सवाई माधोपुर जिला दर्शन (Sawai Madhopur District GK in Hindi)

Telegram GroupJoin Now

सवाई माधोपुर जिला दर्शन (Sawai Madhopur District GK in Hindi):- इस पोस्ट में सवाई माधोपुर का सामान्य परिचय, सवाई माधोपुर के उपनाम, सवाई माधोपुर का क्षेत्रफल, सवाई माधोपुर का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, सवाई माधोपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार, सवाई माधोपुर के प्रमुख मंदिर, सवाई माधोपुर के पर्यटन स्थल, सवाई माधोपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल, सवाई माधोपुर जिले की खनिज संपदा, सवाई माधोपुर के सामान्य ज्ञान, सवाई माधोपुर जिले के अभयारण्य इत्यादि को शामिल किया गया हैं।

Sawai Madhopur District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Sawai Madhopur Jila Darshan, Sawai Madhopur GK, Sawai Madhopur GK in Hindi, Sawai Madhopur Fort, GK Questions of Sawai Madhopur, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi, rajasthan gk,Sawai Madhopur district gk,complete Sawai Madhopur district gk,
सवाई माधोपुर जिला दर्शन (Sawai Madhopur District GK in Hindi)

सवाई माधोपुर जिले के महत्वपूर्ण तथ्य –

  • चौथ माता का मंदिर – चौथ माता कंजर जाति की आराध्य देवी है। जिनका प्रसिद्ध मंदिर चौथ का बरवाड़ा गांव (सवाई माधोपुर) में है। महिलाएं अपने पति की दीर्घायु मांगने के लिए कार्तिक कृष्ण चतुर्थी /करवा चौथ /नवंबर को चौथ माता का व्रत रखती है।
  • रामेश्वरम मंदिर – सवाई माधोपुर जिले के खंडार तहसील में चंबल, बनास एवं सीप नदियों के संगम पर प्रसिद्ध रामेश्वर मंदिर स्थित है , जहां पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा को मेला भरता है।
  • हीरामन का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर जिले में पशु रोगों एवं उनके लाभ के लिए चमत्कारी देवता का मेला है।
  • कल्याण जी का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर के गंगापुर में वैशाख पूर्णिमा को आयोजित होता है।
  • शिवाड़ का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ स्थान पर शिवरात्रि के अवसर पर भरता है।
  • श्री चौथ माता का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थान पर माघ कृष्ण चतुर्थी को भरता है।
  • चमत्कारी जी का मंदिर – सवाई माधोपुर जिले के निकट आलनपुर में चमत्कारी जी का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है। इसमें भगवान ऋषभदेव की प्रतिमा विराजमान है। यहां पर प्रतिवर्ष शरद पूर्णिमा को मेला भरता है।
  • गणेश मंदिर, रणथम्भोर – सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भोर में स्थित है। गणेश जी के इस मंदिर में गणपति के मात्र मुख वाली प्रतिमा विराजमान है। जिसमे गर्दन, शरीर, हाथ व अन्य अंग नहीं है। इस मंदिर में भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी (गणेश चतुर्थी) को प्रतिवर्ष गणेश मेला भरता है।
  • घुश्मेश्वर महादेव मंदिर (शिवाड़) – यह मंदिर सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ में स्थित है। इस मंदिर में भगवान शिव का बारहवां एवं अंतिम ज्योतिर्लिंग अवस्थित है।
  • धुंधलेश्वर का मंदिर – सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी के पास धुंधलेश्वर का प्राचीन मंदिर स्थित है। यहां पर भाद्रपद कृष्णा नवमी को मेला लगता है। इस मंदिर में भगवान आशुतोष का शिवलिंग स्थित है।
  • जगदीश मेला – यह मेला सवाई माधोपुर के कैमरी स्थान पर बसंत पंचमी एवं आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को भरता है।
  • श्री गणेश जी का मेला – यह मेला सवाई माधोपुर के रणथंबोर में भाद्रपद शुक्ला चतुर्थी को भरता है।
  • हिचकी माता का मंदिर – हिचकी माता का प्रसिद्ध मंदिर सनवाड़ गांव (सवाई माधोपुर) में स्थित है

सवाई माधोपुर जिले के महत्वपूर्ण प्रश्न – 

  • चौथ माता का आराध्य स्थल भी सवाईमाधोपुर है।
  • 1301 में रणथम्भौर के दुर्ग मे साका हुआ था।
  • यहाँ का मोरा सागर बांध पान की खेती के लिए प्रसिद्ध है।
  • यही पर काला गौरा भैरव का नौ मंजिला मंदिर है।
  • यह सर्वाधिक खस उत्पादक जिला है तथा अमरूद मण्डी के रूप में प्रसिद्ध है।
  • यहां पर रायसीना क्षेत्र में चीनी मिट्टी पाई जाती है।



  • बांसटोरडा नामक स्थान संगमरमर की मुर्तियो के लिए जाना जाता है।
  • रणथम्भौर के दुर्ग में 32 खम्भो की छतरी विशेष आकर्षण का केन्द्र है।
  • रणथम्भौर में दो अलग अलग पर्वत श्रृंखलाए अरावली व विंध्यांचल मिलती है।
  • इसकी स्थापना जयपुर नरेश माधोसिंह प्रथम द्वारा की गई।
  • यहां के रणथम्भौर के दुर्ग में स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में श्रद्धालु अपने सभी मंगल कार्यो के आमन्त्रण पत्र सबसे पहले भेजते है। यह विशेष आस्था का केन्द्र बन चुका है।
  • यहां का श्यामोता गांव मिट्टी के बर्तन व खिलौनो के लिए प्रसिद्ध है।
  • मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित रामेश्वर घाट पर चम्बल, बनास व सीप नदी त्रिवेणी संगम बनाती है।

  • सवाईमाधोपुर बाघो की गिरती संख्या के लिए भी चर्चित स्थल है।
  • यहां वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग सेंटर सफारी भी मौजुद है।
  • यहां के चौथ का बरवाड़ा नामक स्थान पर चौथ माता का मंदिर स्थित है जंहा पर प्रतिवर्ष माघ कृष्ण तृतीया से अष्टमी तक मेला भरता है।
  • इसरदा बांध बनास नदी पर बनाया गया है।
  • यह जिला अमरूद के लिए प्रसिद्ध है।
  • राज्य में सर्वाधिक बीहड़ भूमि का प्रसार इस जिले में है।
  • राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री श्री टीकाराम पालीवाल भी इसी जिले से है।

Read Also :

इसमें आप सभी के लिए सवाई माधोपुर का सामान्य परिचय, सवाई माधोपुर के प्रमुख मेले और त्यौहार, सवाई माधोपुर के पर्यटन स्थल, सवाई माधोपुर जिले की खनिज संपदा, सवाई माधोपुर जिले के अभयारण्य, सवाई माधोपुर के प्रमुख मंदिर, सवाई माधोपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल, सवाई माधोपुर के उपनाम, सवाई माधोपुर का अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार, सवाई माधोपुर का क्षेत्रफल, सवाई माधोपुर के सामान्य ज्ञान एवं इसके अलावा जितने भी सवाई माधोपुर जिले से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य थे, उन सभी को शामिल कर पेश किया है। उम्मीद है कि आप सभी को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Tags: Sawai Madhopur District GK in Hindi, Pushkar tirth, GK Question in Hindi, Pushkar place, Sawai Madhopur Jila Darshan, Sawai Madhopur GK, Sawai Madhopur GK in Hindi, Sawai Madhopur Fort, GK Questions of Sawai Madhopur, Rajasthan gk questions, Rajasthan gk pdf in Hindi, rajasthan gk,Sawai Madhopur district gk,complete Sawai Madhopur district gk,Sawai Madhopur district,complete Sawai Madhopur district gk part#1,Sawai Madhopur district tahshil,Sawai Madhopur gk,Sawai Madhopur district ke bare me,important facts about Sawai Madhopur district,about Sawai Madhopur district,Sawai Madhopur district history,rajasthan district gk,Sawai Madhopur district zila darshan,Sawai Madhopur district question bank,karoli district,Sawai Madhopur history,rajasthan gk trick,district Sawai Madhopur,bara district gk,baran district gk.

Telegram GroupJoin Now