Top 200 Rajasthan GK 2023 in Hindi । राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोतर

Telegram GroupJoin Now

100 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

प्रश्न. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र जिला कौनसा है ?
उत्तर- झालावाड़
प्रश्न. राजस्थान राज्य का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 30 मार्च
प्रश्न. लोक कलाओं के संरक्षण के लिए कार्यरत उदयपुर स्थित भारतीय लोक कला मंडल के संस्थापक कौन हैं ?
उत्तर- देवीलाल सामर
प्रश्न. भारत सरकार द्वारा 1986 में स्थापित पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कहाँ स्थित है ?
उत्तर:- उदयपुर में
प्रश्न. सन् 1958 में स्थापित राजस्थान साहित्य अकादमी का मुख्यालय कहाँ है ?
उत्तर:- उदयपुर में




प्रश्न. बांकिया से मिलता जुलता वह कौनसा वाद्य है जिसे रण क्षेत्र में बजाया जाता है ?
उत्तर:- भूँगल या भेरी
प्रश्न. राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं ?
उत्तर- मुहणोत नैणसी
प्रश्न. राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है ?
उत्तर- श्रीमती वसुंधरा राजे
प्रश्न. ्रसिद्ध प्रेमकथा ‘ढोला मारु रा दोहा’ के रचनाकार कौन थे ?
उत्तर:- कल्लोल
प्रश्न. कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण महाराणा कुम्भा ने किस प्रमुख वास्तुकार व शिल्पी की देखरेख कराया था ?
उत्तर:- मंडन की

प्रश्न. चीनी मिट्टी के बर्तनों पर नीले रंग से चित्रण की कला क्या कहलाती है ?
उत्तर:- ब्ल्यू पॉटरी
प्रश्न. चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं गढ़ों का सिरमौर कहा जाता है जिसका निर्माण किस मौर्य शासक ने कराया था ?
उत्तर:- चित्रागंद मौर्य ने
प्रश्न. पिछवाई पेंटिंग के लिए कौनसा शहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- नाथद्वारा

Top 80 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर

प्रश्न. पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है ?
उत्तर:- नाथद्वारा

प्रश्न. निम्बार्काचार्य द्वारा प्रवर्तित निम्बार्क सम्प्रदाय को किस अन्य नाम से जाना जाता है ?
उत्तर:- हंस सम्प्रदाय से
प्रश्न. चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा गाँव आजम प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- आकोला
प्रश्न. नीले व लाल रंग का सर्वाधिक प्रयोग ‘अजरक प्रिंट’ के लिए कौनसा नगर प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- बाड़मेर

प्रश्न. पाबूजी राठौड़ व जीन्दराव खींची के मध्य युद्ध कब हुआ ?
उत्तर:- 1266 ई में
प्रश्न. भैंसलाना किसके खनन के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- काले संगमरमर के लिए

प्रश्न. वल्लभ सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
उत्तर:- वल्लभाचार्य
प्रश्न. जसनाथी संप्रदाय की प्रधान पीठ कहाँ है ?
उत्तर:- कतियासर

Top 90 Rajasthan Gk questions


प्रश्न. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है ?
उत्तर:- हनुमानगढ़ किले को

प्रश्न. बागड़ के गॉंधी के रूप में किसे जाना जाता है ?
उत्तर- भोगीलाल पण्ड्या
प्रश्न. किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है ?
उत्तर- डीग (भरतपुर)
प्रश्न. राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है ?
उत्तर- कोटा
प्रश्न. राजस्थान में सर्वाधिक पशु संख्या वाला जिला कौनसा है ?
उत्तर- उदयपुर
प्रश्न. राजसमंद जिले के किस गाँव में आहाड़ या आयड़ सभ्यता के समकालीन दो टीले प्राप्त हुए हैं ?
उत्तर:- गिलूण्ड में
प्रश्न. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की ?
उत्तर:- राव सीहा ने
प्रश्न. बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर कौनसा है ?
उत्तर:- सोमेश्वर महादेव का
प्रश्न. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा किस जिले में भरते है ?
उत्तर:- नागौर में
प्रश्न. एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है ?
उत्तर:- प्रथम

Top 100 राजस्थान जीके


प्रश्न. खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है ?
उत्तर:- बंगाल की खाड़ी
प्रश्न. राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पं. मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया ?
उत्तर:- महाराणा फतहसिंह
प्रश्न. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई ?
उत्तर:- अजमेर जिले के भिनाय में
प्रश्न. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था ?
उत्तर:- हल्दीघाटी युद्ध को
प्रश्न. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा था ?
उत्तर:- दिवेर युद्ध को
प्रश्न. उस स्थान का नाम क्या है जहाँ महाराणा प्रताप का 19 जनवरी, 1597 को देहान्त हुआ था तथा जहाँ उनकी समाधि भी स्थित है ?
उत्तर:- उदयपुर के पास चावण्ड गाँव में

Top 110 Rajasthan Important GK


प्रश्न. सेवण घास राज्य के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है ?
उत्तर- जैसलमेर जिले में
प्रश्न. हनुमानगढ़ के किले को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- भटनेर का किला
प्रश्न. जंगली मुर्गों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर- माउण्ट आबू
प्रश्न. udan gilhari 120 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्न Rajasthan GK in Hindi Questionsउड़न गिलहरियों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है ?
उत्तर- प्रतापगढ़ जिले का सीता माता अभ्यारण्य
प्रश्न. राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है ?
उत्तर- राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर
प्रश्न. राजस्थान का राज्य पशु क्या है ?
उत्तर- चिंकारा
प्रश्न. नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं ?

Top 120 राजस्थान जनरल नॉलेज जीके


प्रश्न. राजस्थान की लोक कलाओं, लोक संगीत के संरक्षण, लुप्त हो रही कलाओं की खोज व उनके उन्नयन तथा लोक कलाकारों को प्रोत्साहित कर उनके विकास के लिए प्रयासरत रूपायन संस्थान कहाँ स्थित है ?
उत्तर- बोरूंदा-जोधपुर में

प्रश्न. कौनसे जैन तीर्थंकर को उदयपुर जिले के आदिवासी काला बाबा के नाम से पूजते हैं ?
उत्तर:- ऋषभदेव को
प्रश्न. किस नागवंशीय जाट लोकदेवता ने मेर लुटेरों से गाय छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी ?
उत्तर:- तेजाजी ने
प्रश्न. राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था ?
उत्तर:- नारायणी
प्रश्न. देवनारायण जी की फड़ किस जाति के भोपों द्वारा बाँची जाती है ?
उत्तर:- गुर्जर जाति के द्वारा
प्रश्न. लोक देवता तेजाजी की घोड़ी का नाम क्या था ?
उत्तर:- लीलड़ी
प्रश्न. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था ?
उत्तर- 1983 में
प्रश्न. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर- खेजड़ी ( शमी ) को
प्रश्न. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है ?
उत्तर- रोहिड़ा( रिकोमेला अंडूलेटा )
प्रश्न. किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं ?
उत्तर- खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया )
प्रश्न. राजस्थान का राज्य पक्षी का दर्जा किसे प्राप्त है ?
उत्तर- गोडावण ( क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स ) को

Top 130 Important Rajasthan GK in Hindi


प्रश्न. राज्य में पूर्ण बहाव के आधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
उत्तर- बनास
प्रश्न. घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है ?
उत्तर- गणगौर से एक दिन पूर्व
प्रश्न. नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर- उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे
प्रश्न. मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है ?
उत्तर- जोधपुर में
प्रश्न. राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है ?
उत्तर- जानकीलाल भांड
प्रश्न. राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है ?
उत्तर- जयपुर
प्रश्न. राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
उत्तर- चंबल
प्रश्न. राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर- जोधपुर
प्रश्न. राज्य में पूर्ण बहाव के आधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
उत्तर- बनास

Top 140 राजस्थान जीके Important Questions


प्रश्न. राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?
उत्तर- श्रीमती कमला बेनीवाल
प्रश्न. राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी ?
उत्तर- नजराणों

प्रश्न. राजस्थान का क्षेत्रफल देश के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत भाग है ?
उत्तर-
प्रश्न. 74 प्रतिशत (लगभग1/10 भाग)
प्रश्न. किस शहर को राजस्थान का गौरव भी कहा जाता है ?
उत्तर- चित्तौड़गढ़
प्रश्न. किस स्वाधीनता सेनानी को राजस्थान के गॉंधी के नाम से भी जाना जाता है ?
उत्तर- गोकुल भाई भट्ट
प्रश्न. किस दुर्ग को राजस्थान का वैल्लोर कहा जाता है ?
उत्तर- भैंसरोड़गढ़ दुर्ग

Top 150 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी


प्रश्न. राजस्थान की प्रथम महिला विधान सभाध्यक्ष का नाम क्या है ?
उत्तर- सुमित्रा सिंह
प्रश्न. राजस्थान का सर्वाधिक आर्द्र शहर कौनसा है ?
उत्तर- माउण्ट आबू
प्रश्न. संत ने जम्भो जी ने किस संप्रदाय की स्थापना की ?
उत्तर:- विश्नोई
प्रश्न. भक्त कवयित्री मीरा बाई का जन्मस्थान कहाँ है ?
उत्तर:- मेड़ता
प्रश्न. देवी के रतजगे के समय महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत या मंत्र क्या कहलाते हैं ?
उत्तर:- चिरजा
प्रश्न. अलौकिक शक्ति द्वारा किसी कार्य को करना अथवा करवा देना क्या कहलाता है ?
उत्तर:- पर्चा देना

Top 160 राजस्थान सामान्य ज्ञान बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्नोत्तर


प्रश्न. श्रद्धालु अपने आराध्य लोकदेवता की सोने, चाँदी, पीतल, ताँबे आदि धातुओं की बनी छोटी प्रतिकृति गले मे बाँधते है जिसे क्या कहते हैं ?
उत्तर:- नावा या चौकी
प्रश्न. लोकमानस में सुगनचिड़ी को किस माता का स्वरूप माना जाता है ?
उत्तर:- आवड़ माता का
प्रश्न. आईमाता ( बिलाडा-जोधपुर ) किस लोकदेवता की शिष्या थी ?
उत्तर:- रामदेव जी की
प्रश्न. राजसमंद झील के किनारे नौ-चौकी पाल पर किस लोक देवी का मंदिर बना है ?
उत्तर:- घेवर माता का
प्रश्न. कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं ?
उत्तर:- भोमिया जी
प्रश्न. शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है ?
उत्तर:- चाकसू जयपुर में
प्रश्न. लोकदेवता हड़बूजी किस शासक के समकालीन थे ?
उत्तर:- राव जोधा के
प्रश्न. वैशाख शुक्ल तृतीय को क्या कहते हैं ?
उत्तर:- आखातीज या अक्षय तृतीया
प्रश्न. रखड़ी क्या है ?
उत्तर:- सिर पर पहना जाने वाला आभूषण
प्रश्न. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखा जाता है यह किस दिन आती है ?
उत्तर:- माघ अमावस्या के दिन

Top 170 राजस्थान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर


प्रश्न. मल्लीनाथ का पशु मेला कहाँ लगता है ?
उत्तर:- तिलवाड़ा, बाड़मेर
प्रश्न. ेवा कला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- प्रतापगढ़
प्रश्न. राज्य के किन जिलों में एक भी नदी नहीं बहती है ?
उत्तर:- बीकानेर व चुरु
प्रश्न. राजसमंद जिले का मोलेला गाँव किस कला के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- टेराकोटा (मिट्टी की मूर्तियां) के लिए
प्रश्न. ब्लैक पॉटरी के कौनसा नगर प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- कोटा
किस लोक देवता को जाहर पीर कहा जाता है ?
उ- गोगाजी
प्रश्न. आवड माता जैसलमेर के किस राजवंश की कुलदेवी थी ?
उत्तर:- भाटी राजवंश की
प्रश्न. गलियाकोट, डूंगरपुर में किस मुस्लिम संत की दरगाह है ?
उत्तर:- फखरुद्दीन की
प्रश्न. घुड़ला त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कब से कब तक मनाया जाता है ?
उत्तर:- चैत्र कृष्णा अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक

Top 180 Important Rajasthan Gk Question and Answer


प्रश्न. गलता जयपुर में किस संप्रदाय की पीठ है ?
उत्तर:- रामानुज संप्रदाय की
प्रश्न. गुरू पूर्णिमा किस माह में आती हैं ?
उत्तर:- आषाढ़ मास में
प्रश्न. चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध है ?
उत्तर:- करणीमाता देशनोक बीकानेर
प्रश्न. लांगुरिया गीत किस मंदिर में गाए जाते हैं ?
उत्तर:- केलादेवी मंदिर करौली में
प्रश्न. कौनसा मेला आदिवासियों के कुंभ के रूप में जाना जाता है ?
उत्तर:- वेणेश्वर मेला डूंगरपुर
प्रश्न. गालव ऋषि के आश्रम के रूप में राजस्थान का कौनसा तीर्थ स्थित जाना जाता है ?
उत्तर:- गलता जी जयपुर
प्रश्न. रुणीजा गाँव में कौनसे लोक देवता का मंदिर है ?
उत्तर:- बाबा रामदेवजी
प्रश्न. सालासर बालाजी का धाम किस जिले में है ?
उत्तर:- चुरू जिले में

Rajasthan GK Objective Questions for All Competitive Exams Book PDF DownloadClick Here
Sikhwal Ujjwal Rajasthan Vastunisth 11111+ Objective Questions Book PDF DownloadClick Here
Chronology Sankalp Combined Rajasthan GK Book PDF DownloadClick Here
Daks Rajasthan Sar Sangrah Book PDF DownloadClick Here
Lakshya Vastunisth Rajasthan 10001+ parson Book PDF DownloadClick Here
Rajasthan GK Objective class notes book PDF DownloadClick Here
Rajasthan Samanya Gyan 2023 book PDF DownloadClick Here
RBD Rajasthan GK Objective Question book PDF DownloadClick Here
Moomal Rajasthan Current GK Varshikank 2023-24 book PDF DownloadClick Here
Mumal Rajasthan 7001 Objective Questions book PDF DownloadClick Here
Disha Rajasthan Gk 2023 book PDF DownloadClick Here
Sikhwal Ujjwal Manchitrawali With Rajasthan Gk Wall Chart book PDF DownloadClick Here
Moomal Current GK Rajasthan Varshikank 2023 – 24 Book PDF DownloadClick Here
Dharohar Rajasthan Samanya Gyan (Rajasthan General Knowledge Book PDF DownloadClick Here
Moomal Rajasthan Objective 10,000 Questions Book PDF DownloadClick Here
Moomal All Rajasthan Exam review 2023 Book PDF DownloadClick Here

Tags: rajasthan g.k book pdf download Rajasthan GK Book PDF राजस्थान जीके की बेस्ट बुक Rajasthan GK best book in Hindi Rajasthan gk book Lakshya Rajasthan GK best book in English Rajasthan GK book Objective Rajasthan GK Book in Hindi.

Telegram GroupJoin Now