राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार:- यहां पर राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार पर बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न को शामिल किया गया है।

राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार Question

प्रश्नउत्तर
राजस्थान के उत्तर में तथा दक्षिण में गाँव के नाम क्रमश: है ?कोणा/बोरकुंड
लूनी नदी के उत्तर में राजस्थान की उत्तरी-पूर्वी सीमा तक आन्तरिक जल-प्रवाह का क्षेत्र क्या कहलाता है ?शेखावटी क्षेत्र
अरावली पर्वत श्रृंखला किसकी अवशेष है ?गोंडवाना लैंड
पशिचमी बालुकामुक्त मरुस्थलीय क्षेत्र (जैसलमेर-बाड़मेर का चट्टानी भाग) में किस काल की अवसादी चट्टानों का बाहुल्य हैप्लास्टोसीन युग की
राजस्थान भारत का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य किस दिनांक को बना1 नवंबर 2000
रेडक्लिफ रेखा का राज्य में विस्तार कहां से कहां तक है ?हींदुमल कोट से बाखासर(Barmer)
राजस्थान के क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है ?10.41%
राजस्थान की किस दिशा में सतलज एंव व्यास नदियों के मैदान हैं ?उत्तर एंव उत्तर-पशिचमी
वाल्मिकी ने राजस्थान को किस नाम से संज्ञा दीमरुकांतार
राजपुताना पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है ?उत्तरी एंव पूर्वी गोलार्द्ध में
कर्नल जेम्स टॉड का स्थानीय भाषा में क्या नाम थाघोड़े वाले बाबा
राजस्थानी आदित्य शब्द किस शिलालेख में उत्कीर्ण मिलाबसंतगढ़ शिलालेख में
राज्य के शुष्क मरुस्थलीय भौतिक विभाग की निम्न में से कोनसी विशेषता नहीं है न्यूनतम तापान्तर
कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित एनल्स एंड एंटीक्विटीज ऑफ राजस्थान का दूसरा नाम क्या है सेंट्रल एंड वेस्टर्न राजपूत स्टेट्स ऑफ इंडिया
राजस्थान के जिस जिले में अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती हैंपाली
राज्य में फैले थार मरुस्थल का क्षेत्रफल लगभग है ?2,09,100 वर्ग किमी.
कर्नल जेम्स टॉड द्वारा लिखित एनल्स एंड एंटीक्विटीज आफ राजस्थान का हिंदी में प्रथम अनुवाद किसने किया गौरीशंकर हीराचंद ओझा
राजस्थान की पाकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई है1070 km
राजस्थान भारत के किस भाग में स्थित हैउत्तर पश्चिम मे
क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान का सबसे छोटा जिला हैधौलपुर
रेगिस्तानी क्षेत्र में निम्न कारागारों से घिरी प्लाया झीलें क्या कहलाती हैं ?खडीन
‘बरखान’ क्या है?अर्धचंद्राकार बड़े टीले
‘धोरे’ क्या है?लहरदार रेगिस्तानी टीले
‘खादर’ क्या है?गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
जिस जिले मे 70 डिग्री पूर्वी देशांतर रेखा गुजरती है वह हैजैसलमेर
राजस्थान के जिले जहां से कर्क रेखा गुजरती हैबांसवाड़ा, डूंगरपुर
राजस्थान का धातु नगर कहलाता हैनागौर
राजस्थान के पूर्व में तथा पश्चिम में गाँव के नाम क्रमश: है ?सिलाना तथा सम
सर्वाधिक नदियां कौन से संभाग में पाई जाती है ?कोटा
राजस्थान के किस जिले की अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती हैं वह है ?पाली
राजस्थान अरबसागर से लगभग कितने किमी. की दूरी पर स्थित है ?400 किमी
राजस्थान का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ?342239 वर्ग किलोमीटर
रेगिस्तान और समुद्र तट पर भूरे-भूरे रेत से बने हुए बड़े टीलों को किस नाम से पुकारा जाता है ?सेण्ड ड्यून
किस विद्वान ने राजस्थान की आकृति को विषम कोणीय चतुर्भुज अर्थात पतंगाकार बताया है ?टी.एच.हेण्डले
खादर क्या है ?म्बल बेसिन में गहरी खड्डयुक्त बीहड़ भूमि
राजस्थान का उत्तर-दक्षिण लंबाई कितनी है ? 826 कि.मी.
राजस्थान को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया?1 नवंबर 1956
राजस्थान का पूर्व-पश्चिम चौडाई कितनी है ?869 कि.मी
राजस्थान का देशांतरीय अंतराल कितना है ?8डिग्री 47′
राजस्थान का अक्षांशीय अंतराल कितना है ?7 डिग्री 9′
राज्य के वे जिले जो दो राज्यों की सीमाओं से लगते हैं?हनुमानगढ़, धौलपुर, भरतपुर, बांसवाड़ा
सर्वाधिक जिले वाला संभाग है ?जोधपुर
मेवल क्षेत्र कहलाता है ?डूंगरपुर और बांसवाड़ा का मध्यवर्ती क्षेत्र
राज्य में सूर्योदय एवं सूर्यास्त सबसे पहले कहां होता है ?धौलपुर
राजस्थान की प्रथम आंवला नर्सरी किस जिले में है ?अजमेर
क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?जैसलमेर
राजस्थान के वे जिले जो राज्य और देशों दोनों की सीमाओं से लगते हैं ? गंगानगर, बाड़मेर
राजस्थान राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा की कुल लंबाई कितनी है ?4850 
शिवि जनपद कहलाता है ?उदयपुर, चित्तौड़ क्षेत्र
राजस्थान की लंबाई एवं चौड़ाई में कुल कितने किलोमीटर का अंतर है43
शूरसेन प्रदेश कहलाता है ?भरतपुर, धौलपुर, करौली
मरुस्थलीकरण के लिए सर्वाधिक उत्तरदाई बालुका स्तूप कौन से हैंबरखान
थार का नकली स्थान या ओएसिस किसे कहते हैंलाठी सीरीज
मरुस्थल की पश्चिमी सीमा निर्धारित करने वाली वर्षा रेखा कौन सी है10cm 
पुरवइया क्या हैदक्षिणी पश्चिमी मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा से आने वाली मानसूनी हवाएं

Tags: राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार Questions राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न राजस्थान की स्थिति विस्तार आकृति एवं भौतिक स्वरूप राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार PDF राजस्थान की स्थिति विस्तार एवं मुख्य भौतिक विभाग राजस्थान का अक्षांश और देशांतर विस्तार राजस्थान का देशांतरीय विस्तार कितना है राजस्थान की स्थिति एवं विस्तार के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment