28 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

28 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर(28 July 2020 Current Affairs in Hindi) – इस पोस्ट में 28 जुलाई 2020 के हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें देश-विदेश के विभिन्न मुद्दे, खेल जगत इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न तथ्य जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आज-कल परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते है।

28 July 2020 Current Affairs in Hindi

  • डीबी पाठक किस बैंक समिति के अध्यक्ष हैं जिन्होंने कई अंतर-संचालित क्यूआर कोड की सिफारिश की है? उत्तर- रिजर्व बैंक
  • भारत किस वैश्विक संघ के साथ अगले पांच वर्षों के लिए ‘वैज्ञानिक सहयोग पर समझौता’ को नवीनीकृत करने जा रहा है? उत्तर – यूरोपीय संघ
  • कौन सा अंतरिक्ष संगठन एस्थ्रोस मिशन लॉन्च करेगा? उत्तर – NASA
  • किस देश ने अपने मित्र देशों को ड्रोन निर्यात करने के लिए मानकों में ढील दी है? उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • संयुक्त राज्य अंतरिक्ष बल का आदर्श वाक्य क्या है ? उत्तर – सेम्पर सुप्रा
  • किस भारतीय राज्य / केंद्रशासित प्रदेश द्वारा 2021 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण की मेजबानी की जाएगी? उत्तर – हरियाणा
  • ‘वर्ल्ड क्लास स्टेट ऑफ़ आर्ट हनी टेस्टिंग लेबोरेटरी’ किस राज्य में स्थित है? उत्तर – गुजरात
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किस प्रणाली को लॉन्च किया गया था ? उत्तर – नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम (NTPS)
  • भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच कारगिल युद्ध कब लड़ा गया था? उत्तर – 1999
  • प्रौद्योगिकी और विकास के क्षेत्र में रूस और भारत के बीच अनुसंधान और विकास का समर्थन करने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा कितने रुपये का फंड लॉन्च किया गया है ? उत्तर- 15 करोड़
  • कारगिल विजय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? उत्तर – 26 जुलाई
  • किस एशियाई देश ने कोरोनवायरस के प्रसार के बीच सभी वन्यजीवों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है? उत्तर – वियतनाम
  • टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के नवनियुक्त एमडी और सीईओ का नाम बताइये ? उत्तर – नवीन ताहिलानी
  • पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता किस बैंक के सीईओ और एमडी नियुक्त किये गए हैं ? उत्तर – IOB (इंडियन ओवरसीज बैंक)
  • हाल ही में किसने सहयोग गेल लिमिटेड में संपीडित बायोगैस परियोजना विकसित की है ? उत्तर – CCSL (कार्बन क्लीन सॉल्यूशंस लिमिटेड)

यह भी पढ़ें:-

Tags: Today’s Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, 28 July 2020 Current Affairs in Hindi, 28 july 2020 current affairs questions for ssc bank ras ias bank po ibps ssc cgl ssc chsl etc.

Telegram GroupJoin Now

1 thought on “28 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर”

Leave a Comment