राजस्थान के लोकदेवता पाबूजी महाराज

Telegram GroupJoin Now
  • राजस्थान के लोकदेवता पाबूजी महाराज:- पाबूजी के पिता का नाम धांधलजी माता का नाम कमलादे था
  • पाबूजी का विवाह अमरकोट के राजा सूरजमल सोढा की पुत्री सुप्यारदे/फूलमदे से हो रहा था कि ये फेरों के बीच से ही उठकर (साढे तीन फेरे)अपने बहनोई जीन्दराव खींची से देवल चारणी ( जिसकी कैसर कालमी घोडी ये मांगकर लाये थे ) की गायें छुडाने चले गये और देचूं गाँव (जोधपुर) में वीर गति को प्राप्त हुए ।
  • ऊँटों की पालक रांईका (रेबारी) जाति इन्हें अपना आराध्य देव मानती है ।
  • मुस्लिम सुल्तान दूदा सूमरा को पाबूजी ने युद्ध में परास्त किया , क्योंकि यह एक हिन्दू द्रोही व हिन्दुओं पर अत्याचार करने वाली प्रवृति का शासक था ।
  • पाबूजी अल्प आयु में ही छुआछूत का विरोध करते थे ।
  • पाबूजी का बोध चिन्ह भाला लिये अश्वारोही है ।
  • पाबूजी थोरी एवं आयड़ जाति में लोकप्रिय है और मेहर जाति के मुसलमान इन्हें पीर मानकर पूजा करते है ।
  • पाबूजी को ‘ प्लेग रक्षक/हाड-फाड वाले देवता/गायों के मुक्तिदाता’ के रूप में भी पूजा जाता है ।
  • बहनोई जायल (नागौर के शासक) जींदराव खींची से युद्ध लड़ते हुए 1276 ईं. में देंचूँ गांव (जोधपुर) में 24 वर्ष की आयु में वीरगति को प्राप्त हुए ।

  • ‘चांदा-डेमा, हरमल एवं सलजी सौलंकी पाबूजी के रक्षक सहयोगी के रूप में माने जाते है ।
  • आशिया मोडजी द्वारा लिखित ‘ पाबू प्रकाश ‘ पाबूजी के जीवन पर एक महत्वपूर्ण रचना है ।
  • इनकी घोडी का नाम केसर कालमी था ।
  • पाबूजी को लक्ष्मण का अवतार माना जाता है ।
  • इन से सम्बन्धित गीत ‘ पाबूजी के पवाड़े’ माठ वाद्य के साथ नायक एवं रेबारी जाति के द्वारा गाये जाते है ।
  • पाबूजी केसर कालमी घोडी एवं बाईं और झुकी पाग के लिए प्रसिद्ध है ।
  • पुरानी मान्यता के अनुसार मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊँट लाने का श्रेय पाबूजी को मिला था ।
  • ‘पाबूजी की फड़’ नायक जाति के भोपो द्वारा ‘रावणहत्या’ वाद्य के साथ बांची जाती है ।
  • पाबूजी की फड़ चाँदी की फड है ।

  • पाबूजी की अराधना में थाली लोकनृत्य किया जाता है ।
  • इनका कोलूमण्ड में प्रमुख मंदिर जहाँ प्रतिवर्ष चैत्र अमावस्या को मेला भरता है ।
  • मनौती पूर्ण होने पर भोपा व भोपियों द्वारा पाबूजी की फड गाई जाती है ।
  • पाबूजी ऊँटों के देवता के रूप में पूजे जाते है ।
  • ऊँट के बीमार होने पर पाबूजी की भक्ति की जाती है ।
  • पाबूजी के पवाड़े विशेष रूप से प्रचलित है ।
  • इन पवाडों में इनका प्रमुख वाद्ययंत्र माठ होता है ।

यह भी पढ़े :-

tags: pabuji story pabuji rathore history in hindi pabuji pictures pabuji ka itihas pabuji ka mela kab lagta hai pabuji maharaj kolumand district pabuji ki katha

Telegram GroupJoin Now