Top 50+ रसायन ज्ञान प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • लिटमस सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है → नीला
  • लिटमस सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है → बैंगन
  • पेंट किस प्रकार का पायस है → कृत्रिम पायस
  • कॉड लिवर तेल किसका उदाहरण है → पायस का
  • सबसे बड़े पैमाने पर पायसीकरण के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है→ साबुन और डिटर्जेंट का
  • पायसी कारकों का प्रयोग किसके सांद्रण में किया जाता है → अयस्कों के सांद्रण में
  • द्रव में गैस का परिक्षेपण क्या कहलाता है→ झाग 
  • वास्तविक विलयन (True Solution) के कणों का आकार कितना होता है → 10-7 से 10-8 सेमी
  • कोलॉइडी विलयन के कण लगातार इधर-उधर भागते रहते हैं, इसे क्या कहते हैं → ब्राउनी गति
  • जब कोलॉइडी विलयन में कोई विद्युत अपघट्य मिलाते हैं, तो कोलॉइडी कणों का आवेश उदासीन हो जाता है और उसका अवक्षेपण हो जाता है, इसे क्या कहते हैं → स्कंदन
  • जब किसी कोलॉइडी विलयन में तीव्र प्रकाश गुजारते हैं और इसके लंबवत् रखे सूक्ष्मदर्शी से देखते हैं तो कोलॉइड कण काली सतह में ऑलपिन की नोंक की भाँति चमकने लगते हैं, इसे क्या कहते हैं → टिंडल प्रभाव
  • पायस बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं → पायसीकरण
  • दूध किस प्रकार का पायस है → प्राकृतिक पायस

Read Also : राजस्थान सामान्य ज्ञान-किला/दुर्ग स्थापत्य PDF Download

  • वह विलयन जोकि अम्ल या क्षार की साधारण मात्राओं को अपनी प्रभावी अम्लता या क्षारता में पर्याप्त परिवर्तन कि बिना अवशोषित कर लेता है, उसे क्या कहते हैं → बफर विलयन
  • मिथाइल ओरेंज सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है → गुलाबी
  • क्लोरोफार्म, वाष्प तथा N2 गैस का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है → गैस में द्रव
  • कपूर की वाष्प तथा N2 का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है→ गैस में ठोस
  • जल में घुलित एथिल ऐल्कोहल किस प्रकार का विलयन है → द्रव में द्रव
  • लिटमस सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है→ लाल
  • तेल, वसा, घी, मोम आदि पदार्थ किसमें विलेय हैं → कार्बन ट्रेटा क्लोराइड
  • चर्बी, मोम, तेल पदार्थ किसमें विलेय हैं→ ईथर
  • फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के अम्लीय विलयन का रंग कैसा होता है → रंगहीन
  • फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है → गुलाब
  • फिनॉल्फ्थेलीन सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है → रंगहीन
  • जल का डाइइलेक्ट्रिक नियतांक अधिक होने के कारण यह क्या कहलाता है → सार्वत्रिक विलायक
  • नमक, चीनी, फिटकरी, नीला थोथा, एल्कोहल पदार्थ किसमें विलेय होते है → जल
  • वार्निश, कारडाइट, क्लोडियन, रेआन, सेल्युलोज, कृत्रिम रेशम पदार्थ किसमें विलेय होते हैं→ एसीटोन
  • वार्निश, पॉलिश, कपूर, चमड़ा, लाख, आयोडीन पदार्थ किसमें विलेन होते हैं → अल्कोहल
  • थाइल ओरेंज सूचक के क्षारीय विलयन का रंग कैसा होता है → पीला
  • मिथाइल ऑरेंज सूचक के उदासीन विलयन का रंग कैसा होता है→ नारंगी

Read Also : Haryana Gk 500 Question PDF in Hindi Free Download



  • रबड़ पदार्थ किसमें विलेय है→ नैप्थलीन
  • पेंट व रेजिन पदार्थ किसमें विलेय हैं→ तारपीन का तेल
  • गंधक, फास्फोरस आदि पदार्थ किसमें विलेय हैं → कार्बनडाई सल्फाइड
  • निर्जल धुलाई के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है → बेंजीन व पेट्रोल
  • रबड़ का नैफ्था में विलयन बनाकर किस कार्य में प्रयोग होता है → साइकल पंचर
  • विभिन्न प्रकार के सुगंधित इत्र किससे बनाए जाते हैं → ऐल्कोहल
  • O2 तथा N2 गैस का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है → गैस में गैस
  • सोने में घुलित ताँबा किस प्रकार का विलयन है → ठोस में ठोस
  • मोल्स प्रति डेसीमीटर में किसे व्यक्त करते हैं→ मोलरता
  • जल में घुलित O2 गैस किस प्रकार का विलयन है → द्रव में गैस
  • चीनी तथा जल का मिश्रण किस प्रकार का विलयन है → द्रव में ठोस
  • H2 का पैलेडियम में विलयन किस प्रकार का है → ठोस में गैस
  • सोडियम तथा पारा अमलगम किस प्रकार का विलयन है → ठोस में द्रव
  • विलयन का वह गुण जो ताप पर निर्भर नहीं करता, क्या कहलाता है → मोलरता
  • मोलरता की इकाई क्या है → मोल/लीटर
  • नार्मलता की इकाई क्या है→ ग्राम तुल्यांक प्रति लीटर

Read Also : Haryana Gk 100 Question PDF in Hindi Free Download

Tags: कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर,1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF,रसायन विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण प्रश्न,
भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर,रसायन विज्ञान नोट्स,रसायन विज्ञान कक्षा 12 नोट्स in Hindi,रसायन विज्ञानकक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न,रसायन विज्ञान PDF

Telegram GroupJoin Now