28 February 2022 Current Affairs in Hindi – करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. डिश टीवी ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया हैं ?
(A) तनिष्का कोटिया
(B) रिधिका कोटिया
(C) ऋषभ पंत
(D) राजीव कुमार
उत्तर:- ऋषभ पंत


प्रश्न. कर्मचारी राज्य बीमा निगम का स्थापना दिवस कब मनाया गया है ?
(A) 23 फरवरी
(B) 25 फरवरी
(C) 24 फरवरी
(D) 26 फरवरी
उत्तर:- 25 फरवरी


प्रश्न. किस देश के राष्ट्रपति गितानस नौसेदा ने देश में आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) माली
(B) लिथुआनिया
(C) आर्मेनिया
(D) भारत
उत्तर:- लिथुआनिया


प्रश्न. भारतीय नौसेना का बहुपक्षीय अभ्यास मिलन 2022 कहाँ शुरू हुआ है ?
(A) जैसलमेर
(B) विशाखापट्नम
(C) श्री हरि कोटा
(D) लखनऊ
उत्तर:- विशाखापत्तनम


प्रश्न. शतरंज टूर्नामेंट विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हारने वाले सबसे युवा भारतीय कौन बने हैं ?
(A) संकल्प गुप्ता
(B) हर्षित राजा
(C) आर प्रज्ञनंद
(D) अन्य
उत्तर:- आर प्रज्ञानंद




प्रश्न. ‘ द ग्रेट टेक गेम ‘ नामक नई पुस्तक किसने लिखी है ?
(A) संजीव सान्याल
(B) संदीप बक्शी
(C) अनिरुद्ध सूरी
(D) उमेश कुमार
उत्तर:- अनिरुद्ध सूरी


प्रश्न. सरकार ने अपने डिजिटल मिशन के तहत किस केंद्र शासित प्रदेश में जनभागीदारी एम्पॉवरमेंट पोर्टल शुरू किया है ?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) नोएडा
उत्तर:- जम्मू कश्मीर


प्रश्न. किस राज्य की कैबिनेट ने ई कचरे से निपटने के लिए देश के पहले ई वेस्ट इको पार्क को मंजूरी दी है ?
(A) ओड़िशा
(B) दिल्ली
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर:- दिल्ली


प्रश्न. रामानुजन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है ?
(A) नीना गुप्ता
(B) प्रथम मित्तल
(C) शौर्य गर्ग
(D) राजीव शुक्ला
उत्तर:- नीना गुप्ता


प्रश्न. किस देश ने पहले पादप आधारित COVID – 19 वैक्सीन को प्रमाणित किया है ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) कनाडा
(D) रूस
उत्तर:- कनाडा


प्रश्न. किस राज्य ने समुद्री जीवों के संरक्षण के लिए मरीन एलिट फोर्स का गठन किया है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) ओड़िशा
उत्तर:- तमिलनाडु


प्रश्न. किसने महात्मा गांधी नरेगा के लिए लोकपाल एप लांच किया है ?
(A) राजनाथ सिंह
(B) पीयूष गोयल
(C) गिरिराज सिंह
(D) राजीव दीक्षित
उत्तर:- गिरिराज सिंह


प्रश्न. HUL ने किसे अपना गैर कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है ?
(A) संजय कुमार
(B) नितिन परांजपे
(C) संजय मल्होत्रा
(D) अशोक कुमार
उत्तर:- नितिन परांजपे


प्रश्न. T – 20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बने हैं ?
(A) विराट कोहली
(B) शिखर धवन
(C) रोहित शर्मा
(D) महेंद्र सिंह धोनी
उत्तर:- रोहित शर्मा


प्रश्न. भारतीय मंदिर वास्तुकला ‘ देवायतनम ‘ पर एक सम्मेलन का उद्घाटन कहाँ किया गया है ?
(A) तेलेंगाना
(B) कर्णाटक
(C) उत्तराखंड
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- कर्नाटक

यह भी पढ़े:-

Tags: 28 February 2022 Current Affairs, daily current affairs in hindi, latest current affairs in hindi, current affairs one liner questions.

Telegram GroupJoin Now