Top 200 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now

कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर रसायन विज्ञान GK रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Top 200 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है – [CaSO4]2H2O
  • धातु के साथ प्रतिक्रिया कर मैग्नीशियम किस यौगिक का निर्माण करता है – मैग्नीशियम नाइट्राइड का
  • मतदाता को चिन्हित करने में प्रयुक्त स्याही में क्या होता है – सिल्वर नाइट्रेट
  • तांबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से मानव शरीर में कौनसा रोग होता है- विल्सन
  • माणिक्य और नीलम के रासायनिक रूप किस नाम से जाने जाते हैं- एलुमिनियम आक्साइड
  • अर्द्वचालक की भांति जर्मेनियम धातु किसमें प्रयुक्त होती है- ट्रांजिस्टर
  • किस कांच का प्रयोग कांच को प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किया जाता है- पाइरेक्स कांच
  • मनुष्य का रक्त, रक्त कोषों में किस रसायन के साथ मिलाकर रखा जाता है-सोडियम नाइट्रेट एवं डेक्सट्रेट
  • किसी निश्चित ताप पर संतृप्त विलयन कैसा होता है – और अधिक ठोस विलेय घोलने में असमर्थ
  • थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है –आयोडीन-131
  • हाइड्रोजन बम किस प्रक्रिया पर आधारित है – नाभिकीय संलयन पर
  • सबसे भारी प्राकृतिक तत्व कौनसा होता है – यूरेनियम
  • ओजोन गैस कौनसी किरणों का अवशोषण कर लेती हैं- पेराबैंगनी
  • हाइड्रोजन को रसायन विज्ञान में किस तत्व की संज्ञा दी गई है- आवारा

  • कौनसी धातु है जो इस्पात के बराबर मजबूत तो होती है किंतु भार में उससे आधी होती है – टाइटेनियम
  • ओजोन परत किस किरण से हमें सुरक्षा प्रदान करती है – पराबैंगनी
  • कोयले की किस्मों में से एन्थ्रासाइट में किसकी प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती है – कार्बन
  • मैग्नीशियम धातु का निष्कर्ष मुख्य रूप से किस अयस्क से किया जाता है – कार्नालाइट
  • प्याज- लहसुन में गंध का कारण कौनसा तत्व होता है – पोटेशियम
  • सल्फ्यूरिक अम्ल और शर्करा की अभिक्रिया से शुद्ध रूप में क्या प्राप्त किया जाता है – कार्बन
  • थोरियम की खोज कब और किसने की थी – 1828 ई में, बर्ज़ीलियस
  • किस धातु का प्रयोग संचायक बैटरियों में किया जाता है – सीसा
  • किसके रेडियोएक्टिव विधुतन के परिणामस्वरूप अन्ततः सीसा बनता है – यूरेनियम
  • कांच के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है – सिलिका
  • अग्निशमन यंत्रों में भरा सोडियम बाइकार्बोनेट का घोल गंधकाम्ल से क्रिया करके बनता है – कार्बन डाइऑक्साइड
  • वास्तविक गैस निम्न दाब एवं उच्च ताप परिस्थितियों में कैसा व्यवहार करती है – आदर्श
  • खाद्य तेलों को वनस्पति घी में किस प्रक्रिया के द्वारा बदला जाता है – हाइड्रोजनीकरण

  • स्थिर ताप पर गैस के आयतन को घटाने पर उसके दाब पर क्या प्रभाव पड़ेगा – दाब बढ़ जायेगा
  • प्लास्टर ऑफ़ पेरिस रासायनिक रूप में किस नाम से जाना जाता है – कैल्शियम सल्फेट
  • अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया से बने पदार्थ को क्या कहां जाता हैं – लवण
  • मौसम संबंधी ज्ञान के प्रेक्षक गुब्बारों में कौनसी गैस का प्रयोग किया जाता है – हीलियम का
  • मार्श गैस का प्रमुख घटक कौन सा होता है – मीथेन
  • द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए जिस उपकरण का प्रयोग होता है – पिपेट
  • हिरोशिमा व नागासकी पर गिराए गए परमाणु बमो में किस धातु का प्रयोग किया गया था – प्लूटोनियम का नाइट्रोजन
  • गैस, जो जलती है लेकिन जलाने में सहायक नहीं होती और सड़े अण्डे जैसी गंध देती है – हाइड्रोजन सल्फाइड
  • सामान्य ट्यूबलाइट में ऑर्गन के साथ कौनसी गैस भी भरी जाती है – मरकरी वेपर
  • किस प्रक्रिया द्वारा खाना पकाने के तेल को वनस्पति घी में परिवर्तित किया जाता है – हाइड्रोजनीकरण
  • यह सर्वप्रथम किसने कहा था कि प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है – कणाद
  • ओडियो और वीडियो टेप पर किस का लेप किया जाता है-आयरन ऑक्साइड
  • विद्युत धनात्मक तत्व से संयोग करने की क्रिया को किस नाम से जाना जाता है- अवकरण
  • फिटकरी गंदे पानी को किस प्रक्रिया द्वारा साफ़ करती है – स्कंदन
  • किस तत्व का नाम उसके खोजकर्ता वैज्ञानिक के देश के नाम पे रखा गया है – पोलोनियम रेडियोएक्टिव
  • किसकी उपस्थिति के कारण आतिशबाजी में हरा रंग होता है – बेरियम



  • मूत्रालय के पास नाक में चुभनेवाली गंध का कारण कौनसी गैस होती है – अमोनिया
  • कौनसी गैस अमोनिया के सृजन में काम आती हैं – नाइट्रोजन तथा हाइड्रोजन
  • जिंक ब्लेड अयस्क से मुख्यतः किस धातु का निष्कर्षण किया जाता है – जस्ता
  • ठंडे प्रदेशों में हिमांक कम करने के लिए किस का उपयोग कारों के रेडियेटरों में किया जाता है – इथिलीन ग्लाइकॉल
  • संस्पर्श प्रक्रम में किसको एक उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है – वैनेडियम पेंटाक्साइड
  • विधुत बल्ब के जीवन को बढ़ाने के लिए सामान्यत: उस गैस भरी जाती है – आर्गन
  • वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में क्या शामिल है – अपचयन
  • कपड़े को अदाह्य बनाने में किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है – एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड का
  • उर्वरकों के निर्माण में क्या प्रयोग किया जाता है – पोटेशियम
  • किस रसायन का प्रयोग वाटर टैंकों में शैवाल को नष्ट करने हेतु किया जाता है – कॉपर सल्फेट
  • नॉनस्टिक बर्तनों में किस पदार्थ का लेप किया जाता है – टेफ्लॉन का
  • प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने और प्रत्यास्थ बनाने हेतु उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर
  • विमान चालकों को संकेत देने हेतु हवाई अड्डों पर किस लैम्प का प्रयोग किया जाता है – नियॉन लैम्प का
  • गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर कौन-सी धातु हाइड्रोजन गैस बनाती है – जस्ता
  • परमाणु बम किस प्रक्रिया पर आधारित है – नाभिकीय विखण्डन पर

  • नाइट्रोजनयुक्त यौगिक को किस विधि में सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गरम किया जाता है – कैल्डॉल विधि
  • दो विलयनों को कब आइसोटोनिक कहा जा सकता है – उनका परासरण दाब समान हो
  • सभी अम्ल धातुओं के साथ प्रतिक्रिया करके कौनसी गैस निकालते हैं – हाइड्रोजन
  • किसको अग्निशामक के रूम में CO2 के साथ प्रयोग किया जाता है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  • किस रसायनिक पदार्थ का नाम हरा थोथा अथवा हरा कसीस फेरस है – सल्फेट
  • वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयोग में लायी जाती है – हाइड्रोजन
  • नाभिक से निकलने वाले विकिरणों में किन किरणों की वेधन क्षमता सर्वाधिक होती है – गामा किरणों
  • सामान्य वायु के मिश्रण में कौनसी गैस उपस्थित नहीं होती – क्लोरीन
  • प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा
  • रॉक साल्ट किस का एक अयस्क होता है – सोडियम का
  • किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किया जाता है – ग्रेफाइट

Read Also: Top 150 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Tags: कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर रसायन विज्ञान GK रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्न भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now