100+ मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित – Paheliyan with Answer in Hindi

Telegram GroupJoin Now

पहेली – ऐसी क्या चीज है , जो रोशनी में आपका पीछा नहीं छोड़ती ?
जवाब – परछाई |
पहेली – एक दीवार को 10 आदमी 2 घंटे में बनाते हैं , तो उसी दीवार को 5 आदमी कितने समय में बनाएंगे ?
जवाब – दीवार तो पहले ही 10 आदमी बना चुके हैं , फिर बाद में बनाने की क्या जरूरत है |
पहेली – अगर गुप्ता जी के गार्डन में शर्मा जी की मुर्गी ने अंडा दे दिया , तो अंडा किसका होगा ?
जवाब – अंडा ना तो शर्मा जी का होगा , ना ही गुप्ता जी का , अंडा तो सिर्फ मुर्गी का होगा |
पहेली – कुछ महीने में 31 दिन होते हैं , कुछ 30 दिन होते हैं , तो ऐसे में कितने महीने होते हैं , जिनमें 28 दिन होते हैं ?
जवाब – आपने सोचा फरवरी ………. नहीं , हर महीने में 28 दिन तो होते ही हैं |
पहेली – ऐसी क्या चीज है , जो ऊपर की तरफ भी जाती है , नीचे की तरफ भी जाती है , फिर भी एक ही सामने रहती है ?
जवाब – सीडी ( Stairs )
पहेली – यदि बबीता के पिता की 5 बेटियां हैं – सीता , गीता , प्रीति , रीति , तो पांचवी बेटी का नाम क्या होगा ?
जवाब – बबीता ( सबसे पहले वही तो है , सवाल चेक करो फिर से )
पहेली – कौन सी चीज है , जो बढ़ती ही जाती है , कभी घटती ही नहीं ?
जवाब – आपकी उम्र

पहेली – ऐसी क्या चीज है , जिसके पास Head भी है Tail भी है , पर Body नहीं है ?
जवाब – सिक्का ( मैच से पहले टॉस होता है , वही वाला )
पहेली – कल्पना कीजिए आप किसी जहाज पर बैठे हैं और यह जहाज समुंदर में डूबने वाला है , तो आप कैसे बचेंगे ?
जवाब – कल्पना करना बंद कर दीजिए , कि आप जाएंगे |
पहेली – यदि आप एक लाल पत्थर को पानी में फेंकते हैं , तो वह कैसा हो जाएगा ?
जवाब – वह गिला हो जाएगा |
पहेली – एक व्यक्ति के कितने जन्मदिन होते हैं ?
जवाब – एक आदमी का एक ही जन्मदिन होता है |
पहेली – एक 10 फीट चौड़ी सड़क है और 12 ट्रक वाले आमने-सामने से आ रहे हैं , तो वह कैसे क्रॉस करेंगे ?
जवाब – ट्रक वाले रहे हैं , ट्रक नहीं |

पहेली – एक आदमी को 10 किलोमीटर दूर जाना है , लेकिन वह दिन भर सोया रहता है , तो वह कैसे चलेगा ?
जवाब – रात को चलेगा ( दिन में सो गए , तो क्या )
पहेली – एक मुर्गे ने पेड़ पर अंडा दिया तो क्या वह नीचे गिरेगा ?
जवाब – मुर्गा अंडा नहीं देता , मुर्गी देती है |
पहेली – यदि आप किसी दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ रहे हैं और आपने दूसरे नंबर के प्रतिभागी को पीछे किया , तो अब आप कौन से नंबर पर हैं ?
जवाब – दूसरे नंबर पर ( आप सोच रहे हैं पहला , लेकिन आपने दूसरे वाले को पीछे किया , पहले वाले को नहीं )
पहेली – यदि मैं हर आधे घंटे के बाद एक सेब खाता हूं , तो डेढ़ घंटे में कितने सेब खा पाऊंगा ?
जवाब – दो ( क्योंकि हर आधे घंटे बाद खाता हूं , तो आधे घंटे का Gap होगा )

पहेली – आपने अपनी कॉपी में एक लाइन खींची , तो उस लाइन को मिटाए बिना , आप उस लाइन को छोटा कैसे करेंगे ?
जवाब – उसके बगल में आप एक-दूसरे लंबी लाइन खींच देंगे , वह अपने आप छोटी हो जाएगी |
पहेली – काला घोड़ा सफेद सवारी , एक उतरा तो दूसरे की बारी |
जवाब – तवा रोटी
पहेली – एक बच्चा लाहौर में पैदा हुआ , फिर भी वो पाकिस्तानी नहीं है , बताओ कैसे ?
जवाब – क्योंकि वह बच्चा 1947 के पहले पैदा हुआ था और तब पाकिस्तान नहीं बना था |
पहेली – ऐसा कौन सा व्यक्ति है , जो 100 लोगों को मार दे फिर भी उसको सजा नहीं हो सकती |
जवाब – जल्लाद
पहेली – ऐसा कौन सा शहर है , जिसके नाम में हिंदी , अंग्रेजी और संस्कृत तीनों भाषाओं के शब्द आते हैं |
जवाब – अहमदाबाद ( अहम + दा + बाद )
पहेली – वह कौन है जो दिन में होता है , लेकिन रात में नहीं |
जवाब – सूरज



Tags: 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित हंसाने वाली पहेलियां नई पहेलियाँ खतरनाक पहेली इन हिंदी मजेदार पहेली हिंदी पहेली उत्तर सहित 2023

Telegram GroupJoin Now