सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय | Sachin Tendulkar Biography in Hindi

Telegram GroupJoin Now

सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय :- सचिन तेंदुलकर किसी परिचय के मोहताज नहीं इन्हे पूरी दुनिया में मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान के नाम से जाना जाता है। तेंदुलकर को विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है।खेल जगत में क्रिकेट के बादशाह और जाने माने खिलाडी सचिन इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के भूतपूर्व कप्तान रह चुके है . ये एक बेट्समेन है और ये क्रिकेट में आज तक सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाडी है . इनके चाहने वाले इन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहते है . सचिन तेंदुलकर ने 1988 में स्कूल के एक शील्ड मैच में विनोद कांबली के साथ खेलते हुए 664 रन की भागीदारी करके स्कूल क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। सचिन ने मात्र 16 वर्ष की अवस्था में 15 नवम्बर, 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपने टेस्ट कॅरियर की शुरूआत कीइन्हे चाहने वाले देश विदेश में फैले हुए है. तो आइए जानते है सचिन तेंदुलकर के जीवन परिचय के बारे में।

सचिन तेंदुलकर की जीवनी:-

  • नाम – सचिन रमेश तेंदुलकर
  • उप-नाम – मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान
  • जन्म तारीख – 24 अप्रेल 1973
  • कार्य – बैट्समेन
  • आयु – 45 वर्ष
  • माता – रजनी तेंदुलकर
  • पिता – रमेश तेंदुलकर
  • बहन – सविता तेंदुलकर (सौतेली बहन)
  • भाई – नितिन तेंदुलकर ,अजित तेंदुलकर
  • पत्नी – अंजलि तेंदुलकर
  • पुत्र – अर्जुन तेंदुलकर
  • पुत्री – सारा तेंदुलकर
  • राशी – कुम्भ
  • कद – 5.5 फीट
  • वजन – 70 किलो
  • वर्त्तमान शहर – मुंबई
  • नागरिकता – भारतीय
  • होमटाउन – मुंबई , महाराष्ट्र , इंडिया
  • कॉलेज – खालसा कॉलेज मुंबई
  • धर्म – हिन्दू
  • गृह नगर – मुंबई
  • शारीरिक आकर – 40-34-13
  • आँखों का रंग – गहरा भूरा
  • बालों का रंग – काला
  • समाज – ब्राह्मण
  • पेशा – क्रिकेटर
  • पता – 19 – ए , पैरी क्रॉस रोड , बांद्रा (वेस्ट ) मुंबई
  • हॉबी – वाचेज , परफ्यूम , सीडी कलेक्ट करना , संगीत सुनना
  • शिक्षा – ड्रॉपआउट
  • मेरीटियल स्टेटस – विवाहिक
  • शादी की तारीख – 24 मई 1995
  • बेटिंग स्टाइल – राईट हैंडेड
  • बोलिंग स्टाइल – राईट-आर्म लेग स्पिन , ऑफ स्पिन , मीडियम पेस

सचिन तेंदुलकर का प्रारंभिक जीवन:-

सचिन तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई के दादर इलाके के निर्मल नर्सिंग होम में राजपुर के एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश तेंदुलकर है इनके पिता एक मराठी नावेल लेखक थे और इनकी माँ एक इन्शुरेंस कंपनी में कार्य करती थी . ये चार भाई बहन थे 3 भाई और 1 बहन , सचिन सबसे छोटे थे , इनके तीनो भाई बहन इनके पिता जी की पहली पत्नी के बच्चे थे. उनके पिता रमेश तेंदुलकर ने उनका नाम उनके पसंदीदा संगीतकार सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था। सचिन तेंदुलकर अपने पिता की चार सन्तानो में से दूसरे क्रम के है इनके बड़े भाई का नाम अजीत तेंदुलकर और इनसे छोटे भाई का नाम नितिन तेंदुलकर है और सबसे छोटी एक बहन है जिसका नाम सविताई तेंदुलकर है। बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने ही इन्हे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया था।



सचिन तेंदुलकर की शिक्षा:-

सचिन पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे, वो एक मिडिल क्लास के छात्र थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा बांद्रा स्थित इंडियन एजुकेशन सोसाइटी के न्यू इंग्लिश स्कूल में हुई। क्रिकेट में उनकी रुचि को देखते हुए उन्हें अपने क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के कहने पर मुंबई के दादर में शारदाश्रम विद्या मंदिर में भर्ती कराया गया। उच्च शिक्षा के लिए वे मुंबई के खालसा कॉलेज गए, फिर उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही बंद कर दी. और अपने क्रिकेट जीवन का प्रारम्भ किया। प्रारम्भ में ये शिवाजी पार्क में सुबह शाम घंटो क्रिकेट का अभ्यास किया करते थे और बाद में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के अभ्यास कार्यक्रम में तेज गेंदबाज बनने के लिए अभ्यास किया करते थे लेकिन गेंदबाजी कोच डेनिस लिली ने उनकी बल्लेबाजी प्रतिभा को समझा और उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा और यहीं से उन्होंने बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया। देना शुरू किया और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट की दुनिया में आगमन:-

सचिन कहते हैं कि क्रिकेट उनका पहला प्यार है, वह इसका भरपूर लुत्फ उठाते हैं और इससे उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है। सचिन को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था, उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था, वह सारा दिन अपनी बिल्डिंग के सामने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलते थे। शुरुआत में वह टेनिस बॉल से अभ्यास करते थे, उनके बड़े भाई अजीत तेंदुलकर ने क्रिकेट के प्रति उनके झुकाव को देखा और अपने पिता रमेश तेंदुलकर से चर्चा की। अजित बोले- अगर हम सचिन का सही मार्गदर्शन करें तो वह क्रिकेट में कुछ अच्छा करने के काबिल हैं उनके पहले गुरु रमाकांत आचरेकर थे, रमाकांत सर ने उनकी प्रतिभा को देखकर उन्हें शारदाश्रम विद्यामंदिर हाई स्कूल में जाने के लिए कहा, क्योंकि इस स्कूल की क्रिकेट टीम बहुत अच्छी है और यहां से कई अच्छे खिलाड़ी निकले हैं। स्कूल के समय से ही आचरेकर सर उन्हें सुबह और शाम को क्रिकेट की अतिरिक्त ट्रेनिंग देते थे।

सचिन तेंदुलकर का वैवाहिक जीवन:-

1990 में ये अंजलि मेहता से मिले और 24 मई 1995 को अंजलि से शादी कर ली। बाद में 12 अक्टूबर 1997 को इनके यहाँ एक बेटी सारा का जन्म हुआ और उसके बाद 24 सितंबर 1999 को एक बेटे अर्जुन का जन्म हुआ। वर्तमान ये इनके यही दो बच्चे हैं।

सचिन तेंदुलकर का करियर:-

  • सचिन तेंदुलकर प्रारम्भ में स्कूल के जीवन से ही सचिन अपने बड़े भाई के साथ मुंबई की लोकल टीम में खेला करते थे और तभी इनकी मुलाकात रमाकांत अचरेकर से हुयी जो कि क्रिकेट के कोच थे। फिर इन्होने क्लब क्रिकेट में भी धीरे धीरे भाग लेना शुरू किया।
  • सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट करियर में नया मोड़ तब आया जब 14 नवंबर 1987 को रणजी ट्रॉफी के लिए उनका चयन बॉम्बे टीम में कर लिया गया परन्तु यह चयन उनका मुख्य खिलाडी के तौर पर न होकर अतिरिक्त खिलाडी के रूप में हुआ था।
  • वर्ल्डकप के फाइनल में इंडिया और आस्ट्रेलिया के बीच मैच हुआ जिसमे इंडिया की हार हुई, परंतु यहाँ सचिन को मेन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला .
  • सचिन ने अपने करियर की शुरुवात 15 वर्ष की अवस्था में 11 दिसंबर 1988 को बॉम्बे टीम की तरफ से गुजरात के विरुद्ध अपने पहले घरेलु क्रिकेट मैच से की और बिना आउट हुए 100 रनों की पारी खेली। इन्होने 17 वर्ष की उम्र में करांची में अपना पहला टेस्ट मैच 15 नवंबर 1989 को खेला। इसके बाद 18 दिसंबर 1989 को जिन्ना स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला।
  • 18 मार्च 2012 को अपना अंतिम एक दिवसीय मैच पाकिस्तान में खेला और 23 दिसंबर 2012 को एक दिवसीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की।
  • 14 नवम्बर 2013 को इन्होने अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के विरुद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला और क्रिकेट जगत से पूर्णतः सन्यास लेने की घोषणा की और दो दिन बाद भारत सरकार ने इन्हे भारत रत्न सम्मान देने की घोषणा की।
  • दो हजार ग्यारह के वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया की जीत हुई. सचिन ने बचपन से जो सपना देखा वह साकार हुआ ये उनकी वर्ल्ड कप में पहली जीत थी.

सचिन तेंदुलकर का सम्मान व पुरस्कार:-

  • 2013 – सचिन ने जीता भारत रत्न
  • 1999 – पद्मश्री
  • 1997 – विसडन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर
  • 1997 – राजीवगांधी खेलरत्न अवार्ड
  • 2008 – पद्म विभूषण
  • 2010 – सर गरफील्ड सोबर्स ट्राफी
  • 2010 – विसडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड
  • 2001 – महाराष्ट्र भूषण अवार्ड
  • 2010 – एल जी पीपल्स चॉइस अवार्ड
  • 2010 – आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन स्पोर्ट्स
  • 1994 – अर्जुन अवार्ड
  • 2011 – कैस्ट्रोल इंडियन क्रिकेटर ऑफ़ द इयर
  • 2012 – विसडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड
  • 2010 – पीपल्स चॉइस अवार्ड
  • 2011 – बी सी सी आई क्रिकेटर ऑफ़ द इयर
  • 2014 में भारतरत्न पुरस्कार पाने वाले खेल जगत के एकमात्र व्यक्ति और अब तक इस पुरस्कार को पाने वाले सबसे युवा व्यक्ति बने.

सचिन तेंदुलकर अनमोल वचन:-

  • मुझे क्रिकेट में हारने से नफरत है, क्रिकेट मेरा पहला प्यार है, एक बार जब मैं मैदान पर आता हूं तो यह मेरे लिए बिल्कुल अलग मैदान होता है। और जीतने की भूख हमेशा रहती है।
  • मैं कभी नहीं सोचता कि मैं कहां जाऊंगा या मैंने खुद को किसी लक्ष्य के लिए मजबूर नहीं किया है।
  • मैंने कभी अपनी तुलना दूसरों से नहीं की।
  • हर किसी का मैदान पर और बाहर खुद को पेश करने का एक अलग अंदाज होता है।
  • आलोचकों ने मुझे मेरा क्रिकेट नहीं सिखाया और वे नहीं जानते क्या मेरे शरीर और मेरे दिमाग में हैं .
  • मैं इसे बहुत साधारण लेता हूँ . बॉल को देखो और उसे पूरी योग्यता के साथ खेलो .
  • अलग-अलग खिलाड़ी जीत के लिए अपना योगदान देते हैं इसलिए जीत हमेशा महान होती है।
  • मेरा दृष्टिकोण यह है कि जब मैं क्रिकेट खेल रहा होता हूं तो मैं यह नहीं सोच सकता कि ये खेल कम या ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
  • मैं बहुत दूर नहीं सोचता, मैं एक समय में केवल एक ही चीज सोचता हूं।

सचिन तेंदुलकर के बारे में अन्य तथ्य:-

  • टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनाने वाले ये पहले क्रिकेटर बने।
  • एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले खिलाडी बने।
  • ये द्विहस्ती है अर्थात ये अपने दाहिने हाथ से बेट और बॉल का इस्तमाल करते है और अपने बाहिने हाथ से लिखने का कार्य करते है .
  • 2003 में इन्होने एक फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई थी इस फिल्म का नाम “स्टम्प मेन” था. 2008 में लंदन के मेडम तुस्सांड्स के संग्रहालय में इनका वेक्स का पुतला बनया गया .
  • सचिन बहुत ही दयालु है वे आनाथालय और मुंबई में चल रहे एनजीओ में प्रत्येक वर्ष 200 जरुरत मंद बच्चो की मदद करते है.
  • 2012 से राज्ययसभा के सांसद हैं।
  • उन्होंने प्रसिद्धी हासिल करने के पहले का समय बांद्रा ईस्ट की साथिया सहवास को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में व्यतीत किया.
  • इन्हें बचपन में लॉग टेनिस का बहुत शौक था और जोन मकएनरोए को ये अपना आदर्श मानते है परंतु बाद में इन्होंने अपना करियर क्रिकेट में बनाया.
  • शारदा श्रम स्कूल में विनोद कांबली सचिन घनिष्ठ मित्र थे , दोनों के क्रिकेट का सफ़र यही से शुरू हुआ था और इस बुलंदी तक पहुंचा.
  • इन्होंने प्रेम विवाह किया, इन्हें पहली नजर में ही प्यार हो गया था, इनकी वाइफ उनसे उम्र में 6 साल बड़ी है .
  • प्रतिवर्ष 200 बच्चों के पालनपोषण हेतु ‘अपनालय” नामक एक गैर सरकारी संगठन भी चलाते हैं।
  • सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी तो दाएं हाथ से ही करते हैं लेकिन वो लिखते बाएं हाथ से हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीसरे अंपायर द्वारा आउट किये जाने वाले यह विश्व के पहले क्रिकेटर हैं।
  • सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेयिंग इट माय वे’ को 6 नवंबर 2014 को प्रकाशित किया गया और यह 150289 कॉपी की पहले से ही बुकिंग वाली पुस्तक के रूप में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है।
  • सचिन के सबसे बड़े प्रंशसक का नाम सुधीर कुमार चौधरी है जिन्हें सचिन ने खाने पर भी आमंत्रित किया था।

FAQ

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ?

उत्तर:- 24 अप्रेल 1973

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ?

उत्तर:- मुंबई महाराष्ट्र

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का उपनाम क्या नाम है?

उत्तर:- मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के पिता का क्या नाम है?

उत्तर:- रमेश तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के माता का क्या नाम है?

उत्तर:- रजनी तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के पत्नी का क्या नाम है?

उत्तर:- अंजलि तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के भाई का क्या नाम है?

उत्तर:- नितिन तेंदुलकर ,अजित तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के बहन का क्या नाम है?

उत्तर:- सविता तेंदुलकर (सौतेली बहन)

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के पुत्र का क्या नाम है?

उत्तर:- अर्जुन तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के पुत्री का क्या नाम है?

उत्तर:- सारा तेंदुलकर

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर की राशि क्या है?

उत्तर:- कुम्भ

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर की आयु कितनी है?

उत्तर:- 45 वर्ष

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का कार्य क्या है?

उत्तर:- बैट्समेन

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का कद कितना है?

उत्तर:- 5.5 फीट

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का वजन कितना है?

उत्तर:- 70 किलो

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का वर्तमान शहर कहाँ है?

उत्तर:- मुंबई

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर की नागरिकता क्या है?

उत्तर:- भारतीय

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर का धर्म क्या है?

उत्तर:- हिन्दू

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के आँखो का रंग क्या है?

उत्तर:- गहरा भूरा

प्रश्न. सचिन तेंदुलकर के बालों का रंग क्या है?

उत्तर:- काला

यह भी पढ़े:-

Tags: सचिन तेंदुलकर का जन्म कब हुआ सचिन तेंदुलकर किस राज्य के हैं सचिन तेंदुलकर का घर सचिन तेंदुलकर पर निबंध सचिन तेंदुलकर रिकार्ड्स लिस्ट सचिन तेंदुलकर भारत रत्न कब मिला था सचिन तेंदुलकर का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ

Telegram GroupJoin Now