15 August 2022 Current Affairs in Hindi – 15 अगस्त 2022 हिंदी करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now

15 august 2022 current affairs in hindi, current affairs questions, today current affairs in hindi, latest current affairs, monthly current affairs question in hindi
15 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न – हाल ही में भारत छोड़ो आंदोलन दिवस कब मनाया गया?
(A) 8 अगस्त
(B) 9 अगस्त
(C) 10 अगस्त
(D) 7 अगस्त
Ans :- (A) 8 अगस्त

प्रश्न – किस राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल ही में उच्च शिक्षा में 100% एनईपी लागू करने की घोषणा की है?
(A) गोवा
(B) केरल
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
Ans :- (A) गोवा



प्रश्न – हाल ही में किस देश की सेना ने ‘एक्स स्काईलाइट’ नाम से एक अखिल भारतीय उपग्रह संचार अभ्यास किया है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) भारत
(D) जापान
Ans :- (C) भारत

प्रश्न – भारत ने हाल ही में किस देश के साथ वज्र प्रहार 2022 संयुक्त युद्धाभ्यास शुरू किया?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) रूस
(D) कनाडा
Ans :- (A) अमेरिका

प्रश्न – आजादी के 75 साल पूरे होने पर निम्न में से किस सर्च इंजन ने ‘इंडिया की उड़ान’ लांच किया है?
(A) याहू
(B) गूगल
(C) बिंग
(D) सफारी
Ans :- (B) गूगल

प्रश्न – अक्टूबर 2022 में 12वां डेफएक्सपो निम्न में से कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) गांधीनगर
(B) बड़ोदरा
(C) लखनऊ
(D) शिमला
Ans :- (A) गांधीनगर

प्रश्न – कन्नड़ एक्टर पॉवर स्टार पुनीत राजकुमार को मरणोपरांत कौन सा राज्य रत्न अवॉर्ड से सम्मानित करेगा?
(A) महाराष्ट्र
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) केरल
Ans :- (C) कर्नाटक

प्रश्न – Federal Bank नए टैक्स प्लेटफॉर्म पर पेमेंट गेटवे सूचीबद्ध करने में बैंक को कौन सा स्थान मिला है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) पांचवा
Ans :- (C) पहला

प्रश्न – प्रतिवर्ष विश्व आदिवासी दिवस निम्न में से मनाया जाता है?
(A) 10 अगस्त
(B) 9 अगस्त
(C) 8 अगस्त
(D) 11 अगस्त
Ans :- (B) 9 अगस्त

प्रश्न – गुस्तावो पेट्रो को हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति चुना गया है?
(A) इजराइल
(B) स्पेन
(C) कोलंबिया
(D) इराक
Ans :- (C) कोलंबिया

प्रश्न – पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के मुख्य वित्त अधिकारी के रूप में हाल ही में किस ने पदभार ग्रहण किया?
(A) प्रमोद सावंत
(B) प्रमोद अग्निहोत्री
(C) प्रमोद कुमार
(D) प्रमोद कांत
Ans :- (C) प्रमोद कुमार

प्रश्न – हाल ही में निम्न में से किसे लद्दाख के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) दलाई लामा
(C) मनोज सिन्हा
(D) अमित शाह
Ans :- (B) दलाई लामा

Read Also :-

Tags: 15 august 2022 current affairs in hindi, current affairs questions, today current affairs in hindi, latest current affairs, monthly current affairs question in hindi.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment