24 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स | 24 December 2021 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

24 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स
24 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स


प्रश्न. हमारे विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रीगंला किस देश की यात्रा पर गए है ?
(A) म्यामार
(B) फिलपिन्स
(C) इंडोनेशिया
(D) भूटान
उत्तर:- म्यामार


प्रश्न. रामानुजन पुरस्कार किसे मिला है ?
(A) विवेक गोगिया
(B) नीना गुप्ता
(C) आनंद इस्वर्ण
(D) वैशाली शर्मा
उत्तर:- नीना गुप्ता


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने ट्रांसजेंडर के लिए पुलिस में आरक्षण की घोषणा की है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) असम
(D) कर्नाटक
उत्तर:- कर्नाटक





प्रश्न. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 दिसंबर
(B) 20 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 23 दिसंबर
उत्तर:- 22 दिसंबर


प्रश्न. सरफेस टू सरफेस गायडेड बैलेस्टिक मिसाइल प्रलय का सफल परीक्षण कहाँ हुआ है ?
(A) राजस्थान
(B) तमिलनाडु
(C) ओडिशा
(D) केरल
उत्तर:- ओडिशा



प्रश्न. बीजिंग ओलिम्पिक के लिए भारतीय दल का ” शेफ डी मिशन ” किसे नियुक्त किया गया है ?(A) मोहित जैन
(B) हरजिंदर सिंह
(C) शांतनु गुप्ता
(D) ऋषभ पन्त
उत्तर:- हरजिंदर सिंह



प्रश्न. राष्ट्रीय ऑक्सीजन प्रभंधन कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) राजनाथ सिंह
(C) डॉ भारती प्रवीण
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- डॉ भारती प्रवीण



प्रश्न. किस राज्य सरकार ने 25 दिसंबर से ” फ्री स्मार्टफोन योजना ” शुरू करने की घोषणा की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) त्रिपुरा
उत्तर:- उत्तर प्रदेश


प्रश्न. हाल ही में किस भारतीय महिला को UN Women’s Award 2021 2021 दिया गया हैं?
(A) रोशनी शर्मा
(B) दिव्या हेगड़े
(C) शीला डावरे
(D) अरुणिमा सिन्हा

उत्तर:- (B) दिव्या हेगड़े


प्रश्न. NCRB का नया निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) ई श्रीधरण
(B) विवेक गोगिया
(C) आनंद इस्वर्ण
(D) महेश कुमार
उत्तर:- (B) विवेक गोगिया


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने उड़ान योजना शुरू की है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) ओडिशा
उत्तर:- (C) राजस्थान



प्रश्न. किसान दिवस मनाया जाता हैं?
(A) 20 दिसंबर
(B) 21 दिसंबर
(C) 22 दिसंबर
(D) 23 दिसंबर

उत्तर:- (D) 23 दिसंबर


प्रश्न. ब्रह्योस ऐरोस्पेस के MD & CEO कौन नियुक्त हुए है ?
(A) विवेक गोगिया
(B) अतुल दिनकर राणे
(C) अमित मिश्रा
(D) राहुल गांधी
उत्तर:- अतुल दिनकर राणे


प्रश्न. प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते ने कितने करोड़ के आंकड़े को पार किया है ?
(A) 47
(B) 54
(C) 44
(D) 65
उत्तर:- 44



प्रश्न. हाल ही में किसे ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) अतुल दिनकर राणे
(B) प्रशांत कुमार
(C) सुमंत कठपालिया
(D) श्री कर्णम सेकरी

उत्तर:- (A) अतुल दिनकर राणे



प्रश्न. WADA की रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी नियमो का उलंघन करने में कौन शिर्ष पर है ?
(A) भारत
(B) इटली
(C) रूस
(D) जापान
उत्तर:- रूस



प्रश्न. किस हवाई अड्डे ने राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार 2021 जीता है ?
(A) दिल्ली हवाई अड्डा
(B) लखनऊ हवाई अड्डा
(C) हैदराबाद हवाई अड्डा
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- हैदराबाद हवाई अड्डा



प्रश्न. किस राज्य सरकार ने जगन्नाथ रथ यात्रा को ” राज्य उत्सव ” का टैग दीया है ?
(A) ओडिशा
(B) पंजाब
(C) उत्तराखंड
(D) हरियाणा
उत्तर:- पंजाब


प्रश्न. किस देश ने बाबर क्रूज़ मिसाइल 1B का परीक्षण किया है ?
(A) बांग्लादेश
(B) अफगानिस्तान
(C) पाकिस्तान
(D) चीन
उत्तर:- पाकिस्तान



प्रश्न. भारत के पहले अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता ओर सुलह केंद्र का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलेंगाना
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- (C) तेलेंगाना



प्रश्न. इक्विटासस्माल फाइनेंस बैंक किस राज्य सरकार का भागीदार बना है ?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु
उत्तर:- महाराष्ट्र

यह भी पढ़े:-

Tags: today – current affairs 2021 Daily GK update 27 December 2020 Vision IAS current affairs Bankersadda Daily GK Update December 2020 Dec 30 current affairs bankers adda Current Affairs 26 December 2020 Current Affairs 31 December 2020 Current Affairs 28 December 2020

Telegram GroupJoin Now