भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Telegram GroupJoin Now

प्रश्न- पाकिस्तान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किस तिथि तक केंद्रीय बैंक के रूप में कार्य किया? उत्तर➜30 जून, 1948
प्रश्न- किस आयोग द्वारा 1926 में अपनी रिपोर्ट में देश में एक केंद्रीय बैंक की स्थापना की अनुशंसा की गई? उत्तर➜ हिल्टन आयोग
प्रश्न- हिल्टन आयोग के बाद किस समिति का गठन किया गया जिसकी सिफारिशें आने के बाद भारत में रिजर्व बैंक की स्थापना को आवश्यक समझा गया? उत्तर➜केंद्रीय बैंकिंग जाँच समिति
प्रश्न- किस तिथि से भारतीय रिजर्व बैंक अस्तित्व में आया? उत्तर➜1 अप्रैल, 1935
प्रश्न- भारत में केंद्रीय बैंक की स्थापना का सर्वप्रथम प्रयास 1773 में किसने किया? उत्तर➜ वारेन हेस्टिग्ज
प्रश्न- वारेन हेस्टिग्ज कहाँ के गवर्नर जनरल थे? उत्तर➜ बंगाल
प्रश्न- 1807-08 में बांबे सरकार के किस सदस्य द्वारा एक जनरल बैंक की योजना का प्रस्ताव किया गया? उत्तर➜ रॉबर्ट रिचर्ड
प्रश्न- बर्मा के अलग राज्य बन जाने के बाद भी किस तिथि तक भारतीय रिजर्व बैंक ने बर्मा के मुद्रा अधिकारी के रूप में कार्य किया? उत्तर➜5 जून, 1942
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक का प्रधान कार्यालय अथवा मुख्यालय किस शहर में स्थित है? उत्तर➜ मुंबई
प्रश्न- मुख्यालय के अलावा किन चार शहरों में भारतीय रिजर्व बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय हैं? उत्तर➜ नई दिल्ली, कलकत्ता, मद्रास तथा मुंबई
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रीयकरण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार किस तिथि को भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कर दिया गया? उत्तर➜1 जनवरी,1949
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक का सामान्य प्रबंधन नीति एवं संचालन का कार्य किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➜केंद्रीय निदेशक मंडल अथवा केंद्रीय संचालक मंडल
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक का एक कार्यालय इंग्लैंड के किस शहर में है जिसका कार्य अभिकर्ता के कार्यों को करने के अतिरिक्त भारत के उच्चायुक्त का हिसाब-किताब भी रखना है? उत्तर➜लंदन
प्रश्न- भारत में किस संस्था को एक रुपए के सिक्के/नोटों एवं छोटे सिक्कों को छोड़कर विभिन्न मूल्य वर्ग के करेंसी नोटों के निर्गमन का एकाधिकार प्राप्त है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- रिजर्व बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल में कितने सदस्य होते हैं? उत्तर➜20
प्रश्न- रिजर्व बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल के सदस्यों में एक गवर्नर तथा कितने डिप्टी गवर्नर होते हैं? उत्तर➜ 4
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा डिप्टी गवर्नर की कार्यविधि कितने वर्ष होती है? उत्तर➜ 5 वर्ष


क्या भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर तथा डिप्टी गवर्नर की पुनः नियुक्ति की जा सकती है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- अहमदाबाद, भुवनेश्वर, मुंबई, कोलकाता, गुवाहाटी, जयपुर, मद्रास के अलावा किन अन्य शहरों में भारतीय रिजर्व बैंक के शाखा कार्यालय हैं? उत्तर➜हैदराबाद, मुंबई, कानपुर, नागपुर तथा पटना
प्रश्न- भारत में 1 अप्रैल, 1935 यानी भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के समय तक नोट जारी करने का कार्य कौन करता था? उत्तर➜भारत सरकार
प्रश्न- देश में मुद्रा प्रबंधन का कार्य कौन संभालता है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- देश में प्रतिवर्ष मुदित किए जाने वाले बैंक नोटों की मात्रा व मूल्य कौन निर्धारित करता है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- किस कानून द्वारा सरकार को बैंक नोट जारी करने का अधिकार मिला जिससे प्राइवेट और प्रेसीडेंसी बैंकों का नोट जारी करने का अधिकार समाप्त हो गया? उत्तर➜ कागजी मुद्रा अधिनियम 1881
प्रश्न- रिजर्व बैंक ने किस वर्ष बैंक नोट जारी किए जिनमें पहले 5 रुपए के नोट पर जॉर्ज षष्ठम् का चित्र बना हुआ था? उत्तर➜1938
प्रश्न- देश में नए सिक्कों का चलन कब शुरू हुआ? उत्तर➜15 अगस्त, 1950
प्रश्न- मोदी सरकार ने किस दिन 1,000 व 500 मूल्यवर्ग के नोटों को विमुद्रीकृत कर दिया? उत्तर➜ 8 नवंबर, 2016
प्रश्न- महात्मा गांधी श्रृंखला में क्रमिक रूप से जारी किए गए बैंक नोट किस वर्ष चलन में आए? उत्तर➜1996
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्त मांग पत्रों के आधार पर काले जाने वाले सिक्का की मात्रा किसके द्वारा निर्धारित की जाती है? उत्तर➜भारत सरकार
प्रश्न- जॉर्ज षष्ठम् के चित्र वाले नोटों की श्रृंखला किस वर्ष तक जारी रही? उत्तर➜ 1947
प्रश्न- जॉर्ज षष्ठम् के चित्र वाले नोटों की श्रृंखला के बाद किस वर्ष तक अशोक स्तंभ के वाटरमार्क शृंखला वाले बैंक नोट चलन में रहे? उत्तर➜1950
प्रश्न- आजादी के बाद किस वर्ष फिर से 1,000 व 5,000 और 10,000 मूल्यवर्ग के नोट जारी किए गए? उत्तर➜1954
प्रश्न- वर्तमान में देश में कितनी मुद्रा तिजोरियां हैं? उत्तर➜4428
प्रश्न- रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) के तत्वाधान में सालबोनी (प. बंगाल) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस ने कब से नोट छापने का कार्य शुरु कर दिया? उत्तर➜11 दिसंबर, 1996
प्रश्न- केंद्र सरकार तथा राज्य सरकारों के बैंकर, एजेंट तथा आर्थिक एवं वित्तीय मामलों पर परामर्शदाता के रूप में कौन सी संस्था कार्य करती है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक


प्रश्न- वर्तमान में देश में कितनी लघु सिक्का डिपो हैं? उत्तर➜4,102
प्रश्न- रिजर्व बैंक नोट मुद्रण (प्रा.) के तत्वाधान में मैसूर (कर्नाटक) करेंसी प्रिंटिंग प्रेस ने कब से नोट छापने का कार्य शुरु कर दिया? उत्तर➜1 जून, 1996
प्रश्न- सरकार की करों से होने वाली आय को जमा करने, सरकार के आदेशानुसार भुगतान करने और सरकारी कोषों को एक स्थान से दूसरे स्थान को स्थानांतरित करने का कार्य किसका है? उत्तर➜रिजर्व बैंक
प्रश्न- केंद्र तथा राज्य सरकारों के नकद कोष रखने तथा सरकार के भुगतानों को स्वीकार करने का काम कौन करता है? उत्तर➜रिजर्व बैंक
प्रश्न- क्या रिजर्व बैंक केंद्र तथा राज्य सरकारों के नकद कोष रखने के बदले में सरकारों को किसी प्रकार का ब्याज देता है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- किस नीति के अंतर्गत उन सभी मौद्रिक निर्णयों एवं उपायों को सम्मिलित किया जाता है जिनका उद्देश्य मौद्रिक प्रणाली को प्रभावित करना होता है? उत्तर➜मौद्रिक नीति
प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सभी सदस्य देशों की मुद्राओं का क्रय-विक्रय देश में कौन करता है? उत्तर➜रिजर्व बैंक
प्रश्न- साख मुद्रा का नियंत्रण किस संस्था का एक प्रमुख कार्य है? उत्तर➜भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- केंद्रीय बैंक की साख नियंत्रण नीति कौन सी नीति होती है? उत्तर➜ मौद्रिक नीति
प्रश्न- क्या देश में पूर्ण रोजगार की प्राप्ति हेतु सहयोग प्रदान करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜हाँ
प्रश्न- क्या नवीन उद्योगों की स्थापना को प्रोत्साहित करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- क्या साख निर्माण को प्रोत्साहित करने तथा हतोत्साहित करना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- क्या मूल्यों को स्थिर रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- क्या मंदी की दशा में विनियोग बढ़ाना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- रिजर्व बैंक किसके माध्यम से विनिमय, मूल्यों तथा अन्य आर्थिक गतिविधियों में स्थिरता बनाए रखता है? उत्तर➜ साख नियंत्रण
प्रश्न- रिजर्व बैंक साख नियंत्रण के लिए किन विधियों का प्रयोग करता है? उत्तर➜ परिमाणात्मक व गुणात्मक विधि
प्रश्न- साख नियंत्रण के लिए रिजर्व बैंक द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली किस विधि के अंतर्गत बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं, परिवर्तनशील कोष अनुपात तथा तरलता कोष अनुपात का प्रयोग किया जाता है? उत्तर➜परिमाणात्मक विधि


प्रश्न- साख नियंत्रण के लिए रिजर्व बैंक द्वारा प्रयोग में लायी जाने वाली किस विधि के अंतर्गत चयनित साख नियंत्रण, साख समायोजन, नैतिक अनुनय प्रचार तथा प्रत्यक्ष कार्यवाही की जाती है? उत्तर➜गुणात्मक विधि
प्रश्न- क्या मुद्रा की चलन की मात्रा को स्थिर रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜हाँ
प्रश्न- क्या देश में आर्थिक स्थिरता बनाए रखना मौद्रिक नीति के उद्देश्यों में शामिल है? उत्तर➜ हाँ
प्रश्न- कम आपूर्ति वाली वस्तुओं में खाद्यान्न, तिलहन, तेल, वनस्पति घी, कपास व खांडसारी के अलावा और कौन-कौन सी वस्तुएं शामिल हैं? उत्तर➜गुड़, चीनी, सूती कपड़ा एवं सूती धागा
प्रश्न- प्रत्येक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को अपनी जमा का जो निश्चित हिस्सा भारतीय रिजर्व बैंक के पास नकद रूप में रखना अनिवार्य होता है, वह क्या कहलाता है? उत्तर➜नकद आरक्षित अनुपात
प्रश्न- नकद आरक्षित अनुपात का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है? उत्तर➜ भारतीय रिजर्व बैंक
प्रश्न- क्या भारतीय रिजर्व बैंक नकद आरक्षित अनुपात पर बैंकों को कोई ब्याज देता है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- रिजर्व बैंक के पास CRR के अंतर्गत रखे गए नकद के अतिरिक्त सभी वाणिज्यिक बैंकों को अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा नकद, स्वर्ण या विदेशी मुद्रा की स्वीकृत प्रतिभूतियों में रखना पड़ता है। इसे क्या कहते हैं? उत्तर➜ वैधानिक तरलता अनुपात
प्रश्न- नकद आरक्षित अनुपात सामान्यतः कितना होता है? उत्तर➜3% से 15% के मध्य
प्रश्न- जब भारतीय रिजर्व बैंक को मुद्रा का प्रसार करना होता है तो वह नकद आरक्षित अनुपात को कम करता है या ज्यादा? उत्तर➜कम करता है


प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक जब मुद्रा बाजार में सरकारी हुंडियों के क्रय-विक्रय द्वारा देश में मुद्रा बाजार तथा वाणिज्यिक बैंकों पर नियंत्रण करता है, तो इसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜खुले बाजार की क्रियाएं
प्रश्न- बैंक जिस ब्याज दर पर रिजर्व बैंक से कम अवधि (24 घंटे से लेकर 15 दिन तक) के ऋण लेते हैं, उसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜रेपो रेट
प्रश्न- रिजर्व बैंक अपने पास रखी नकदी के बदले में जिस दर पर बैंकों को ब्याज देता है, उसे क्या कहा जाता है? उत्तर➜वर्स रेपो रेट
प्रश्न- मुद्रा बाजार से तरलता खींचने के लिए, कॉल मनी रेट में होने वाले उग्र उच्चावचनों को नियंत्रित करने के लिए तथा इस प्रकार मुद्रा बाजार में प्रभावपूर्ण हस्तक्षेप की दृष्टि से रिजर्व बैंक ने किस तिथि से रेपो का प्रयोग शुरू किया? उत्तर➜4 नवंबर, 1996
प्रश्न- किस तिथि से रिजर्व बैंक ने रेपो तथा रिवर्स रेपो का अंतरराष्ट्रीय प्रयोग अपना लिया? उत्तर➜29 अक्टूबर, 2004
प्रश्न- मुद्रा बाजार से तरलता खींचने या निकालने के लिए रिजर्व बैंक किस दर का प्रयोग करता है? उत्तर➜रेपो दर
प्रश्न- तरलता को मुद्रा बाजार में डालने के लिए रिजर्व बैंक किस दर का प्रयोग करता है? उत्तर➜रिवर्स रेपो या उल्टी रेपो दर
प्रश्न- 3 मई, 2011 से मौद्रिक नीति में किस दर को एकमात्र स्वतंत्र परिवर्ती पॉलिसी रेट बनाया गया है? उत्तर➜ रेपो रेट
प्रश्न- जब रिजर्व बैंक बाजार से प्रतिभूतियां या इंडियों का क्रय करता है तो बाजार में मुद्रा की पूर्ति पर क्या प्रभाव पड़ता है? उत्तर➜बाजार में मुद्रा यानि तरलता बढ़ जाती है
प्रश्न- वह न्यूनतम् दर जिस पर पूंजी बाजार में कोई उधार लिया तथा दिया जाता है, क्या कहलाती है? उत्तर➜संदर्भित दर या निर्देशक दर
प्रश्न- कौन सी दर मुद्रा उधारी बाजारों में मुद्रा के मूल्य के संबंध में एक लेंचमार्क का काम करती है? उत्तर➜संदर्भित दर
प्रश्न- किस देश के लिए संदर्भित दर को फेड्स फंडस रेट कहा जाता है? उत्तर➜ अमेरिका
प्रश्न- किस देश के लिए संदर्भित दर को टीबोर कहा जाता है? उत्तर➜जापान
प्रश्न- किस देश के लिए संदर्भित दर को लिबोर है कहा जाता है? उत्तर➜यूके
प्रश्न- किस सुविधा के तहत बैंक अपनी दैनिक जरुरतों के हिसाब से रेपो रेट पर रिजर्व बैंक से पैसे लेते हैं और रिवर्स रेपो रेट पर ज्यादा पैसे रिजर्व बैंक के पास रखते हैं? उत्तर➜चलनिधि समायोजन सुविधा




प्रश्न- चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत ब्याज की दरें किसके द्वारा समय-समय पर निर्धारित की जाती हैं? उत्तर➜रिजर्व बैंक
प्रश्न- कौन सी दर एक तरह से आधार दर के रूप में कार्य करती है जिसको ध्यान में रखकर अन्य उद्यमियों के संबंध में बैंक अपनी ब्याज दर निर्धारित करते हैं? उत्तर➜प्रधान उधारी दर
प्रश्न- जिस दर पर रिजर्व बैंक बिलों की पुनर्कटौती करता है, उसे क्या कहते हैं? उत्तर➜बैंक दर
प्रश्न- चलनिधि समायोजन सुविधा किस नीति का एक महत्वपूर्ण उपकरण है? उत्तर➜मौद्रिक नीति
प्रश्न- चलनिधि समायोजन सुविधा किस तरह के बैंकों को नहीं मिलती है? उत्तर➜क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
प्रश्न- व्यावहारिक रूप में कौन सी दर वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक व्यापारिक उधार देता है? उत्तर➜बैंक दर
प्रश्न- किस दर के जरिये रिजर्व बैंक साख उपलब्धता तथा साख की लागत को प्रभावित कर सकता है और इस प्रकार बैंकों की साख सृजन शक्ति को प्रभावित कर सकता है? उत्तर➜बैंक दर
प्रश्न- किसी बैंक की वह न्यूनतम ब्याज दर है क्या कहलाती है जिस पर बैंक अपने सबसे विश्वसनीय ग्राहक को, जिसके संबंध में जोखिम शून्य हो, उधार देने के लिए तैयार है? उत्तर➜प्रधान उधारी दर
प्रश्न- यदि रिजर्व बैंक बैंक दर को कम कर दे तो व्यापारिक बैंकों को अपनी प्रतिभूतियों पर, जिनके आधार पर वे ऋण ले सकते थे, पहले की अपेक्षा कम बट्टा देना पड़ेगा या ज्यादा? उत्तर➜कम
प्रश्न- यदि रिजर्व बैंक बैंक दर को कम कर दे तो व्यापारिक बैंकों को पहले की अपेक्षा कम फंड प्राप्त होगा या ज्यादा? उत्तर➜ज्यादा
प्रश्न- जब रिजर्व बैंक मुद्रा की आपूर्ति कम करना चाहता है तो वह किस दर में वृद्धि कर देता है जिसके परिणामस्वरूप वाणिज्यिक बैंकों को पूर्व की तुलना में अधिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है? उत्तर➜बैंक दर
प्रश्न- किस दर में बढ़ोतरी के कारण ऋणों की लागत बढ़ जाती है जिसके फलस्वरूप औद्योगिक क्षेत्र को वाणिज्यिक बैंकों से कम वित्तीय सहायता मिलती है? उत्तर➜बैंक दर
प्रश्न- बैंकों के जमाकर्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किस वर्ष ‘जमा बीमा निगम’ की गई? उत्तर➜1962


प्रश्न- बचतों को प्रोत्साहन देने के लिए किस वर्ष ‘यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ की स्थापना की गई? उत्तर➜1964
प्रश्न- अल्पकालीन साख की व्यवस्था के लिए सहकारी समितियों के विकास के अतिरिक्त दीर्घकालीन कृषि वित्त की व्यवस्था के लिए रिजर्व बैंक ने 1963 में किस संस्था की स्थापना की? उत्तर➜कृषि पुनर्वित्त विकास निगम
प्रश्न- नई हुंडी बाजार योजना ‘बिल पुनर्भुगतान योजना’ किस वर्ष शुरू की गई? उत्तर➜नवंबर 1971
प्रश्न- किस योजना के अंतर्गत सभी लाइसेंस प्राप्त अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंकों से हुंडियों का बट्टा करा सकते हैं? उत्तर➜बिल पुनर्भुगतान योजना
प्रश्न- बिल पुनर्भुगतान योजना के तहत साधारणतः मुद्दती हुंडियों की भुगतान अवधि कितने दिन से अधिक नहीं होनी चाहिए? उत्तर➜90 दिन
प्रश्न- तदर्थ ट्रेजरी बिल के स्थान पर एक नई अर्थोपाय अग्रिम प्रणाली कब लागू की गई? उत्तर➜1 अप्रैल, 1997
प्रश्न- रिजर्व बैंक ने 70 के दशक की शुरूआत में किसकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की जिसका प्रमुख उद्देश्य विभेदात्मक ब्याज दर के प्रश्न पर विचार करना था? उत्तर➜ आर. के. हजारी
प्रश्न- नए परिवर्तनों के अनुसार अखिल भारतीय स्तर पर उच्च स्तरीय साख की आवश्यकताओं तथा प्राथमिकताओं का अध्ययन करने के लिए राष्ट्रीय साख परिषद की स्थापना कब की गई? उत्तर➜22 दिसंबर, 1977
प्रश्न- किस वर्ष से विभेदात्मक ब्याज दर स्कीम लागू की गई जिसके अंतर्गत समाज के कमजोर वर्ग को कम ब्याज दर पर ऋण देना निश्चित किया गया? उत्तर➜1972
प्रश्न- किस वर्ष भारतीय ऋण गारंटी निगम का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एवं ऋण गारंटी निगम कर दिया गया? उत्तर➜1978
प्रश्न- किस स्कीम के अंतर्गत एक निश्चित सीमा तक 4% ब्याज दर पर कमजोर वर्ग को ऋण दिया जाता है? उत्तर➜ विभेदात्मक ब्याज दर स्कीम

Telegram GroupJoin Now