22 मार्च 2022 करंट अफेयर्स | 22 March 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही में गंगा नदी से किस नदी तक जाने वाला एमवी राम प्रसाद बिस्मिल अब तक का सबसे लम्बा जहाज बं गया हैं?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) यमुना
(d) ब्रह्मपुत्र
उत्तर:- ब्रह्मपुत्र

22 march 2022 current affairs in hindi, daily current affairs, latest current affairs, aaj current affairs in hindi, important current affairs,current affairs questions.
22 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में जारी World Happiness Report 2022 रैंकिंग रिपोर्ट में कौनसा देश लगातार पाँचवी बार पहले स्थान पर रहा है?
(a) फ़िनलैंड
(b) जापान
(c) भारत
(d) दुबई
उत्तर:- फ़िनलैंड

प्रश्न. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत की यात्रा पर आये हुए हैं?
(a) ताइवान
(b) जापान
(c) मालेशिया
(d) सिंगापूर
उत्तर:- जापान



प्रश्न. हाल ही में SBI ने किस शहर में इनोवेशन, इनक्यूबेशन और एक्सेलेरेशन सेंटर स्थापित करने कि घोषणा की हैं?
(a) मुंबई
(b) हैदराबाद
(c) बैंगलोर
(d) सूरत
उत्तर:- हैदराबाद

प्रश्न. हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस’ कब मनाया गया है?
(a) 18 मार्च
(b) 19 मार्च
(c) 20 मार्च
(d) 21 मार्च
उत्तर:- 20 मार्च

प्रश्न. हाल ही में दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन पुल “डा नेल्स ब्रिज” का उद्घाटन कहां किया गया है?
(a) अमेरिका
(b) पुर्तगाल
(c) तुर्की
(d) रूस
उत्तर:- तुर्की

प्रश्न. हाल ही में BIS प्रमाणन प्राप्त करने वाली दुनिया की पहली LAB निर्माण कंपनी का नाम क्या है?
(a) Ambani Organics Ltd.
(b) ANI Products India Ltd.
(c) तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स
(d) केसर पेट्रोप्रोडक्ट्स
उत्तर:- तमिलनाडु पेट्रोप्रोडक्ट्स

प्रश्न. हाल ही में पंजाब विधानसभा के नए स्पीकर कौन बनें हैं?
(a) शाम सुंदर अरोड़ा
(b) अनमोल गगन मान
(c) हरजोत सिंह बैंस
(d) कुलतार सिंह संधवा
उत्तर:- कुलतार सिंह संधवा

प्रश्न. हाल ही में इसरो ने किस राज्य में स्थित सतीश धवन अन्तरिक्ष केंद्र से इस वर्ष का पहला रडार एमैजनिंग सैटेलाईट ‘EOS-04’ लांच किया हैं?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्रप्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर:- आंध्रप्रदेश

Tags: 22 मार्च 2022 करंट अफेयर्स, 22 march 2022 current affairs in hindi, daily current affairs, latest current affairs, aaj current affairs in hindi, important current affairs,current affairs questions.

Telegram GroupJoin Now