24 मार्च 2022 करंट अफेयर्स | 24 March 2022 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न. हाल ही में भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं?
(a) पद्म श्री
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म विभूषण
(d) सेना मैडल
उत्तर:- पद्म विभूषण

24 March2022 Current Affairs|Daily Current Affairs | next exam Current Affairs in hindi,next dose, current affairs in english, rrb ntpc exam date, group d exam date,Next exam Current Affairs|24 march current affairs in hindi, next dose, 24 March 2022 next exam 2022, Daily Current Affairs in hindi,next exam Current Affairs
24 मार्च 2022 करंट अफेयर्स

प्रश्न. हाल ही में धर्मजीवन गाथा पुस्तक का विमोचन किसके द्वारा किया गया हैं?
(a) अमित शाह
(b) नरेंद्र मोदी
(c) पीयूष गोयल
(d) निर्मला सीतारमण
उत्तर:- नरेंद्र मोदी

प्रश्न. हाल ही में 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में किसने अपना आठवां खिताब जीता हैं?
(a) पॉक सा
(b) पंकज आडवाणी
(c) ध्रुव सीतवाला
(d) राजेंद्र झा
उत्तर:- पंकज आडवाणी



प्रश्न. हाल ही में गैर-इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को डिजिटल भुगतान की पेशकश करने वाली पहली कंपनी कौनसी बनी हैं?
(a) Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)
(b) Hindustan Petroleum Corporation
(c) ONGC Petro additions Ltd-Opal
(d) Essar Oil Limited
उत्तर:- Indian Oil Corporation Ltd (IOCL)

Read Also :

प्रश्न. हाल ही में 35वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला किस राज्य में शुरू हुआ हैं?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर:- हरियाणा

प्रश्न. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित ‘स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (महिला)’ पुरस्कार किसने जीता हैं?
(a) अवनी लेखारा
(b) लवलीना बोर्गोहेन
(c) मीराबाई चानू
(d) सविता पुनिया
उत्तर:- मीराबाई चानू

प्रश्न. हाल ही में स्पोर्टस्टार एसेस अवार्ड्स 2022 में प्रतिष्ठित ‘स्पोर्टस्टार ऑफ द ईयर (पुरुष)’ पुरस्कार किसने जीता हैं?
(a) बजरंग पुनिया
(b) नीरज चोपड़ा
(c) सुमित नागल
(d) मनप्रीत सिंह
उत्तर:- नीरज चोपड़ा

प्रश्न. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा देश की पहली पेपरलेस विधानसभा बन गयी है?
(a) असम विधानसभा
(b) पंजाब विधानसभा
(c) नागालैंड विधानसभा
(d) मणिपुर विधानसभा
उत्तर:- नागालैंड विधानसभा

Read Also : Top 200+Chemistry GK

प्रश्न. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के लिए कोचों को हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है ?
(a) एनटीपीसी
(b) भारतीय परिवहन निगम
(c) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम
(d) निति आयोग
उत्तर:- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम

प्रश्न. हाल ही में विश्व जल दिवस 2022 कब मनाया गया हैं?
(a) 20 मार्च
(b) 22 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 25 मार्च
उत्तर:- 22 मार्च

प्रश्न. आईटी प्रमुख, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने हाल ही में कितने वर्ष के लिए राजेश गोपीनाथन को एमडी और सीईओ नियुक्त किया है ?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर:- 5 वर्ष

Read Also : Top 50+ रसायन ज्ञान प्रश्नोत्तर

प्रश्न. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में किस शहर में उड़ान नियंत्रण प्रणाली एकीकरण परिसर का उद्घाटन किया गया है ?
(a) पुणे
(b) चेन्नई
(c) दिल्ली
(d) बेंगलुरु
उत्तर:- बेंगलुरु

प्रश्न. एशियाई क्रिकेट परिषद ने सभी की सहमति से अपने अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ?
(a) 1 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
उत्तर:- 1 वर्ष

प्रश्न. पंकज आडवाणी ने हाल ही में 19वीं एशियाई 100 यूपी बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2022 में ध्रुव सीतवाला को हराकर कौन सी बार खिताब अपने नाम किया है ?
(a) 5वी
(b) 7वी
(c) 8वी
(d) 10वी
उत्तर:- 8वी

प्रश्न. सरकार ने हाल ही में कंपनियों के लिए डेब्ट फाइनेंसिंग को इक्विटी शेयरों में बदलने की समय सीमा को कितने वर्ष के लिए बढ़ा दिया है ?
(a) 2 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 10 वर्ष
उत्तर:- 10 वर्ष

Read Also : 500+ Haryana GK 2022

Tags: 24 मार्च 2022 करंट अफेयर्स, 24 March2022 Current Affairs|Daily Current Affairs | next exam Current Affairs in hindi,next dose, current affairs in english, rrb ntpc exam date, group d exam date,Next exam Current Affairs|24 march current affairs in hindi, next dose, 24 March 2022 next exam 2022, Daily Current Affairs in hindi,next exam Current Affairs

Telegram GroupJoin Now