स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया प्रश्नोत्तर

प्रश्न- ऐसे स्थानों पर जहाँ भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय नहीं है, वहाँ किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक के अभिकर्ता के रूप में कार्य करना पड़ता है तथा तथा वह भारत सरकार की ओर से रुपया, स्वर्ण तथा प्रतिभूतियां देना-लेना तथा अन्य भुगतान करता है? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक
प्रश्न- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल (मॉरिशस) लि. मॉरिशस भारतीय स्टेट बैंक की प्रारंभिक विदेशी अनुषंगियों में से एक है। इसकी स्थापना किस वर्ष हुई थी? उत्तर➜1990
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक अपने कार्यालय के लिए किसी भी अचल संपत्ति का क्रय कर सकता है? उत्तर➜ नहीं
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक अपनी अचल संपत्ति तथा अपने शेयरों की जमानत पर ऋण प्रदान कर सकता है? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- क्या भारतीय स्टेट बैंक ऐसे विनिमय बिलों को भुना सकता है जिन पर दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों के हस्ताक्षर नहीं हों? उत्तर➜नहीं
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रमुख कार्यालय किन-किन शहरों में स्थित हैं? उत्तर➜कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, नई दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल व पटना
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय संचालक मंडल में एक अध्यक्ष व 2 प्रबंध निदेशक के साथ कितने संचालक होते हैं? उत्तर➜17
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक उन बिलों को पुनः भुना सकता है तथा उनकी जमानत के आधार पर उधार दे सकता है जिनकी परिपक्वता अवधि 6 माह से अधिक नहीं होती है? उत्तर➜नहीं

प्रश्न- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इंटरनेशनल (मॉरिशस) लि. मॉरिशस की स्थापना कितनी प्रदत्त पूंजी से हुई थी? उत्तर➜10 मिलियन अमेरिकी डॉलर
प्रश्न- कौन सी बीमा कंपनी भारतीय स्टेट बैंक का संयुक्त उद्यम है? उत्तर➜ एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक की किस तरह की सहयोगी संस्थाएँ हैं? उत्तर➜गैर-बैंकिंग अनुषंगियाँ
प्रश्न- एसबीआईसीआई बैंक लिमिटेड एसबीआई के पूर्ण स्वामित्व नियंत्रण वाला बैंक है। इसकी स्थापना कब की गई थी? उत्तर➜1994
प्रश्न- एसबीआईसीआई बैंक लिमिटेड की स्थापना किस तत्कालीन वित्तीय संस्था के 1991 में दिवालिया घोषित होने के पश्चात उसे अधिग्रहित कर की गई थी? उत्तर➜ बैंक ऑफ क्रेडिट एंड कॉमर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (बीसीसीआई)
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल के उपरांत किन दो बैंकों की स्थापना की गई उत्तर➜ बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास
प्रश्न- बैंक ऑफ बॉम्बे की स्थापना कब की गई? उत्तर➜15 अप्रैल, 1840
प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निजी क्षेत्र के किन दो बैंकों के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अहम बैंक घोषित किया है? उत्तर➜आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक
प्रश्न- ब्रिटेन शासित भारत का प्रथम संयुक्त पूंजी बैंक कौन सा था? उत्तर➜बैंक ऑफ बंगाल
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल को किस प्रांतीय सरकार द्वारा प्रायोजित किया गया था? उत्तर➜बंगाल सरकार

प्रश्न- आजादी के बाद किस वर्ष संसद में एक अधिनियम पारित कर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया गया? उत्तर➜ मई 1955
प्रश्न- बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई? उत्तर➜1 जुलाई, 1843
प्रश्न- बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे तथा बैंक ऑफ मद्रास को मिलाकर 27 जनवरी, 1921 को कौन से बैंक का गठन किया गया? उत्तर➜इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्ववर्ती राज्यों के जिन सात बैंकों का अनुषंगी के रूप में अधिग्रहण किया, उन्हें क्या कहा गया? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक के रूप में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का पुनर्गठन कब किया गया? उत्तर➜1 जुलाई, 1955
प्रश्न- किस अधिनियम के फलस्वरूप भारतीय स्टेट बैंक ने पूर्ववर्ती राज्यों के सात बैंकों का अनुषंगी के रूप में अधिग्रहण किया? उत्तर➜भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम
प्रश्न- भारतीय स्टेट बैंक (अनुषंगी बैंक) अधिनियम कब पारित किया गया? उत्तर➜1959



Tags : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्य पर एक नोट लिखिए भारत की अर्थव्यवस्था में बैंक कैसे एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है वर्णन करें भारतीय बैंकिंग प्रणाली क्या है भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों और विनियमों रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों पर किस प्रकार नियंत्रण रखता है भारतीय रिजर्व बैंक के परिपत्र भारतीय रिजर्व बैंक का पुराना नाम.

Telegram GroupJoin Now