Daily Current Affairs 16 February 2022 in Hindi | 16 फरवरी 2022 करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही मे केंद्र सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले कितने चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
(A) 32 ऐप्स
(B) 54 ऐप्स
(C) 75 ऐप्स
(D) 98 ऐप्स
उत्तर:- 54 ऐप्स

प्रश्न. चार दिवसीय मारू उत्सव किस राज्य में शुरू हुआ?
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) गोवा
(D) बिहार’
उत्तर:- राजस्थान

प्रश्न. ISRO ने हाल ही में किस राज्य से इस वर्ष का अपना पहला Radar Imaging Satellite “EOS-04” लांच किया है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल
उत्तर:- आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से

प्रश्न. किस बीमारी को रोकने के लिए महाराष्ट्र में होप एक्सप्रेस शुरू की जाएगी?
(A) एचआईवी
(B) मलेरिया’
(C) कैंसर
(D) कोविड
उत्तर:- कैंसर

प्रश्न. केंद्र सरकार ने हाल ही में पुलिस बल के आधुनिकीकरण की किस योजना को 2025-26 की अवधि के लिए मंजूरी दे दी है?
(A) किसान संपदा योजना
(B) संव्रिधि योजना
(C) अम्ब्रेला योजना
(D) जिज्ञसा योजना
उत्तर:- अम्ब्रेला योजना



प्रश्न. निम्न में से किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हाल ही में कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) पंजाब
(D) दिल्ली
उत्तर:- महाराष्ट्र

प्रश्न. एग्रीटेक ऐप कृषि नेटवर्क चलाने वाली कल्टिनो एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?
(A) अक्षय कुमार
(B) रोहित शर्मा
(C) पंकज त्रिपाठी
(D) वरुण धवन
उत्तर:- पंकज त्रिपाठी

प्रश्न. Global Entrepreneurship Monitor 2021-22 रिपोर्ट में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(A) पहले
(B) दुसरे
(C) तीसरे
(D) चौथे
उत्तर:- चौथे

प्रश्न. EIU के लोकतंत्र सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर रहा?
(A) 20वें
(B) 46वें
(C) 56वें
(D) 37वें
उत्तर:- 46वें

प्रश्न. एक विशेष संसदीय सभा ने किस देश के राष्ट्रपति Frank-Walter Steinmeier को पांच वर्ष के दूसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है?
(A) इंडोनेशिया
(B) फ्रांस
(C) जर्मनी
(D) ऑस्ट्रिया
उत्तर:- जर्मनी

प्रश्न. ESPNcricinfo Awards के 15वें संस्करण में किस भारतीय बल्लेबाज ने नाबाद 89 रन बनाकर “टेस्ट बैटिंग” पुरस्कार जीता है?
(A) रोहित शर्मा
(B) ऋषभ पंत
(C) विराट कोहली
(D) श्रेयस अय्यर
उत्तर:- ऋषभ पंत

प्रश्न. “भारत में संग्रहालयों की पुनर्कल्पना” पर शिखर सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
(A) कानपुर
(B) हैदराबाद
(C) भोपाल
(D) बेंगलुरु
उत्तर:- हैदराबाद

प्रश्न. बिहार के खादी ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे चुना गया है?
(A) पवन सिंह
(B) रवि किशन
(C) दिनेश लाल यादव
(D) मनोज तिवारी
उत्तर:- मनोज तिवारी

प्रश्न. फिक्की की समिति ने हाल ही में अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली तस्करी और जालसाजी गतिविधियों के खिलाफ कब तस्करी विरोधी दिवस शुरू करने की पहल की है?
(A) 12 फरवरी
(B) 11 फरवरी
(C) 13 फरवरी
(D) 14 फरवरी
उत्तर:- 11 फरवरी

प्रश्न. अंतर्राष्ट्रीय मिर्गी दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 11 फरवरी’
(B) 12 फरवरी’
(C) 13 फरवरी
(D) 14 फरवरी
उत्तर:- 14 फरवरी

Tags: Daily Current Affairs 16 February 2022 in Hindi, Latest Current Affairs February 2022 in Hindi, 16 February 2022 Current Affairs in Hindi.

Telegram GroupJoin Now