हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -1

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. भारतीय ग्रामीण महिला संघ की स्थापना कब हुई ?
(a) 1979
(b) 1980
(c) 1981
(d) 1982
उत्तर:- (a) 1979


प्रश्न. Haryana State Agriculture Marketing Board की स्थापना कब हुई?
(a) 1 अगस्त, 1969
(b) 1 सितंबर, 1966
(c) 1 सितंबर, 1971
(d) 1 अगस्त, 1972
उत्तर:- (a) 1 अगस्त, 1969


प्रश्न. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है ?
(a) 851
(b) 861
(c) 871
(d) 873
उत्तर:- (d) 873


प्रश्न. जे. सी. शाह आयोग में कुल कितने सदस्य थे ?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
उत्तर:- (d) तीन




प्रश्न. हरियाणा में न्यूनतम साक्षरता दर वाले जिले (बढ़ते क्रम में)
(a) पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, मेवात
(b) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल
(c) सिरसा, पलवल, मेवात, फतेहाबाद
(d) फतेहाबाद, सिरसा, मेवात, पलवल
उत्तर:- (b) मेवात, फतेहाबाद, सिरसा, पलवल


प्रश्न. पंडित भगवत दयाल शर्मा का संबंध हरियाणा के किस जिले से था?
(a) रोहतक
(b) झज्जर
(c) हिसार
(d) कुरुक्षेत्र
उत्तर:- (b) झज्जर


प्रश्न. बसन्तुर नगर किस जिले के उत्तर पूर्व में बसा हुआ है ?
(a) रोहतक
(b) फतेहाबाद
(c) यमुनानगर
(d) करनाल
उत्तर:- (c) यमुनानगर


प्रश्न. पहलवान अशोक कुमार गर्ग को ‘सितारा-ए-पंजाब’ की उपाधि कब दी गई ?.
(a) 1990
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर:- (b) 1991


प्रश्न. रणबीर सिंह, हुड्डा को सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण कब गिरफ्तार किया गया?
(a) 1929
(b) 1933
(c) 1937
(d) 1941
उत्तर:- (d) 1941


प्रश्न. तीसरा यक्ष कौन-सा है?
(a) कपिल यक्ष
(b) बहर यक्ष
(c) तरन्तुक यक्ष
(d) व्यूह अरन्तुक
उत्तर:- (d) व्यूह अरन्तुक


प्रश्न. जैनेन्द्र जैन गुरुकुल किसने बनवाया?
(a) आचार्य बलदेव
(b) आचार्य बालकृष्ण
(c) आचार्य कृष्णचन्द्र
(d) आचार्य रामकृष्ण
उत्तर:- (c) आचार्य कृष्णचन्द्र


प्रश्न. किस परियोजना को देश के उत्तरी क्षेत्र की प्रथम ‘मेगा परियोजना’ घोषित किया गया है?
(a) इंदिरा गांधी तापीय विद्युत परियोजना
(b) यमुनानगर थर्मल पावर प्लांट
(c) पानीपत रिफाइनरी
(d) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना
उत्तर:- (d) राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना


प्रश्न. हिंदुस्तान मशीन टूल्स कहाँ पर था?
(a) रोहतक
(b) पिंजौर
(c) बहादुरगढ़
(d) महेंद्रगढ़
उत्तर:- (b) पिंजौर


प्रश्न. ऐतिहासिक स्थल मिताथल (भिवानी) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1967
(b) 1968
(c) 1969
(d) 1970
उत्तर:- (a) 1967


प्रश्न. दीनबन्धु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 1987
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2011
उत्तर:- (a) 1987


प्रश्न. राजकीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
(a) 1418 किमी.
(b) 1815 किमी.
(c) 2521 किमी.
(d) 1618 किमी.
उत्तर:- (c) 2521 किमी.


प्रश्न. पानीपत संग्रहालय की स्थापना कब हुई ?
(a) 1987
(b) 2009
(c) 2010
(d) 2000
उत्तर:- (d) 2000


प्रश्न. भारतीय सैनिक जो मेरठ, फिरोजपुर तथा अम्बाला की छावनियों में बहुत बड़ी गिनती में काम करते थे, अधिकतर किस राज्य के रहने वाले थे?
(a) हरियाणा
(b) चंडीगढ़
(c) राजस्थान
(d) अम्बाला
उत्तर:- (a) हरियाणा


प्रश्न. अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?
(a) कम
(b) सामान्य
(c) ज्यादा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (a) कम


प्रश्न. हरियाणा की जलवायु कैसी है?
(a) द्वीपीय
(b) शुष्क
(c) महीद्वीपीय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) महीद्वीपीय


प्रश्न. छाज (चांदी से निर्मित) नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
(a) माथे पर लटकाने वाला आभूषण
(b) पाँवों में पहनने वाला आभूषण
(c) अनामिका अंगूली में पहनने का आभूषण
(d) कलाई में बांधने का आभूषण
उत्तर:- (a) माथे पर लटकाने वाला आभूषण


प्रश्न. धमतान साहिब मेला कहाँ आयोजित होता है ?
(a) अस्थल बोहर (रोहतक)
(b) हांसी (हिसार)
(c) धमतान (जींद)
(d) किलोई (रोहतक)
उत्तर:- (c) धमतान (जींद)


प्रश्न. नागदेव का मेला कहाँ आयोजित होता है?
(a) घोघड़िया (जींद)
(b) हांसी (हिसार)
(c) अस्थल बोहर (रोहतक)
(d) किलोई (रोहतक)
उत्तर:- (a) घोघड़िया (जींद)


प्रश्न. बिश्नोई जाति जम्भेश्वर को किसका अवतार मानती है?
(a) विष्णु का अवतार
(b) श्रीकृष्ण का अवतार
(c) श्रीराम का अवतार
(d) हनुमान का अवतार
उत्तर:- (a) विष्णु का अवतार


प्रश्न. हर्मिटेज पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई ?
(a) 1978 (रोहतक)
(b) 1988 (सूरजकुण्ड)
(c) 1980 (सोनीपत)
(d) 1981 (झज्जर)
उत्तर:- (b) 1988 (सूरजकुण्ड)


प्रश्न. बेनामी संप्रदाय मेले का आयोजन किसकी स्मृति में किया जाता है?
(a) बाबा रामदास
(b) जोतनाथ
(c) बाबा हरिहर
(d) कक्कड़जी
उत्तर:- (d) कक्कड़जी


प्रश्न. हरियाणा ने अब कितने अशोक चक्र प्राप्त किए हैं?
(a)5
(b) 6
(c)7
(d) 8
उत्तर:- (b) 6


प्रश्न. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के अम्बाला जिले से कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया था?
(a) 6341
(b) 22144
(c) 4553
(d) 7238
उत्तर:- (a) 6341


प्रश्न. मोहनसिंह मंढार ने बाबर के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
(a) 1527 ई.
(b) 1528 ई.
(c) 1529 ई.
(d) 1530 ई.
उत्तर:- (d) 1530 ई


प्रश्न. हरियाणा में सैन्धव सभ्यता का प्रसार कब हुआ?
(a) 2600-1800 ई.पू.
(b) 2700-1900 ई.पू.
(c) 2500-1700 ई.पू.
(d) 2400-1600 ई.पू.
उत्तर:- (c) 2500-1700 ई.पू.

Tags: हरियाणा पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -1 in hindi pdf download.

Telegram GroupJoin Now