हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट PDF in Hindi Download

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हरियाणवी में लिखा गया प्रथम उपन्यास कौन सा है?
(a) कायाकल्प
(b) हरिगंधा
(c) झाडू फिरी
(d) हरियाणा संवाद
उत्तर:- (c) झाडू फिरी


प्रश्न. सोनीपत के किस स्थान पर एक मेगा फूड पार्क की स्थापना की गई है?
(a) बराही
(b) गन्नौर
(c) गोहाना
(d) राई
उत्तर:- (d) राई


प्रश्न. ‘थारी पेंशन, थारे पास’ योजना की शुरुआत कब की गई?
(a) 5 जुलाई, 2015
(b) 6 जुलाई, 2015
(c) 4 अगस्त, 2015
(d) 9 मई, 2015
उत्तर:- (c) 4 अगस्त, 2015


प्रश्न. निम्न में से किसे हरियाणा की खेल नीति 2015 में शामिल किया गया है?
(a) नौका रेस
(b) डिफलायम्पिक्स
(c) कबड्डी
(d) कुश्ती
उत्तर:- (b) डिफलायम्पिक्स




प्रश्न. हरियाणा के किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय फल व सब्जी मंडी स्थापित की जा रही है?
(a) गन्नौर
(b) पंचकूला
(c) रोहतक
(d) गुड़गाँव
उत्तर:- (a) गन्नौर


प्रश्न. सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक एण्ड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कहाँ पर स्थित है ?
(a) मुरथल, सोनीपत
(b) पानीपत
(c) करनाल
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (a) मुरथल, सोनीपत


प्रश्न. हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?
(a) 1947
(b) 2 फरवरी, 1966
(c) 4 मार्च, 1947
(d) 1 फरवरी, 1969
उत्तर:- (d) 1 फरवरी, 1969


प्रश्न. शेख चिल्ली का मकबरा कहाँ स्थित है?
(a) थानेसर
(b) घरौंडा
(c) गन्नौर
(d) जगाधरी
उत्तर:- (a) थानेसर


प्रश्न. सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2016 में कब मनाया गया?
(a) 10 से 16 फरवरी
(b) 12 से 18 मई
(c) 10 से 16 जनवरी
(d) 13 से 16 जनवरी
उत्तर:- (c) 10 से 16 जनवरी


प्रश्न. पहले विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त रिसालदार बदलूसिंह का संबंध कहाँ से है?
(a) रोहतक
(b) ढाकला, झज्जर
(c) सोनीपत
(d) करनाल
उत्तर:- (b) ढाकला, झज्जर


प्रश्न. हरियाणा गठन के समय विधानसभा की कितनी सीटें थीं?
(a) 44
(b) 54
(c) 66
(d) 77
उत्तर:- (b) 54


प्रश्न. चंडीगढ़ का वास्तुकार ली काबूजिए किस देश का निवासी था?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) इटली
(d) स्पेन
उत्तर:- (b) फ्रांस


प्रश्न. हरियाणा में पहला आकाशवाणी केंद्र कहाँ स्थापित हुआ
(a) रोहतक
(b) कुरुक्षेत्र
(c) हिसार
(d) गुड़गाँव
उत्तर:- (a) रोहतक


प्रश्न. हरियाणा के फरीदाबाद जिले में बहने वाली प्रमुख नदी कौन सी है?
(a) सरस्वती
(b) साहिबी
(c) यमुना
(d) मारकण्डा
उत्तर:- (c) यमुना


प्रश्न. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ कब हुआ?
(a) 8 मई, 2015
(b) 8 मई, 2014
(c) 8 मई, 2016
(d) 8 मई, 2013
उत्तर:- (a) 8 मई, 2015


प्रश्न. हरियाणा में कितनी लोकसभा की सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं ?
(a) 3
(b) 5
(c) 2
(d) 6
उत्तर:- (c) 2


प्रश्न. ‘हरियाणा संवाद’ पत्रिका का संबंध किस विभाग से हैं?
(a) कृषि
(b) सूचना एवं लोकसम्पर्क
(c) उद्योग
(d) साहित्य अकादमी
उत्तर:- (b) सूचना एवं लोकसम्पर्क


प्रश्न. हरियाणा साहित्य अकादमी की मुख्य पत्रिका कौन सी है?
(a) हरिगन्धा
(b) हरियाणा संदेश
(c) कायाकल्प
(d) पाँचजन्य
उत्तर:- (a) हरिगन्धा


प्रश्न. हरियाणा के मध्य में स्थित हृदय हरियाणा कौन-सा नगर है?
(a) जींद
(b) रोहतक
(c) सोनीपत
(d) करनाल
उत्तर:- (a) जींद


प्रश्न. बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं ?
(a) आचार्य राजेंद्र
(b) स्वामी विवेकानंद
(c) आचार्य बालकृष्ण
(d) आचार्य बलदेव
उत्तर:- (d) आचार्य बलदेव


प्रश्न. पहली महिला पर्वतारोही जिसने दो बार माउण्ट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त की?
(a) सन्तोष यादव
(b) सुनीता शर्मा
(c) मल्लेश्वरी
(d) ममता खरब
उत्तर:- (a) सन्तोष यादव


प्रश्न. माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ममता सौदा का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(a) कैथल
(b) रोहतक
(c) कुरुक्षेत्र
(d) करनाल
उत्तर:- (a) कैथल


प्रश्न. हरियाणा का राजकीय पक्षी कौन सा है?
(a) काला तीतर
(b) मोर
(c) तोता
(d) चिड़िया
उत्तर:- (a) काला तीतर


प्रश्न. हरियाणा का सर्वोच्च साहित्य सम्मान कौन सा है?
(a) सूर सम्मान
(b) व्यास पुरस्कार
(c) अर्जुन पुरस्कार
(d) भीम पुरस्कार
उत्तर:- (a) सूर सम्मान


प्रश्न. हरियाणा का राजकीय खेल कौन सा है?
(a) कबड्डी
(b) क्रिकेट
(c) हॉकी
(d) कुश्ती
उत्तर:- (d) कुश्ती


प्रश्न. राज्य का कौन-सा जिला खुम्बी के उत्पादन में देश का अग्रणी है?
(a) सोनीपत
(b) अम्बाला
(c) सिरसा
(d) यमुनानगर
उत्तर:- (a) सोनीपत


प्रश्न. राज्य के किस जिले में आंवले का उत्पादन होता है?
(a) सोनीपत
(b) कुरुक्षेत्र
(c) सिरसा
(d) यमुनानगर
उत्तर:- (c) सिरसा


प्रश्न. इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार के तहत कितनी राशि दी जाती है?
(a) 2 लाख
(b) 1 लाख
(c) 6 लाख
(d) 1.5 लाख
उत्तर:- (d) 1.5 लाख


प्रश्न. राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँच अनिवार्य कर दी गई?
(a) हेपेटाइटिस-ए
(b) हेपेटाइटिस-बी
(c) हेपेटाइटिस-सी
(d) हेपेटाइटिस-डी
उत्तर:- (b) हेपेटाइटिस-बी


प्रश्न. ऋतु परिवर्तन व दान का पर्व किसे कहा जाता है?
(a) मकर सक्रांति
(b) होली
(c) दिवाली
(d) बैसाखी
उत्तर:- (a) मकर सक्रांति


प्रश्न. खरखौदा में 1857 की क्रांति का नेतृत्व किसने किया था?
(a) नाहरसिंह
(b) खेमचंद
(c) राव तुलाराम
(d) रिसालदार बिसारत अली
उत्तर:- (d) रिसालदार बिसारत अली


प्रश्न. 2 मई, 1930 को किस आंदोलन में भाग लेने के कारण नेकीराम शर्मा गिरफ्तार हुए?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) भारत छोड़ो आंदोलन
(c) नमक सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) नमक सत्याग्रह


प्रश्न. 1857 की क्रांति के समय झज्जर नवाब कौन था?
(a) नवाब अबदुर्रहमान खां
(b) नाहर सिंह
(c) शहरुदीन
(d) बंदा बहादुर
उत्तर:- (a) नवाब अबदुर्रहमान खां


प्रश्न. हर्ष का टीला तथा कर्ण का टीला कहाँ पर है ?
(a) रोहतक
(b) गुड़गाँव
(c) कुरुक्षेत्र
(d) थानेसर
उत्तर:- (d) थानेसर


प्रश्न. ख्वाजा खिज्र खां का मकबरा कहाँ पर है ?
(a) सोनीपत
(b) करनाल
(c) जींद
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (a) सोनीपत


प्रश्न. हरियाणा की पहली बागवानी यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थापित की गई है?
(a) करनाल
(b) रोहतक
(c) जींद
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (a) करनाल


प्रश्न. देश का पहला नंदघर कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(a) जींद
(b) कुरुक्षेत्र,अंबाला
(c) हसनपुर, सोनीपत
(d) करनाल
उत्तर:- (c) हसनपुर, सोनीपत


प्रश्न. महावीर जयंती मनाई जाती है।
(a) श्रावण शुक्ल द्वितीया
(b) फाल्गुन कृष्ण एकादशी
(c) भाद्र पक्ष पंचमी
(d) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी
उत्तर:- (d) चैत्र शुक्ल त्रयोदशी


प्रश्न. गुरुद्वारा नीम साहिब, कहाँ अवस्थित है ?
(a) नारनौल
(b) जींद
(c) कुरुक्षेत्र
(d) कैथल
उत्तर:- (d) कैथल


प्रश्न. दुखभंजनेश्वर मंदिर अवस्थित है ?
(a) यमुनानगर
(b) पानीपत
(c) कैथल
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (d) कुरुक्षेत्र


प्रश्न. दाऊजी का मंदिर, किसकी स्मृति में बनवाया गया था?
(a) भगवान राम
(b) भगवान कृष्ण
(c) भगवान शिव
(d) भगवान बलराम
उत्तर:- (d) भगवान बलराम


प्रश्न. ‘बूड़िया का रंगमहल’ अवस्थित है?
(a) यमुनानगर में
(b) सिरसा में
(c) भिवानी
(d) रोहतक
उत्तर:- (a) यमुनानगर में


प्रश्न. हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
(a) यमुनानगर
(b) नारनौल
(c) कैथल
(d) सोहना (गुड़गाँव)
उत्तर:- (b) नारनौल


प्रश्न. राज्य सरकार द्वारा यात्री परिवहन का सम्पूर्ण राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
(a) वर्ष 1972
(b) वर्ष 1976
(c) वर्ष 1980
(d) वर्ष 1985
उत्तर:- (a) वर्ष 1972


प्रश्न. SOIL HEALTH CARD SCHEME की शुरूआत कब से हुई?
(a) 19 मार्च, 2015
(b) 19 अप्रैल, 2015
(c) 19 मई, 2015
(d) 19 फरवरी, 2015
उत्तर:- (d) 19 फरवरी, 2015


प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में हरियाणा का कौन-सा स्थान है ?
(a) 19वाँ
(c) 21वाँ
(b) 20वाँ
(d) 22वाँ
उत्तर:- (c) 21वाँ


प्रश्न. राज्य में रेडियो स्टेशन कहाँ-कहाँ स्थित है ?
(a) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र
(b) झज्जर, सोनीपत, रोहतक
(c) रोहतक, हिसार, भिवानी
(d) करनाल, हिसार, कुरुक्षेत्र .
उत्तर:- (a) रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र


प्रश्न. यक्ष-यक्षिणियों की मूर्तियां कहाँ से प्राप्त हुई हैं ?
(a) पलवल
(b) भादस
(c) हथीन
(d) ये सभी
उत्तर:- (d) ये सभी


प्रश्न. भक्त पूरणमल का मेला गुड़गांव के किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?
(a) कासन
(b) खोरी
(c) इस्लामपुर
(d) मुबारिकपुर
उत्तर:- (a) कासन


प्रश्न. महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेंदगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है ?
(a) ढोसी का मेला
(b) हनुमान जी का मेला
(c) सरोहटी का मेला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a) ढोसी का मेला


प्रश्न. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का कौन-सा जिला अग्रणी है?
(a) जींद
(b) पलवल
(c) पंचकूला
(d) यमुनानगर
उत्तर:- (d) यमुनानगर


प्रश्न. सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत कब की गई थी?
(a) 12 मई, 2016
(b) 11 अक्टूबर, 2014
(c) 13 अगस्त, 2002
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) 11 अक्टूबर, 2014


प्रश्न. हरियाणा में किसानों के लाभार्थ हेतु कृषक उपहार योजना’ कब शुरू की गई?
(a) 1 अप्रैल, 2005
(b) 2 अक्टूबर,2000
(c) 15 दिसंबर, 2002
(d) 15 सितंबर, 2007
उत्तर:- (b) 2 अक्टूबर,2000


प्रश्न. हरियाणा में खेल पुरस्कार किसके द्वारा प्रदान किए जाते हैं?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विधायक
(b) प्रधानमंत्री
उत्तर:- (a) राज्यपाल


प्रश्न. अपने जीवनकाल में विक्टोरिया क्रॉस प्राप्त करने वाले मेजर उमराव सिंह का संबंध कहाँ से है ?
(a) फरमाणा, रोहतक
(b) गोच्छी, झज्जर
(c) कोसली, रेवाड़ी
(d) पलड़ा, झज्जर
उत्तर:- (b) गोच्छी, झज्जर


प्रश्न. वर्ष 2014 के कॉमनवेल्थ खेल में हरियाणा के खिलाड़ियों ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 12
(b) 15
(c) 28
(d) 42
उत्तर:- (b) 15

Tags: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट PDF in Hindi Download.

Telegram GroupJoin Now