Top 30 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

Telegram GroupJoin Now

Top 30 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

  • भस्‍मों का स्‍वाद कैसा होता है – खारा
  • किसी एक सामान्‍य व्‍यकित के रक्‍त का pH स्‍तर क्‍या होता है – 7.35-7.45
  • दूध का pH मान होता है – 6.6
  • गोबर गैस में मुख्‍यत: होता है – मीथेन
  • एल.पी.जी. (L.P.G.) में कौन-सी गैस मुख्‍य रूप से होती है – ब्‍यूटेन
  • P.G. का पूरा नाम क्‍या है – लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस
  • N.G. को पारिस्थितिकी मैत्रीपूर्ण क्‍यों कहा जाता है – इसमें कार्बन मोनोऑक्‍साइड बहुत ही कम है।
  • कौन-सा ईंधन न्‍यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्‍पन्‍न करता है – हाइड्रोजन
  • रॉकेट को चलाने में प्रयुक्‍त ईंधन कहलाते हैं – प्रणोदक
  • कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्‍टर में मंदक का काम करता है – भारी जल
  • विखण्‍डन की प्रक्रिया उत्‍तरदायी होती है – परमाणु बम में ऊर्जा मुक्‍त करने के लिए

  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  • हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर कार्य करता है – अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
  • एक रेडियोधर्मी पदार्थ की अर्द्ध आयु 10 दिन है। इसका अभिप्राय यह है कि – पदार्थ का 3/4 भाग का विघटन 20 दिनों में हो जाएगा।
  • एक रेडियोधर्मी तत्‍व जिसके भारत में बड़े भण्‍डार पाए जाते हैं – थोरियम
  • कलपक्‍कम के फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर में ईंधन है – समृद्ध यूरेनियम
  • कार्बन डेटिंग किसकी आयु निर्धारण हेतु प्रयुक्‍त होता है – जीवाश्‍म
  • किसी तत्‍व के समस्‍थानिकों के बीच अन्‍तर किनकी भिन्‍न (अलग) संख्‍या की उपस्थिति के कारण होता है – न्‍यूट्रॉन
  • खाने का नमक किससे बनता है – मजबूत अम्‍ल तथा मजबूत क्षार से
  • बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम बाइकार्बोनेट
  • फोटोग्राफी में स्‍थायीकर के रूप में प्रयुक्‍त होने वाला रसायन है – सोडियम थायोसल्‍फेट
  • ‘मिल्‍क ऑफ मैग्‍नीशिया’ एक निलम्‍बन है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड का
  • पर्णहरित का धातु संघटक है – मैग्‍नीशियम
  • प्रति अम्‍ल के रूप में प्रयोग किया जाने वाला क्षारक होता है – मैग्‍नीशियम हाइड्रॉक्‍साइड
  • अति मुलायम खनिज ‘टाल्‍क’ मुख्‍यत: है – मैग्‍नीशियम सिलिकेट



  • यद्यपि भूपटल में ऐलुमिनियम की मात्रा लोहे से अधिक है, फिर भी ऐलुमिनियम लोहे से महँगा है क्‍योंकि – ऐलुमिनियम उत्‍पाद की धात्विक विधियाँ लोहे की अपेक्षा अधिक खर्चीली हैं।
  • गामा किरणें क्‍या होती है – रेडियोसक्रिय पदार्थों द्वारा उत्‍सर्जित उच्‍च ऊर्जा युक्‍त किरणें
  • किसी परमाणु नाभिक का आइसोटोप वह नाभिक है जिसमें – प्रोट्रॉनों की संख्‍या वही होती है, परन्‍तु न्‍यूट्रॉनों की संख्‍या भिन्‍न होती है।
  • हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
  • हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं – 3
  • सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम

Read Also: रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Tags: रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान GK 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र

Telegram GroupJoin Now