17 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

17 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स (17 July 2020 Current Affairs in Hindi) – इस पोस्ट में 17 जुलाई 2020 के हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें देश-विदेश के विभिन्न मुद्दे, खेल जगत इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न तथ्य जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, को शामिल किया गया है। ये प्रश्न IAS, RAS, SSC, BANK, RAILWAY, SSC CGL, BANK PO, LIC के अलावा विभिन्न सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य रूप से उपयोगी होते है।

17 July 2020 Current Affairs in Hindi

  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व नागिनदास सांघवी का निधन हो गया, वह क्या थे? उत्तर- पत्रकार
  • कॉयर बोर्ड भारत के किस केंद्रीय मंत्रालय के तहत एक सांविधिक निकाय है? उत्तर – एमएसएमई मंत्रालय
  • एन. राम के बाद हिंदू समूह के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? उत्तर – मालिनी पार्थसारथी
  • किस देश के गैमाले इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने COVID.-19 वैक्सीन मानव नैदानिक परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाला दुनिया का पहला वैक्सीन बनाया है? उत्तर- रूस
  • यूरोपीय आयोग का अध्यक्ष कौन है, जिसने भारत-यूरोपीय संघ आभासी शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ का प्रतिनिधित्व किया है? उत्तर – उर्सुला वॉन डेर लेयेन
  • भारत ने 2020 के किस महीने में 18 वर्षों के बाद 790 मिलियन अमरीकी डालर का व्यापार अधिशेष प्राप्त किया? उत्तर – जून
  • प्रौद्योगिकी सूचना, पूर्वानुमान और मूल्यांकन परिषद (TIFAC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? उत्तर- नई दिल्ली
  • भारतीय सशस्त्र बलों को पूंजी अधिग्रहण के मामलों के लिए विशेष वित्तीय शक्तियां किस सीमा तक दी जाती हैं? उत्तर – 300 करोड़ रुपये
  • भारत की दूसरी स्वैच्छिक राष्ट्रीय समीक्षा (VNR) 2020 रिपोर्ट का शीर्षक “डिकेड ऑफ एक्शन : टेकिंग एसडीजी फ्रोम ग्लोबल टू लोकल’ है जिसे किस निकाय द्वारा संयुक्त राष्ट्र उच्च-स्तरीय राजनीतिक मंच (HLPF) को प्रस्तुत किया गया? उत्तर- नीति आयोग
  • किस राज्य सरकार द्वारा मास्क न पहनने वालों के लिए ‘रोको-टोको’ अभियान की शुरुआत की गई है? उत्तर – मध्य प्रदेश
  • किस महारत्न पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) ने कॉर्पोरेट उत्कृष्टता श्रेणी में उत्कृष्ट उपलब्धि के तहत प्रतिष्ठित CII-ITC सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2019 जीता है? उत्तर- नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC)
  • ज्योत्सना भट्ट का निधन हो गया, वह क्या थे? उत्तर- सिरेमिक/मृत्तिकाशिल्प कलाकार

यह भी पढ़ें:- राजस्थान के प्रमुख व्यक्तियों के उपनाम

Tags: Today’s Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, 17 July 2020 Current Affairs in Hindi, 17 july current affairs questions for ssc bank ras ias bank po ibps ssc cgl ssc chsl etc.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment