Rajasthan GK Question 2022 | राजस्थान जीके 1000 क्वेश्चन PDF

Telegram GroupJoin Now
राजस्थान जीके

प्रश्न. निम्न मे से चम्बल नदी राजस्थान के किस जिले मे से नही गुजरती है?
(a) धौलपुर
(b)कोटा
(c) झालावाड
(d) चितौड़गढ
उत्तर:- (c) झालावाड


प्रश्न. राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्र तल से औसत ऊचाई है ?
(a) 930 मी.
(b) 1000 मी.
(c) 1600 मी.
(d) 550 मी.
उत्तर:- (a) 930 मी.


प्रश्न. निम्न मे से चम्बल नदी का उद्‌गम स्थल है ?
(a) देवास
(b) जानापाव पहाडी
(c) खमनौर पहाडियॉ
(d) मेहद झील
उत्तर:- (b) जानापाव पहाडी


प्रश्न. निम्न मे राजस्थान मे चुलिया जल प्रपात किस नदी पर है ?
(a) लूनी
(b) बनास
(c) चम्बल
(d) घग्घर
उत्तर:- (c) चम्बल




प्रश्न. जीवनधारा योजना किससे सम्बन्धित है ?
(a) ग्रामीण क्षेत्रो मे पेयजल उपलब्ध कराने
(b) लघु सिंचाई परियोजना का निर्माण
(c) सिंचाई हेतु कुओ का निर्माण
(d) बी.पी.एल. परिवारो के लिए निशुल्क बीमा
उत्तर:- (c) सिंचाई हेतु कुओ का निर्माण


प्रश्न. माही नदी पर कनाड़ा बॉध निर्मित किया गया है ?
(a) उदयपुर मे
(b) गुजरात मे
(c) राजस्थान मे
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर:- (c) राजस्थान मे


प्रश्न. निम्न मे से भाखड़ा नांगल बॉध का पानी किसे नही मिलता है ?
(a)हरियाणा
(b) पंजाब
(c) दिल्ली
(d) राजस्थान
उत्तर:- (c) दिल्ली


प्रश्न. गंगनहर से सर्वाधिक सिंचाई राजस्थान मे किस जिले मे होती है ?
(a) हनुमानगढ,
(b) गंगानगर
(c) चुरू
(d)सीकर
उत्तर:- (b) गंगानगर


प्रश्न. निम्न मे से राजस्थान की बारहमासी नदी कौनसी है ?
(a) काली सिंध
(b) लूनी
(c) बनास
(d) चम्बल
उत्तर:- (d) चम्बल


प्रश्न. माही परियोजना से राजस्थान राज्य के कितने जिलो को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हुई है ?
(a)5
(b)4
(c)2
(d)8
उत्तर:- (c)2


प्रश्न. राजस्थान मे सबसे अधिक सिंचाई किन जिल मे होती है ?
(a) डूगरपुर-बॉसवाड़ा
(b) श्रीगंगानगर-हनुमानगढ
(c) अलवर-भरतपुर
(d) पाली-जालौर
उत्तर:- (b) श्रीगंगानगर-हनुमानगढ


प्रश्न. राजस्थान मे नहरो द्वारा सिंचाई कितने प्रतिशत होती है ?
(a) 1.47 प्रतिशत
(b)60.36 प्रतिशत
(c) 25 प्रतिशत
(d) 31.09 प्रतिशत
उत्तर:- (d) 31.09 प्रतिशत


प्रश्न. राजस्थान मे कुओ तथा नलकूपो द्वारा कितने प्रतिशत सिंचाई होती है ?
(a) 45 %
(b) 60 %
(c) 33.45 %
(d) 66.54 %
उत्तर:- (d) 66.54 %


प्रश्न. भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना कौन सी है ?
(a) नर्मदा
(b) माही
(c) भाखड़ा
(d) चम्बल
उत्तर:- (c) भाखड़ा


प्रश्न. पॉचना सिंचाई परियोजना राजस्थान मे कौनसे जिले मे है ?
(a) टोंक
(b) करौली
(c)श्रीमाधोपुर
(d) भीलवाडा
उत्तर:- (b) करौली


प्रश्न. निम्न मे से राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर के प्रणेता कौन थे ?
(a) प. गोविन्द बल्लभ पंत
(b) श्री कवर सेन
(c)गंगा सिंह
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर:- (b) श्री कवर सेन


प्रश्न. निम्न मे से इन्दिरा गॉधी नहर का उद्‌गम स्थल राजस्थान मे कहॉ से है ?
(a) पोंग बॉध से
(b) हुसैनीवाला से
(c) हरिके बेराज से
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर:- (c) हरिके बेराज से


प्रश्न. भाखड़ा नागल परियोजना का हिस्सा राजस्थान मे कितना प्रतिशत है ?
(a) 22 %
(b) 15.22 %
(c) 22.15 %
(d) 25 %
उत्तर:- (b) 15.22 %


प्रश्न. निम्न मे से पोंग बॉध राजस्थान मे किस नदी पर बनाया गया है ?
(a) सतलज
(b)व्यास
(c) चिनाव
(d) रावी
उत्तर:- (b)व्यास


प्रश्न. मेवाड, बांगड और आसपास के क्षेत्रो के भीलो मे सामाजिक सुधार के लिए लसोडिया आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया ?
(a) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(b) गोविन्द गिरी
(c) मावजी
(d) मोतीलाल तेजावत
उत्तर:- (c) मावजी


प्रश्न. निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बॉध कौनसा है ?
(a) पॉचना
(b) बीसलपुर
(c) जाखम
(d) मेजा
उत्तर:- (a) पॉचना


प्रश्न. निम्न मे से राजपूताना के किस राजघराने ने प्रजामण्डल को संरक्षण दे रखा था ?
(a) झालावाड
(b) जैसलमेर
(c) अलवर
(d) जयपुर
उत्तर:- (b) बूंदी प्रजामण्डल आन्दोलन


प्रश्न. नयनूराम किस आन्दोलन से संबंधित थे ?
(a) बेगू आन्दोलन
(b) बूंदी प्रजामण्डल आन्दोलन
(c) बिजौलिया आन्दोलन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (b) बूंदी प्रजामण्डल आन्दोलन


प्रश्न. निम्न मे से राजस्थान का प्रथम प्रजामण्डल कौनसा था ?
(a) मेवाड प्रजामण्डल
(b) जयपुर प्रजामण्डल
(c) भरतपुर प्रजामण्डल
(d) मारवाड प्रजामण्डल
उत्तर:- (b) जयपुर प्रजामण्डल


प्रश्न. प० नयनूराम शर्मा कौनसे प्रजामण्डल आन्दोलन के प्रसिद्ध नेता थे ?
(a) सिरोही
(b) उदयपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर
उत्तर:- (c) कोटा


प्रश्न. निम्न मे से जोधपुर मे मारवाड हितकारिणी सभा की स्थापना कब हुई ?
(a) 1927 ई.
(b) 1921 ई.
(c) 1919 ई.
(d) 1920 ई.
उत्तर:- (b) 1921 ई.


प्रश्न. निम्न मे से हिन्दूपत किसे कहा जाता था ?
(a) महाराणा कुम्भा
(b) महाराणा सांगा
(c) महाराणा लाखा
(d) महाराणा प्रताप
उत्तर:- (b) महाराणा सांगा


प्रश्न. बिजौलिया आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ था ?
(a) 1895
(b) 1890
(c) 1897
(d) 1892
उत्तर:- (c) 1897


प्रश्न. निम्न मे से किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फर्चन्द की उपाधि प्रदान की ?
(a) मालसिंह
(b) भगवान सिंह
(c) मानसिंह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) मानसिंह


प्रश्न. निम्न मे से मेव किसान आन्दोलन किसके नेतृत्व मे प्रारंभ हुआ था?
(a) पं. नयनूराम शर्मा
(b) डॉ. मोहम्म्द अली
(c) महाराजा जयसिंह
(d) प्रतापसिंह
उत्तर:- (b) डॉ. मोहम्म्द अली


प्रश्न. राजस्थान मे भील आन्दोलन के प्रणेता कौन है?
(a) मोती लाल तेजावत
(b) गुरू गोविन्द गिरी
(c) भोगीलाल पाण्ड्‌या
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) गुरू गोविन्द गिरी


प्रश्न. निम्न मे से बिजौलिया ठिकाने के संस्थापक कौन है?
(a) विजयपाल सिंह
(b) राव कृष्ण सिंह
(c) अशोक परमार
(d) रूपसिंह
उत्तर:- (c) अशोक परमार


प्रश्न. महात्मा गॉधी ने किसे द्य्रिस्म डबल दिस्त्य्ले की संज्ञा दी ?
(a) जाट किसान आन्दोलन
(b) मेव किसान आन्दोलन
(c) नीमूचणा हत्याकांड
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) नीमूचणा हत्याकांड


प्रश्न. शेखावाटी मे ग्राम कटराथल मे अप्रेल, 1934 मे किसके नेतृत्व मे हजारो जाट महिलाओ ने किसान आंदोलन मे भाग लिया था ?
(a) दुर्गावती देवी
(b) किशोरी देवी
(c) नारायणी देवी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) किशोरी देवी


प्रश्न. ऊपरमाल पंच बोर्ड़ की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(a) साधु सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) ब्रह्मदेव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (b) विजयसिंह पथिक


प्रश्न. निम्न मे से बिजौलिया कहां स्थित है ?
(a) चितौड़गढ
(b) प्रतापगढ
(c) भीलवाड़ा
(d) उदयपुर
उत्तर:- (c) भीलवाड़ा


प्रश्न. दूसरा जलियॉवाला बाग काण्ड़ से सम्बन्धित स्थल नीमूचणा किस जिले मे है ?
(a) भरतपुर
(b) अलवर
(c) जयपुर
(d) नागौर
उत्तर:- (b) अलवर


प्रश्न. जैसलमेर के स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रजामण्डल आन्दोलन के कार्यकर्ता सागरमल गोपा का देहावसान कैसे हुआ ?
(a) आत्महत्या
(b) ह्रदयाघात से
(c) जेल मे हत्या
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर:- (c) जेल मे हत्या


प्रश्न. निम्न मे से बेगू किसान आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) विजयसिंह पथिक
(c) रामनारायण चौधरी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (c) रामनारायण चौधरी


प्रश्न. निम्न मे से बेंगू किसान आन्दोलन किस वर्ष प्रारंभ हुआ ?
(a) 1987
(b) 1954
(c) 1921
(d) 1876
उत्तर:- (c) 1921


प्रश्न. राजस्थान का वह जिला जो अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों सीमा रेखांये बनाता हैं?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) श्रीगंगानगर
(D) भरतपुर
उत्तर:- (C) श्रीगंगानगर


प्रश्न. गंगानहर के किस जुले के शुष्क भागों को फलों के उद्द्यान अ खाद्द्यान भण्डार में बदल दिया गया हैं?
(A) श्रीगंगानगर
(B) चुरू
(C) बीकानेर
(D) नागौर
उत्तर:- (A) श्रीगंगानगर


प्रश्न. राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता हैं?
(A) हनुमानगढ़
(B) श्रीगंगानगर
(C) झालावाड
(D) सिरोही
उत्तर:- (B) श्रीगंगानगर


प्रश्न. प्रसिद्द सूरतगढ़ यांत्रिक कृषि फार्म कौनसे जिले में हैं?
(A) उदयपुर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बीकानेर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर:- (B) श्रीगंगानगर


प्रश्न. किस जिले में आकाल वुड फॉसिल पार्क स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) बांसवाडा
(C) जयपुर
(D) चुरू
उत्तर:- (A) जैसलमेर


प्रश्न. राज्य के किस जिले को अन्न का कटोरा कहते हैं?
(A) पाली
(B) झालावाड
(C) हनुमानगढ़
(D) श्रीगंगानगर
उत्तर:- (D) श्रीगंगानगर


प्रश्न. गुरुद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित हैं?
(A) श्रीगंगानगर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) हनुमानगढ़
उत्तर:- (A) श्रीगंगानगर


प्रश्न. प्राकृतिक गैस आधारित ऊर्जा परियोजना किस स्थान पर हैं?
(A) रामगढ़ (जैसलमेर)
(B) फलौदी
(C) प्रतापगढ़
(D) जामसर
उत्तर:- (A) रामगढ़ (जैसलमेर)


प्रश्न. तनोट देवी का मन्दिर कहाँ स्थित हैं?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) चुरू
(D) नागौर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. राजस्थान के कपास उत्पाकड़ दो प्रमुख जिले हैं?
(A) अलवर और भरतपुर
(B) नागौर व् उदयपुर
(C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़
(D) कोटा और बूंदी
उत्तर:- (C) श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़


प्रश्न. जैसलमेर के किले को क्या कहा जाता हैं?
(A) स्वर्ण गिरी दुर्ग
(B) सोनार की किला
(C) दोनों को
(D) किसी को भी नहीं
उत्तर:- (C) दोनों को


प्रश्न. वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला हैं?
(A) बांसवाडा
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जालौर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. पटवों की हवेली किस शहर में स्थित हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) नागौर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (A) जैसलमेर


प्रश्न. स्वतंत्रता सेनानी और शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे?
(A) बीकानेर
(B) श्रीगंगानगर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर
उत्तर:- (C) जैसलमेर


प्रश्न. क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला हैं?
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) बीकानेर
(D) जोधुपुर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. स्वान्गिया माता किस क्षेत्र के शासकों को कुलदेवी थी?
(A) जैसलमेर
(B) उदयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (A) जैसलमेर


प्रश्न. राजस्थान के किस जिले के सम्बन्ध में कहा जाता हैं की केवल पत्थर की टाँगे ही आपको वहां ले जा सकती हैं?
(A) धौलपुर
(B) जैसलमेर
(C) अजमेर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. अजरक प्रिंट किस स्थान की प्रसिद्ध हैं?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) सीकर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (D) बाड़मेर


प्रश्न. प्राचीन जैन तीर्थ नाकोडा का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) सवाई माधोपुर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (D) बाड़मेर


प्रश्न. किराडू मन्दिर स्थित हैं?
(A) जोधपुर
(B) बूंदी
(C) बाड़मेर
(D) कोटा
उत्तर:- (C) बाड़मेर


प्रश्न. प्रसिद्ध कैला देवी मेला कहाँ आयोजित होता हैं?
(A) भरतपुर
(B) टोंक
(C) दौसा
(D) करौली
उत्तर:- (D) करौली


प्रश्न. राजस्थान के किस जिले में पेट्रोलियम के भण्डार मिले हैं?
(A) सीकर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) जालौर
उत्तर:- (B) बाड़मेर


प्रश्न. करौली रियासत की स्थापना किसने की?
(A) कल्याण सिंह ने
(B) कुंवर मदनसिंह ने
(C) वीर झाला ने
(D) अर्जुनसिंह ने
उत्तर:- (D) अर्जुनसिंह ने


प्रश्न. राजस्थान में सवार्धिक बकरियां मिलती हैं?
(A) जैमलमेर
(B) उदयपुर
(C) बाड़मेर
(D) पाली
उत्तर:- (C) बाड़मेर


प्रश्न. राज्य में न्यूनतम लघु इकाइयां हैं?
(A) सवाई माधोपुर
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) करौली
उत्तर:- (D) करौली


प्रश्न. राजस्थान राज्य की पहली रियासत थी जो डाक्ट्रिन ऑफ़ लौप्स के तहत हस्तगत हुई?
(A) करौली
(B) अमजेर
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधोपुर
उत्तर:- (D) सवाई माधोपुर


प्रश्न. महाशिवरात्रि पशु मेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं?
(A) करौली
(B) भरतपुर
(C) सवाई माधोपुर
(D) धौलपुर
उत्तर:- (A) करौली

प्रश्न. विश्व ख्याति प्राप्त रामगोपाल विजयवर्गीय का सम्बन्ध किस जिले से हैं?
(A) सवाईमाधोपुर
(B) धौलपुर
(C) भरतपुर
(D) करौली
उत्तर:- (D) करौली


प्रश्न. करौली रियासत की कुल देवी माना हैं?
(A) नारायणी माता को
(B) शिला देवी को
(C) शीतला माता को
(D) केला देवी को
उत्तर:- (D) केला देवी को


प्रश्न. बाबा रामदेव का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) अमरकोट
(B) परबतसर
(C) अदुकास्मेर
(D) पोकरण
उत्तर:- (C) अदुकास्मेर


प्रश्न. बाबा राम देव की माता का क्या नाम था?
(A) नीलम
(B) मेना देवी
(C) नेटल
(D) केलमदे
उत्तर:- (B) मेना देवी


प्रश्न. छोटा रामदेवरा किस राज्य में स्थित हैं?
(A) महाराष्ट्र
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर:- (C) गुजरात


प्रश्न. बाबा रामदेव को मुसलमान किसका अवतार मानते हैं?
(A) मोहम्मद पैगम्बर
(B) मोहम्मद हजरत साहब
(C) तल्लिनाथ
(D) राजशाह पीर
उत्तर:- (D) राजशाह पीर


प्रश्न. बाबा रामदेव ने रुणिचा में कौनसा पंथ शुरू किया था?
(A) हिन्दू पंथ
(B) वैष्णव पंथ
(C) जस्पंथ
(D) कामडिया पंथ
उत्तर:- (D) कामडिया पंथ


प्रश्न. राजस्थान के किस लोक देवता की ख्याति कबीर की तरह हुई?
(A) बाबा रामदेव
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) पाबूजी
उत्तर:- (A) बाबा रामदेव


प्रश्न. राजस्थान का ‘रुणेचा मेला’ संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता हैं?
(A) पवित्र जीवन
(B) निरंतर इश्वर स्मरण
(C) साम्प्रदायिक सद्भाव
(D) सत्य बोलने की
उत्तर:- (C) साम्प्रदायिक सद्भाव


प्रश्न. प्रसिद्ध लोकदेवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1505
(B) 1605
(C) 1002
(D) 1003
उत्तर:- (D) 1003


प्रश्न. राज्देव्जी के मेले में आकषर्ण का केंद्र हैं?
(A) घुडला नृत्य
(B) नेजा नृत्य
(C) तेरह पाली नृत्य
(D) गरबा नृत्य
उत्तर:- (C) तेरह पाली नृत्य


प्रश्न. मारवाड़ के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता हैं?
(A) भोम्याजी
(B) तेजाजी
(C) रामदेवजी
(D) गोगाजी
उत्तर:- (D) गोगाजी


प्रश्न. गोगाजी की माता का क्या नाम था?
(A) केलमदे
(B) बाछल
(C) मेनादे
(D) नेतलादे
उत्तर:- (B) बाछल


प्रश्न. सर्पदंश के उपचार हेतु किस लोक देवता का स्मरण किया जाता हैं?
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) रामदेवजी
उत्तर:- (A) गोगाजी


प्रश्न. गोगाजी के घोड़े का रंग कैसा था?
(A) सफेद
(B) काला
(C) नीला
(D) हरा
उत्तर:- (C) नीला


प्रश्न. नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था?
(A) पाबूजी
(B) तेजाजी
(C) गोगाजी
(D) भैरवनाथ
उत्तर:- (B) तेजाजी


प्रश्न. श्री देवनारायण के पिता का क्या नाम था?
(A) जयसिंह
(B) मानसिहं
(C) विरमदेव
(D) सवाई भोज
उत्तर:- (D) सवाई भोज


प्रश्न. श्री देवनारायण को गुर्जर जाती के लोग किसका अवतार मानते हैं?
(A) श्रीराम
(B) श्रीकृष्ण
(C) विष्णु
(D) तल्लीनाथ
उत्तर:- (C) विष्णु


प्रश्न. श्री देवनारायण का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) मिणाली
(B) भंवरी देवी
(C) पिपलदे
(D) प्रेम देवी
उत्तर:- (C) पिपलदे


प्रश्न. तेजाजी की घोड़ी का क्या नाम था?
(A) केसर कालमि
(B) मेतल
(C) लीलन
(D) मूमल
उत्तर:- (C) लीलन


प्रश्न. वीर तेजाजी का जन्म नागौर जिले के किस ग्राम में हुआ था?
(A) भरनाई
(B) बुडस
(C) जाखली
(D) खड्नाल
उत्तर:- (D) खड्नाल


प्रश्न. वीर तेजाजी महाराज का जन्म कब हुआ था?
(A) 1003
(B) 1010
(C) 1074
(D) 1070
उत्तर:- (C) 1074


प्रश्न. गायों के मुक्तिदाता तथा नागों के देवता के रूप में किसकी पूजा की जाती हैं?
(A) पाबूजी
(B) गोगाजी
(C) तेजाजी
(D) रामदेवजी
उत्तर:- (C) तेजाजी


प्रश्न. लाछा गुजरी की गायें मेर के मीणाओं से छुडाने में अपने प्राणों की आहुति किसने दी थी?
(A) हड्बुजी
(B) ताहडजी
(C) तेजाजी
(D) गोगाजी
उत्तर:- (C) तेजाजी


प्रश्न. तेजाजी के पुजारी को क्या कहते हैं?
(A) घोडेला
(B) पंडा
(C) पुजारी
(D) महाराज
उत्तर:- (A) घोडेला


प्रश्न. वीर तेजाजी का विवाह किसके साथ हुआ था?
(A) मिनाली
(B) घोडेला
(C) सुगना देवी
(D) प्रेम देवी
उत्तर:- (B) घोडेला


प्रश्न. नागौर जिले के किस गाँव में तेजाजी की स्मृति में मेला भरता हैं?
(A) अनंतपुरा
(B) भरनाई
(C) परबतसर
(D) हरनावा
उत्तर:- (C) परबतसर


प्रश्न. पाबूजी की घोड़ी का क्या नाम था?
(A) लिलम
(B) मूमल
(C) केसर कालमी
(D) पेमल
उत्तर:- (C) केसर कालमी


प्रश्न.7 “काला और बाला” और कृषि कार्यों का उपकारक देवता किसे माना जाता हैं?
(A) बजरंग बली
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) तेजाजी
उत्तर:- (D) तेजाजी


प्रश्न. वीर तेजाजी का मूल स्थान कौनसा था?
(A) भुंडेल
(B) सैदरिया
(C) मिन्ड्किया
(D) रूपनगढ़
उत्तर:- (B) सैदरिया


प्रश्न. राजस्थान में ऊंट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती हैं?
(A) गोगाजी
(B) पाबूजी
(C) तेजाजी
(D) हड्बुजी
उत्तर:- (B) पाबूजी


प्रश्न. प्रसिद्ध लोक देवता पाबूजी का जन्म कब हुआ था?
(A) 1240
(B) 1235
(C) 1105
(D) 1239
उत्तर:- (D) 1239


प्रश्न. बाबा तल्लीनाथ का वास्तविक नाम क्या था?
(A) राठोड जयदेव
(B) राठोड सूरजमल
(C) राठोड गागदेव
(D) विरमदेव
उत्तर:- (C) राठोड गागदेव


प्रश्न. पाबूजी के पिता का क्या नाम था?
(A) सूरजमल
(B) धांधल जी
(C) जयमल
(D) ताहड़जी
उत्तर:- (B) धांधल जी


प्रश्न. पाबूजी को किसका अवतार मानते हैं?
(A) कृष्ण
(B) श्रीराम
(C) लक्ष्मण
(D) भरत
उत्तर:- (C) लक्ष्मण


प्रश्न. “भाला लिय अश्वारोही” किस लोकदेवता का प्रतीक चिन्ह हैं?
(A) तेजाजी
(B) गोगाजी
(C) पाबूजी
(D) बाबा रामदेव
उत्तर:- (C) पाबूजी


प्रश्न. प्रकृति प्रेमी तथा पेड़ पौधों की रक्षा करने वाले लोक देवता कौन थे?
(A) गोगाजी
(B) तल्लीनाथ
(C) पाबूजी
(D) कल्लाजी
उत्तर:- (B) तल्लीनाथ


प्रश्न. लोक देवता कल्लाजी राठोड का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) बुटाजी
(B) रेण
(C) हरनावा
(D) मेड़ता
उत्तर:- (D) मेड़ता


प्रश्न. चार हाथों वाले देवता के रप में ख्याति किसकी हुई?
(A) हड्बुजी
(B) धांधल जी
(C) तल्लीनाथ
(D) वीरवर कल्लाजी
उत्तर:- (D) वीरवर कल्लाजी


प्रश्न. योगाभ्यास और जड़ी बूंटी का ज्ञान किस लोक देवता को था?
(A) गोगाजी
(B) तल्लीनाथ
(C) पाबूजी
(D) कल्लाजी
उत्तर:- (D) कल्लाजी


प्रश्न. देवबाबा का मन्दिर भरतपुर जिले के किस ग्राम में स्थित हैं?
(A) जहाजपुर
(B) नगलाजहाज
(C) रायपुर
(D) बयाना
उत्तर:- (B) नगलाजहाज


प्रश्न. वीरवर कल्लाजी के गुरु का नाम बताइये?
(A) तल्लीनाथ
(B) हरिराम जी
(C) भैरवनाथ
(D) गागदेव
उत्तर:- (C) भैरवनाथ


प्रश्न. मल्लीनाथ का जन्म कब हुआ था?
(A) 1304
(B) 1959
(C) 1703
(D) 1358
उत्तर:- (D) 1358


प्रश्न. शकुन शास्त्र के अनुसार ज्ञाता किस लोक देवता को माना जाता हैं?
(A) हड्बुजी
(B) धांधल जी
(C) तल्लीनाथ
(D) वीरवर कल्लाजी
उत्तर:- (A) हड्बुजी


प्रश्न. मल्लिनाथजी का मेला किस स्थान पर भरता हैं?
(A) तिलवाड़ा
(B) सीकर
(C) गागरिया
(D) सिंदरी
उत्तर:- (B) सीकर


प्रश्न. भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) को किस जाती का इष्टदेव माना जाता हैं?
(A) भील
(B) मीणा
(C) नाई
(D) चारण
उत्तर:- (B) मीणा


प्रश्न. वीर बिग्गाजी का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?
(A) अहिछ्त्रपुर
(B) जांगल प्रदेश
(C) तिलवाड़ा
(D) मगध
उत्तर:- (B) जांगल प्रदेश


प्रश्न. राजस्थान का कौनसा समाज वीर बिग्गाजी को कुलदेवता मानता हैं?
(A) भांमु
(B) ताकड़
(C) जाखड
(D) कूकना
उत्तर:- (C) जाखड


प्रश्न. निम्न में से कौन सा युग्म पशु मेले से सम्बंधित हैं?
(A) तेजाजी-परबतसर
(B) रामदेव-रामदेवरा
(C) बलदेव-नागौर
(D) मल्लीनाथ-सालासर
उत्तर:- (A) तेजाजी-परबतसर


प्रश्न. बाबा झुन्झारजी का जन्म किस परिवार में हुआ था?
(A) ब्राहमण
(B) चारण
(C) जाट
(D) राजपूत
उत्तर:- (D) राजपूत


प्रश्न. वीर फताजी का विशाल मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?
(A) साहू
(B) साधू
(C) साथु
(D) सानू
उत्तर:- (C) साथु


प्रश्न. गोवंश की रक्षा के लिए हिन्दू समाज के किस लोक देवता का नाम अमर हैं?
(A) तेजाजी
(B) पाबूजी
(C) पनराज
(D) वीर फताजी
उत्तर:- (C) पनराज


प्रश्न. झुन्झारजी का देवस्थान किस वृक्ष के नीचे होता हैं?
(A) पीपल
(B) खेजड़ी
(C) शीशम
(D) बबूल
उत्तर:- (B) खेजड़ी


प्रश्न. शश्त्र विद्या का ज्ञान किस लोक देवता था?
(A) गोगाजी
(B) मल्लीनाथ
(C) भूरिया बाबा
(D) वीर फताजी
उत्तर:- (D) वीर फताजी


प्रश्न. करौली के यदुवंशी राजवंश की कुलदेवी का नाम बताइये?
(A) जीण माता
(B) करणी माता
(C) कैला देवी
(D) शीतला माता
उत्तर:- (C) कैला देवी


प्रश्न. किस लोक देवता का बचपन गायों के बीच गुजरा था?
(A) ह रिराम बाबा
(B) तेजाजी
(C) देवबाबा
(D) पनराजजी
उत्तर:- (D) पनराजजी


प्रश्न. हरिराम बाबा का जन्म कब हुआ था?
(A) 1909 वि.स.
(B) 1903 वि.स.
(C) 1959 वि.स.
(D) 1955 वि.स.
उत्तर:- (C) 1959 वि.स.


प्रश्न. किस लोकदेवी के मन्दिर में मदिरा और जल का चरणामृत भक्तों की इच्छानुसार दिया जाता हैं/
(A) कैलादेवी
(B) करणी माता
(C) शिला देवी
(D) जीण माता
उत्तर:- (C) शिला देवी


प्रश्न. हरिराम बाबा के गुरु का नाम क्या था?
(A) भीम
(B) भूरा
(C) भैरवनाथ
(D) राव बुक्का
उत्तर:- (B) भूरा


प्रश्न. किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) भील
उत्तर:- (C) चारण


प्रश्न. करणी माता मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?
(A) करौली
(B) कोलायत
(C) नोखा
(D) देशनोक
उत्तर:- (D) देशनोक


प्रश्न. राठौड़ों की कुलदेवी तथा दुनिया में चूहों की देवी के रूप में किस लोकदेवी को माना जाता हैं?
(A) बडली माता
(B) सचियाय माता
(C) करणी माता
(D) केला देवी
उत्तर:- (C) करणी माता


प्रश्न. चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
उत्तर:- (B) जीण माता


प्रश्न. करणी माता मन्दिर में सफेद चूहों को क्या कहते हैं?
(A) सूबा
(B) कारा
(C) काबा
(D) काया
उत्तर:- (D) काया


प्रश्न. किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?
(A) लटियाल माता
(B) कालका देवी
(C) बडली माता
(D) केला देवी
उत्तर:- (C) बडली माता


प्रश्न. सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?
(A) कैलादेवी
(B) करणी माता
(C) शिला देवी
(D) जीण माता
उत्तर:- (D) जीण माता


प्रश्न. लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?
(A) गोटन
(B) लूनी
(C) फलौदी
(D) शेरगढ़
उत्तर:- (C) फलौदी


प्रश्न. ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) सचियाय माता
उत्तर:- (D) सचियाय माता


प्रश्न. राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) बडली माता
(D) आशापुरा माता
उत्तर:- (D) आशापुरा माता


प्रश्न. राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?
(A) करणी माता
(B) जीण माता
(C) घेवर माता
(D) आशापुरा माता
उत्तर:- (C) घेवर माता


प्रश्न. राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?
(A) मीणा
(B) भाट
(C) चारण
(D) बिस्सा
उत्तर:- (D) बिस्सा


प्रश्न. चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?
(A) सतला
(B) चरजा
(C) चरखा
(D) चरसी
उत्तर:- (B) चरजा


प्रश्न. महाराणा प्रताप का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) गोगुन्दा
(C) चित्तोड़ गढ़
(D) नगरी
उत्तर:- (A) कुम्भल गढ़


प्रश्न. खडिया मिटटी के बने विश्नुफलक, गोवर्धनफलक, अजैकापाद चक्रपुरुष किस स्थान से प्राप्त हुए?
(A) बागौर
(B) रंगमहल
(C) रेढ
(D) कालीबंगा
उत्तर:- (B) रंगमहल


प्रश्न. उदयसिंह ने भटियानी रानी पर विशेष अनुराग होने के कारण महाराणा प्रताप के स्थान पर किसे अपना युवराज बनाया?
(A) करण सिंह
(B) अमर सिंह
(C) जगमाल
(D) पृथ्वीराज
उत्तर:- (C) जगमाल


प्रश्न. महाराणा प्रताप को गिरवा की बस्तियों में किस उपनाम से जाना जाता हैं?
(A) बापा
(B) चुडा
(C) कुम्भा
(D) किका
उत्तर:- (D) किका


प्रश्न. तांबे से बनी, वृषभ प्रतिमा (17 00 ई.पू.) राजस्थान में धातु प्रतिमाओं में प्राचीनतम हैं, किस स्थान से मिली हैं?
(A) बागौर
(B) रंगमहल
(C) रेढ
(D) कालीबंगा
उत्तर:- (D) कालीबंगा


प्रश्न. अकबर ने महाराणा प्रताप को अपनी अधीनता स्वीकार कने के लिए किसे दरबार में भेजा था?
(A) मानसिंह
(B) भगवान् दास
(C) टोडरमल
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी


प्रश्न. हल्दीघाटी का युद्ध किस-किस के मध्य हुआ?
(A) मुग़ल-मेवाड़
(B) मानसिंह और अकबर
(C) अकबर व् आमेर
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (A) मुग़ल-मेवाड़


प्रश्न. महाराणा प्रताप की मृत्यु कब हुई?
(A) 19 जनवरी,1592
(B)19 जनवरी, 1597
(C)19 जनवरी, 1595
(D)19 जनवरी, 1598
उत्तर:- (B)19 जनवरी, 1597


प्रश्न. महाराणा प्रताप ने 15 76 ई. में किस स्थान को मेवाड़ की राजधानी बनाया?
(A) कुम्भल गढ़
(B) उदयपुर
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़
उत्तर:- (C) चावंड


प्रश्न. हल्दीघाटी (उदयपुर) का युद्ध कब हुआ?
(A) जून,1577
(B) जून, 1574
(C)जून, 1576
(D)जून, 1575
उत्तर:- (C)जून, 1576


प्रश्न. रागमाल का चित्रकार कौन था?
(A) निसरुद्दीन
(B) बलवंत
(C) यशवंत
(D) जलालुद्दीन
उत्तर:- (A) निसरुद्दीन


प्रश्न. महाराणा अमरसिंह और शहजादा खुर्रम के बीच संधि कब हुई?
(A)20जनवरी, 1612
(B)19जनवरी, 1610
(C) 26फरवरी, 1614
(D) 5फरवरी, 1615
उत्तर:- (D) 5फरवरी, 1615


प्रश्न. महाराणा प्रताप की मृत्यु किस त्यौहार के दिन हुई थी?
(A) होली
(B) राखी
(C) गणगौर
(D) कृष्ण जन्मष्टमी
उत्तर:- (A) होली


प्रश्न. महाराणा अमरसिंह का देहावसान 26 जनवरी, 1620 को कहाँ हुआ था?
(A) कुम्भल गढ़
(B) आहड़ (उदयपुर)
(C) चावंड
(D) चित्तोड़ गढ़
उत्तर:- (B) आहड़ (उदयपुर)


प्रश्न. निसरुद्दीन ने रागमाला किसके शासनकाल में तैयार की थी?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराणा सांगा
(C) अमरसिंह
(D) महाराणा मोकल
उत्तर:- (C) अमरसिंह


प्रश्न. नागौर दरबार कब आयोजित हुआ?
(A) 1570
(B) 1580
(C) 1569
(D) 1572
उत्तर:- (A) 1570


प्रश्न. राजसमन्द झील का निर्माण किसने करवाया था?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
उत्तर:- (B) राजसिंह


प्रश्न. महाराणा जगत सिंह ने कौन-सा बड़ा दान किया?
(A) रंत्धेनु
(B) सप्तसागर
(C) कल्पवृक्ष
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर:- (D) उपर्युक्त सभी


प्रश्न. किस सिसोदिया शासन ने साथियों तथा प्रजा में सैनिक जुवान की अभिव्यक्ति के लिए विजय कटकातु की उपाधि धारण की थी?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
उत्तर:- (B) राजसिंह


प्रश्न. सिन्धु घाटी सभ्यता की खोज कब की गई?
(A) 1921
(B) 1922
(C) 1800
(D) 1918
उत्तर:- (A) 1921


प्रश्न. औरंगजेब से प्रस्तावित, किशनगढ़ की राजकुमारी का विवाह किसके साथ हुआ?
(A) प्रताप सिंह
(B) राजसिंह
(C) अजीतसिंह
(D) उदयसिंह
उत्तर:- (B) राजसिंह


प्रश्न. मेवाड़ के शासक वंश का नाम क्या था?
(A) गुहिल
(B) कच्छवाह
(C) गढ़वाल
(D) राठौड़
उत्तर:- (A) गुहिल


प्रश्न. निम्न में से राजस्थान की प्रथम चौहान रियासत थी?
(A) शाकम्भरी
(B) जालौर
(C) सिरोही
(D) बूंदी
उत्तर:- (A) शाकम्भरी


प्रश्न. चौहान साम्राज्य का निर्माणकर्ता कहा जाता हैं?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) वासुदेंव
(D) सोमेश्वर
उत्तर:- (A) अजयराज


प्रश्न. कालीबंगा (हनुमानगढ़) सभ्यता किस नदि के तट पर स्थित हैं?
(A) कुटली
(B) घग्घर
(C) बेडच
(D) काकत्रेय
उत्तर:- (B) घग्घर


प्रश्न. अर्णोराज की ह्त्या किसने की थी?
(A) जग्ग देव
(B) अजयराज
(C) सोमेश्वर
(D) पृथ्वीराज प्रथम
उत्तर:- (A) जग्ग देव


प्रश्न. विलासपुर कस्बा तथा विशलसर झील का निर्माण किस चौहान शासक ने करवाया था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
उत्तर:- (D) विग्रहराज IV


प्रश्न. किस चौहान शासक ने पार्शवनाथ मन्दिर के लिए स्वर्ण कलश दिया था?
(A) अजयराज
(B) विग्रहराज
(C) वासुदेंव
(D) सोमेश्वर
उत्तर:- (A) अजयराज


प्रश्न. अर्णोराज का विवाह कंचन देवी से हुआ, यह किस चालुक्य राजा की बेटी थी?
(A) राजराज प्रथम
(B) जयसिंह
(C) कर्क II
(D) राजा भोज
उत्तर:- (B) जयसिंह


प्रश्न. धर्मघोष सूरी के आदेश से एकादशी के दिन के लिए पशुवध पर प्रतिबंध किस चौहान शासक ने लगाया था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
उत्तर:- (D) विग्रहराज IV


प्रश्न. कविबंधू के नाम से कौन चौहान शासक प्रसिद्ध हुए?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
उत्तर:- (D) विग्रहराज IV


प्रश्न. पृथ्वीराज तृतीय का काल हैं?
(A) 1177 – 1192ई.
(B) 1180 – 1193ई.
(C) 1067 – 1120ई.
(D) 1137 – 1187ई.
उत्तर:- (A) 1177 – 1192ई.


प्रश्न. पार्श्वनाथ मन्दिर के लिए, मोरझारी गाँव अनुदान में किस चौहान शासक ने दिया?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज-II
(D) विग्रहराज
उत्तर:- (C) पृथ्वीराज-II


प्रश्न. सपाद्लक्ष का स्वर्ण युग किस शासक का काल कहलाता हैं?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज IV
उत्तर:- (D) विग्रहराज IV


प्रश्न. पृथ्वीराज की प्रारम्भिक कठिनाइयों के काल में किसने मदद की थी?
(A) भुवनदास
(B) चंदवरदायी
(C) दुर्गादास
(D) जयदेव
उत्तर:- (A) भुवनदास


प्रश्न. कौन चौहान शासक समकालीन विद्वानों में कवी बांधव कहलाता था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) विग्रहराज
उत्तर:- (D) विग्रहराज


प्रश्न. तराइन का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ?
(A) चौहान-तुर्क
(B) राठोड-खिलजी
(C) चालुक्य- खिलजी
(D) चौहान-खिलजी
उत्तर:- (A) चौहान-तुर्क


प्रश्न. सियालकोटि दुर्ग का निर्माण कब हुआ?
(A) 1181
(B) 1176
(C) 1188
(D) 1190
उत्तर:- (A) 1181


प्रश्न. इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
(A) जे.जे.थॉमसन
(B) डारविन
(C) जे.थॉमस
(D) कलामआजाद
उत्तर:- (A) जे.जे.थॉमसन


प्रश्न. असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) आत्माराम शर्मा
(B) मोहन प्रकाश शर्मा
(C) राधेशयाम शर्मा
(D) मोतीलाल
उत्तर:- (A) आत्माराम शर्मा


प्रश्न. पृथ्वीराज तृतीय, किस राजा की पुत्री संयोगिता को स्वयंवर से उठा लाया था?
(A) वाकपति
(B) जयचंद
(C) जगमल
(D) बलभद्र
उत्तर:- (B) जयचंद


प्रश्न. रेफ्रिजरेटर में कौनसी गैस प्रयुक्त की जाती है?
(A) फ्रीआन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर:- (A) फ्रीआन


प्रश्न. रणथम्भोर के चौहान वंश का संस्थापक कौन था?
(A) अर्णोराज
(B) सोमेश्वर
(C) पृथ्वीराज चौहान
(D) गोविन्दराज प्रथम
उत्तर:- (D) गोविन्दराज प्रथम


प्रश्न. हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
(A) नाइक्रोम
(B) सोने के
(C) चांदी के
(D) तांबे के
उत्तर:- (A) नाइक्रोम


प्रश्न. लोहे पर जंग लगने से उसका भार–
(A) बढ़ता है
(B) अत्यधिक बढ़ता हैं
(C) कम हो जाता हैं
(D) ज्यादा हल्का हो जाता हैं
उत्तर:- (A) बढ़ता है


प्रश्न. किसे‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
(A) टाइटेनियम
(B) लीड
(C) मरक्युरी
(D) प्लेटिनम
उत्तर:- (A) टाइटेनियम


प्रश्न. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
(A) बांग्लादेश
(B) चाइना
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
उत्तर:- (A) बांग्लादेश


प्रश्न. विश्वका सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’असम के किस जिले में स्थित है?
(A) पातालपूरी
(B) दार्जलिंग
(C) मुनावारी
(D) शिवासागर
उत्तर:- (A) पातालपूरी


प्रश्न. ध्वनि कि चाल अधिकतम किस में होती है?
(A) स्टील में
(B) लोटे में
(C) जस्ते में
(D) पीतल में
उत्तर:- (A) स्टील में


प्रश्न. ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?
(A) तमिलनाडु
(B) आँध्रप्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तरप्रदेश
उत्तर:- (A) तमिलनाडु


प्रश्न. दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
(A) शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीनखिलजी
(C) बाबर
(D) मौहम्मद तुगलक
उत्तर:- (A) शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश


प्रश्न. कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
(A) सल्फर
(B) सोडियम
(C) हीलियम
(D) बेरेलियम
उत्तर:- (A) सल्फर


प्रश्न. भारतीय फ़िल्म अभिनेता, ‘शत्रुध्नसिन्हा’ किस राज्य से सम्बंधित हैं?
(A) बिहार
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर:- (A) बिहार


प्रश्न. बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
(A) कोशी
(B) माही
(C) रावी
(D) यमुना
उत्तर:- (A) कोशी


प्रश्न. महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) वाई.बी.चौहान
(B) इंदिरा गान्धी
(C) सरोजनी नायडू
(D) ममता बनर्जी
उत्तर:- (A) वाई.बी.चौहान


प्रश्न. ‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
(A) अहमदाबाद
(B) सूरत
(C) जयपुर
(D) नागपुर
उत्तर:- (A) अहमदाबाद


प्रश्न. हमारे सौर परिवार कितने ग्रह है?
(A) 8
(B) 9
(C) 7
(D) 10
उत्तर:- (A) 8


प्रश्न. किस भारतीय राज्य में‘ विशाखापट्टनम’ बन्दरगाह स्थित है?
(A) आंध्रप्रदेश
(B) नागालेंड
(C) मणिपुर
(D) महाराष्ट्र
उत्तर:- (A) आंध्रप्रदेश


प्रश्न. अलीगढ़ किस उत्पाद के लिए मसहूर है?
(A) ताले बनाने के लिए
(B) चूड़ी बनाने के लिए
(C) आभूषण बनाने के लिए
(D) कपडे बनाने के लिए
उत्तर:- (A) ताले बनाने के लिए


प्रश्न. राजस्थान में पायी जाने वाली ताम्र-पाषाण संस्कृति है ?
(A) आहड़ संस्कृति
(B) कालीबंगा संस्कृति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) A और B दोनों


प्रश्न. भारतीय की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई‘ डीजल लोकोमोटिववर्क्स’ कहाँ स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) अहमदाबाद
(C) कच्छ
(D) रुड़की
उत्तर:- (A) वाराणसी


प्रश्न. राजस्थान के इतिहास के प्रणेता कहे जाते हैं ?
(A) कर्नल टॉड
(B) हेरोडोटस
(C) जार्ज टामस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) कर्नल टॉड


प्रश्न. आजादी से पहले राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ?
(A) राजपूताना
(B) संयुक्त प्रान्त
(C) मध्य प्रान्त
(D) बंग प्रदेश
उत्तर:- (A) राजपूताना


प्रश्न. राजस्थान के किस स्थल से कुंड/हल रेखा के अवशेष मिले हैं ?
(A) आहड़
(B) मिथल
(C) सोथी
(D) कालीबंगा
उत्तर:- (D) कालीबंगा


प्रश्न. राजपूताना शब्द के प्रथम प्रयोगकर्ता थे ?
(A) कर्नल टॉड
(B) अलेक्जेण्डर
(C) जॉर्ज तामर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) जॉर्ज तामर


प्रश्न. राजस्थान से प्राप्त अशोक का भाब्रू-बैराट लघु शिलालेख संबोधित है ?
(A) आम जनता को
(B) पुरोहितों को
(C) राजकीय कर्मचारी को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) पुरोहितों को


प्रश्न. राजस्थान का वह स्थल जो हड़प्पा को तांबे की वस्तुएं की आपूर्ति करता था ?
(A) कालीबंगा
(B) मिथल
(C) गणेश्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) गणेश्वर


प्रश्न. राजस्थान का वह स्थल जो पशुपालन का प्राचीनतम साक्ष्य प्रस्तुत करता है ?
(A) दर
(B) आहड़
(C) कालीबंगा
(D) बागोर
उत्तर:- (D) बागोर


प्रश्न. राजस्थान के अधिकांश भाग पर गुप्त वंश का आधिपत्य स्थापित करने वाला गुप्त शासक था ?
(A) चन्द्रगुप्त
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) स्कन्दगुप्त
उत्तर:- (A) चन्द्रगुप्त


प्रश्न. राजस्थान स्थित मत्स्य देश का एक राजा, जो महभारत युद्ध में युद्धिष्ठिर की ओर से लड़ा और वीर गति को प्राप्त हुआ ?
(A) चण्डप्रघोत
(B) विराट
(C) अजातशत्रु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) विराट


प्रश्न. महाजनपदों में से राजस्थान में स्थित महाजनपद थे ?
(A) मत्स्य
(B) अवन्ति
(C) A और B दोनों
(D) मगध
उत्तर:- (C) A और B दोनों


प्रश्न. राजस्थान के किस तीरंदाज को अर्जुन पुरस्कार मिला है ?
(A) श्याम लाल मीणा
(B) लिम्बा राम
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) ये दोनों


प्रश्न. मास्को ओलम्पिक 1980 ई. में राजस्थान की ओर से भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया था ?
(A) सुनीता पुरी ने
(B) वर्षा सोनी ने
(C) ये दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) ये दोनों


प्रश्न. किसने राजस्थान के गणराज्य व्यवस्था को सदा के लिए समाप्त कर दिया ?
(A) शक
(B) हुण
(C) गुप्त
(D) कुषाण
उत्तर:- (B) हुण


प्रश्न. राजस्थान में खेल जगत का सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है ?
(A) गुरु वशिष्ठ आवार्ड
(B) जवाहर आवार्ड
(C) महाराणा प्रताप अवार्ड
(D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड
उत्तर:- (D) राजस्थान खेल रत्न आवार्ड


प्रश्न. राजस्थान में लिम्बा राम प्रसिद्ध हैं ?
(A) कबड्डी में
(B) गायन में
(C) तीरंदाजी में
(D) कुश्ती में
उत्तर:- (C) तीरंदाजी में


प्रश्न. वह नदी जो कभी राजस्थान की मरुभूमि में प्रवाहशील थी पर बाद me सूख गई ?
(A) दृषद्वती
(B) सरस्वती
(C) A और B दोनों
(D) गंगा
उत्तर:- (C) A और B दोनों


प्रश्न. राजस्थान के किस क्षेत्र में कभी मत्स्य देश के राजा विराट की राजधानी विराटनगर थी ?
(A) जोघपुर के दक्षिण भाग में ‘
(B) जोघपुर के उत्तरी भाग में
(C) अलवर के उत्तरी भाग में
(D) जयपुर के दक्षिणी भाग में
उत्तर:- (D) जयपुर के दक्षिणी भाग में


प्रश्न. सिकंदर महान के आक्रमण के कारण पंजाब से राजस्थान में स्थानांतरण करने वाली जातियां थी ?
(A) शिवी
(B) अर्जुनायन व यौधेय
(C) मालव
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी


प्रश्न. मेजर राज्यवर्द्धन सिंह राठौर का संबंध किस खेल से है ?
(A) तीरंदाजी
(B) नौकायन
(C) निशानेबाजी
(D) तैराकी
उत्तर:- (C) निशानेबाजी


प्रश्न. राजस्थान में मिलने वाले प्राक-हड़प्पाई स्थल हैं ?
(A) सोथी
(B) कालीबंगा
(C) A और B दोनों
(D) आहड़
उत्तर:- (C) A और B दोनों


प्रश्न. किस नदी को ऋग्वेद में सबसे पवित्र नदी माना गया है ?
(A) सरस्वती
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) सरस्वती


प्रश्न. राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ?
(A) 1947 ई.
(B) 1957 ई.
(C) 1967 ई.
(D) 1977 ई.
उत्तर:- (B) 1957 ई.


प्रश्न. राजस्थान में बास्केटबॉल की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1948 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1970 ई.
(D) 1980 ई.
उत्तर:- (A) 1948 ई.


प्रश्न. `राजस्थान में खेलों के विकास के लिए नेहरू युवा केंद्र की स्थापना कब हुई ?
(A) 11 नवंबर 1972
(B) 12 नवंबर 1972
(C) 13 नवंबर 1972
(D) 14 नवंबर 1972
उत्तर:- (D) 14 नवंबर 1972


प्रश्न. राजस्थान का राजकीय खेल क्या है ?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हॉकी
(D) बास्केटबॉल
उत्तर:- (D) बास्केटबॉल


प्रश्न. राजस्थान में अर्जुन पुरस्कार के समान कौन-सा पुरस्कार दिया जाता है ?
(A) महाराणा प्रताप पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) गुरु वशिष्ठ अवार्ड
(D) अर्जुन पुरस्कार
उत्तर:- (A) महाराणा प्रताप पुरस्कार


प्रश्न. राजस्थान में क्रिकेट का प्रारम्भ है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोघपुर
(D) जयपुर
उत्तर:- (A) अजमेर


प्रश्न. राजस्थान में खेलकूद का समान कहाँ बनता है ?
(A) दौसा
(B) जयपुर
(C) हनुमानगढ़
(D) कोटा
उत्तर:- (C) हनुमानगढ़


प्रश्न. राजस्थान के लिम्बा राम ने किस खेल में अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की ?
(A) लॉन टेनिस
(B) टेबल टेनिस
(C) तीरंगदाजी
(D) तैराकी
उत्तर:- (C) तीरंगदाजी


प्रश्न. राजस्थान सरकार ने खेल रत्न पुरस्कार की स्थापना कब की ?
(A) 1992 ई.
(B) 1993 ई.
(C) 1994 ई.
(D) 1995 ई.
उत्तर:- (C) 1994 ई.


प्रश्न. राजप्रमुख के पद को राज्यपाल का पदनाम दिया गया ?
(A) 1947 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1956 ई. में
उत्तर:- (D) 1956 ई. में


प्रश्न. राजस्थान में सती प्रथा सर्वप्रथम कन्या वघ रोकने का प्रयास किया ?
(A) उदयपुर में
(B) बीकानेर में
(C) जयपुर में
(D) जोघपुर में
उत्तर:- (C) जयपुर में


प्रश्न. राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर तथा आबू
(C) मत्स्य संघ
(D) सिरोही
उत्तर:- (B) अजमेर तथा आबू


प्रश्न. वृहत राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(A) मोकुल भाई भटट
(B) जयनारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्य लाल वर्मा
उत्तर:- (C) हीरालाल शास्त्री


प्रश्न. राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ?
(A) 15 अगस्त 1947 को
(B) 1 नवंबर 1956 को
(C) 8 मार्च 1950 को
(D) 25 मार्च 1956 को
उत्तर:- (B) 1 नवंबर 1956 को


प्रश्न. राजस्थान के राजनीतिक एकीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई ?
(A) 1948 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1950 ई. में
(D) 1951 ई. में
उत्तर:- (A) 1948 ई. में


प्रश्न. राजस्थान के विख्यात इतिहासकार जो एक समाज सुधारक भी थे ?
(A) मानकरण शारदा
(B) जमना लाल बजाज
(C) हरविलास शारदा
(D) सी. के. एफ. वाल्टेयर
उत्तर:- (C) हरविलास शारदा


प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल राजस्थान में 1857 ई. की क्रांति का केंद्र नहीं था ?
(A) अजमेर
(B) नीमच
(C) आउवा
(D) जयपुर
उत्तर:- (D) जयपुर


प्रश्न. राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?
(A) पं. झाबरमल शर्मा
(B) मुनीजित विजय
(C) विजय सिंह पथिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (A) पं. झाबरमल शर्मा


प्रश्न. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?
(A) अर्जुन लाल सेठी
(B) विजय सिंह पथिक
(C) सेठ दामोदर दास
(D) सहसमल वोहरा
उत्तर:- (A) अर्जुन लाल सेठी


प्रश्न. राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) नीमच छावनी
(B) एनिनपुरा छावनी
(C) देवली छावनी
(D) नसीराबाद छावनी
उत्तर:- (D) नसीराबाद छावनी


प्रश्न. राजस्थानी रियासतों में सबसे पहले किस रियासत में प्रजामंडल की स्थापना हुई ?
(A) मेवाड़
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) प्रतापगढ़
उत्तर:- (C) जयपुर


प्रश्न. वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
उत्तर:- (A) 1919


प्रश्न. कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?
(A) 18
(B) 16
(C) 19
(D) 20
उत्तर:- (C) 19


प्रश्न. लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?
(A) करौली
(B) उदयपुर
(C) जोघपुर
(D) कोटा
उत्तर:- (A) करौली


प्रश्न. वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?
(A) गोकुल दास असावा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जोरावर सिंह बारहट
(D) मास्टर आदित्येन्द्र
उत्तर:- (B) विजय सिंह पथिक


प्रश्न. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोघपुर
उत्तर:- (A) जैसलमेर


प्रश्न. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है ?
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) पं गौरी शंकर
(C) मोहन लाल सुखाड़िया
(D) भोगी लाल पंड्या
उत्तर:- (A) माणिक्य लाल वर्मा


प्रश्न. 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?
(A) कैप्टन मोंक मेसन
(B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
(C) कर्नल ई. बर्टन
(D) मैप्टन शावर्स
उत्तर:- (A) कैप्टन मोंक मेसन


प्रश्न.राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर:- (D) 5


प्रश्न. राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है ?
(A) 1070 किमी.
(B) 1170 किमी.
(C) 1270 किमी.
(D) 876 किमी.
उत्तर:- (A) 1070 किमी.


प्रश्न. राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
उत्तर:- (A) पंजाब


प्रश्न. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?
(A) माहि बेसिन
(B) चम्बल बेसिम
(C) बनास बेसिन
(D) लूनी बेसिन
उत्तर:- (B) चम्बल बेसिम


प्रश्न. राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
(A) उत्तर-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) दक्षिण
(D) दक्षिण-पूर्व
उत्तर:- (D) दक्षिण-पूर्व


प्रश्न. राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
(A) बैराठ
(B) जरगा
(C) तारागढ़
(D) गुरु शिखर
उत्तर:- (D) गुरु शिखर


प्रश्न. राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 30 मार्च
(B) 30 जनवरी
(C) 30 जुलाई
(D) 1 जुलाई
उत्तर:- (A) 30 मार्च


प्रश्न. राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है ?
(A) जालौर
(B) जैसलमेर
(C) पाली
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- (B) पंजाब


प्रश्न. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?
(A) अजमेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) उदयपुर
उत्तर:- (C) जोधपुर


प्रश्न. न्यूनतम अंतराष्ट्रीय सीमा वाला राजस्थान का जिला है ?
(A) जैसलमेर
(B) श्रीगंगानगर
(C) बाड़मेर
(D) बीकानेर
उत्तर:- (D) बीकानेर


प्रश्न. राजस्थान का आकर किस प्रकार है ?
(A) गोलाकार
(B) विषम कोणीय
(C) आयताकार
(D) त्रिभुजाकार
उत्तर:-(B) विषम कोणीय


प्रश्न. राजस्थान का पूरा क्षेत्रफल भारत का लगभग ?
(A) 5 % है
(B) 9 % है
(C) 11 % है
(D) 15 % है
उत्तर:- (C) 11 % है


प्रश्न. राजस्थान का सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय सीमा वाला जिला कौन-सा है ?
(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) बाड़मेर
(D) श्रीगंगानगर
उत्तर:- (B) जैसलमेर


प्रश्न. राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर:- (B) 4


प्रश्न. राजस्थान के निम्न जिलों में से कौन-सा जिला नया है ?
(A) दौसा
(B) प्रतापगढ़
(C) राजसमंद
(D) करौली
उत्तर:- (B) प्रतापगढ़


प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन-सा है ?
(A) भरतपुर
(B) सिरोही
(C) धौलपुर
(D) जैसलमेर
उत्तर:- (C) धौलपुर


प्रश्न. राजस्थान में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 25
(B) 28
(C) 32
(D) 33
उत्तर:- (D) 33


प्रश्न. राजस्थान का सीमावर्ती राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) ये सभी
उत्तर:- (D) ये सभी


प्रश्न. वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
उत्तर:- (B) 7


प्रश्न. राजस्थान में झामर कोटड़ा क्षेत्र निम्न में से किस खनिज से संबंधित है ?
(A) रॉक फॉस्फेट
(B) सीसा एवं जस्ता
(C) मैंगनीज
(D) चाँदी
उत्तर:- (A) रॉक फॉस्फेट


प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन-सा है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
उत्तर:- (A) जैसलमेर


प्रश्न. राजस्थान की सबसे अधिक सीमा किस पड़ोसी राज्य से लगती है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर:- (D) मध्य प्रदेश


प्रश्न. राजस्थान की स्थलीय सीमा की कुल लम्बाई है ?
(A) 826 किमी.
(B) 869 किमी.
(C) 1070 किमी.
(D) 5920 किमी.
उत्तर:- (D) 5920 किमी.


प्रश्न. राजस्थान में विस्तृत रूप से प्राप्य अज्वलित ईंधन खनिज है ?
(A) मैंगनीज
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) क्रोमाइट
उत्तर:- (C) अभ्रक


प्रश्न. राजस्थान में किस क्षेत्र में तांबे की खान है ?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) मकराना
(D) कोटा
उत्तर:- (C) मकराना


प्रश्न. राजस्थान में तांबे का विशाल भण्डार स्थिर है ?
(A) डीडवाना क्षेत्र में
(B) खेतड़ी क्षेत्र में
(C) उदयपुर क्षेत्र में
(D) बीकानेर क्षेत्र में
उत्तर:- (B) खेतड़ी क्षेत्र में


प्रश्न. थार मरुस्थल राजस्थान के कितने भाग पर विस्तृत है ?
(A) दो तिहाई
(B) एक चौथाई
(C) तीन चौथाई
(D) एक तिहाई
उत्तर:- (A) दो तिहाई


प्रश्न. राजस्थान का सर्वाधिक भाग है ?
(A) रेगिस्तान
(B) पठारी प्रदेश
(C) पहाड़ी प्रदेश
(D) मैदानी प्रदेश
उत्तर:- (A) रेगिस्तान


प्रश्न. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का भारत में कौन-सा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) द्वितीय
(C) तृतीय
(D) चतुर्थ
उत्तर:- (A) प्रथम


प्रश्न. राजस्थान का सबसे कम भू-भाग है ?
(A) पहाड़ी प्रदेश
(B) वन प्रदेश
(C) मैदानी प्रदेश
(D) पठारी प्रदेश
उत्तर:- (A) पहाड़ी प्रदेश


प्रश्न. रन क्षेत्र बाहुल्य वाला जिला है ?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) अजमेर
उत्तर:- (C) जैसलमेर


प्रश्न. जरगा पर्वत किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) उदयपुर
(C) राजसमंद
(D) चित्तौड़गढ़
उत्तर:- (B) उदयपुर


प्रश्न. अरावली का तारागढ़ शिखर किस जिले में है ?
(A) नागौर
(B) सीकर
(C) अजमेर
(D) पाली
उत्तर:- (C) अजमेर


प्रश्न. राजस्थान के किस क्षेत्र में कछारी मृदा का बाहुल्य पाया जाता है ?
(A) उत्तरी क्षेत्र
(B) पश्चिमी क्षेत्र
(C) पूर्वी क्षेत्र
(D) दक्षिणी क्षेत्र
उत्तर:- (C) पूर्वी क्षेत्र


प्रश्न. बाजरे का उत्पादन किस प्रकार की मृदा में अधिक किया जाता है ?
(A) लोभी मृदा
(B) जलोढ़ मृदा
(C) बलुई मृदा
(D) चिकनी मृदा
उत्तर:- (C) बलुई मृदा


प्रश्न. राजस्थान में किस भौतिक प्रदेश का सर्वाधिक विस्तार है ?
(A) पूर्वी मैदान
(B) हाड़ौती पठार
(C) घग्घर मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल
उत्तर:- (D) पश्चिमी मरुस्थल


प्रश्न. मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ?
(A) हल्की बलुई
(B) काली मृदा
(C) दोमट मृदा
(D) बालू रेत
उत्तर:- (A) हल्की बलुई


प्रश्न. राजस्थान के किस जिले का सर्वाधिक क्षेत्र कछारी मृदा का है ?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) पाली
(D) चुरू
उत्तर:- (B) धौलपुर


प्रश्न. मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ?
(A) चावल, गन्ना
(B) कपास, मक्का
(C) ज्वार, बाजरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (B) कपास, मक्का


प्रश्न. मक्का के लिए कौन-सी मृदा सर्वाधिक उपयुक्त होती है ?
(A) काली मृदा
(B) कांप मृदा
(C) बालू मृदा
(D) दोमट मृदा
उत्तर:- (D) दोमट मृदा


प्रश्न. राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में कौन सर्वाधिक उपजाऊ है ?
(A) रेतीली मृदा
(B) लाल व पीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- (C) जलोढ़ मृदा


प्रश्न. दोमट मृदा किस क्षेत्र में नहीं मिलती है ?
(A) गंगानगर
(B) भीलवाड़ा
(C) बूंदी
(D) झालावाड़
उत्तर:- (A) गंगानगर


प्रश्न. भूरी रेतीली मृदा में किस तत्व की अधिकता होती है
(A) नाइट्रोजन
(B) अमोनिया
(C) कैल्शियम
(D) फॉस्फेट
उत्तर:- (D) फॉस्फेट


प्रश्न. राजस्थान के किस प्रदेश में एन्टिसोल समूह की मृदा मिलती है ?
(A) पूर्वी
(B) दक्षिणी
(C) दक्षिणी-पूर्वी
(D) पश्चिमी
उत्तर:- (A) पूर्वी


प्रश्न. राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ?
(A) बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र
(B) अरावली के दोनों तरफ के भाग
(C) हाड़ौती पठार
(D) राजस्थान का दक्षिणी भाग
उत्तर:- (B) अरावली के दोनों तरफ के भाग


प्रश्न. राजस्थान में पायी जाने वाली मिट्टियों में किसका क्षेत्र सर्वाधिक है ?
(A) कांप मृदा
(B) रेतीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) लाल व पीली मृदा
उत्तर:- (B) रेतीली मृदा


प्रश्न. मेजा बांध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कोठारी
(B) पार्वती
(C) खारी
(D) मांसी


प्रश्न. राजस्थान में मृत नदी का नाम क्या है ?
(A) बनास नदी
(B) माही नदी
(C) चम्बल नदी
(D) घग्घर नदी
उत्तर:- (D) घग्घर नदी


प्रश्न. राजस्थान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो पूर्णतः राजस्थान राज्य में बहती है ?
(A) माही
(B) लूनी
(C) चम्बल
(D) बनास
उत्तर:- (D) बनास

यह भी पढ़े:-

Tags: Rajasthan Samanya Gyan Prshn Uttar PDF in Hindi Download, Patwari Rajasthan GK PDF in Hindi Download, Rajasthan Important Notes PDF, Police Rajasthan Samanya Gyan PDF in Hindi Download.

Telegram GroupJoin Now