स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सुविचार | Suvichar In Hindi

Telegram GroupJoin Now

स्कूल के विद्यार्थियों के लिए सुविचार

  • मजबूर हालात अगर,
    इंसान को तोड़ देते हैं,
    तो वही मजबूरियां इंसान को
    मजबूत भी बना सकती है।

  • जिंदगी में यह जरूरी नहीं कि
    हर किसी के साथ रिश्ता हो
    लेकिन यह जरूरी है कि
    जिनके साथ रिश्ते हैं
    वह रिश्ते संभले रहे,



  • जैसे सूरज की किरण आते ही
    अंधेरा अपने आप दूर हो जाता है
    वैसे ही ज्ञान की रोशनी होते ही
    जिंदगी के अज्ञानता के अंधेरे मिट जाते हैं।

  • गलती से गलती हो यह संभव है!
    लेकिन बार-बार गलती हो तो यह नादानी है!!

  • सिर्फ सही फैसले लेने से
    काबिलियत हासिल नहीं हो जाती
    उन लिए हुए फैसलों पर चलकर
    काबिलियत हासिल की जाती है।

  • जिस तरह ठहरे हुए पानी में ही
    सिर्फ अपनी परछाई दिखाई देती है
    उसी तरह शांत मन से ही
    मुश्किलों के हल निकाले जाते हैं,

  • जिस तरह पैसे कमाना मुश्किल है
    उसी तरह रिश्ते कमाना भी मुश्किल है
    और दोनों को अगर कमा लिया है
    तो उसे संभाले रखना,
    और भी मुश्किल है!!

  • जिंदगी में सच के साथ हमेशा चलते रहिए,
    तो वक्त आपके साथ अपने आप चलने लगेगा!!

  • अगर कोशिश करने पर भी सफलता नहीं मिलती तो…
    अपने तरीके बदलो इरादे नहीं!!

  • आज के वक्त में अपनी कमजोरियां
    किसी को पता नहीं चलने देना,
    क्योंकि लोग कमजोर दीवार को
    लात मारकर तोड़ने में भी मजा लेते हैं!!

  • जिंदगी में सफल बनने के लिए
    रास्तों के थपेड़ों से नहीं डरना चाहिए,
    रास्तों की धूल को भी गुलाल समझ कर
    सफर में से गुजरना चाहिए!!

Tags: स्कूल में बोले जाने वाले सुविचार पढ़ाई के लिए सुविचार स्कूल में बोलने वाले छोटे सुविचार आज का सुविचार प्रार्थना में बोलने के लिए सुविचार 10 छोटे सुविचार बच्चों के लिए सुविचार बोलने वाले सुविचार.

Telegram GroupJoin Now