सिख साम्राज्य से संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • गुरु नानक का जन्म कब व कहाँ हुआ था ➔ 1469 ई., तलवण्डी (ननकाना)
  • गुरु नानक की माता का क्या नाम था ➔तृप्ता
  • गुरु नानक के पिता का क्या नाम था ➔कालू मेहता
  • गुरु नानक का विवाह किसके साथ हुआ➔ सलक्खनी
  • धर्मप्रचार के लिए गुरु नानक ने किसकी स्थापना की ➔ संगत
  • किस नदी के किनारे गुरुनानक को ज्ञान प्राप्त हुआ ➔बई
  • नानक ने प्रभु को क्या कहा है➔ प्रेमिका
  • नानक किसकी पूजा पर जोर देते थे➔ सतनाम
  • गुरु नानक ने किसे अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया ➔ गुरु अंगद
  • जनसाधारण के मध्य गुरु अंगद ने किस लिपि का प्रचार किया ➔ गुरुमुखी
  • लंगर व्यवस्था को किसने स्थायी बनाया ➔गुरु अंगद
  • गुरु अंगद ने सिखमत से किसे निकाल दिया ➔ उदासियों को
  • गुरु अंगद का उत्तराधिकारी कौन बना ➔ गुरु अमरदास
  • गोइन्दवाल में किसने एक बावली खुदवाई जो बाद में सिखों का तीर्थ बन गया ➔ गुरु अमरदास
  • गुरु अमरदास का दामाद जो उनका उत्तराधिकारी बना, कौन था ➔ गुरु रामदास
  • किसने दो तालाबों अमृतसर और संतोषसर की खुदाई आरंभ करवाई ➔ गुरु रामदास

  • गुरु रामदास के काल से गुरु का पद कैसा हो गया ➔ पैतृक
  • गुरु अर्जुनदेव कितने वर्ष तक सिख पंथ के गुरु रहे ➔ 25 वर्ष
  • किस सूफी संत ने अमृतसर में हरमंदिर साहब की नींव डाली ➔मियाँ मीर
  • तरणताल और करतारपुर नगर किसने बसाए थे ➔ गुरु अर्जुनदेव
  • सिखों की किस धार्मिक पुस्तक को पूरा करताना गुरु अर्जुनदेव का मुख्य कार्य था ➔आदि ग्रंथ
  • सिख पंथ की महत्वपूर्ण पुस्तक कौन-सी है ➔ ग्रंथ साहब (आदि ग्रंथ)
  • गुरु अर्जुनदेव ने किस प्रथा का प्रारंभ किया ➔ मसनद प्रथा
  • किस प्रथा के अनुसार सिखों को अपनी आय का दसवाँ भाग गुरु को देना पड़ता था ➔मसनद
  • गुरु अर्जुनदेव का उत्तराधिकारी कौन बना ➔हरगोविन्द
  • हरगोविन्द ने कौन-सी उपाधि धारण की थी ➔सच्चा बादशाह
  • हरगोविन्द ने कौन-से राजोचित चिन्ह धारण किए ➔छत्र, शस्त्र और बाज
  • हरगोविन्द केसी पोशाक पहनते थे ➔सैनिक पोशाक
  • उनके द्वारा धारण की गई दो तलवारें किसकी प्रतीक थी ➔ धार्मिक सत्ता और राजसत्ता
  • अकाल तख्त या प्रभु का सिंहासन की स्थापना किसने की ➔ गुरु हरगोविन्द
  • गुरु हरगोविन्द का उत्तराधिकारी कौन बना ➔ पौत्र हरराय
  • गुरु हरराय का उत्तराधिकारी कौन बना ➔ गुरु हरकिशन
  • गुरु बनने के 3 वर्ष बाद उनकी मृत्यु कैसे हुई ➔चेचक की बीमारी
  • सिखो के नौवें गुरु कौन थे➔ गुरु तेग बहादुर
  • गुरु हरकिशन इन्हें किस नाम से पुकारते थे ➔ बाकला दे बाबा
  • सिखों के दसवें गुरु कौन थे ➔ गुरु गोविन्द सिंह
  • गुरु गोविन्द सिंह ने अपना मुख्यालय कहाँ बनाया ➔ आनंदपुर
  • 1699 ई. को बैसाखी के दिन गुरु गोविन्द सिंह ने किसकी स्थापना की ➔ खालसा
  • सिखों का विशाल सम्मेलन कहाँ किया गया ➔ आनंदपुर
  • इस सम्मेलन में किनका चुनाव किया गया ➔ पंज प्यारे

  • गुरु गोविन्द सिंह ने कौन-सी प्रथा प्रारंभ की ➔ पाहुल प्रथा
  • सिखों द्वारा धारण पंचमकार क्या है ➔ केश, कृपाण, कच्छा, कंघा और कड़ा
  • गुरु गोविन्द सिंह के नेतृत्व में निरंतर बढ़ती सिख शक्ति पर किसने आक्षेप किया ➔ पर्वतीय प्रदेशों के सामंत
  • आनंदपुर का प्रथम युद्ध कब हुआ ➔1701 ई.
  • आनंदपुर के द्वितीय युद्ध (1703-1704) का क्या परिणाम हुआ ➔सिखों की पराजय
  • गुरु गोविन्द सिंह के दो पुत्रों को पकड़कर जिंदा दीवार में कहाँ चिनवा दिया गया ➔ सरहिंद
  • चमकौर के युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह के कितने पुत्र शहीद हुए➔दो
  • खिदरना या मुक्तसर के युद्ध के बाद गुरु गोविन्द सिंह कहाँ जाकर बस गए ➔ तलवंडी साबो या दमदमा
  • बंदा बहादुर का जन्म कब हुआ था➔1670 ई.
  • बंदा बहादुर का जन्म का क्या नाम था ➔ लक्ष्मण दास
  • बंदा बहादुर किस जाति से सम्बद्ध था➔ डोगरा राजपूत
  • बंदा बहादुर को उसके शिष्य क्या कहते थे➔ पादशाह या सच्चा सम्राट
  • सरहिंद की विजय के बाद बंदा बहादुर ने वहाँ का राज्यपाल किसे बनाया ➔बाजसिंह
  • किस मुगल सम्राट के समय गुरदासपुर नांगल का प्रसिद्ध युद्ध हुआ ➔ फर्रुखसियर
  • बंदा बहादुर और उनके साथियों की हत्या कब करवा दी गई ➔ जून 1716
  • मिसल शब्द किस भाषा का शब्द है ➔ अरबी
  • सिखों की दलबंदी किस नाम से प्रसिद्ध हुई ➔मिसल
  • मिसल के सरदार किस प्रकार के थे ➔ सामंतशाही
  • मिसलों का शासन किस प्रकार का था ➔ पूर्णतः ग्राम्य
  • मिसल द्वारा रक्षित ग्राम क्या कहलाते थे ➔राखी
  • सिखों की राखी प्रथा मराठों की किस प्रथा के समतुल्य थी➔ चौथ
  • मिसलों की सैन्य शक्ति का मेरुदंड किस प्रकार की सेना थी ➔ घुड़सवार
  • गुरमता का शाब्दिक अर्थ क्या है ➔धर्मगुरु का आदेश
  • साधारणतः कितनी सिख मिसलों का उल्लेख मिलता है ➔12
  • सिख धर्म अपनाने से पूर्व गुरु अमरदास कौन थे ➔ वैष्णव
  • अपने धार्मिक सम्प्रदाय को गुरु अमरदास ने किसमें विभाजित किया था ➔22 भज्जियों
  • असम के शासक ने गुरु का टीला किसके सम्मान में बनवाया था➔गुरु तेगबहादुर
  • किस सिख गुरु की याद में दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा का निर्माण हुआ ➔ गुरु तेग बहादुर
  • किस सिख गुरु ने पाल नामक त्यौहार मनाना प्रारंभ किया ➔ गुरु गोविन्द सिंह
  • गुरु गोविन्द सिंह की कौन-सी रचना में उनकी आत्मकथा है ➔विचितर नाटक
  • गुरु नानक का शासन काल कब से कब तक रहा ➔1469 से 1538 ई.
  • गुरु अंगद (लहना) का शासन काल कब से कब तक रहा ➔ 1538 से 1552 ई.

  • गुरु अमरदास कब से कब तक शासक रहे ➔1552 से 1574 ई.
  • गुरु रामदास का शासन काल कब से कब तक था ➔1575 से 1581 ई.
  • गुरु अर्जुनदेव का शासन काल कब से कब तक था➔1581 से 1606 ई.
  • गुरु हरगोविन्द का शासनकाल कब से कब तक था ➔1606 से 1645 ई.
  • गुरु हरराय कब से कब तक शासक रहे➔ 1645 से 1661 ई.
  • गुरु तेगबहादुर का शासन काल क्या था ➔1664 से 1675 ई.
  • गुरु गोविन्द सिंह का शासन कब से कब तक था ➔1675 से 1708 ई.
  • बंदा बहादुर का शासन कब से कब तक रहा➔1670 से 1716 ई.
  • सिख मिसल सिंहपुरिया का संस्थापक कौन था ➔ नवाब कपूर सिंह
  • अहलुवालिया मिसल का संस्थापक कौन था➔ जस्सा सिंह अहलुवालिया
  • सिख मिसल भंगी का संस्थापक कौन था➔ छज्जासिह
  • रामगढ़िया मिसल का संस्थापक कौन था ➔ जस्सासिंह रामगढ़िया
  • कन्हैया मिसल का संस्थापक कौन था ➔ जय सिंह
  • सुकरचकिया मिसल का संस्थापक कौन था ➔चरत सिंह
  • फुलकिया मिसल का संस्थापक कौन था➔संधू जाट चौधरी
  • बुलेवालिया मिसल का संस्थापक कौन था ➔ गुलाब सिंह
  • निशानवालिया मिसल का संस्थापक कौन था➔ संगत सिंह एवं मोहरा सिंह
  • करोड़ खिंधिया व पंचगढिया मिसल का संस्थापक कौन था➔ भगेल सिंह
  • शहीदी मिसल का संस्थापक कौन था ➔ बाबा दीप सिंह
  • नकी मिसल का संस्थापक कौन था ➔ सरदार हीरा सिंह

यह भी पढ़े :-

tags: sikh samrajya in hindi sukerchakia misl in hindi sikh history in hindi angrejo ka punjab ke sath sangharsh sikh empire maharaja ranjit singh ke vanshaj maharaja ranjit singh in hindi essay on sikh religion in hindi



Telegram GroupJoin Now