रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

Telegram GroupJoin Now

रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

  • ऋणावेशित परमाणु (ऋणायान) में प्रोट्रॉन की संख्‍या क्‍या है – परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या से कम
  • नाभिक की खोज के लिए रदरफोर्ड ने जब धातु के पतले पत्र पर एल्‍फा (α) कणों की बौछार की, तो – अधिकांश एल्‍फा कण धातु की पन्‍नी को बिना विक्षेपण के पार करके चले गए।
  • तत्‍वों की प्रकृति को ज्ञात किया जा सकता है – इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यासीकरण के द्वारा
  • परमाण्विक संख्‍या Z एवं द्रव्‍यमान संख्‍या A के एक परमाणु में इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या है – Z
  • तत्‍व 92U235 में प्रोटॉनों की संख्‍या है – 92
  • सोडियम की परमाणु संख्‍या 11 तथा परमाणु द्रव्‍यमान 23 है। इसमें इलेक्‍ट्रॉन, न्‍यूट्रॉन एवं प्रोट्रॉन की संख्‍या क्रमश: होंगी – 11, 12, 11
  • 92U238 में प्रोट्रॉनों की संख्‍या है – 146
  • ऐसे तत्‍व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं, कहलाते है – उपधातु
  • विरंजक चूर्ण (Bleaching Powder) है – यौगिक
  • बारूद होता है – मिश्रण
  • वह वैज्ञानिक जिसमें ‘परमाणु सिद्धान्‍त’ की खोज की – जॉन डाल्‍टन
  • परमाणु के नाभिक में कौन से कण होते हैं – प्रोटॉन एवं न्‍यूट्रॉन
  • एक इलेक्‍ट्रॉन पर कितना आवेश होता है – (-1.6 x 10-19 C)
  • परमाणु विद्युतत: होते हैं – उदासीन रूप से
  • इलेक्‍ट्रॉन की खोज की थी – थॉमसन

  • प्रोटॉन की खोज किसने की – गोल्‍डस्‍टीन
  • एक ही प्रकार का परमाणु किसमें मिलता है – प्राकृत तत्‍व
  • वायु क्‍या है – मिश्रण
  • अमोनिया है – रासायनिक यौगिक
  • हीरा (Diamond) है – तत्‍व
  • एक भारतीय वैज्ञानिक जिसका नाम एक विशिष्‍ट मूल कण के साथ जुड़ा है – बोस
  • न्‍यूट्रॉन की खोज की थी – चैडविक ने
  • किसी परमाणु का रासायनिक व्‍यवहार निर्भर करता है, उसके – न्‍यूक्लियसके गिर्द घूम रहे इलेक्‍ट्रॉन की संख्‍या पर
  • रासायनिक तत्‍व के अणु के सन्‍दर्भ में चुम्‍बकीय क्‍वाण्‍टम संख्‍या का सम्‍बन्‍ध है – चक्रण से
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण कौन तय करता है – इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या
  • परमाणु क्रमांक 20 वाले परमाणु का इलेक्‍ट्रॉनिक विन्‍यास है – 2, 8, 8, 2



  • कौन-सा इलेक्‍ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्‍व के लिए है – 2, 8, 8, 2
  • स्‍पर्ण-पत्र (Gold foil) से किसके प्रकीर्णन का अध्‍ययन करके रदरफोर्ड ने नाभिक की खोज की – α
  • जब दो इलेक्‍ट्रॉन एक ही कक्ष में होते हैं, तो उनमें क्‍या पाया जाता है – विप‍रीत चक्र
  • किसी तत्‍व के परमाणु की दूसरी कक्षा में इलेक्‍ट्रॉनों की अधिकतम संख्‍या हो सकती है – 8
  • कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है। इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं – 6
  • जल एक यौगिक है, क्‍योंकि – इसमें रासायनिक बंधों से जुड़े हुए दो भिन्‍न तत्‍व होते हैं।
  • दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता है – मिश्रण
  • किसी परमाणु में परिक्रमण कर रहे किसी इलेक्‍ट्रॉन की कुल ऊर्जा – सदा धनात्‍मक होती है।
  • परमाणु भार का अन्‍तरर्राष्‍ट्रीय मानक है – C-12
  • न्‍यूक्लियस की द्रव्‍यमान संख्‍या – सदा उसके परमाणु क्रमांक से अधिक होती है।
  • स्‍थायी नाभिक (हल्‍का A<10 के साथ) में – न्‍यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की लगभग समान संख्‍या होती है।
  • अनिश्चितता के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया – हाइजेनबर्ग
  • नाभिक की खेज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की – α-कण
  • किसी तत्‍व के रासायनिक गुण निर्भर करते हैं – परमाणु संख्‍या पर
  • मेसॉन के खोजकर्ता हैं – युकावा
  • किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या 35 है तथा उसमें 18 इलेक्‍ट्रॉन हैं, तो उसमें प्रोट्रॉनों की संख्‍या होगी – 18

  • किसी तत्‍व के परमाणु में 2 प्रोट्रॉन, 2 न्‍यूट्रॉन और 2 इलेक्‍ट्रॉन हों, तो उसे तत्‍व की द्रव्‍यमान संख्‍या कितनी होगी – 4
  • रेडियो कार्बन डेटिंग से किसका निर्धारण होता है – जीवाश्‍म की आयु
  • किसके निर्धारण में किसी तत्‍व की परमाणु संख्‍या सहायता नहीं करती है – नाभिक में विद्यमान न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या
  • रेडियो सक्रियता की खोज किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम की – हेनरी बेक्‍वेरल
  • रेडियोधर्मी पदार्थ उत्‍सर्जित करते है – अल्‍फा कण, बीटा कण, गामा कण
  • अल्‍फा और बीटा किरणों की खोज किसने की – रदरफोर्ड
  • किस वैज्ञानिक ने गामा किरणों की खोज की – रदरफोर्ड
  • अल्फा (α) किरणें है – He++ आयन
  • बीटा (ß) किरणें है – ऋण आवेशित कणों से
  • किसमें ऋणात्‍मक आवेश होता है – गामा किरण
  • किसी तत्‍व के परमाणु भार से सम्‍बन्धित सर्वाधिक उपयुक्‍त कथन है – द्रव्‍यमान संख्‍या के विपरीत एक तत्‍व का परमाणु भार भिन्‍न हो सकता है।
  • परमाणु की प्रभावी त्रिज्‍या होती है – 10-10 m
  • नाभिकीय विखण्‍डन के दौरान श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करने के लिए न्‍यूट्रॉनों का अवशोषण करने हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – बोरॉन
  • 11Na22 से 1 ß (बीटा) उत्‍सर्जन के बाद बनने वाला पदार्थ है – Mg
  • यदि किसी रेडियोधर्मी पदार्थ की मात्रा को दोगुना कर दिया जाय तो रेडियोधर्मी क्षारण की दर – अपरिवर्तित रहती है
  • एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्ध आयु 4 महीने है। इस पदार्थ के तीन चौथाई भाग का क्षय होने में समय लगेगा – 8 महीने
  • पृथ्‍वी की आयु का आकलन किया जाता है – यूरेनियम डेटिंग से

Tags: रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान GK 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र

Telegram GroupJoin Now