400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download

Telegram GroupJoin Now

400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download :- इस पोस्ट में आप सभी पाठकों की डिमांड पर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर की अति महत्वपूर्ण बुक की PDF उपलब्ध करवा रहे है। हरियाणा सामान्य ज्ञान विषय आज-कल हर किसी एग्जाम में कंपल्सरी हो गया है। इसलिए आपको इस विषय को अवश्य पढ़ना चाहिए। इसके बिना आप प्रतियोगी परीक्षा में सफल नहीं हो सकते।

400 Haryana Gk One Liner Question PDF in Hindi PDF Free Download में हरियाणा सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण टॉपिक दिए गए है। साथ ही इसमें हरियाणा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर (400 Haryana Gk Question PDF) दिए गए है। इस पोस्ट में नीचे हमने इस PDF को download करने की link भी उपलब्ध करवाई है, जिससे आप इस PDF को download भी कर सकते हो।

400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Details

Book Name400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download
FormatPDF
PDF Size8MB
LanguageHindi
Total Pages75

400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Free Download

यहां पर आप सभी की पसंदीदा बुक की लिंक दी गयी है। यह बुक हरियाणा सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर की है। तो आप इसको इस लिंक से डाउनलोड करें-

Download PDF



Disclaimer : यह वेबसाइट केवल Education Purpose यानि शिक्षा के क्षेत्र के लिए सहयोग के उद्देश्य से बनाई गयी Website है। इस पर उपलब्ध पुस्तक/PDF Notes के मालिक हम नहीं है, न ही बनाया गया है और न ही Examined किया गया। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Links एवं स्टडी मटेरियल को प्रदान करते है, यदि किसी भी तरह से हम कानून का उलंघन करते है या फिर कोई भी issue हो तो कृपया हमे Mail करें : notes24gk@gmail.com

यह भी पढ़ें:-

Tags: 400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download, 400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download, Patwari 400 Haryana Gk Question PDF in Hindi Download.

Important GK Question and Answer in Hindi

प्रश्न. Haryana State Co-operative Apex Bank (HARCO) की स्थापना कब हुई?
(a) नवंबर, 1966
(b) अगस्त, 1966
(c) सितंबर, 1967
(d) दिसंबर, 1969
उत्तर:- (a) नवंबर, 1966

प्रश्न. Haryana State Health Resource Centre की स्थापना कब हुई?
(a) 12 जून, 2009
(b) 15 सितंबर, 2010
(c) 18 अप्रैल, 2011
(d) 22 मई, 2012
उत्तर:- (d) 22 मई, 2012

प्रश्न. हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में शिशु लिंगानुपात (0-6 वर्ष) क्या है?
(a) 831
(b) 832
(c) 833
(d) 834
उत्तर:- (b) 832

प्रश्न. हरियाणा में न्यूनतम पुरुष साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में) कौन-से हैं ?
(a) फतेहाबाद, मेवात, सिरसा
(b) सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(c) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर:- (c) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा

प्रश्न. सीमा आयोग की संस्तुति के तहत पंजाब पुनर्गठन विधेयक कब पारित किया गया?
(a) 18 सितंबर, 1963
(b) 18 अगस्त, 1965
(c) 18 अगस्त, 1966
(d) 18 सितंबर, 1966
उत्तर:- (d) 18 सितंबर, 1966

प्रश्न. बंसीलाल हरियाणा में किस क्षेत्र से संबंध रखते थे?
(a) सांपला (रोहतक)
(b) नांगल (रेवाड़ी)
(c) बेरी (झज्जर)
(d) गोलगढ़ (भिवानी)
उत्तर:- (d) गोलगढ़ (भिवानी)

प्रश्न. कौन-से किले को रानी की की खिड़की भी कहा जाता है?
(a) कलसिया रियासत का किला
(b) बूड़िया रियासत का किला
(c) नारायणगढ़ का किला
(d) मुस्तफाबाद की रियासत का किला
उत्तर:-

प्रश्न. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को सितारा-ए-हिन्द’? की उपाधि कब दी गई ?
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर:- (a) 1990

प्रश्न. बुआ का गुम्बद कहाँ स्थित है ?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) भिवानी
(d) पलवल
उत्तर:- (b) झज्जर

प्रश्न. स्कन्द कार्तिकेय मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
(a) चंद्रगुप्त
(b) बिंबिसार
(c) कुमार गुप्त
(d) स्कन्द गुप्त
उत्तर:- (c) कुमार गुप्त

प्रश्न. टोपरा के प्रस्तर लाट की स्थापना किसने की?
(a) चंद्रगुप्त मौर्य
(b) बाबर
(c) शाहजहाँ
(d) महाराजा अशोक
उत्तर:- (a) चंद्रगुप्त मौर्य

प्रश्न. राजपूत शासक मोहर सिंह मंढार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?
(a) कैथल
(b) कुरुक्षेत्र
(c) करनाल
(d) पानीपत
उत्तर:- (a) कैथल

प्रश्न. दक्षिण हरियाणा में अरावली पहाड़ियों के भाग तथा पंचकूला जिले की मोरनी पहाड़ियों के भाग उपयुक्त हैं?
(a) सौर ऊर्जा हेतु
(b) ताप ऊर्जा हेतु
(c) पवन ऊर्जा हेतु
(d) संस्थागत ऊर्जा हेतु
उत्तर:- (c) पवन ऊर्जा हेतु

प्रश्न. केन्द्र सरकार द्वारा कहाँ ऑटोमोबाइल उद्योगों के लिए एक अनुसन्धान एवं विकास संस्थान स्थापित किया जाता रहा है?
(a) रोहतक
(b) मानेसर
(c) बहादुरगढ़
(d) महेंद्रगढ़
उत्तर:- (b) मानेसर

प्रश्न. अन्य जिला एवं गाँव की सड़कों की लंबाई कितनी है?
(a) 1418 किमी.
(b) 1815 किमी.
(c) 2521 किमी.
(d) 15698 किमी.
उत्तर:- (d) 15698 किमी.

प्रश्न. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 1987
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
उत्तर:- (a) 1987

Telegram GroupJoin Now