भारत में ब्रिटिश शक्ति का विस्तार संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • राय दुर्लभ कौन था – नवाब का कोषाधिकारी
  • सिराजुद्दौला और क्लाइव के बीच प्लासी का युद्ध कब हुआ ⟶ 23 जून, 1757
  • सिराजुद्दौला नवाब की सेना का नेतृत्व किसने किया था⟶ मीर जाफर
  • सिराजुद्दौला की हत्या कहाँ कर दी गई ⟶ मुर्शिदाबाद
  • मीर जाफर ने स्वयं को नवाब घोषित कर किया ⟶ 25 जून, 1757
  • मुर्शिदाबाद में मीर जाफर को क्या कहा जाता था⟶ कर्नल क्लाइव का गीदड़
  • मीर कासिम तथा बेन्सी टार्ट के मध्य गुप्त संधि कब हुई ⟶ 27 सितंबर, 1760
  • कलकत्ता में रहते मीर जाफर को कितनी पेंशन मिलती थी ⟶ 15000 रुपए मासिक
  • नवाब बनने के बाद मीर कासिम मुर्शिदाबाद से अपनी राजधानी कहाँ ले गया ⟶ मुंगेर
  • बक्सर के युद्ध का तात्कालिक कारण क्या था ⟶ दस्तक का दुरुपयोग
  • मैसूर की सत्ता किस वंश को सौंप दी गई ⟶ वाडियार राजवंश
  • आयरलैंड के लॉर्ड समाज ने बेलेजली को कौन-सी उपाधि प्रदान की ⟶ मार्कविस
  • पहला आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1775 से 1782 ई.
  • पहला आंग्ल-मराठा युद्ध किस अँग्रेज़ के काल में हुआ ⟶ वारेन हेस्टिंग्स
  • सूरत की संधि कब की गई⟶ 1775 ई.
  • पुरंदर की संधि कब की गई ⟶ 1776 ई.

  • कंपनी अधिकारियों को निजी व्यापार में करों में छूट का अभिप्राय किससे था ⟶ दस्तक
  • बक्सर का निर्णायक युद्ध कब हुआ ⟶ 23 अक्टूबर, 1764
  • बक्सर युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया ⟶ हेक्टर मुनरो
  • मीर जाफर की मृत्यु कब हुई थी ⟶ 5 फरवरी, 1765
  • मीर जाफर के किस पुत्र को बंगाल का नवाब बनाया गया ⟶ नज़्मुद्दौला
  • तीसरा आंग्ल-मराठा युद्ध किस अँग्रेज़ के शासन में हुआ ⟶ लॉर्ड हेस्टिंग्स
  • पिंडारियों से संबंधित सिंधिया से संधि कब की गई ⟶ 5 नवंबर, 1817
  • पेशवा पद किस वर्ष समाप्त कर दिया गया ⟶ 1818 ई.
  • बाजीराव द्वितीय की मृत्यु किस स्थान पर हुई ⟶ कानपुर के निकट बिठूर में
  • 18वीं सदी में सिंध पर कौन राज्य करते थे⟶ कल्लौरा सरदार
  • मीर फतह अली खाँ ने सिंध पर अपना प्रभुत्व कब स्थापित किया ⟶ 1783 ई.
  • मीर फतह अली खाँ की मृत्यु कब हुई थी ⟶ 1800 ई.
  • कंपनी ने दीवानी कार्य के लिए बंगाल का उप कप्तान किसे बनाया ⟶ मो. रजा खाँ
  • बिहार का उप कप्तान किसे बनाया गया ⟶ मो. शिताब राय
  • तालीकोटा का ऐतिहासिक युद्ध कम हुआ था ⟶ 1565 ई.
  • हैदर अली ने फ्रांसीसियों की सहायता से कहाँ पर शस्त्रागार का निर्माण किया ⟶ डिंडीगुल
  • प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1767 से 1769 ई.

  • अंग्रेजों ने हैदराबाद के निजाम अली से कर संधि की⟶ 1766 ई.
  • सिंध में कंपनी का रेजीडेंट किसे नियुक्त किया गण⟶ चार्ल्स नेपियर
  • सिंध का समस्त भू-भाग कब ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ⟶ अगस्त, 1843
  • पहला आंग्ल-सिख युद्ध कब हुआ था ⟶ 1845 से 1846 ई.
  • लॉर्ड हार्डिंग गवर्नर जनरल कब बना था ⟶ 1844 ई.
  • 10 फरवरी, 1846 को कहाँ की लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई ⟶ सबराओ
  • खालसा सेना की पराजय किसके विश्वासघात के कारण हुई⟶ लाल सिंह और तेजसिंह
  • लाहौर की संधि कब की गई ⟶ 9 मार्च, 1846
  • लॉर्ड वेलेजली का आगमन कब हुआ था ⟶ 1798 ई.
  • चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध कब हुआ था ⟶ 1799 ई.
  • चौथा आंग्ल-मैसूर युद्ध में अंग्रेजी सेना को किसका नेतृत्व प्राप्त था ⟶ वेलेजली हेरिस व स्टूअर्ट
  • श्रीरंगपट्टनम का दुर्ग अंग्रेजों द्वारा कब जीत लिया गया ⟶ 4 मई, 1799
  • ब्रिटिश रेजीडेंट मेजर केवेगनरी की हत्या काबुल में कब की गई ⟶ 3 सितंबर, 1879
  • अप्रैल 1880 में किसने ब्रिटेन में उग्रवादी दल की सरकार बनाई ⟶ ग्लैडस्टन
  • 1880 ई. में दुर्भिक्ष आयोग की स्थापना किस वायसराय के काल में हुई थी ⟶ लॉर्ड लिटन
  • दुर्भिक्ष आयोग के अध्यक्ष कौन थे ⟶ रिचर्ड स्ट्रेची
  • बंबई और पेशवा की सेना के मध्य युद्ध कहाँ हुआ ⟶ बड़गाँव
  • बड़गाँव की संधि कब हुई ⟶ 1779 ई.
  • सिंधिया की मध्यस्थता से कौन-सी संधि हुई ⟶ सालबाई
  • सालबाई की संधि कब की गई ⟶ 1782 ई.
  • दूसरा आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1803 से 1806 ई.
  • बसीन की संधि कब की गई ⟶ 1802 ई.

  • होल्कर ने सर जार्ज बालों के साथ राजपुर घाट की संधि कब की⟶ 25 दिसंबर, 1805
  • तीसरा आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ ⟶ 1817 से 1818 ई.
  • मीर फतह अली के भाइयों को क्या संबोधन दिया जाता था ⟶ चार यार या चार मित्र
  • अंग्रेजों ने सिंध के अमीरों के साथ कब शाश्वत मित्रता की संधि की ⟶ 1809 ई.
  • विलियम बैंटिक ने किसके माध्यम से सिंध के अमीरों के साथ व्यापार संधि ⟶ कर्नल पोटिंगर
  • आंग्ल-अफगान युद्ध कब हुआ ⟶ 1839 से 1842 ई.
  • लॉर्ड एलनबरो गवर्नर जनरल के रूप में भारत कब आया ⟶ 1842 ई.
  • लॉर्ड लिटन कब भारत का गवर्नर जनरल बना ⟶ 1876 ई.
  • आंग्ल-अफगान युद्ध कब प्रारंभ हुआ ⟶ नवंबर 1878
  • शेर अली भागकर कहाँ पहुंचा⟶ रूसी तुर्किस्तान
  • सिखों को युद्ध के दंड के रूप में कितनी राशि देनी पड़ी⟶ डेढ़ करोड़ रुपए
  • महाराज के रूप में किसे स्वीकार किया गया ⟶ अल्पवयस्क दलीप सिंह
  • लाहौर में कंपनी का रेजीडेंट किसे नियुक्त किया गया ⟶ सर हेनरी लॉरेंस
  • दूसरा आंग्ल-सिख युद्ध कब हुआ ⟶ 1848 से 1349 ई.

  • भारत के गवर्नर जनरल के रूप में लॉर्ड डलहौजी ने कब कार्यभार संभाला ⟶ 1848 ई.
  • मार्च 1848 में मुल्तान का गवर्नर किसे नियुक्त किया गया ⟶ काहन सिंह
  • पंजाब राज्य कब समाप्त कर दिया गया ⟶ 24 मार्च, 1849
  • महाराजा दलीप सिंह को 50,000 रुपए वार्षिक पेंशन देकर कहाँ भेज दिया ⟶ इंग्लैंड
  • कोहिनूर हीरा किसे दे दिया गया ⟶ विक्टोरिया
  • ऑकलैंड को भारत का गवर्नर जनरल कब बनाया गया ⟶ 1836 ई.
  • अफगानिस्तान के अमीर दोस्त मुहम्मद की मृत्यु कब हुई⟶ 1863 ई.
  • दोस्त मुहम्मद का पुत्र शेर अली पूर्ण रूप से सत्ता लेने में कब सफल हआ ⟶ सितंबर 1868
  • आंग्ल-अफगान संबंधों का तीसरा दौर किसके शासनकाल से प्रारंभ हुआ था ⟶ लॉर्ड लिटन
  • शेर अली के पुत्र याकूब खाँ को किस स्थान पर संधि हेतु बाध्य किया गया ⟶ गण्डमक
  • गण्डमक संधि के अनुसार अफगानिस्तान का अमीर किसे स्वीकार किया ⟶ याकूब खाँ
  • लॉर्ड लिटन के त्याग पत्र देने के पश्चात् भारत का गवर्नर जनरल कौन बना ⟶ लॉर्ड रिपन
  • काबुल का अमीर किसे बनाया गया ⟶ अब्दुर्रहमान
  • रूस ने पूर्व (अफग़ानिस्तान) पर कब अधिकार कर लिया⟶ 1889 ई.
  • रूस ने पामीर पर कब अधिकार कर लिया ⟶ 1895 ई.

यह भी पढ़े :-



tags: bharat mein british kis roop mein hai angrejo ne bharat par kitne saal tak shasan kiya kis british adhiniyam ne bharat mein sansadiya pranali ki new rakhi thi bharat mein british shasan british ne india par kitne saal raj kiya bharat mein british samrajya ka sansthapak kise mana jata hai kis british adhiniyam ne bharat mein sansadiy pranali ki new rakhi thi bharat mein british kis roop mein aaye

Telegram GroupJoin Now