राजस्थान की चित्रकला के विभिन्न शैलियों से संबंधित प्रश्नोत्तर PDF in Hindi Download

Telegram GroupJoin Now
राजस्थान की चित्रकला के प्रश्नोत्तर

  • बादाम की आंखों के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है जोधपुर
  • आम्र प्राण की आंखों के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है बूंदी
  • पोथी खाना कहां पर स्थित है जयपुर
  • किसके शासनकाल में जोधपुर शैली का उद्भव हुआ था – मालदेव
  • भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहां की हवेलियां प्रसिद्ध है – शेखावाटी
  • राज्य का कौन सा क्षेत्र भित्ति क्षेत्रों की दृष्टि से संपन्न है – कोटा- बूंदी
  • मंडावा क्यों प्रसिद्ध है – भित्ति चित्रों के लिए
  • देवगढ़ शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय किसे प्राप्त है – डॉ श्री धर अंधारे को
  • किस चित्रकला शैली में जोधपुर जयपुर उदयपुर तीनों शेलियों के गुण देखने को मिलते हैं – देवगढ़
  • महाराणा अमर सिंह के शासनकाल में नसरुद्दीन द्वारा चित्रित राग माला किस चित्रकला शैली का प्रमुख ग्रंथ है – चावंड शैली
  • किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार कौन था – नागरीदास
  • किस का शासन काल जोधपुर शैली का स्वर्ण काल माना जाता है – जसवंत सिंह का
  • राज्य में उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाएं – बीकानेर
  • प्रसिद्ध चितेरे वीर जी नारायण दास रतन जी भाटी शिवदास इत्यादि का संबंध किस चित्रकला शैली से हैं – जोधपुर शैली
  • शवानों के चितेरे के नाम से प्रसिद्ध जयपुर के युवा चित्रकार कौन है – मास्टर कुंदन लाल मिस्त्री
  • एक जर्मन पर्यटक आपसे जर्मन चित्रकार ए एच मूलर द्वारा निर्मित चित्र देखने की ख्वाहिश करता है आप उसे किस संग्रहालय की यात्रा करने का सुझाव देंगे – बीकानेर संग्रहालय
  • राजस्थान की आधुनिक चित्रकला के जनक कौन है – रामगोपाल विजयवर्गीय
  • किसके शासनकाल में स्वतंत्र नाथद्वारा शैली का उद्भव हुआ था – राज सिंह
  • पिछवाई चित्रांकन किस चित्र शैली की विशेषता है – नाथद्वारा

  • पिछवाई कला कृतियों में बने चित्र उद्धत किससे किए गए हैं – भगवान कृष्ण के जीवन से
  • राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है जिसे क्या कहा जाता है – आरायश
  • राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरंभिक मुख्य केंद्र कौन सा था – बीकानेर
  • योगासन किस चित्रकला शैली का प्रमुख विषय रहा है – अलवर
  • किस चित्रकला में रानियों को भी शिकार करते हुए दर्शाया गया है – कोटा शैली
  • पशु पक्षियों को महत्व देने वाले स्कूल ऑफ पेंटिंग का नाम क्या है – बूंदी शैली
  • निहालचंद किस चित्र शैली के कलाकार थे – किशनगढ़ शैली
  • प्रसिद्ध चित्र करती ढोला मारू की शैली कोनसी है – जोधपुर
  • चावंड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरुद्दीन नासर्दी ने राग माला का चित्रण किस शासक के सरंक्षण में किया था – अमरसिंह प्रथम
  • किस चित्रकला शैली में ईरानी मुगल व जयपुर शैली का संबंध दृष्टिगत होता है – अलवर शैली
  • आदम कद चित्र पोट्रेट किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषता है – जयपुर शैली
  • मुगल शैली से सर्वाधिक प्रभावित चित्रकला शैली कौन सी है – जयपुर शैली
  • नाथद्वारा चित्रकला शैली का प्रधान विषय क्या है – कृष्ण शैली
  • पिछवाई का चित्रण का मुख्य विषय क्या है – श्री कृष्ण लीला
  • उदयपुर शैली मेवाड़ शैली का सबसे प्राचीन चित्र श्रावण प्रतिक्रम चूर्णी का चित्रांकन रावल तेज सिंह के शासनकाल में किसने करवाया – कमल चन्द्र
  • मेवाड़ शैली के चित्रकार साहिब्दीन द्वारा बनाए गए चित्र कौन-कौन से हैं – रसिकप्रिया, गीत गोविंद, राग माला
  • मनोहर व साहिब्दीन द्वारा चित्रित आर्ष रामायण किस चित्र शैली का चित्र है – उदयपुर शैली
  • कठपुतली कला को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय किसे जाता है – देवीलाल सामर

  • राजस्थान में किस स्थान की मेहंदी विश्व प्रसिद्ध है – सोजत
  • जमुनादास छोटेलाल बक्सा राम व नंद लाल चित्रकला की किस शैली से संबंध है – अलवर शेली
  • बुझे हुए रंगों का प्रयोग एवं पारदर्शी ओढ़नियों का चित्रांकन किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषता है – नागौर शैली
  • मूमल किस चित्रकला शैली का मुख्य प्रमुख चित्र है – जैसलमेर
  • जैन भंडार कहां पर स्थित है – जैसलमेर
  • विवाह के अवसर पर लग्न मंडप में बनाया जाने वाला माडना क्या कहलाता है जिसे वर वधु के सुखी दांपत्य जीवन का प्रतीक माना जाता है – ताम
  • राज्य में मछंदर नाथ का मंदिर जिसे संध्या का मंदिर कहते हैं कहां पर स्थित है – उदयपुर
  • सरस्वती भंडार कहां पर स्थित है – उदयपुर
  • राजस्थान में किशनगढ़ शैली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति किसे प्राप्त है – एरिक दिक्सन
  • नीड का चितेरा किसे कहते हैं – सोभागमल गहलोत
  • भैंसों का चितेरा किसे कहते हैं – गोवर्धन लाल बाबा
  • श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णी ग्रंथ किस चित्र शैली का आदि ग्रंथ माना गया है – मेवाड़ चित्र शैली
  • पोथी खाना चित्र कला संग्रहालय कहां पर स्थित है – जयपुर
  • राज्य में ऊंट की खाल पर चित्रांकन किस चित्र शैली की मुख्य विशेषता है – बीकानेर शैली
  • नुकीली नाक लंबा कद खींचा हुआ वक्ष स्थल पारदर्शी वस्तुओं का अंकन किस चित्र शैली की विशेषता है – किशनगढ़ शैली
  • चितेरे की ओवरी तस्वीरा रो कारखाने नामक कला विद्यालय के संस्थापक कौन थे – महाराणा जगत सिंह ने

  • किसका शासन काल मेवाड़ शैली का स्वर्ण काल माना जाता है – महाराणा जगतसिंह
  • उनियारा उप शैली किस स्कूल की उप शैली है – ढूंढाड स्कूल
  • बनी ठनी चित्र ग्रंथ किस चित्रकार का है – निहालचंद
  • राजस्थान पेंटिंग्स नामक पुस्तक जिसमें पहली बार राजस्थानी चित्रकला शैली का वैज्ञानिक विभाजन किया किसके द्वारा लिखी गई – आनन्द कुमार स्वामी
  • राजस्थानी चित्रकला का स्वतंत्र विकास कब हुआ – 15 वी शताब्दी
  • राज्य में रेखाओं का सर्वाधिक व सशक्त अंकन किस चित्र शैली की विशेषता है – बूंदी शैली
  • कृष्ण दला राम दला की फढ़ किस क्षेत्र में अधिक लोकप्रिय है – हाड़ौती
  • पाबूजी की फड़ का वाचन करते समय किस वाद्य का प्रयोग किया जाता है – कमायचा
  • रामदेव जी के फड का वाचन किस जाति के भोपो द्वारा किया जाता है – कामड
  • कृष्ण दला राम दला की फड़ का वाचन करते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है – किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं
  • राज्य की सबसे लोकप्रिय पर कौन सी है – पाबूजी की पड़
  • राज्य मे मोरनी मांडना का संबंध किस जनजाति से हैं – मीणा
  • बाहरी शैलीयों में से सबसे कम प्रभावित चित्रकला शैली कौन सी है – जैसलमेर
  • राजस्थान की मोनालिसा कहां जाने वाली चित्र बनी ठनी का संबंध किस चित्रकला शैली से हैं – किशनगढ़ शैली
  • सबसे प्राचीन व सबसे लंबी फड़ कौन सी है – देवनारायण जी की फड़
  • कुंवारी कन्याओं द्वारा अच्छे वर की कामना करने के लिए श्राद्ध पक्ष में क्या बनाई जाती है – सांझी



  • फड़ चित्रण की सिद्धहस्त महिला चितेरा कौन है – पार्वती जोशी
  • राज्य में वह स्थान जहां का जोशी परिवार चित्रण में सिद्धहस्त है – शाहपुरा
  • गणिकाओ वेश्याओं के चित्र किस चित्रकला शैली की प्रमुख विशेषता है – अलवर शैली
  • राजस्थान के किस क्षेत्र में भित्ति चित्रों का वृहद स्तर पर चित्रांकन हुआ है – हाड़ौती
  • किसके शासनकाल में किशनगढ़ चित्रकला शैली अपने चरम पर थी – राजा नागरीदास
  • मेवाड़ में राग माला रसिकप्रिया गीत गोविंद जैसे विषयों पर लघु चित्र शैली किस शासक के काल में चरम सीमा पर थी – महाराणा जगतसिंह
  • कागज पर निर्मित विभिन्न देवी-देवताओं के बड़े आकार के चित्र क्या कहलाते हैं – पाने
  • राज्य में किस जनजाति में लड़की के विवाह के अवसर पर दीवार पर लोक देवी का चित्र भराड़ी उकेरने की परंपरा है – भील
  • किस स्थान की केले की संझया प्रसिद्ध है – नाथद्वारा
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले का कौन सा कस्बा कावड़ बनाने हेतु प्रसिद्ध है – बस्सी
  • कठपुतली के खेल में प्रमुख पात्र क्या कहलाते हैं – स्थानक
  • राज्य में हरा रंग किस शैली में प्रधान रंग रहा है – बूंदी शैली
  • मधेरन व उस्ता कलाकारों ने किस शैली को पल्लवित और पुष्पित किया – बीकानेरी शैली
  • राज्य में स्वर्ण एवं चांदी का प्रयोग किस शैली में शुरू हुआ था – हाड़ौती शैली
  • वेसरी किस शैली का प्रमुख आभूषण है – किशनगढ़ शैली
  • राजस्थानी चित्रकला की किस शैली में पशु पक्षियों का सर्वाधिक अंकन हुआ है – उदयपुर शैली

  • उत्तर पश्चिमी राजस्थान में घरों में दैनिक उपयोग की छोटी मोटी वस्तुओं रखने के लिए बनाई गई महल नुमा आकृति क्या कहलाती है – विल
  • जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहां कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे – सुरत खाना
  • रामा नाथा छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से संबंधित चित्रकार है – जोधपुर शैली
  • भीलो का चितेरा किसे कहते हैं – परमानंद चोयल
  • गांव का चितेरा किसे कहते हैं – भूर सिंह शेखावत
  • अलवर शैली का स्वर्ण काल किसके शासनकाल को माना जाता है – विनय सिंह का शासनकाल
  • बीकानेर शैली का स्वर्ण काल किसके शासनकाल को माना जाता है – अनूप सिंह का शासनकाल
  • हिरण की आंखो के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है – नाथद्वारा
  • मछली की आंखो के समान बनावट किस चित्रकला शैली की विशेषता है – जयपुर
  • किशनगढ़ शैली का स्वर्ण काल किसके शासनकाल को माना जाता है – सावंत सिंह का शासनकाल
  • जयपुर शैली का स्वर्ण काल किसके शासनकाल को माना जाता है – प्रताप सिंह का शासनकाल
  • कांगड़ा व बृज शैलियों से प्रभावित चित्रकला शैली कौन सी है – किशनगढ़
  • राज्य में किशनगढ़ शैली का प्रधान विषय क्या है – नारी सौंदर्य
  • अमरचंद द्वारा चित्रित चांदनी रात की संगीत गोष्टी किस चित्र शैली की प्रमुख चित्र है – किशनगढ़
  • पुस्तक प्रकाश कहां पर स्थित है – जोधपुर

यह भी पढ़े:-

Tags: राजस्थान की चित्रकला MCQ राजस्थान की चित्रकला के प्रश्न PDF चित्रकला के प्रश्न उत्तर राजस्थान की चित्रकला PDF Download राजस्थानी चित्रकला मेवाड़ शैली के प्रश्न राजस्थान का चित्र कला सम्बन्धी प्रश्न.

Telegram GroupJoin Now