मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -13

Telegram GroupJoin Now

  • म.प्र की 70 प्रतिशत जनता कृषि पर निर्भर है
  • महिला कृषिकों के विकास के लिये डेनमार्क सहायता प्रदान करता है
  • पशुधन ओर कुक्कट विकास निगम की स्थापना 1982 में की गई थी
  • रीवा जिला सर्वाधिक अलसी उत्पादन करता है
  • लगभग 62 % सोयाबीन उत्पादन म.प्र में होता है
  • नया मसाला पार्क गुना में प्रस्थावित है
  • लोकवन गेहँ ईरान को निर्यात किया जाता है
  • सिनेवेटिव परियोजना रेशम पालन के लिये विदिशा में चलाई गई थी
  • सर्वाधिक पुष्प रतलाम जिले में होते है
  • रॉक फास्फेट की चट्टानें झाबुआ मे पाई जाती है
  • म.प्र में सर्वाधिक मैगनीज पाया जाता है
  • कोरडंम अयस्क सीधी में पाया जाता है
  • राज्य खनिज निगम की स्थापना 1962 में की गई थी
  • देश के कोयले का 35% म.प्र में पाया जाता है
  • रेणुकूट एल्युमीनियम कारेखानें उ.प्र को बाक्साइट अमरंकटक से भेजा जाता है
  • सलीमनाबाद ताँबे के लिये प्रसिद्ध है ये कटनी में स्थित
  • म.प्र मे जिप्सम रीवा में पाया जाता है
  • चूने के पत्थर केल्केरियस चट्टानों में पाया जाता है
  • फायर क्ले गोण्डवाना युग की चट्टानों में पाया जाता है
  • सेलखेडी जबलपुर में पायी जाती है
  • खनिज पदार्थो को चार भागों में विभाजित किया गया है
  • बूलफ्राम टंगस्टन का अयस्क है
  • फेल्सपार जबलपुर में पाया जाता है

  • लोह अयस्क में म.प्र का 5 स्थान है
  • पाथरखेडी बेतूल में है तथा कोयले के लिये प्रसिद्ध है
  • म.प्र में देश का 22% ताँबा पाया जाता है
  • लोह अयस्क का निर्यात जापान और जर्मनी को किया जाता है म.प्र से
  • पानपठा कोयला क्षेत्र उमरिया में स्थित है
  • मेंग्नीज उत्पादन में म.प्र का स्थान तृतीय है
  • म.प्र मे लोह अयस्क और कोयला सबसे महत्वपूर्ण अयस्क है
  • औद्योगिक दृष्टि से म.प्र का स्थान 7वा है
  • एम्पोरियम का नाम है मृगनयनी
  • चीनी बर्तन उद्योग ग्वालियर मे अधिक होता है
  • कैंट औद्योगिक केन्द्र इंदौर में है
  • मालनपुर औद्योगिक केन्द्र भिण्ड में है
  • प्रथम रल परिषकृत केन्द्र जबलपुर में हे
  • प्रथम सीमेंट कारखाना 1922 में बानमौन में स्थापित किया गया था ऐसीसी
  • चिपबोर्ड और पार्टिकल बोर्ड का कारखाना इटारसी में है
  • फल और सब्जी अनुसंधान केन्द्र भोपाल में है
  • मस्टर्ड आयल मिल मुरैना में है
  • स्टील कोचिंग व इंजन वाल्व भोपाल में बनायें जाते है
  • स्ट्राबोर्ड कारखाना शाजापुर में है
  • कैमूर सीमेंट के लिये प्रसिद्ध है
  • कलेंडरिग प्लांट उज्जैन में है
  • औद्योगिक सम्बर्धन नीति 2004 में लागू की गई थी
  • जेम्स और ज्वेलरी पार्क इंदौर में है

  • हथकरगा उद्योंग बुरहानपुर में सर्वाधिक है
  • सिक्योरिटी पेपर मिल की स्थापना 1967-68 में की गई थी
  • पीलूखेडी औद्योगिक केन्द्र राजगढ़ जिले में है
  • जिलेटिन बनाने का कारखाना जबलपुर में है
  • डेटा सेंटर पार्क भोपाल में है
  • तामोट रायसेन जिले में प्लासटिक पार्क के लिये प्रसिद्ध है
  • म.प्र के 6.5 %क्षेत्र तालाब द्वारा संचित है
  • बेनगंगा नहर म.प्र और महाराष्ट्र की संयुक्त परियोजना है
  • शुद्ध संचित क्षेत्रफल की दृष्टि से म.प्र का स्थान 7 वा है
  • नर्मदा सागर परियोजना 19 नबम्बर 1987 में चालू हुई
  • बाणसागर का नियन्त्रण बोर्ड का कार्यालय रीवा में है
  • हलाली परियोजना का नाम अशोक सागर परियोजना है ये विदिशा में है
  • थावर परियोजना मण्डला जिले में है
  • केन-बेतवा परियोजना पन्ना उद्यान से होकर गुजरती है
  • जोबट बांध अलिराजपुर जिले में है
  • मान नदी परियोजना धार जिले में है
  • म.प्र का सबसे कम सचिंत जिला डिण्डोरी है
  • बलराम ताल योजना वर्षा के जल को रोककर सिचाई के उपयोग करने से है
  • म.प्र का पहला जल विद्युत शक्ति संयंत्र गाँधी सागर है जो भानपुरा में है
  • ओमकारेश्वर विद्युत की क्षमता 520 मेगावाट है
  • सरदार सरोवर । की परिकल्पना जवाहर लाल नेहरू ने की थी
  • अवदा बॉध मुरैना में है
  • बंजर सिचाई परियोजना 2003 में चालू कि गई थी
  • चोरल परियोजना इंदौर को लाभ पहुचता है यह चंबल नदी पर है
  • बेनीगंज छतरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है
  • सबसे बडा जलग्रहण मिशन राजीव गांधी वारटरसेड है

  • अपर तिवारा नहर परियोजना सिवनी जिले में है
  • पगारा बांध जो ग्वालियर जिले में है म.प्र के पुराने बांधों में से एक है
  • मूरम नाला बालाघाट में है
  • इंदिरा सागर से सर्वाधिक पनबिजली प्राप्त होती है
  • गुलाब सागर बांध सीधी जिले में है
  • बरना परियोजना रायसेन जिले में है
  • वेलस्पन सौर परियोजना नीमच जिले में है
  • धुति बांध वैनगंगा नदी पर है
  • मडीखेडा बांध सिंध नदी पर शिवपुरी जिले में है
  • महू- हू-नीमच राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग के लिये प्रस्तावित है
  • देश के कुल रेल मार्ग का 10 प्रतिशत म.प्र में है कुल लंबाई 6100
  • पोस्ट एण्ड टेलीग्राफ रिपेरिग सेन्टर जबलपुर में है
  • कुल हवाई अड्डे 5 है म.प्र के 16 जिलों में टेलेक्स सुविधा
  • म.प्र में 70 दूरदर्शन रिलें केन्द्र है
  • म.प्र से 20 राष्ट्रीय राज्यमार्ग गुजरते है
  • अतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे दो है
  • देश की पहली निजी टेलीफोन सेवा एयरटेल देवास में चालू हुई थी
  • म.प्र के 12 जिलों की सीमा उ.प्र से मलती है
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से दो बडे जिले क्रमश: छिंदवाडा और शिपपुरी है
  • प्रथम रेल मार्ग म.प्र में 1867 में चालू हुआ था



  • रेलवे कोच फेक्ट्री की स्थापना 1976 मे हुई थी
  • म.प्र पर्यटन का ब्रांड एम्बेसडर अभिषेक बच्चन को बनाया गया है
  • स्नेह प्रपात खजुराहों में है
  • खजुराहों 1986, साँची 1989, भीम बैटका 2003 में युनेस्कों में सामिल किये गये थे
  • भेडाघाट जलप्रपात नर्मदा ओर बावन नदी पर जबलपुर में है
  • खजुराहों मंदिर की कुल संख्या 25 है
  • 22 रियासतों ने 22 अप्रैल 1948 को भारत संघ में शामिल हुये थे
  • प्रदेश में 7 प्रकार के पर्यटन स्थल है
  • रायसेन दुर्ग राजवंसती ने बनवाया था
  • कपिलधारा और दुग्धधारा जलप्रपात शहडोल जिले में है
  • सॉची मे स्तूप की संख्या 3 है
  • रानी दुर्गावती की समाधी जबलपुर के बरेली में है
  • सख्याराजे सिधिया की समाधी शिवपुरी में है
  • नोहटा चंदेल वंश की राजधानी थी
  • खुजराहों मंदिर का निर्माण चंदेल शासकों द्वारा 950 से 1050 ई के मध्य बनवाया गया था
  • बाघ की गुफाओं को रंगमहल के नाम से जाना जाता है
  • कन्हरगढ़ दुर्ग दतिया जिले में है
  • मण्डला दुर्ग बंजर और नर्मदा नदी के संगम पर है
  • खुजराहों मंदिर तीन समूहों में बटा है
  • ऊन जैनियों का तीर्थ स्थल है और खरगोन में है

  • रानी रूपमती का महल बाजबहादुर ने बनबाया था
  • वराह की विशाल प्रतिमा उदययगिरि की गुफाएँ में है
  • इन्द्रगढ़ पुरास्थल मंदसौर जिले मे है
  • मानव खोपडी का कंकाल हथनौरा जिला होशंगाबाद में प्राप्त हुआ
  • बडे बाबा का मंदिर कुण्डलगिरी में है
  • चतुर्भुज मंदिर , रामलला मंदिर ,तथा नारायण मंदिर ओरछा
  • कच्छापघात मंदिर ग्वालियर में है
  • बादल महल रायसेन जिले में है
  • बुन्देला की छतरी ओरछा में है
  • सतखण्डा महल दतिया में है
  • प्रसिद्ध चामुण्डा माता एवं तुलजा भवानी देवास में है
  • कबरा गुफाएँ शहडोल में है
  • कजलीगढ़ किला इंदौर में है
  • राहत गढ़ किला सागर में है
  • अटल बिहारी पार्क इंदौर रीजनल पार्क के नाम से जाना जाता है
  • कन्दरिया महादेव मंदिर खजुराहों में है
  • उज्जैन के मदिरं द बुंदेला आर्ट के उदाहरण है
  • घुमाओं महल हिंडोला महल के नाम से जाना जाता है
  • मध्यप्रदेश को 2013 में सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य पुरस्कार मिला था
  • भाण्डेर गैस पर आधारित विद्युत गृह है जो दतिया में स्थित है
  • म.प्र ऊर्जा विकास निगम की स्थापना 1982 में की गई थी

  • अमरकंटक ताप विद्युत गृह शहडोल जिले में है
  • संसार का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयत्र इटारसी में लगाया जा रहा है
  • हीराकुण्ड बांध में म.प्र की 5 मेगावाट बिजली मिलती है
  • म.प्र में कोयले के विशाल भण्डार विन्ध्य क्षेत्र में है
  • म.प्र में 10 ताप विद्युत केन्द्र है
  • कोरबा सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन मध्यप्रदेश में है
  • अटल ज्योति अभियान की शुरूआत जबलपुर से 20 जनवरी 2013 को चालू हुई थी
  • विध्यांचल ताप विद्युत केन्द्र की स्थापना रूस की सहायता से बैढ़न सिंगरौली में किया गया था इसकी
  • क्षमता 2260 mm है 1962 में स्थापित हुआ था
  • भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र भोपाल में है
  • महर्षि पणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय उज्जैन में है
  • सागर विश्वविद्यालय का परिवर्तित नाम हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय है
  • गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर में है
  • पाठयपुस्तक निगम की स्थापना 1968 में की गई थी
  • शिक्षा गारण्टी योजना 1 जनवरी 1997 में लागू की गई थी
  • इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय का प्रथम केन्द्र भोपाल में खोला गया था
  • ग्रन्थ अकादमी से प्रकाशन का कार्य 1969 में प्ररांम्भ हुआ था
  • कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना 2005 में चालू की गई है
  • शंकर गान्धर्व महाविद्यलाय ग्वालियर में है
  • हरिसिंह गौर महाविद्यलाय की स्थापना 1946 में की गई थी
  • गीतासार को 20 अप्रेल 2011 में सामिल किया गया था
  • महर्षि वैदिक कालेज कटनी में है

  • पहला निजी विश्वविद्यालय देवास में खोला गया था 2008 में
  • हरिसिंह गौर को केन्द्रीय विश्वविद्यलाय का दर्जा 2008 में प्राप्त हुआ था (DOUGHT2009)
  • मलेसिया की अन्तरर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता मयंक नेता ने जीती थी
  • एकल्व्य पुरस्कार 1994 में चालू किया गया था
  • विक्रम पुरस्कार की शुरूआत 15 मई 1990 सुरदरलाल पटवा द्वारा कि गई थी
  • म.प्र टेनिस असोसिएशन की स्थापना 1957 जबलपुर में की गई थी
  • राज्य क्रीडा परिषद का नया नाम म.प्र खेल प्राधिकरण है
  • आदिवासी खेल-कूद विद्यालय सीहोर में है
  • म.प्र की पहली क्रिकेट प्रतियागिता 1913 मे कर्नल डेली के नाम से शुरू की हुई थी
  • भोपाल से कुछ दूर सतगढ़ी में खेल गाँव की स्थापना की जाऐगी
  • संध्या अग्रवाल महिला क्रिकेट की कप्तान रह चुकी है
  • नौकायान के क्षेत्र में अर्जुनअवार्ड जी.एल.यादव को मिला था
  • उषाराजें स्टेडियम इंदौर में है
  • रोहित एमोलिया का संबंध तैराकी से है
  • बाबाअली स्टेडियम भोपाल में है
  • शंकर लक्ष्मण का संबंध हाकी से था
  • एथेंस ओलम्पिक में सीता साहू ने कास्यपदक 2011 में जीता था
  • म.प्र पुलिस संगठन की स्थापना 1861 में गई थी
  • खडंवा की जेल का नाम क्रांतिकारी टाट्याभील के नाम से जाना जाता है
  • प्रदेश में पहला विशेष सशस्त्र बल की स्थापना डाकू समस्या के निराकरण हेतु गठित किया गया था

Tags: मध्य प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -13 in hindi pdf download.

Telegram GroupJoin Now