मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -14

Telegram GroupJoin Now

  • जवाहरलाल नेहरू अकादमी सागर में है
  • प्रथम पुलिस महानिरीक्षक वी.जी.घाटे थे
  • प्रथम पुलिस महानिदेशक बी.पी.दुबे थे
  • महिलाओं से संबंधित समस्या का निराकरण के लिये विशेष सेल भोपाल में है
  • नारकोटिक्स थाना इंदौर में है
  • सीमा सुरक्षा बल अकादमी ग्वालियर में है
  • म.प्र राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की स्थापना 1983 में हुई थी
  • कालिदास अंवति के महान कवि थे
  • उर्दू अकादमी की स्थापना 1976 में की गई थी
  • नागाजी का मेला मुरैना में लगता है
  • गुलाम हुसैन खान सितार बादन से संबंधित है
  • म.प्र पत्रकारिता का शुभारंभ 1840 में हुआ था
  • मालवा समाचार इंदौर में 6 मार्च 1848 में प्रकाशित हुआ था ये हिन्दी भाषा का प्रथम था
  • नईदुनिया का प्रकाशन इंदौर में होता है 1947 से चालू हुआ है
  • वीणा का प्रकाशन इंदौर में जबकि साक्षात्कार, चौमासा ,कलावती भोपाल से प्रकाशित होती है
  • जहूरबख्स प्रसिद्ध बाल साहित्य लेखक है

  • कल्पना मासिक पत्रिका के सम्पादक भवानी प्रसाद मिश्र रहे है
  • एक टोकरी भर मिट्टी हिन्दी की प्रथम कहानी थी
  • कामताप्रसाद गुरू मान्य व्याकरण रचियता है म.प्र के
  • छत्रशाल दशक के मध्ययुगीन रचनाकार महाकवि भूषण थे
  • हिम तरंगिणी माखनलाल चतुवेर्दी की रचना है
  • शरदजोशी का जन्म उज्जैन में हुआ था
  • सेठ गोविन्ददास को सर्वाधिक समय तक लोकसभा में बैठने का मोका मिला
  • राष्ट्रीय रामलीला मेला भोपाल में आयोजित होता है
  • रोजगार निर्माण का प्रकाशन 1984 से प्रारंभ हुआ
  • ब्लैकटाइगर-सागर, अंजाम-दतिया, अवन्तिका-इंदौर से प्रकाशित पत्रिकाये है
  • जलबिहारी मेला छतरपुर में लगता है
  • सैरा नृत्य बुन्देलखण्ड में किया जाता है
  • ईसुरी पुरस्कार लोक कला कृति के लियें दिया जाता है
  • कालिदास सम्मान 5 क्षेत्रों में दिया जाता है
  • वीरसिंह देव पुरस्कार उपन्यास के लिये दिया जाता है
  • भूषण प्रसंग समारोह पन्ना में होता है
  • मौरतें बुंदेलखण्ड का लोक कलाकृति है
  • कोहबर एवं तिलंगा बघेलखण्ड से संबंधित है

  • गोटमार प्रथा जाम नदी के किनारे छिदवाडा में होती है
  • संत रविदास महांकुभ सागर में आयोजित होता है
  • छाहुर लोकनाट्य बघेलखण्ड में प्रचलित है
  • कुमार गंधर्व मूलत: कर्नाटका के थे
  • कालिदास ने उज्जैन की राजकुमारी विधोत्तमा से सादी की थी
  • अलाउद्दीन खान सरोद वादक के गुरू हाबूदत्त थे जो विवेकानन्द के बड़े भाई थे
  • पं.रविशंकर शुक्ल पुरस्कार बाल साहित्य के लिये दिया जाता है
  • प्रथम लतामंगेशकर पुरस्कार नौशाद अली को दिया गया था
  • परचरी संत सिंगाजी की रचना है
  • ईसुरी का संबंध बुंदेलखण्ड से है
  • वयंग्य लेखन का सर्वोच्य सम्मान शरद जोशी सम्मान है
  • सिहोनिया मुरैना में स्थित जैन तीर्थ स्थल है
  • जरी का काम ग्वालियर में होता है
  • सोने के रंग का दरबार हॉल महाराजा जीवाजी राव सिंधिया संग्रहालय ग्वालियर में है
  • रॉक आश्रयों को मानव संग्रहालय भोपाल चित्रित करता है
  • युरोपीय चित्रों को आश्रित केद्रीय संग्राहलय इंदौर चित्रित करता है
  • खुजराहो के सबसे बडा और प्रभावशाली समूह पश्चिमी समूह है
  • देओरकथा बौद्ध स्तूपों के लिये प्रसिद्ध है
  • बलुआ पत्थर से खुजराहों मंदिर का निर्माण किया गया था ये नगरी वास्तुकला के नमूना है

  • भीमबैटिका गुफाए नवपाषाण युग की है
  • चतुर्भुज नाथ मंदिर गांधी सागर अभयारण्य के निकट है
  • बधाई बुंदेलखण्ड क्षेत्र का लोकनृत्य है
  • नावदा टोली खरगोन में है
  • कबीर सम्मान भारतीय कविता के लिये दिया जाता है 3 लाख का पुरस्कार दिया जाता है
  • रवीन्द्र भवन विशाल सभागार है
  • खुजराहों महोत्सव 1976 में शुरू किया गया था
  • संस्कृत अकादमी उज्जैन में 1985 में खोली गई थी
  • संस्कृत विभाग द्वारा 7 क्षेत्रों में राज्य सम्मान दिया जाता है
  • पुरातात्विक संस्कृति में रचनात्मक योगदान के लिए वाकणकर सम्मान दिया जाता है
  • ध्रपुद समारोह भोपाल में । पदमाकर सागर में माखनलाल खण्डवा में आयोजित होता है
  • वन्या रेडियो का शुभारंभ अलीराजपुर 2011 मे किया गया था
  • सर्वाधिक आदीवासी जिला धार है
  • गोल घधेडा भील द्वारा होली पर मनाया जाने वाला उत्सव है
  • भीमसेन मारिया जाति का देवता है
  • हल्वा कबीर पंथी जनजाति है
  • पश्चिम म.प्र की जनजाती भील है
  • सेवा विवाह करने वाले को लामानाई कहा जाता है



  • कोल जाति का प्रमाण रामयण जैसे ग्रंथों में भी मिलता है
  • स्थानांतरित कृषि – बेवार, चिमाता, और झूम कृषि है
  • भरोतिया बैगा जनजाति से संबंधित है
  • भारिया जनजाति मुख्यत: छिदवाडा जिले में पाई जाती है
  • अल्पसंख्यक समुदाय में 5 जातियों का शमिल किया गया है
  • श्योपुर के सेसईपुरा में सहरिया सामुदायिक रेडियों केन्द्र की स्थापना की गई है
  • बादलभाई आदिवासी संग्रहालय छिदवाडा में है
  • परधानी नृत्य भील जनजाति में किया जाता है
  • मेयारी कोरबा जनजाति की पंचायत है
  • घोटुल प्रथा मुडिया जनजाति मे पायी जाती है
  • भीलों के निवास स्थान को फाल्या कहा जाता है
  • मूल पेश कृषि-पनिका और कहिवास जनजाति का है
  • बैगा जनजाति मुख्यत: मंडला और बालाघाट मे पायी जाती।
  • गौदना जीवन शैली बैगा जनजाति की है
  • म.प्र में 46 स्वीकारिय जनजातिया है
  • मुख्यमंत्री राज्य योजना मण्डल का पदेन अध्यक्ष होता है
  • गाँव घर शिक्षा के माध्यम से प्रौढ़ शिक्षा का बढावा देना है
  • ग्रामीण महिलाओं के आत्मनिर्भर बनाने के लिए मधुवन योजना प्रारम्भ कि गई थी
  • शंखनाद योजना का शुभांरभ झाबुआ और मण्डला में किया गया था 1997 में

  • आईआरडीपी योजना 1980 में चालू की गई थी
  • ट्राइसेम योजना ग्रामीण युवकों के लिए प्रराम्भ की गई थी
  • पंचधारा योजना 1991 में गामीण व आदिवासी क्षेत्र की महिलाओं के कल्याण के लिए बनी थी
  • तालाबों के विकास के लिए प्रगति प्रयाग योजना चलाई गई थी
  • सही अर्थो में म.प्र की प्रथम पंचवर्षीय योजना तृतीय योजना को माना जाता है(1961-66)
  • 12 वी पंचवर्षीय योजना में साक्षरता का लक्ष्य 100 प्रतिशत रखा गया है 12-17
  • 12 वी पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय सामाजिक सेवाओं के लिए दिया गया है
  • जननी सुरक्षा योजना 2005 में चालू की गई थी
  • प्रोजेक्ट शक्तिमान का संबंध कुपोषण हटाने वाली योजना से है
  • ममता अभियान का प्रारम्भ 2014 में हुआ
  • पंच’प’ अभियान 2012 मे चालू किया गया था
  • गांव की बेटी अभियान 2005 मे चालू किया गया था
  • प्रतिभा किरण योजना 2009 मे चालू की गई थी
  • नोराड योजना का संबंध महिलाओं के प्रशिक्षण से है जिसमें नार्वे ने सहयोग किया है
  • रोशनी योजना 7 जून 2013 में म.प्र के एकमात्र जिलें बालाघाट मे प्राराम्भ हुई
  • पंच परमेश्वर योजना 2011 में चालू की गई थी
  • देश की प्रथम बी.ओ.टी आधारित जल प्रदाय योजना देवास में चालू हुई है
  • मोरे डुबरिया 2012 में डिण्डोरी में चालू हुई है

  • म.प्र में 31.1% लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते है
  • जीडीपी में कृषि का योगदान लगभग 24.17% है
  • राम रोटी योजना 2010 में प्रारंभ हुई थी
  • अंत्योदय योजना में उपचार के लिए 20 हजार रूपये दिये जाते है
  • पानी रोको अभियान की शुरूआत 1994 में चालू की गई थी
  • शहरी छत जल संचयन के लिए जल मित्रा योजना का प्रारम्भ किया गया है
  • स्वच्छता संग्राम का उदेश्य पुरे इंदौर शहर को खुले शौच से मुक्त करना है
  • बाणसागर परियोजना सोन नदी पर शहडोल जिले में बनी है
  • दीन दयाल समर्थ योजना 25 सितम्बर 2004 को शुरू हुई थी
  • म.प्र में ग्रामीण और शहरी जनंसख्या प्रतिशत 72.4 और 27.6 % रहा
  • सबसे कम जनसंख्या वृद्धि दर अनूपपुर में रही
  • सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर वाला संभाग इंदौर रहा
  • सबसे कम नगरीकृत जिला डिण्डोरी है
  • सर्वाधिक नगरीकृत जिला भोपाल है
  • सबसे कम ग्रामीण संख्या बाला जिला हरदा है
  • म.प्र का देश के महिला साक्षरता के मामले मे 28 वा स्थान है
  • दशकीय शहरी आबादी में 1.17% की वृद्धि हुई है
  • 0-6 वर्ष समूह का लिगानुपात 1000:918 है
  • दशकीय साक्षरता में 6.9 % की वृद्धि हुई है
  • म.प्र की जीवन प्रत्यास्था 57 साल है
  • म.प्र में कार्यशील जनसंख्या 43.47 % है

  • अगरिया जाति उडद की दाल को शुभ मानते है
  • 10 लाख की आबादी वाले शहरों की संख्या म.प्र में 4 है
  • म.प्र की कुल जनसंख्या में जनजातीय जनसंख्या 20.27% है
  • राज्य वित्त आयोग का प्रावधान 243(झ) मे है
  • मेयर इन कांउसिल प्रणाली इंदौर में लागू की गई थी
  • म.प्र 73 वा संविधान संशोधन 30 दिसम्बर 1993 में परित हुआ
  • पंचायतों पर कर लगाने का अधिकर राज्य विधान मण्डल दे सकता है
  • पंचायत पदाधिकारियों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सीमा 2.5 वर्ष कर दी गई है
  • स्थापना दिवस की थीम बेटी था
  • जीरों बजट प्राकृतिक खेती का माडल खरगौन में प्रस्तुत किया गया है
  • ग्राम स्वाराज की स्थापना 2001 में की गई
  • म.प्र मे वर्ष में 4 चार बार ग्राम सभा का आयोजन करना अनिवार्य है
  • अटल किसान महापंचायत कार्यक्रम 15 जुलाई 2012 को चालू की गई थी
  • नगरीय प्रसाशन की शुरूआत जबलपुर में हुई थी
  • राज्य निर्वाचन आयोग की स्थापना 1994 हुई थी
  • 1977 में परिसीमन के पश्चात् म.प्र में 40 सीट थी
  • म.प्र में 1969 एक माह के अन्दर चुनाव लोकसभा और विधानसभा के हुये थे
  • शंकरदयाल शर्मा राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति राज्यपाल व सासंद सभी रहे ये 3 राज्यों के राज्यपाल क्रमश: पंजाब, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र थे
  • म.प्र में पहले विधानसभा मिन्टोहाल में लगती थी
  • विधानसभा उपाध्याक्ष के पद पर सर्वाधिक समय तक भेरूलाल पाटीदार थे

  • प्रशासनिक दृष्टि से सवोच्च मुख्य पद मुख्य सचिव का होता है
  • प्रथम महिला उच्च न्यायालय की न्यायाधीश श्रीमती सरोजनी सक्सेना थी
  • वित्तआयोग का गठन 1994 में हुआ था इसके प्रथम अध्यक्ष सबाई सिंह सिसोदैया थे
  • पिछडा वर्ग आयोग की स्थापना 1993 में की गई थी
  • 1952 मे भोपाल स्टेट के सीएम शंकरदयाल शर्मा बने थे
  • प्रथम बार राष्ट्रपति शासन 1977 में लगा था
  • म.प्र सचिवालय के तहत 53 मत्रालय आते है
  • म.प्र में प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग 1969 में गठित किया गया था
  • द्वारिका प्रसाद मिश्रा संविधान सभा के सदस्य रहे है
  • मध्यप्रदेश के राज्य गीत के लेखक महेश श्रीवास्तव है
  • ग्राम सभा की बैठक के कोरम के लिए 20% की आवश्यकता होती है इसकी बैठक प्रत्येक माह होती है

  • ग्राम न्यायालय की व्यवस्था 26 जनवरी 2001 से की गई है प्रथम ग्राम न्यायालय नीचम के झाँतला गॉव मे की गई थी 
  • 5-7 ग्रामों को मिलाकर ग्राम न्यायालय की स्थापना की जाती है कार्यकाल 5 वर्ष होता है
  • सबसे ऊंची आवासीय इमारत पिनेकल ड्रीम्स है
  • गोल्डन ट्रैगल ग्वालियर, झॉसी, खजुराहों को कहा जाता है
  • भारत का भौगोलिक केन्द्र जबलपुर के पास करोडी गांव है
  • डाक घरों के आधुनिकीकरण के लिये प्राजेक्ट ऐरों मुरैना में चालू किया गया था
  • 3 फूड पार्क रतलाम, भोपाल, हरदा में है
  • सेन्टर फॉर पेरशेबल कार्गो इंदौर में है
  • जैव ऊर्जा पार्क रीवा में बनेगा
  • मेरा मध्यप्रदाश सान ने गाया है
  • चौथा कार्बन अनुसंधान केन्द्र बैतूल में खोला जायेगा
  • DMIC का मुख्यालय रतलाम में है
  • एशिया का सबसे बड़ा तालाल गोविन्द गढ़ है
  • मोरो की जगह के नाम से मुरैना जाना जाता है

Tags: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट -14 in hindi pdf download.

Telegram GroupJoin Now