Rajasthan Patwari Cut Off 2021 | Rajasthan Patwari Result 2021|राजस्थान पटवारी Expected Cut Off 2021

Telegram GroupJoin Now

राजस्थान पटवारी Expected Cut Off 2021 – नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 के एग्जाम को analysis करने के बाद एक्सपेक्टेड कटऑफ को बताने जा रहा हूं। मैंने यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखे हैं लेकिन कोई भी ऐसा एजुकेटर नहीं देखा जिसने राजस्थान पटवारी एग्जाम कि एकदम सटीक कटऑफ बताई हो। इसलिए मैंने सोचा कि मैं इस वीडियो के माध्यम से आपको राजस्थान पटवारी परीक्षा 2021 की एकदम सटीक एक्सपेक्टेड कटऑफ बता सकूं।

rajasthan patwari expected cut off 2021, rajasthan patwari result 2021, rajasthan patwari official cut off 2021, rajasthan patwari cut off 2011, rajasthan patwari cut off 2016, rajasthan patwari cut off 2013, rajasthan patwari exam 2022 expected cut off.
राजस्थान पटवारी EXPECTED CUT OFF 2021

सबसे पहले इस भर्ती के मुख्य बिंदुओं की बात करें तो साथियों यह भर्ती परीक्षा कुल 5378 पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस भर्ती परीक्षा का रिटन एग्जाम 23 एवं 24 अक्टूबर को दो दो पारियों में आयोजित किया गया था। अब बात करते हैं साथियों राजस्थान पटवारी भर्ती की संभावित कट ऑफ की। तो साथियों इससे पहले हमें राजस्थान पटवारी के 23 एवं 24 अक्टूबर को हुए एग्जाम पेपर की। वैसे देखें तो पेपर लेवल का आया था ज्यादा ईजी भी नहीं था और ज्यादा कठिन भी नहीं था । लेकिन इन सभी के साथ में राजस्थान पटवारी एग्जाम का सिलेबस मैटर करता है। क्योंकि साथियों राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में लगभग ऐसा कोई विषय नहीं बचा होगा जिससे कोई सवाल नहीं आया है। इस सिलेबस को देखते हुए ऐसा कोई बंदा नहीं है कि जिसके हर किसी सब्जेक्ट पर कमांड हो। इसलिए साथियों आपको यूट्यूब पर दिखाई गई भारी भरकम कटऑफ से घबराने की जरूरत नहीं है। इसलिए यहां पर मैं आपको पटवारी भर्ती परीक्षा के पेपर को एनालिसिस कर एवं स्टूडेंट्स के मार्कस को देखते हुए राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की एक्सपेक्टेड कट ऑफ बताने वाला हूं। मेरे अनुसार राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की एक्सपेक्टेड कटऑफ यह हो सकती है जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए यह कट ऑफ 200 माह से 205 माह तक जा सकती है। ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह कट ऑफ 190 से 195 के बीच रह सकती है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट के लिए यह कट ऑफ लगभग ओबीसी की कट ऑफ का के समान रह सकती हैं। यानी कि ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए यह कटऑफ करीबन 190 मार्क्स रहने वाली है। एससी कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए यह कट ऑफ 165 से 170 मार्कस के बीच में रहने वाली है। एसटी कैंडिडेट के लिए यह कट ऑफ 150 से 155 के बीच रहने वाली है। एमबीसी कैंडिडेट के लिए यह कट ऑफ 175 से 180 के बीच रहने वाली है। तो साथियों यह थी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 की मेरे अनुसार एक्सपेक्टेड कट ऑफ। आप सभी विद्यार्थियों से मेरा नम्र निवेदन है कि आप अपने राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में आ रहे वास्तविक नंबर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि मैं अंदाजा लगा सकूं कि कितने स्टूडेंट्स के मार्क्स अच्छे आ रहे हैं।

Rajasthan Patwari Expected Cut Off 2021

CategoryExpected Cut Off
General200-205
OBC190-195
EWS185-190
SC165-170
ST150-155
MBC175-180

Rajasthan Patwari Cut Off 2021 – 2022



Tags : rajasthan patwari expected cut off 2021, rajasthan patwari result 2021, rajasthan patwari official cut off 2021, rajasthan patwari cut off 2011, rajasthan patwari cut off 2016, rajasthan patwari cut off 2013, rajasthan patwari exam 2022 expected cut off.

Telegram GroupJoin Now