27 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

27 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर(27 July 2020 Current Affairs in Hindi) – इस पोस्ट में 27 जुलाई 2020 के हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें देश-विदेश के विभिन्न मुद्दे, खेल जगत इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न तथ्य जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आज-कल परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते है।

27 July 2020 Current Affairs in Hindi

  • किस बैंक ने एक पेपरलेस ‘इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट‘ लॉन्च किया है? उत्तर- बैंक ऑफ बड़ौदा
  • भारत ने अल्ट्रा-रैपिड टेस्टिंग किट विकसित करने हेतु किस देश के साथ साझेदारी की है? उत्तर – इजराइल
  • हाल ही में किसे निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से मासिक रूप से नकद लेनदेन रिपोर्ट (CTR) हासिल करने के लिए अधिकृत किया गया है ? उत्तर – FIU (वित्तीय खुफिया इकाई)
  • हाल ही में किसने भारत के ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान करने और वित्तीय सेवा क्षेत्र में रोजगार के अवसर खोजने हेतु एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ साझेदारी की घोषणा की है ? उत्तर –राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC)
  • किस राज्य ने कौशल विकास के लिए आईआईटी रोपड़ के साथ समझौता किया ? उत्तर – पंजाब
  • मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किस तिथि को भारतीय प्रतिभा आकलन इंड-सेट (Ind-SAT) परीक्षा आयोजित की गयी है ? उत्तर – 22 जुलाई 2020
  • हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है? उत्तर- निकारागुआ
  • राष्ट्रीय प्रसारण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ? उत्तर – 23 जुलाई
  • किस राज्य सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने हेतु AMUL के साथ समझौता किया है ?उत्तर – आंध्र प्रदेश
  • किस देश ने हाल ही में पहली बार 3-डी एयरक्राफ्ट इंजन का सफल परीक्षण किया है? उत्तर – रूस

यह भी पढ़ें:-

Tags: Today’s Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, 27 July 2020 Current Affairs in Hindi, 27 july 2020 current affairs questions for ssc bank ras ias bank po ibps ssc cgl ssc chsl etc.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment