23 दिसंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स | 23 December 2021 Daily Current Affairs in Hindi PDF Download

Telegram GroupJoin Now

23 दिसंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स
23 दिसंबर 2021 डेली करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में किसे ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) अतुल दिनकर राणे
(B) प्रशांत कुमार
(C) सुमंत कठपालिया
(D) श्री कर्णम सेकरी

उत्तर:- (A) अतुल दिनकर राणे



प्रश्न. भारत के पहले अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता ओर सुलह केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?



(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलेंगाना
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (C) तेलेंगाना



प्रश्न. हाल ही में गेब्रियल बोरिक किस देश के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं?
(A) डेनमार्क
(B) जर्मनी
(C) चिली
(D) सिंगापुर

उत्तर:- (C) चिली



प्रश्न. हाल ही मे प्रदीप कुमार रावत को किस देश में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
(A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) चीन
उत्तर:- (D) चीन



प्रश्न. कार्ल नेहमर ने किस देश के चांसलर के रूप में शपथ ली है ?
(A) जर्मनी
(B) ब्राज़ील
(C) ऑस्ट्रिया
(D) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:- (C) ऑस्ट्रिया


प्रश्न. हाल ही मे किस राज्य सरकार द्वारा जगन्नाथ रथ यात्रा को ‘राज्य उत्सव’ का टैग दिया हैं?
(A) उत्तराखंड
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) हरियाणा

उत्तर:- (B) पंजाब



प्रश्न. किस भारतीय खिलाडी को बैडमिंटन विश्व महासंघ के एथलीट कमीशन का मेंबर चुना गया हैं?
(A) पीवी सिंधु
(B) साइना नेहवाल
(C) श्रीकांत किदाम्बिक
(D) पुलेला गोपीचंद

उत्तर:- (A) पीवी सिंधु



प्रश्न. NCRB का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) ई श्रीधरण
(B) विवेक गोगिया
(C) आनंद इस्वर्ण
(D) महेश कुमार
उत्तर:- (B) विवेक गोगिया



प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय महिला को UN Women’s Award 2021 2021 दिया गया हैं?
(A) रोशनी शर्मा
(B) दिव्या हेगड़े
(C) शीला डावरे
(D) अरुणिमा सिन्हा

उत्तर:- (B) दिव्या हेगड़े



प्रश्न. किसान दिवस मनाया जाता हैं?
(A) 20 दिसंबर
(B) 21 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 23 दिसंबर

उत्तर:- (D) 23 दिसंबर


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने उड़ान योजना शुरू की है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
उत्तर:- (C) राजस्थान



प्रश्न. हाल ही में 100 प्रतिशत टीकाकरण वाला पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन सा बन गया हैं?
(A) दिल्ली
(B) पुदुचेरी
(C) अंडमान निकोबार
(D) लक्ष्यद्वीप

उत्तर:- (C) अंडमान निकोबार

यह भी पढ़े:-

Tags: 23 September 2021 Current Affairs Current Affairs of January 25, 2021 23 September 2021 Current Affairs in Hindi Current Affairs of 23 January 2021 29 January 2021 Current Affairs 24 September 2021 Current Affairs in Hindi Current Affairs | AffairsCloud 2021 Current Affairs December 28, 2020

Telegram GroupJoin Now