RW डिस्क
  • प्रोग्रामों के सेट निर्माण के समय कम्प्यूटर को रीड ओनली मेमोरी में प्री-इन्स्टाल किया जाता है, इसका अर्थ है? – फर्मवेयर
  • RAM में डाटा रिटेन करने के लिए इसे सतत पावर सप्लाई की जरूरत होती है क्योंकि? – रैम वोलेटाइल मेमोरी है
  • जो डिवाइसें इनफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कम्प्यूटर कार्य करने के लिए जिनका प्रयोग करता है, उन्हें कहते हैं? – स्टोरेज

Read Also : RRB Group D Exam Computer Practice Set -1

  • प्राथमिक/प्राइमरी स्टोरेज, आन्तरिक मेमोरी एवं प्राइमरी मेमोरी को कहा जाता है? – कम्प्यूटर की प्रमुख मेमोरी
  • देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इन्स्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस है? – कैश
  • RAM एक उदाहरण है? – वोलेटाइल मेमोरी का
  • CD-RW का पूरा रूप है? – Compact Disc-Re writable
  • स्थाई स्टोरेज डिवाइस है? – हार्डडिस्क
  • कम्प्यूटर के स्पेस को जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है, कहते हैं? – RAM मेमोरी
  • वह मेमोरी यूनिट जिसको प्रोसेसर द्वारा अधिक तेजी से अभिगम किया जा सकता है? – कैश मेमोरी
  • द्वितीयक संचय यूनिट नहीं है ? – रैम
  • RAM का पूर्ण रूप है? – Random Access Memory
  • सेव कर कम्प्यूटर बंद करने पर भी आपका डाटा यथावत होगा? – सेकण्डरी स्टोरेज डिवाइस
  • किसी स्टोरेज मीडियम में स्टोर की जा सकने वाली डाटा की अधिकतम मात्रा को कहते हैं? – स्टोरेज क्षमता
  • आधुनिक कम्प्यूटर में मुख्यतः प्रयोग किया जाता है? – मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • यह एक मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिनमें एक साथ कई प्रोग्राम चलाये जा सकते है? – लाइनक्स (Linux)
  • एक तरह का सॉफ्टवेयर, जो हार्डवेयर के बदले प्रयुक्त होता है तथा रॉम (ROM) में रखा जाता है? – फर्मवेयर
  • ‘सी’ (c) भाषा में लिखा जाने वाला पहला ऑपरेटिंग सिस्टम? – यूनिक्स
  • ‘लाइनक्स’ का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर पड़ा,जो है? – Linus Torvalds
  • एक ही प्रोग्राम में बार-बार प्रयोग में आने वाले छोटे-छोटे प्रोग्राम कहलाते है? – सब-रूटीन प्रोग्राम
  • कम्प्यूटर इंस्ट्रक्शन लिखने के प्रोसेस को कहते हैं? – कोडिंग
  • कम्प्यूटर और इससे जुड़ी वे सभी डिवाइसें जो डाटा के इनपुट और आउटपुट के लिए प्रयुक्त होती हैं, शामिल हैं ? – हार्डवेयर में
  • वह प्रोग्राम जो कम्प्यूटर को प्रयोग करने में आसान बना देता है, वह है? – यूटीलिटी सॉफ्टवेयर
  • प्रिंटर और मॉनीटर जैसे पेरिफेरल उपकरणों को माना जाता है? – हार्डवेयर
  • कम्प्यूटर सिस्टम का वह भाग जिसे कोई छू नहीं सकता, वह है? – सॉफ्टवेयर

Read Also : RRB Group D Exam सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 1

  • कमाण्डस को सम्पन्न करने की प्रक्रिया है? – एक्जीक्यूटिंग
  • POST का पूर्ण रूप है ? – Power On Self Test
  • ओपन सोर्स किस्म का सॉफ्टवेयर है? – लाइनेक्स
  • कम्प्यूटर के डाटा का सी.पी.यू से, परिधि यंत्रों को, अंतरण प्राप्त किया जाता है? – इन्टरफेस के माध्यम से
  • विशिष्ट प्रतिबंधों के आधार पर सॉफ्टवेयर के प्रयोग का कानूनी अधिकार दिया जाता है? – सॉफ्टवेयर लाइसेंस के माध्यम से
  • जब ऑपरेटिंग सिस्टम RAM में लोड होता है, तब होता है? – बूटिंग
  • सिस्टम को बूट करने का अभिप्राय है? – ऑपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
  • जब एक कम्प्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं तो उसे कहते है? – पैरलल प्रोसेसिंग
  • मूर्त, कम्प्यूटर का भौतिक उपकरण, जिसे देखा और छुआ जा सकता है कहलाता है? – हार्डवेयर
  • जिससे कम्प्यूटर एक से अधिक टास्क परफॉर्म कर सकता है, उस सेट ऑफ इंस्ट्रक्शन्स के लिए उपयुक्त पद है? – सॉफ्टवेयर
  • कम्प्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि उसमें? – ऑपरेटिंग प्रणाली न हो
  • इंस्टैंट मैसेजिंग और गूगल टूलबार उदाहरण हैं? – फ्री वेयर के
  • कम्प्यूटर का प्रत्येक घटक या तो हार्डवेयर होता है या? – सॉफ्टवेयर
  • प्रोग्राम या इंस्ट्रक्शन होते हैं? – सिस्टम के सॉफ्टवेयर में
  • कम्प्यूटर कंट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन या प्रोग्रामों को कहते हैं? – सॉफ्टवेयर
  • एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एक्जीक्यूट करता हैं? – इंटरप्रेटर
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और यूटीलिटी प्रोग्राम सॉफ्टवेयर के उस वर्ग के हैं जिन्हें कहा जाता है? – BIOS सॉफ्टवेयर
  • प्रिंटर, की-बोर्ड और मॉडेम जैसी बाहरी डिवाइसें कहलाती हैं? – पेरिफेरल्स
  • लाइनक्स है? – ऑपरेटिंग सिस्टम
  • ऐसे अनुदेश जो कम्प्यूटर को बताते हैं कि क्या करना है, यह परिभाषा है? – कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर की
  • पहले से चल रहे कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है? – रीबूटिंग
  • कम्प्यूटर उपकरण को कहते हैं? – हार्डवेयर
  • उस हार्डवेयर के लिए प्रयुक्त सामान्य शब्द है, जो जरूरी नहीं कि कम्प्यूटर के मूल कार्य के लिए हो, बल्कि बाहर से जुड़ा हो? – पेरिफेरल

Read Also : RRB Group D Exam Polity Practice Set -1

  • जब आप कम्प्यूटर ऑन करते हैं तब बूट रूटिन यह टेस्ट करता है? – पावर ऑन सेल्फ टेस्ट
  • कम्प्यूटर का बनाने वाले फिजीकल कम्पोनेन्टस को कहते हैं? – हार्डवेयर
  • मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रोसेसिंग है? – मल्टी प्रोसेसिंग
  • किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को कहते हैं? उत्तर- प्रोग्राम कोड
  • यदि कम्प्यूटर में प्रिंटर या स्कैनर जैसी नई डिवाइस अटैच की जाती है तो डिवाइस के प्रयोग किए जाने से पहले इसको इंस्टाल किया जाना चाहिए? – ड्राइवर
  • कम्पाइलिंग से क्रिएट होता है? – एक्जीक्यूटेबल प्रोग्राम
  • डाटा के कांकरेंट एक्सेस को नियंत्रित करने के लिए ओरेकल प्रयोग करता है? – लॉक्स का
  • डी बी एम एस डाटा का एक्सप्लोर करने के लिए अनुमति प्रदान करता है? – क्वेरी लैंग्वेज
  • एप्लिकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (API) है? -मिडल वेयर जो डाटाबेस को एक्सेस करता है
  • डाटाबेस रिकवरी की इस विधि में डाटाबेस की थोड़े थोड़े अन्तरालों में साथ-साथ कॉपिंग होती जाती है, जिससे डाटाबेस की दो या अधिक कंप्लीट कॉपियाँ रखी जा सकें, कहलाती हैं? – मिररिंग
  • सारणी के अंतिम रिकॉर्ड पर जाने के लिए उपयोग किया जा सकता है? – Ctrl + End
  • एक डाटाबेस प्रणाली है? – Fox Pro
  • वर्तमान स्थिति के अनसार डाटा फाइलों को संपादित करते रहने को कहते हैं? – अपडेट
  • डाटाबेस फाइलों में से वह फाइल जिसमें रखी गई जानकारी परिवर्तित नहीं होती, कहलाती है ? – मास्टर फाइल
  • वेब फोल्डर का काम है? – फाइलों को नेट पर ही स्टोर करने का
  • रिलेशनल डाटाबेस में यह डाटा स्ट्रक्चर है जो एक सिंगल टॉपिक सम्बन्धी इन्फार्मेशन को Row और Column में लिखते हैं, इसे कहते हैं ? – टेबल
  • डाटा को जमा किया जाता है? – DBMS सॉफ्टवेयर में
  • डाटा लिखा जाने वाला स्थान है? – Data Field
  • रिकॉर्डों का संग्रह है? – फाइल
  • संकेत ‘→’ प्रदर्शित करता है? -डाटा फ्लो को
  • किसी प्रोग्राम/सूचना संचालन प्रणाली का चित्रमय विवरण कहलाता है? – फ्लोचार्ट
  • भाषा जिसे कम्प्यूटर बिना ट्रांसलेशन प्रोग्राम के समझता है, कहलाती है? – मशीनी भाषा

Read Also : Haryana GK PDF in Hindi and English Free Download

  • कम्प्यूटर भाषा जावा के आविष्काकर हैं? – सन माइक्रोसिस्टम
  • सारे कम्प्यूटरों में लागू होती है? – मशीनी भाषा
  • कम्प्यूटर की उच्च-स्तरीय भाषा है? – जावा
  • यनिक्स (UNIX) ऑपरेटिंग सिस्टम लिखा गया है? – सी-भाषा में
  • सी शार्प को प्रदर्शित किया जाता है? – C# से
  • प्रोलॉग भाषा विकसित हुई? – फ्रांस में
  • इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है? – जावा
  • मल्टीमीडिया वेबपेज, वेबसाइट और वेब आधारित एप्लिकेशन विकसित करने के लिए सबसे लोकप्रिय लैंग्वेज है? – जावा
  • यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से प्रयोग में लायी जाती है? – वेब सर्वर के लिए
  • C, BASIC, COBOL और जावा भाषाओं के उदाहरण हैं? – उच्च स्तरीय भाषा
  • वह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसको ट्रांसलेटर की आवश्यकता नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
  • मशीन इंडिपेंडेंट प्रोग्राम है? – हाई-लेवल लैंग्वेज
  • गलती एक एल्गोरिदम है, जिससे गलत परिणाम निकलते हैं, इसे कहते हैं? – लॉजिकल एरर
  • मशीन लैंग्वेज प्रयोग करती है? – न्यूमैरिक कोड का
  • सर्वाधिक उपयुक्त डॉक्यूमेन्टेशन संभव है? – COBOL भाषा में
  • अंग्रेजी भाषा के समान उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा है? – COBOL
  • BASIC भाषा का प्रयोग किया जाता है? – सरल भाषा को सिखाने हेतु
  • 1964 में बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास किया? – जॉन जी. कैमी ने
  • COBOL भाषा का प्रयोग किया जाता है? – व्यवसाय में
  • स्लाइड शो को बीच में बंद किया जा सकता है? – Esc बटन द्वारा
  • Font Dialog Box को खोला जा सकता है? – Ctrl + T द्वारा
  • ‘C’ भाषा (CLanguage) का विकास किया गया? – डेनिस रिची द्वारा
  • Object Oriented Programming Language है? – सी (C)
  • स्नोबॉल (SNOBOL) के आविष्कारक हैं? – ग्रिस्बोल
  • पास्कल (PASCAL) का कम्पाइलर लिखा जाता है? – पास्कल में

Read Also : प्रमुख हिन्दी कविताएँ एवं उनके लेखक

  • र्ड प्रोसेसर, स्पैड शीट उदाहरण हैं? – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के
  • निम्न स्तरीय भाषा (Low Level Languae) है? – असेम्बली भाषा, मशीनी भाषा
  • सी भाषा (C Language) का विकास हुआ? – 1972 में
  • कोबोल (COBOL) है? – कम्प्यूटर भाषा
  • माइक्रोसाफ्ट वर्ल्ड उदाहरण है? – एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
  • एक बिलियन बाइट्स होते हैं? – गीगाबाइट
  • आठ डिजिट के बाइनरी नम्बर को कहते हैं? – बाइट
  • एक बाइट से निरूपित किए जा सकते हैं? – 256 मूल्य
  • एक मेगाबाइट लगभग समान होता है? – 1 मिलियन बाइट के
  • कम्प्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएँ करने के लिए प्रयोग करते हैं ? – बाइनरी नंबर
  • आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम है ? – आस्की एवं एब्सडिक
  • कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई मापी जाती है? – बिट्स में
  • चार बिट्स कहलाता है? – निबल
  • कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है? – बिट
  • लॉजिक गेट (Logic Gate) है? – एक प्रकार का सर्किट
  • एक किलोबाइट बनता है? – 1024 बाइट से
  • बाइनरी नम्बर प्रणाली में अंक होते हैं? – दो (1 एवं 0)
  • कम्प्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का सामान्यतः अर्थ होता है? – किलोबाइट
  • कम्प्यूटर पर इनफॉर्मेशन स्टोर की जाती है? – डिजिटल डाटा के रूप में
  • एक मेगाबाइट बनता है? – 1024 किलोबाइट से
  • कम्प्यूटर में एक निबल सूचित करती है? – 4 बिट
  • स्टोरेज का सबसे छोटा माप है? – बाइट
  • बाइनरी सिस्टम एक नम्बर सिस्टम है जिसका आधार है? – 2
  •  ASCII का पूर्ण रूप है? – American Standard Code for Information Interchange
  • सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोड है जो प्रत्येक करेक्टर को विशिष्ट 8-बिट कोड के रूप में निरूपित करता हैं? – EBCDIC
  • IP Address विभाजित होते हैं? – 4 क्लासेज में

Read Also : [Latest]Hindi Grammar Book PDF 2022 in Hindi Free Download

  • WAN के Subnet में होते हैं? – 8 कम्पोनेन्ट्स
  • नेटवर्किंग शब्दावली में ‘Hand Shaking’ का अर्थ है? – कम्प्यूटरों को हब के साथ जोड़ना
  • हाफ डूप्लेक्स सिद्धान्त पर कार्य करता है? – वाकी-टॉकी
  • फैक्स के लिए प्रयोग करते हैं? – PSTN नेटवर्क
  • नेटवर्क में ब्रिज (Bridge) का काम है? – दो या दो से अधिक नेटवर्कों को आपस में जोड़ना
  • केबल को वहाँ से जोड़ना जहाँ पर केबल 90° पर मुड़ते हो, यह काम होता है? – BNC कनेक्टर का
  • नेटवर्क पर डाटा संचार ठीक से हो रहा है या नहीं, यह जाँचने की क्रिया कहलाती है? – ऑडिट
  • इस प्रकार की ट्रोपोलाजी के अन्तर्गत सारे स्टेशन एक ही संचार के रास्ते से जुड़े होते हैं? – बस
  • दो कम्प्यूटरों को मॉडेम, केबल या नेटवर्क के माध्यम से जोड़ना कहलाता है ?- लिंक
  • नेटवर्क पर कार्य समाप्त करने के बाद नेटवर्क से सम्बन्ध तोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है? – लॉग आउट
  • वर्क स्टेशन में आधुनिक टोपोलॉजी है? – RING
  • डाटा कहाँ भेजना है या कहाँ से लिया जाना है, इसके लिए प्रयुक्त होती है? – एड्रेस बस
  • नेटवर्क जो गोलाकार क्रम में जुड़े होते हैं, कहलाते है?- रिंग नेटवर्क
  • ARPANET का संचालन हुआ? – अरपा (ARPA) द्वारा
  • नेटवेयर होता है?- नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • एक से आंधक कम्प्यूटर जो आपस जुड़े होते हैं, उन्हें कहते हैं? – कम्यूटर नेटवर्क
  • पी. पी. का अर्थ है? – प्वॉइंट टु प्वाइंट
  • स्टार नेटवर्क जिसकी तीन शाखाएँ होती हैं? – Y-Network
  • जब कनेक्शन में डाउनलोड डायरेक्शन में ट्रांसमिशन की स्पीड अपलोड डायरेक्शन स्पीड के समान न हो, तो उसे कहते हैं? – एसिमैट्रिक
  • सर्वर और क्लाइंट के कम्प्यूटर के बीच होने वाली इलेक्ट्रॉनिक डाटा को कहते हैं? – वेब केस
  • दो कम्प्यूटर, जिस रफ्तार से डाटा की अदला-बदली करते हैं या संप्रेषित करते हैं, उसे कहते हैं? – कम्प्यूटर रेट
  • एकल संचार पथ को कहा जाता है? – रिंग
  • सूचना की मात्रा जिसे कोई संचार माध्यम दिए गए समय में ट्रांसफर कर सकता हो, का तात्पर्य है? – बैंडविड्थ
  • कनेक्टिंग हार्डवेयर उपकरण हैं? – रिपीटर, ब्रिज, राउटर और गेटवे

Read Also : Haryana Gk PDF 2022 in Hindi Free Download

  • IP एड्रेस की संख्या को विभाजित करते हैं? – दशमलव से
  • IP एड्रेस बनता है? – चार अंकों से मिलकर
  • कॉर्पोरेशन पालो एल्टो रिसर्च सेंटर द्वारा बनाया गया? – TCP और IP
  • दो असमान लैन नेटवर्क को जोड़ने के लिए प्रयोग होता है? – गेटवे उपकरण
  • वह टोपोलॉजी एकल चैनल की साझेदारी करता है, जिससे सभी स्टेशन डाटा प्राप्त करते हैं और भेजते हैं ? – ट्री
  • पैकेट स्विचिंग की किस विधि में नेटवर्क के लिए एक निश्चित संचार रास्ता होता है? – वर्चुअल सर्किट
  • एक या अधिक संसाधनों को नियंत्रण में रखने वाले कम्प्यूटर को कहते हैं? – सर्वर
  • सर्किट स्विचिंग में प्रेषण और ग्रहणकर्ता उपकरण के बीच एक निश्चित संचार रास्ता होता है, वह है ? – टेलीफोन नेटवर्क
  • नेटवर्क के बीच संपर्क के लिए एजेंट का काम करता? – नेटवर्क लेयर
  • ओपन सिस्टम इंटरकनेक्शन के लिए प्रयोग किया जाता है? – OSI का
  • OSI रेफरेन्स में होती हैं? – 7 लेयर
  • नेटवर्क डिस्क ड्राइव वास्तव में है? – लॉजिक डिस्क ड्राइव
  • आपको ऐसे किसी व्यक्ति से इ-मेल प्राप्त होता है, जिसे आप नहीं जानते हैं, तब आपको क्या करना चाहिए? – बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
  • भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपनी वेबसाइट बनायी? – भारतीय जनता पार्टी
  • भारत में सर्वप्रथम इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई? – सिक्किम राज्य ने
  • HTML का पूरा नाम है? – Hyper Test Markup Language
  • नेटवर्क का कनेक्शन जिसके साथ अपनी डिवाइसों का जाड़ा जा सकता है? – इंटरनेट
  • हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज का प्रयोग करते हए वेब पेज का? – कोड लिखा जाता है
  • वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेंट खुलता है, उसे कहते हैं? – हाइपरलिंक
  • 5इंटरनेट बैंकिंग का अर्थ है? – इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
  • ई-मेल भेजते समय संदेश की विषय-वस्तु के बारे में बता देती है? – सब्जेक्ट की लाइन
  • डिवाइस जिसका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है? – मॉडेम
  • वह डिवाइस जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है? – गेटवे
  • HTTP प्रोटोकॉल का उपयोग करता है? – www
  • एक वेबसाइट समूह है? – वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का

Read Also : {ALL PDF**}Haryana Gk

  • दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य करते हैं? – ई-कॉमर्स के माध्यम से
  • वेबसाइट का Address कहलाता है? – URL
  • भारत में इंटरनेट की सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं? – VSNL एवं MTNL द्वारा
  • मॉडेम का पूरा नाम है? – मॉडूलेटर डिमॉडूलेटर
  • ई-मेल का पूरा नाम है? – इलेक्ट्रानिक मेल
  • जिसमें कई कम्प्यूटर्स का समावेश है एवं जो संसाधन और डाटा शेयर करने हेतु इकठ्ठे जोड़े जाते हैं, वह है? – इंटरनेट
  • क्लासरूम में न आते हए कम्प्यूटरों के विषय में अध्ययन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है? – ई-लर्निंग
  • वह फोल्डर ओ संदेशों की कापियाँ रखता है, जिन्हें आपने आरम्भ किया है तथापि भेजने हेतु तैयार नहीं है? – ड्रॉफ्ट्स
  • ऐसा व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कम्प्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता, उसे कहते है ? – कम्प्यूटर हैकर
  • दूरसंचार प्रणाली का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन है? – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदाता हैं? – हॉटमेल, रेडिफमेल एवं याहू
  • एक ऐसा कम्प्यूटर प्रोग्राम जो स्वयं की प्रतिलिपियाँ बना सके वह है? – कम्प्यूटर वायरस
  • इंटरनेट पर सर्वर से सूचना पाने के कम्प्यूटर के प्रोसेस को कहते है ? – डाउनलोडिंग
  • पत्र लिखने के समान है? – ई-मेल भेजना

Read Also : 400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download

Tags: हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर,हरियाणा सामान्य ज्ञान 2022,हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर PDF 2022,हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़,हरियाणा सामान्य ज्ञान 2022 PDF,हरियाणा जीके डी ग्रुप

Telegram GroupJoin Now