19 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर

Telegram GroupJoin Now

19 जुलाई 2020 करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर(19 July 2020 Current Affairs in Hindi) – इस पोस्ट में 19 जुलाई 2020 के हिंदी करंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर दिए गए है। इसमें देश-विदेश के विभिन्न मुद्दे, खेल जगत इत्यादि से सम्बंधित विभिन्न तथ्य जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, को शामिल किया गया है। करंट अफेयर्स के प्रश्न आज-कल परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते है। ये प्रश्न IAS, RAS, SSC, BANK, RAILWAY, SSC CGL, BANK PO, LIC के अलावा विभिन्न सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सामान्य रूप से उपयोगी होते है।

19 July 2020 Current Affairs in Hindi

  • फीफा विश्व कप 2022 किस देश में आयोजित किया जाएगा? उत्तर- कतर
  • हाल ही में किसे ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड्स 2020 (Global Humanitarian Award 2020) के लिए आयोजित एक वेबिनार में “Top Publicist” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? उत्तर – सचिन अवस्थी
  • हाल ही में किसने ‘डिजिटल इंडो-इटैलियन बिजनेस मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग’ का उद्घाटन किया? उत्तर  – हरसिमरत कौर बादल (केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री)
  • हाल ही में भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किस शहर के एम्स में किया गया है ? उत्तर – पटना
  • “वंदे भारत मिशन” को किस योजना का नया अवतार कहा जाता है? उत्तर – एयर बबल
  • विश्व युवा कौशल दिवस 2020 का विषय क्या है? उत्तर – Skills for a Resilient Youth
  • कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक जहाज़ों के निर्माण हेतु किस देश के एएसकेओ मैरीटाइम के साथ समझौता किया है ? उत्तर – नॉर्वे
  • हाल ही में किस आईआईटी संसथान ने फोल्डेबल पोर्टेबल हॉस्पिटल बनाया है? उत्तर – आईआईटी मद्रास ने
  • हाल ही में किसने दिल्ली में एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण प्रौद्योगिकी सम्मेलन के 5 वें संस्करण का उद्घाटन किया ? उत्तर – श्रीपद येसो नाइक
  • भारत और किस देश ने साइबर अपराध से निपटने हेतु अपने सहयोग का विस्तार करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं ? उत्तर- इज़राइल
  • उपभोक्ताओं को भ्रामक विज्ञापनों से बचने के लिए सरकार ने नया उपभोक्ता सरंक्षण कानून 2019 कब से लागु करने की घोषणा की है? उत्तर – 20 जुलाई से
  • भारत का पहला केबल रेल पुल “अंजी खाद पुल” कटरा और रियासी को किससे जोड़ेगा ? उत्तर – जम्मू और कश्मीर
  • किस राज्य में स्थित पोबा आरक्षित वन को वन्यजीव अभयारण्य के रूप में उन्नत किया जाएगा? उत्तर – असम
  • हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने हाईकोर्ट में कितने जजों की स्थाई नियुक्ति को मंजूरी दे दी है? उत्तर – 9 जजों की।
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ‘The Tangrams’ नामक पुस्तक का विमोचन किया? उत्तर – अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने
  • चंद्रिका प्रसाद संतोखी किस देश के नए राष्ट्रपति नियुक्त किये गए हैं ? उत्तर –सूरीनाम

यह भी पढ़ें:-

Tags: Today’s Current Affairs in Hindi, Daily Current Affairs in Hindi, 19 July 2020 Current Affairs in Hindi, 19 july current affairs questions for ssc bank ras ias bank po ibps ssc cgl ssc chsl etc.

Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment