17 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स | 17 July 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही में भारत में एथलेटिक्स के समग्र विकास को सक्षम करने के लिए किस कंपनी ने भारतीय एथलेटिक्स महासंघ के साथ साजेदारी की है?
a) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
b) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड
c) इन्फोसिस लिमिटेड
d) अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
उत्तर:- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

current affairs 17 july 2022 question and answer in hindi, daily current affairs in hindi, latest current affairs, monthly current affairs questions
17 जुलाई 2022 करेंट अफेयर्स

प्रश्न. ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2022 में 146 देशों की सूची में भारत का कौन-सा स्थान है?
a) 115 वां
b) 120 वां
c) 130 वां
d) 135 वां
उत्तर:- 135 वां

प्रश्न. हाल ही में भूटान में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) सुधाकर दलेला
b) रुचिरा कंबोज
c) नरेश्वर दयाल
d) वी.सी. खन्ना
उत्तर:- सुधाकर दलेला

प्रश्न. हाल ही में किस पूर्व भारतीय कप्तान को ब्रिटिश संसद द्वारा सम्मानित किया गया है?
a) राहुल द्रविड़
b) सौरव गांगुली
c) कपिल देव
d) सचिन तेंदुलकर
उत्तर:- सौरव गांगुली



प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश ने e-VBAB ( ई-विद्याभारती और ई-आरोग्यभारती ) नेटवर्क परियोजना में भाग लेने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a) केन्या
b) ब्राज़ील
c) मेडागास्कर
d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:- मेडागास्कर

प्रश्न. हाल ही में किस देश ने भारत में एकीकृत खाद्य पार्कों की एक श्रृंखला विकसित करने के लिए 2 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है?
a) जापान
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) सिंगापुर
d) मॉरिशस
उत्तर:- संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय क्रिकेटर ने ICC ODI गेंदबाज रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) युजवेन्द्र चहल
b) जसप्रीत बुमराह
c) भुवनेश्वर कुमार
d) उमरान मलिक
उत्तर:- जसप्रीत बुमराह

प्रश्न. हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने साइबर सुरक्षा सहयोग पर किस विशेषज्ञ समूह की बैठक की मेजबानी नई दिल्ली में की है?
a) BIMSTEC
b) SAARC
c) OPEC
d) NAFTA
उत्तर:- BIMSTEC

प्रश्न. हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत की थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति में सालाना आधार पर कितने % की कमी आयी है, जो मई,2022 में 15.88 % थी?
a) 15.30%
b) 16.15%
c) 15.18 %
d) 13. 20%
उत्तर:- 15.18 %

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य में मंकीपॉक्स का पहला मामला दर्ज किया गया है?
a) कर्नाटक
b) आंध्र प्रदेश
c) तमिलनाडु
d) केरल
उत्तर:- केरल

प्रश्न. प्रतिवर्ष विश्व भर में युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 12 जुलाई
b) 13 जुलाई
c) 14 जुलाई
d) 15 जुलाई
उत्तर:- 15 जुलाई

Tags: current affairs 17 july 2022 question and answer in hindi, daily current affairs in hindi, latest current affairs, monthly current affairs questions.

Telegram GroupJoin Now