14 मार्च 2022 करंट अफेयर्स | 14 March 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. ‘ कैटलिन नोवाक ‘ किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गयी हैं ?
(A) इथियोपिया
(B) दक्षिण कोरिया
(C) हंगरी
(D) यूक्रेन
उत्तर:- हंगरी

प्रश्न. महिला ODI विश्वकप में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज कौन बनीं हैं ?
(A) केटी मार्टिन
(B) झूलन गोस्वामी
(C) लिन फुलस्टेन
(D) अन्य
उत्तर:- झूलन गोस्वामी

14 march 2022 current affars, daily current affairs in hindi, latest current affairs, current affairs in hindi, best current affairs
14 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने ‘ महिला @ कार्य ‘ कार्यक्रम शुरू किया है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) बिहार
(C) कर्नाटक
(D) हरियाणा
उत्तर:- कर्नाटक

प्रश्न. सरकार ने किसे राष्ट्रीय वित्तीय प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
(A) सुमंत मित्तल
(B) अजय भूषण पांडेय
(C) हेमन्त दास
(D) सुरेश कुमार
उत्तर:- अजय भूषण पांडे



प्रश्न. कौनसी कंपनी इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ़ फेम ओपन की प्रायोजक बनीं है ?
(A) TCS
(B) विप्रो
(C) इंफोसिस
(D) अन्य
उत्तर:- इंफोसिस

प्रश्न. हाल ही में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री (MSME), नारायण राणे ने महिलाओं के लिए उद्यमिता प्रोत्साहन हेतु कौन-सा अभियान लॉन्च किया?
(A) सक्षम
(B) सफल
(C) शिक्षा
(D) समर्थ
उत्तर:- समर्थ

प्रश्न. ‘ वर्चुअल स्मार्ट ग्रिड नॉलेज सेंटर ‘ का शुभारम्भ किसने किया है ?
(A) पीयूष गोयल
(B) आर के सिंह
(C) राजनाथ सिंह
(D) अमित शाह
उत्तर:- आर के सिंह

प्रश्न. ISSF विश्वकप 2022 में पदक तालिका में कौनसा देश शीर्ष पर रहा है ?
(A) भारत
(B) रूस
(C) यूक्रेन
(D) नार्वे
उत्तर:- भारत
प्रश्न. निम्नलिखित में से किसे भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के बोर्ड में नियुक्त किया गया है?
(A) नवीन सिंह और राजेश वर्मा
(B) राजेश वर्मा और अजय सेठ
(C) नवीन सिंह और राम दास सूर्य
(D) राम दास सूर्या और अजय सेठ
उत्तर:- राजेश वर्मा और अजय सेठ

प्रश्न. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए ‘ सुषमा स्वराज पुरस्कार ‘ की घोषणा की है ?
(A) केरल
(B) ओड़िशा
(C) हरियाणा
(D) पंजाब
उत्तर:- हरियाणा

प्रश्न. IMF बोर्ड ने किस देश के लिए 1.4 बिलियन की आपातकालीन सहायता को मंजूरी दी है ?
(A) यूक्रेन
(B) सूडान
(C) बेलारूस
(D) रूस
उत्तर:- यूक्रेन

प्रश्न. लड़कियों को शिक्षा प्रणाली में वापिस लाने के लिए हाल ही में शुरू किए गए अभियान का नाम क्या है?
(A) कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव
(B) सर्व शिक्षा प्रवेश उत्सव
(C) समर्थ शिक्षा प्रवेश उत्सव
(D) शिक्षा दीक्षा प्रवेश उत्सव
उत्तर:-कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव

प्रश्न. 2022-23 के लिए CII कर्नाटक के अध्यक्ष कौन बने हैं ?
(A) दीपम चटर्जी
(B) अर्जुन रँगा
(C) अश्विनी भाटिया
(D) दीपक कुमार
उत्तर:- अर्जुन रँगा

प्रश्न. किस राज्य सरकार ने शहरी खेती के लिए एक मेगा अभियान शुरू करने की घोषणा की है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) दिल्ली
(C) कर्नाटक
(D) केरल
उत्तर:- दिल्ली

Tags: 14 march 2022 current affars, daily current affairs in hindi, latest current affairs, current affairs in hindi, best current affairs

Telegram GroupJoin Now