Rajasthan Patwari Syllabus 2020, Exam Pattern

Telegram GroupJoin Now

Rajasthan Patwari Syllabus 2020 in Hindi Download:- इस पोस्ट में आप राजस्थान पटवारी सिलेबस 2020 और एग्जाम पैटर्न हिंदी में डाउनलोड कर सकेंगे। पंजीकरण के बाद, उम्मीदवार को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के लिए राजस्थान पटवारी सिलेबस 2020 डाउनलोड करने की आवश्यकता है।

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) और मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए राजस्थान पटवारी पाठ्यक्रम (Rajasthan Patwari Syllabus in Hindi) नीचे है, पैटर्न के साथ परीक्षा पाठ्यक्रम पीडीएफ डाउनलोड करें।

राजस्थान पटवारी परीक्षा 2020 का पाठ्यक्रम अब उपलब्ध है। ऑनलाइन पटवारी भर्ती 2020 फॉर्म भरने वाले उम्मीदवार RSMSSB के अनुसार पूर्ण पाठ्यक्रम और परीक्षा की योजना डाउनलोड कर सकते हैं। आप पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं ताकि भविष्य में आप सभी विषयों जैसे जीके, राजस्थान जीके, कंप्यूटर विषयों, राजस्थान इतिहास, भूगोल, हिंदी और गणित तैयार कर सकें।

राजस्थान पटवारी के महत्वपूर्ण तथ्य

NameDetails
विभागRajasthan Staff Selection Board
भर्ती प्रक्रियाRSSB (RSMSSB)
पदों का नामपटवारी (ग्राम लेखाकार)
कुल पद 4207 posts 
परीक्षा माध्यमOnline/Offline
पटवारी Exam Date 28th February 2021
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Exam 2020 Subjects

Subject 1st –  सामान्य ज्ञान (Generel Knowledge) and

Subject 2nd – सामान्य हिंदी (General Hindi and English)



Subject 3rd – गणित (Mathematics) एवं रीजनिंग (Reasoning), Basic Numerical Efficiency

Subject 4rth – सामान्य कंप्यूटर (Basic Computer)

Rajasthan Patwari 2020 Exam Pattern

  • लिखित परीक्षा कई विकल्प (Objective) प्रकार होगी।
  • 300 अंकों का एक समग्र पेपर होगा।
  • पेपर में 180 प्रश्न होंगे।
  • समय अवधि 03:00 घंटे (180 मिनट) होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक का नकारात्मक अंकन होगा।

Rajasthan Patwari Exam Marks Details

SubjectsMarks
General Knowledge, Current affairs, General Science, History, Politics and Geography of India38
Culture, Geography, History and Rajasthan politics30
Reasoning and Mental ability, Numerical efficiency45
General English & Hindi22
Computer Knowledge15
Total150

Rajasthan Patwari New Syllabus 2020

सामान्य ज्ञान:-

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति, साहित्य,परम्पराएं एवं विरासत।

  • राजस्थान के इतिहास के प्रमुख स्रोत
  • राजस्थान की प्रमुख सभ्यताओं की जानकारी
  • राजस्थान के प्रमुख राजवंश एवं उनकी उपलब्धियाँ
  • मुग़ल -राजपूत का सबंध
  • राजस्थान की स्तापत्य कला
  • राजस्थान के किले स्मारक व संरचना
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन व लोक देवी देवाता
  • राजस्थान की चित्र कला,शैली और हस्तशिल्प
  • राजस्थानी भाषा साहित्य की प्रमुख कृतिया और क्षेत्रीय बोलियाँ
  • राजस्थान के मेले त्यौहार,लोक संगीत,नृत्य,वाद्य यंत्र,आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति ,परम्परा और विरासत
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
  • राजस्थान की रियासत एवं ब्रिटिश सन्धिया 1857 का जन आंदोलन
  • कृषक एवं जन जाती आंदोलन ,प्रजामंडल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण
  • राजस्थान का राजनीतिक जनजागरण एवं विकाश – महिलाओ विशेष

भारत का संविधान, राजस्थान की राजनितिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाये |
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार, आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोकनीति
  • सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आन्दोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण |
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व |
  • लोक निति, विधिक अधिकार एवं नागरिक अधिकार पत्र।

राजस्थान का भूगोल

  • स्थिति एवं विस्तार
  • भौतिक विभाग
  • अपवाह तंत्र
  • जलवायु
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन
  • पर्यावरणीय एवं परिस्थितिकीय मुद्दे
  • मरुस्थलीकरण
  • कृषि जलवायु प्रदेश
  • पशुधन
  • परिवहन
  • जल सरंक्षण
  • सिंचाई
  • परियोजनाएं
  • खनिज

सामान्य विज्ञान

  • सामाजिक विज्ञान (Social science)
  • व्यावहारिक विज्ञान (Behavioral sciences)
  • अनुप्रयुक्त विज्ञान (Applied sciences)
  • पृथ्वी विज्ञान (Earth sciences)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • रसायन विज्ञान( Chemistry)
  • जीवविज्ञान (Biology)

गणित (Maths)

  • अनुपात ( Ratio)
  • जड़ें (Roots )
  • प्रतिशत (Percentage)
  • औसत (Average )
  • लाभ और हानि आदि ( Profit & loss etc)
  • घड़ियों के सवाल (Clocks)
  • अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं  (Arithmetic & Data Interpretation which includes bar graphs)
  • ऊँचाई और दूरियाँ  (Height & distances)
  • वृत्त चित्र ( pie-charts)
  • रेखा रेखांकन और सारणीकरण (line graphs & tabulation)
  • लघुगणक (logarithms )
  • वॉल्यूम और सतह क्षेत्र  (Volume & surface area)
  • क्रमपरिवर्तन और संयोजन ( permutation & combination )
  • कार्य समय (Time & Work)
  • समय और दूरी (Time and Distance)
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना (Simple & Compound interest and probability)

सामान्य हिंदी

  • दिये गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद |
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द -सरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान |
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना |
  • शब्द युग्मो को अर्थ भेद |
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द |
  • शब्द शुद्धि- दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना |
  • वाक्य शुद्धि-वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धिकरण |
  • संधि और संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • मुहावरे और लोकोक्तिया
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक
  • समानार्थक शब्द
  • विलोम शब्द
  • अनुच्छेद
  • गलतीयों का सुधार
  • नाम विशेषण, क्रियाविशेषण
  • विराम चिह्न
  • सामान्य हिंदी व्याकरण

बेसिक कंप्यूटर

  • Characteristics of Computers,
  • Computer Organization including RAM, ROM,
  • File System Input Devices Computer Software,
  • relationship between Hardware and Software,
  • Operating System, MS-Office (exposure of Word, Excel/spread sheet, Power Point),
  • Information Technology and Society – Indian IT Act Digital Signatures Application of Information Technology in Govt. for e-Governance. Mobile/Smart phones, Information kiosks.

रीजनिंग एवं मेन्टल एबिलिटी

  • Making Series Analogy
  • Figure Matrix Questions, Classification
  • Alphabet Test
  • Passage and Conclusions
  • Blood Relations
  • Coding – decoding
  • Direction Sense Test
  • Sitting Arrangement
  • Number Ranking and Square
  • Making Judgments
  • Logical arrangement of words.
  • Inserting the missing Character number.
  • Mathematical Operations,
  • Area and Volume
  • Percentage
  • Simple and Compound Interest
  • Unity Method

राजस्थान पटवारी 2020 सम्बंधित FAQ

राजस्थान पटवारी परीक्षा में कितने कंप्यूटर प्रश्न पूछे जाएंगे और कितने अंक होंगे?

15 प्रश्न पूछे जायेंगे और 30 अंक के होंगे|

राजस्थान पटवारी परीक्षा में एक गलत प्रश्न होने पर कितने अंक काटे जायेंगे?

एक गलत प्रश्न के लिए 1/3 अंक काटा जायेगा|

राजस्थान पटवारी भर्ती 2020 में कितने पेपर होंगे?

एक पेपर 

राजस्थान पटवारी परीक्षा में हिंदी के कितने प्रश्न आएंगे?

22 प्रश्न पूछे जायेंगे और 44 अंक के होंगे|

राजस्थान पटवारी परीक्षा में अंग्रेजी के कितने प्रश्न आएंगे?

22 प्रश्न पूछे जायेंगे और 44 अंक के होंगे|

Rajasthan Patwari 2020 Exam कब होगा?

विभाग परीक्षा का आयोजन 28th February 2021 को करेगा।

Rajasthan Patwari 2020 हेतु Computer Course होना अनिवार्य हैं?

जी हाँ।

Tags: पटवारी सिलेबस पीडीऍफ़ पटवारी सिलेबस 2018 पटवारी सिलेबस PDF राजस्थान पटवारी मुख्य परीक्षा पटवारी सिलेबस राजस्थान पटवारी पेपर राजस्थान पटवारी सिलेबस इन हिंदी 2020 पटवारी सिलेबस डाउनलोड 2020 पटवारी सिलेबस PDF राजस्थान पटवारी पेपर पटवारी सिलेबस राजस्थान पटवारी योग्यता RSMSSB SyllabusPatwari Syllabus RSMSSB news RSMSSB भर्ती RSMSSB JE Syllabus RSMSSB Paper RSMSSB पाठ्यक्रम राजस्थान पटवारी मुख्य परीक्षा पटवारी भर्ती राजस्थान 2020 पटवारी एग्जाम डेट CG पटवारी सिलेबस Patwari Syllabus 2020 in Hindi Patwari Syllabus 2020 in Hindi MP UP Patwari Syllabus RSMSSB Patwari Patwari Salary राजस्व मंडल अजमेर Patwari Syllabus

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment