जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय | Bipin Rawat Biography in Hindi

Telegram GroupJoin Now

जनरल बिपिन रावत का जीवन परिचय:-

जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना के चार सितारा जनरल थे, बिपिन रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को देहरादून में हुआ और उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एलएस रावत के नाम से पहचाना जाता था बिपिन रावत अमेरिका से लौट आये और उसके बाद उन्होंने आर्मी में शामिल होने का मन किया। और अपने प्रयासों से सफलता 16 दिसंबर 1978 में मिली थी। यहाँ बिपिन रावत को सेना में अनेक नियमों को सिखने का मौका मिला। जिन्हें 30 दिसंबर 2021 को भारत के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया था उन्होंने 1 जनवरी 2020 को पदभार ग्रहण किया। वे देश के पहले ऐसे अधिकारी थे जो 8 दिसम्बर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई , जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत और उनके परिवार के सदस्य और कर्मचारी सवार थे. उन्हें भारतीय वायुसेना ने उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोगों के साथ मृत घोषित कर दिया है इस दुखद दुर्भाग्यपूर्ण क्षण में, जनरल बिपिन रावत की जीवनी पर एक नज़र डालें.

जनरल बिपिन रावत कौन थे

बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के चीफ रह चुके हैं पहले सीडीएस, रावत अपने समय के सबसे प्रसिद्ध सैनिकों में से एक थे। आर्मी परिवार में जन्मे अपने समय के सबसे प्रसिद्ध सैनिकों में से एक थे। जनरल बिपिन रावत ने 1 जनवरी, 2020 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के रूप में पदभार ग्रहण किया और इस पद पर कब्जा करने वाले पहले आर्मी अफसर बने। सीडीएस के रूप में, उन्होंने नौसेना, वायु सेना और सेना के प्रमुख अन्य फोर स्टार जनरल का पद दिया गया था। बिपिन रावत रक्षा मंत्रालय में सैन्य मामलों के विभाग का नेतृत्व किया करते थे , जो उस समय तक रक्षा विभाग के साथ जिम्मेदारियों को निभाते थे।बिपिन रावत जी भारतीय थलसेना के चीफ रह चुके हैं

जनरल बिपिन रावत का परिवार:-

  • पिता का नाम – लक्ष्मण सिंह रावत
  • माता का नाम – ज्ञात नहीं
  • पत्नी का नाम – मधुलिका रावत
  • बच्चो का नाम – 2 बेटियां
  • बिपिन रावत की राशि – वृषभ
  • बिपिन रावत जन्म दिनांक – 16 मार्च 1958 (देहरादून)
  • बिपिन रावत की सेवा – भारतीय सेना में
  • बिपिन रावत का पद – देश के प्रथम CDS अधिकारी
  • बिपिन रावत की उम्र – 61 वर्ष
  • बिपिन रावत की वैवाहिक स्थिति – विवाहित
  • बिपिन रावत की जाती – क्षेत्रीय राजपूत



जनरल बिपिन रावत के पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ:-

जनरल बिपिन रावत साल 2019 में संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा पर, जनरल रावत को यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड और जनरल स्टाफ कॉलेज इंटरनेशनल हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल किया गया था। वह नेपाली सेना के मानद जनरल भी थे।

उपलब्धियाँ :-

  • विशिष्ट सेवा मेडल
  • सीओएएस कमेंडेशन
  • उत्तम युद्ध सेवा मेडल
  • अति विशिष्ट सेवा मेडल
  • युद्ध सेवा मेडल
  • सेना मेडल
  • परम विशिष्ट सेवा मेडल
  • आर्मी कमांडर कमेंडेशन

जनरल बिपिन रावत का मिलिट्री करियर:-

जनरल बिपिन रावत को 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में भर्ती कराया गया था. कर्नल के रूप में, उन्होंने किबिथू में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ पूर्वी सेक्टर में 5वीं बटालियन 11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली
जनरल बिपिन रावत आर्मी चीफ से 31 दिसंबर 2019 को रिटायर होने के बाद भारत के सबसे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ में नियुक्य किये गए थे। उन्होंने भारतीय सैन्य अकादमी (देहरादून) में एक अनुदेशात्मक कार्यकाल, कर्नल सहित स्टाफ असाइनमेंट भी कार्य करते थे।जनरल बिपिन रावत ने अपनी जिंदगी के अहम 37 वर्ष आर्मी के नाम किये है. अब उनके उपर और भी अनेक जिम्मेदारियां है और अब वह देश के सुरक्षा मंत्री के मुख्य सलाहकारों में से एक हैं.

जनरल बिपिन रावत की शिक्षा:-

जनरल बिपिन रावत ने अपनी शुरुआती शिक्षा देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल, शिमला में प्राप्त की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में शामिल हो गए, जहाँ उन्हें ‘स्वॉर्ड ऑफ़ ऑनर’ से सम्मानित किया गया।
जनरल बिपिन रावत ने उन्होंने एम.फिल. भी किया। रक्षा अध्ययन में डिग्री के साथ-साथ मद्रास विश्वविद्यालय से प्रबंधन और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा। सैन्य मीडिया सामरिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए, उन्हें चौधरी जनरल बिपिन रावत ने चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफी से सम्मानित किया गया।
वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन और यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड में हायर कमांड कोर्स और फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में जनरल स्टाफ कॉलेज से भी स्नातक थे।

जनरल बिपिन रावत का निधन:-

जनरल बिपिन रावत 08 दिसंबर 2021 को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत को लेकर जा रहा था। सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कथित तौर पर, हेलीकॉप्टर में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी, सुरक्षा कमांडो और एक IAF पायलट सहित 14 लोग सवार थे। इस दुर्घटनग्रस्त में 11 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी शामिल थे। भारतीय वायु सेना द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को मृत घोषित कर दिया गया था ।

प्रश्न. भारत के सीडीएस कौन है ?
उत्तर:- बिपिन रावत
प्रश्न. बिपिन रावत की मृत्यु कैसे हुई ?
उत्तर:- हेलिकॉप्टर हादसे में
प्रश्न. बिपिन रावत की मृत्यु कब हुई ?
उत्तर:- 8 दिसंबर, 2021
प्रश्न. बिपिन रावत की सैलरी कितनी थी ?
उत्तर:- 2,50,000 रूपये प्रतिमाह साथ ही अन्य भत्ता
प्रश्न. बिपिन रावत के बेटे का नाम क्या है ?
उत्तर:- नहीं है

प्रश्न. बिपिन रावत कौन थे ?
उत्तर:- भारतीय चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ अधिकारी

प्रश्न. बिपिन रावत के कितने बच्चे है ?
उत्तर:- 2 बेटियां
प्रश्न. बिपिन रावत CDS कब बने ?
उत्तर:- 31 दिसंबर 2019
प्रश्न. बिपिन रावत की पत्नी का नाम क्या था ?
उत्तर:- मधुलिका रावत

Tags: बिपिन रावत फॅमिली रावत का इतिहास जनरल बिपिन रावत की सैलरी कितनी है बिपिन रावत मधुलिका रावत बिपिन रावत cast जनरल बिपिन रावत की 1979 में पहली पोस्टिंग कहां हुई थी रावत गोत्र लिस्ट बिपिन रावत की हिंदी फिल्म

Telegram GroupJoin Now