22 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स | 22 August 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही मे FSIB ने NABARD के अध्यक्ष के रूप में किसको चुना है?
उत्तर:- मोहम्मद मुस्तफा
प्रश्न. हाल ही में किसके द्वारा अरुणाचल प्रदेश में स्टील स्लैग रोड बनाया जायेगा?
उत्तर:- BRO
प्रश्न. हाल ही में कौन भारत का कार्यात्मक रूप से साक्षर जिला बना है?
उत्तर:- मंडला

22 august 2022 current affairs in hindi, today current affairs, daily current affairs in hindi, latest current affairs in hindi, monthly current affairs in hindi, top current affairs, current affairs in hindi
22 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में किसने एक्वा बाजार ऐप लॉन्च किया है?
उत्तर:- पुरुषोत्तम रूपाला
प्रश्न. नेशनल बैंक फॉर फाइनेंसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट बोर्ड के प्रबंध निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर:- राजकिरण राय जी
प्रश्न. डूरंड कप के 131वें सीजन का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?
उत्तर:- 16 अगस्त से 18 सितंबर
प्रश्न. हाल ही में भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का शुभारंभ निम्न में से किसने किया हैं?
उत्तर:- डॉ. जितेंद्र सिंह
प्रश्न. हाल ही में बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने किसको प्रबंध निदेशक, CEO के रूप में चुना है?
उत्तर:- अनुज पोद्दार
प्रश्न. हाल ही में किस राज्य ने ड्रोन से दवाओं की डिलीवरी करने का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर:- अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न. किस मंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना को नई एंटी पर्सोनेल माइन ‘निपुण’ और एफ-इंसास (F-INSAS) सिस्टम सौंपा है?
उत्तर:- राजनाथ सिंह
प्रश्न. हाल ही मे किस दिन चौथी भारत-फिलिपिंस रणनीतिक वार्ता आयोजित की गई?
उत्तर:- 18 अगस्त 2022
प्रश्न. हाल ही में किसने भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस का अनावरण किया है?
उत्तर:- नितिन गडकरी
प्रश्न. हाल ही में कौन सा राज्य हर घर जल प्रमाणित राज्य बना है?
उत्तर:- गोवा
प्रश्न. सुल्तान अजलन शाह कप अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
उत्तर:- इपोह (मलेशिया)



प्रश्न. हाल ही में किस बैंक ने सुरक्षित बैंकिंग प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए “विजिल आंटी” की शुरुआत की है?
उत्तर:- HDFC Bank
प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में बाजरा को बढ़ावा देने के लिए 2808.39 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है?
उत्तर:- ओडिशा

Read Also: 22 August 2022 Current Affairs in Hindi

Tags: 22 august 2022 current affairs in hindi, today current affairs, daily current affairs in hindi, latest current affairs in hindi, monthly current affairs in hindi, top current affairs, current affairs in hindi

Telegram GroupJoin Now