19 August 2022 Current Affairs in Hindi : 19 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी

Telegram GroupJoin Now

19 August 2022 Current Affairs in Hindi : 19 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी | 19 August 2022 Daily Current Affairs in Hindi | Todays Current Affairs 19 August 2022 PDF | 19 August 2022 Hindi Current Affairs | Daily Current Affairs Quiz | Current Affairs in Hindi | Todays Current Affairs Questions PDF | 19 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी | Daily Current Affairs 2022 PDF.

19 August 2022 Current Affairs in Hindi, current affairs today,current affairs,today current affairs,august 2022 current affairs, current affairs revision,19 August current affairs,ssc current affairs,world current affairs,current affairs for ssc, august current affairs, 19 August Daily Current Affairs, 19 August 2022 Current Affairs Quiz, Daily top 10 Current Affairs Questions,
19 August 2022 Current Affairs in Hindi : 19 अगस्त 2022 करंट अफेयर्स हिंदी

19 August 2022 Current Affairs in Hindi



प्रश्न – हाल ही में निम्न में से किस नेता के लंदन स्थित घर को ‘ब्लू प्लैक’ सम्मान मिला है?
(A) दादाभाई नौरोजी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बी आर अंबेडकर
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
Ans :- (A) दादाभाई नौरोजी

प्रश्न – हाल ही में 23वें भारत अंतर्राष्ट्रीय समुद्री भोजन शो 2023 का आयोजन निम्न में से किस शहर में किया जाएगा?
(A) कोलकाता
(B) भुवनेश्वर
(C) चैन्नई
(D) पणजी
Ans :- (A) कोलकाता

प्रश्न – हाल ही में भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन का शुभारंभ निम्न में से किसने किया हैं?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) पीयूष गोयल
(D) अमित शाह
Ans :- (B) डॉ. जितेंद्र सिंह

प्रश्न – हाल ही में यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार 2022 के लिए किसे चुना गया है?
(A) कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर
(B) मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जयपुर
(C) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जम्मू
(D) राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान, भोपाल
Ans :- (A) कलिंग सामाजिक विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर

प्रश्न – किस राज्य सरकार ने अपने तटों की सुरक्षा के लिए हाल ही में राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडू
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर :- (B) ओडिशा

प्रश्न – पहली खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग अंडर-16 निम्न में से कहाँ पर आयोजित की जाएगी?
(A) नई दिल्ली
(B) जयपुर
(C) चंडीगढ़
(D) गुरुग्राम
उत्तर :- (A) नई दिल्ली

प्रश्न – महिला आईपीएल (IPL) का पहला संस्करण कब आयोजित किया जाएगा?
(A) नवंबर 2022
(B) मार्च 2023
(C) अप्रैल 2023
(D) दिसंबर 2022
उत्तर :- (B) मार्च 2023

प्रश्न – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को हाल ही में किस देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(A) जापान
(B) फ्रांस
(C) स्पेन
(D) अमेरिका
उत्तर :- (B) फ्रांस

प्रश्न – भारतीय वायु सेना (IAF) किस देश के साथ होने वाले ‘उदारशक्ति’ नामक द्विपक्षीय अभ्यास में भाग लेगी?
(A) मलेशिया
(B) रूस
(C) जापान
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर :- (A) मलेशिया

प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने लाइफस्टाइल-केंद्रित कॉर्पोरेट वेतन खाता लॉन्च किया है ?
(A) भारतीय जीवन बीमा
(B) कोटक महिंद्रा
(C) मुथूट फाइनेंस
(D) जनरल इंसोरेंस
Ans :- (B) कोटक महिंद्रा

प्रश्न – हाल ही में नेटग्रिड का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मुकेश कुमार
(B) अरविन्द सिंह
(C) पियूष गोयल
(D) सोहन सिंह
Ans :- (C) पियूष गोयल

प्रश्न – हाल ही में किसे नेटग्रिड के नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया हैं?
(A) पीयूष गोयल
(B) अंकित यादव
(C) कैलाशचन्द्र शर्मा
(D) रवि कुमार
Ans :- (A) पीयूष गोयल

प्रश्न – हाल ही में “उत्सव सावधि जमा योजना” की शुरुआत किस बैंक के द्वारा की है?
(A) HDFC
(B) SBI
(C) UCO
(D) PNB
Ans :- (B) SBI

प्रश्न – बांग्लादेश में भारतीय वीज़ा आवेदन केंद्र (IVAC) का प्रबंधन कौन सा बैंक करेगा?
(A) HDFC
(B) IFDC
(C) SBI
(D) UCO
उत्तर :- (C) SBI

प्रश्न – हाल ही में किस प्रदेश की सरकार ने ग्राम रक्षा गार्ड योजना (वीडीजीएस) 2022 के निर्माण को मंजूरी दी है?
(A) राजस्थान
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) लद्दाख
Ans :- (B) जम्मू और कश्मीर

प्रश्न – भारतीय रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कौन सा अभियान शुरू किया गया है?
(A) ऑपरेशन यात्री सुरक्षा
(B) ऑपरेशन सेल्फी
(C) ऑपरेशन मुस्कान
(D) हर घर तिरंगा
Ans :- (A) ऑपरेशन यात्री सुरक्षा

प्रश्न – हाल ही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न के 13 वें संस्करण में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(A) जलसा
(B) द रेपिस्ट
(C) सरदार उधम
(D) कबीर खान की फिल्म 83
Ans :- कबीर खान की फिल्म 83

प्रश्न – डाबर इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया हैं?
(A) मोहित बर्मन
(B) साकेत बर्मन
(C) अमित बर्मन
(D) कैलाश बर्मन
उत्तर :- (A) मोहित बर्मन

Current Affairs 2022 Important Topics

  • Rank Of India in Different World Indexes Report
  • National and International Appointments
  • Government Schemes and Policies
  • Important Books & Authors
  • Science & Technology
  • Agreements & Deals
  • National Affairs
  • Important Appointments
  • Sports Related News
  • International Affairs
  • Obituaries
  • State Current Affairs
  • Summits and Conference
  • Awards & Honors
  • Important Committees
  • Important Agreement & Deals
  • Defense, Space
  • Important Days & Themes
  • Financial News

करंट अफेयर्स 2022

करेंट अफेयर्स 2022 आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए मददगार साबित होने वाला है। साल 2022 में होने वाली किसी भी परीक्षा के लिए कम से कम पिछले छह महीने के करंट अफेयर्स का ज्ञान होना जरूरी है। इसलिए, रैंक और रिपोर्ट, उम्मीदवार खेल, अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार, नियुक्तियों, विज्ञान, शिखर सम्मेलन, वर्तमान बैंकिंग समाचार, समझौतों, सरकारी योजनाओं सहित नवीनतम जीके विषयों को जानने के लिए उक्त करंट अफेयर्स का उल्लेख कर सकते हैं।

19 अगस्त 2022 अति महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्न-उत्तर : यहां पर 19 अगस्त 2022 के दैनिक करंट अफेयर के प्रश्न उत्तर को शामिल किया गया है. उम्मीद करता हूं साथियों आपको यह करंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर की सीरीज पसंद आई होगी. यदि आपको यह सभी प्रश्नोत्तर अच्छे लगे हो तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा आपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Read Also:-

Tags : 19 August 2022 Current Affairs in Hindi, current affairs today,current affairs,today current affairs,august 2022 current affairs, current affairs revision,19 August current affairs,ssc current affairs,world current affairs,current affairs for ssc, august current affairs, 19 August Daily Current Affairs, 19 August 2022 Current Affairs Quiz, Daily top 10 Current Affairs Questions, Current Affairs for all exams, Weekly Current Affairs, Monthly current Affairs, daily current affairs,current affairs 2022, daily current affairs 2022,daily current affairs in hindi,current affairs august 2022,current affairs hindi,current affairs study iq,current affairs live,current affairs daily.

Telegram GroupJoin Now