राजस्थान में पर्यटन उद्योग के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न.1. राजस्थान में पर्यटन को उद्योग का दर्जा किस वर्ष दिया गया?
(1) 1987 में
(2) 1989 में
(3) 1991 में
(4) 1995 में
प्रश्न.2.राजस्थान पर्यटन विकास निगम लि० का स्थापना वर्ष है –
(1) 1974
(2) 1977
(3) 1979
(4) 1983
प्रश्न.3.राजस्थान में पर्यटन विभाग का स्थापना वर्ष है
(1) 1952
(2) 1956
(3) 1960
(4) 1966

प्रश्न.4पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान करने वाला राजस्थान देश का कौनसा राज्य है?
(1) पहला
(2) दूसरा
(3) तीसरा
(4) चौथा
प्रश्न.5.पर्यटन को जन उधोग का दर्जा दिया गया था।
(1) 2005-06
(2) 2006-07
(3) 2003-04
(4) 2004-05
प्रश्न.6..निम्न में से किस समिति की सिफारिशों के आधार पर पर्यटन को उद्योग का दर्जा प्रदान किया गया?

(1) व्यास समिति
(2) मोहम्मद युनुस समिति
(3) राकेश मोहन समिति
(4) नायर समितिप्रश्न.

7.राजस्थान में पर्यटकों की सुरक्षा, सहयोग व सहायता हेतु पर्यटन पुलिस योजना जयपुर में कब प्रारंभ की गई?
(1) 1998 में
(2) 2000 में
(3) 2002 में
(4) 2004 में
प्रश्न.8.राजस्थान में पर्यटन निदेशालय की स्थापना की गयी?
(1) 1955 , जयपुर
(2) 1957 , जयपुर
(3) 1955 , जोधपुर
(4) 1957 , जोधपुर
प्रश्न.9.भारत का पर्यटन वाक्य है?
(1) अतिथि देवो भव
(2) अतुलनीय भारत
(3) सुरक्षित अतिथि
(4) शान्त आतिथेय
प्रश्न.10.राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक आते है?
(1) फ्रांस से
(2) इंग्लैंड से
(3) अमेरिका
(4) जर्मनी
प्रश्न.11.वर्तमान में राजस्थान में पर्यटन का वाक्य क्या है?

(1) रंगीलो राजस्थान
(2) सुरम्य राजस्थान
(3) म्हारो राजस्थान
(4) पधारो म्हारे देश
प्रश्न.12.राजस्थान को पर्यटन क्षेत्र में दिया जाने वाला पाटा पुरस्कार दिया गया?
(1) 2010
(2) 2001
(3) 2007
(4) 2008
प्रश्न.13.पर्यटन ट्रेन “रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ” की शुरुआत की गई?
(1) 11 जनवरी 2009
(2) 11 जनवरी 2011
(3) 11 जनवरी 2006
(4) 11 जनवरी 2004
प्रश्न.14राज्य की पहली व देश की 23 वी धरोहर जंतर -मंतर यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज सूची में शामिल किया गया?
(1) 2010
(2) 2012
(3) 2008
(4) 2005
प्रश्न.15.राजस्थान को कितने पर्यटन सर्किटों में बांटा गया है?
(1) 4
(2) 10
(3) 11
(4) 16




प्रश्न.16.राजस्थान का प्रथम हेरिटेज होटल है?
(1) अजीत भवन,जोधपुर
(2) लक्ष्मी निवास,भरतपुर
(3) नारायण विलास, जयपुर
(4) शिव निवास,जयपुर
प्रश्न.17..“पैलेस ऑन वेब्ज” के माध्यम से नदियों पर प्रस्तावित नाव ओर बेड़ा परिभर्मण योजना में शामिल नही है?

(1) चम्बल
(2) यमुना
(3) हुगली
(4) कृष्णा
प्रश्न.18.राजस्थान का जयपुर शहर (गुलाबी नगरी) विश्व धरोहर स्थल में कब शामिल हुआ?
(1) जनवरी 2019
(2) मार्च 2019
(3) जून 2019
(4) जुलाई 2019
प्रश्न.19.राजीव गांधी पर्यटन विकास मिशन का स्थापना वर्ष है
(1) 1998
(2) 2000
(3) 2001
(4) 2003
प्रश्न.20.शेखावाटी सर्किट से संबंधित जिले हैं –
(1) सीकर-जयपुर-चूरू
(2) सीकर-झुंझुनू-चूरू
(3) जयपुर-सीकर-झुंझुनू
(4) सीकर-चूरू-बीकानेर
प्रश्न.21.निम्न में से कौन सा पर्यटन/दर्शनीय स्थल जयपुर में नहीं है ?
(1) ईसरलाट
(2) जैतरसागर
(3) विद्याधर का बाग
(4) विश्व वृक्ष उद्यान


प्रश्न.22.श्री महावीर जी जिस जिले में स्थित है, वह है –
(1) कोटा
(2) बूँदी
(3) दौसा
(4) करौली
प्रश्न.23.निम्न में से कौन सा पर्यटन/दर्शनीय स्थल उदयपुर जिले में स्थित नहीं है ?
(1) एकलिंग जी का मंदिर
(2) बांडोली
(3) जगमंदिर पैलेस
(4) कांकरोली
प्रश्न.24.खींवसर किला किस जिले में अवस्थित है ?
(1) जोधपुर
(2) राजसमंद
(3) नागौर
(4) उदयपुर
प्रश्न.25.पेइंग गेस्ट योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है ?
(1) 1985
(2) 1987
(3) 1989
(4) 1991
प्रश्न.26.वर्तमान में पेइंग गेस्ट योजना वर्तमान में राजस्थान के कितने जिलों में संचालित की जा रही है ?
(1) 15
(2) 30
(3) 33
(4) 25


प्रश्न.27.राजस्थान में ट्राइबल पर्यटन में किंतने जिले
(1) 4
(2) 5
(3) 3
(4)6
प्रश्न.28.27-30 मार्च 2019 को राजस्थान फेस्टिवल का आयोजन कहाँ किया गया
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) जयपुर
(4)दिल्ली
प्रश्न.29.कुलधरा कहाँ है ?
(1) जोधपुर
(2) बीकानेर
(3) जैसलमेर
(4)बाड़मेर
प्रश्न.30.राष्ट्रीय झील संरक्षण में कोनसी झील नही है
(1) पिछोलाझील
(2) फतह सागर झील
(3) पुष्कर झील
(4)कायलाना झील

प्रश्न.31.राजस्थान फाउंडेशन की स्थापना
(1) 30 अप्रैल 2003
(2) 30 मार्च 2002
(3) 30 मार्च 2005
(4)30 मार्च 2001

प्रश्न.32.जयपुर मे स्थित ईसरलाट का निर्माण करवाया?
(1) जयसिंह
(2) ईश्वरी सिंह
(3) प्रताप सिंह
(4) मानसिंह
प्रश्न.33.अन्तरिक्ष मेहमानों की पंसदीदा जगह जहा एक दशक मे नो उल्का पिंड गिरे?
(1) ढूंढाड अंचल
(2) वागड अंचल
(3) हाडोती अंचल
(4) थार का रेगिस्तान अंचल

प्रश्न.34.ग्रीष्म उत्सव प्रसिध्द है?
(1) बीकानेर
(2) जोधपुर
(3) माउण्ट आबू
(4) जयपुर
प्रश्न.35.‘पधारो सा’ योजना राज्य मे प्रारंभ की गई थी।
(1) जून 2011
(2) जुलाई 2012
(3) अप्रैल 2010
(4) नवंबर 2010
प्रश्न.36.INTECH संस्थान का सबंध हैं।
(1) उदयपुर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) जयपुर
प्रश्न.37.राजस्थान में ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना’ कब प्रारंभ की गयी ?
(1) 2012
(2) 2013
(3) 2015
(4) 2016
प्रश्न.38.भारतीय पर्यटकों एवं विदेशी पर्यटकों के आगमन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
(1) 7वां & 5वां
(2) चौथा & छठा
(3) तीसरा & पांचवा
(4) ग्यारहवा & तीसरा


प्रश्न.39.राजस्थान में हॉर्स सफारी पर्यटन समारोह आयोजित किया जाता है-
(1) बाड़मेर
(2) जयपुर
(3) अजमेर
(4) भीलवाड़ा
प्रश्न.40.राजस्थान में ऊंट महोत्सव का आयोजन किस जिले में होता है ?
(1) जोधपुर
(2) जैसलमेर
(3) बीकानेर
(4) पाली
प्रश्न.41.राजस्थान में मरू सर्किट को मरू त्रिकोण में मर्ज कब किया गया?
(1) 2 मई 2012
(2) 8मई 2014
(3) 2 मई 2011
(4) 11 मई 2015
प्रश्न.42.राजस्थान में न्यायिक विवाद के कारण कौन सा रोप-वे लंबित है ?
(1) सुंधा माता रोप वे
(2) माउंट आबू रोप वे
(3) रणथम्भौर रोप वे
(4) सावित्री माता रोप वे
प्रश्न.43.कालबेलिया स्कूल ऑफ डांस’ किस जिले में शुरू किया गया ?
(1) जैसलमेर
(2) अजमेर
(3) जयपुर
(4) जोधपुर
प्रश्न.44.राजस्थान में बुद्धा सर्किट में कौन से जिले शामिल किये गए है ?
(1) अजमेर-उदयपुर
(2) जयपुर-झालवाड़
(3) पाली-उदयपुर
(4) जालौर-सिरोही

प्रश्न.45.सेंटर फाॅर एक्सीलेंस फाॅर टूरिज्म ट्रेनिंग(CETT) की स्थापना कहां की गई है –
(1) जैसलमेर
(2) उदयपुर
(3) जोधपुर
(4) कोटा
प्रश्न.46.यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल हिल फोट्र्स आॅफ राजस्थान कितने किलों का समूह है –
(1) छह
(2) पांच
(3) सात
(4) दसप्रश्न.

47.मीरा संग्रहालय कहां स्थित है –
(1) उदयपुर
(2) मेडता
(3) अजमेर
(4) चित्तौड़गढ़
प्रश्न.48.राजस्थान में ‘दानचन्द चौपड़ा की हवेली’ कहाँ स्थित है ?
(1) बीकानेर
(2) सूजानगढ़
(3) खेतड़ी
(4) किशनगढ़
प्रश्न.49.मेवाड़ काम्पलेक्स योजना के प्रारंभ होने का वर्ष है –
(1) 1995
(2) 1997
(3) 1999
(4) 2002
प्रश्न.50.शीतला माता का भव्य मंदिर स्थित है –
(1) करौली में
(2) चाकसू में
(3) बूँदी में
(4) फागी में
प्रश्न.51.मानगढ़ धाम जिस जिले में स्थित है, वह है –
(1) उदयपुर
(2) डूंगरपुर
(3) बाँसवाड़ा
(4) चित्तौड़गढ़

प्रश्न.52.अल्बर्ट हाल म्यूजियम स्थित है –
(1) जोधपुर में
(2) बीकानेर में
(3) उदयपुर में
(4) जयपुर में

प्रश्न.53.राजस्थान के मिनी खजुराहो के नाम से विख्यात है –
(1) कौलवी की बौद्ध गुफाएँ
(2) भंड देवरा
(3) सोनी जी की नसियाँ
(4) श्री महावीर जी
प्रश्न.54.निम्न में से कौनसा पर्यटन / दर्शनीय स्थल जयपुर में नहीं है?
(1) बिरला मंदिर
(2) अल्बर्ट हाल
(3) जगमंदिर
(4) जलमहल
प्रश्न.55.उदयपुर का उपनाम है –
(1) राजस्थान का कश्मीर
(2) झीलों की नगरी
(3) पूर्व का वेनिस
(4) उपर्युक्त सभी
प्रश्न.56.बेणेश्वर धाम(डुंगरपुर) का अन्य नाम है
(1) आदिवासी तीर्थ स्थल
(2) बागड़ का पुष्कर
(3) बागड़ का कुम्भ
(4) उपर्युक्त सभी
प्रश्न.57.नागौर स्थित पर्यटन स्थल है –
(1) अमरसिंह राठौड़ की छतरी
(2) बड़े पीर साहब की दरगाह
(3) दधिमति माता का मंदिर
(4) उपर्युक्त सभी


प्रश्न.58.अरणा झरणा प्राकृतिक जलप्रपात किस जिले में है?
(1) चित्तौड़गढ़
(2) कोटा
(3) जोधपुर
(4) अलवर
प्रश्न.59.हिंडोला महोत्सव आयोजित किया जाता है –
(1) डीग में
(2) बूँदी में
(3) पुष्कर में
(4) करौली में
प्रश्न.60.जैन मंदिरों के समूह के लिए प्रसिद्ध कलिंजरा ग्राम जिस जिले में स्थित है, वह है –
(1) बांसवाड़ा
(2) डूंगरपुर
(3) पाली
(4) उदयपुर

यह भी पढ़े :-

Telegram GroupJoin Now