29 December 2021 Current Affairs in Hindi | 29 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स

Telegram GroupJoin Now

29 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स

प्रश्न. जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता हैं? 

(A) 28

(B) 29
(C) 30
(D) 31



उत्तर:- 29


प्रश्न. किस बैंक ने यू ग्रो कैपिटल के साथ एक सह ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ इंडिया
उत्तर:- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने सामाजिक सुधारो के उद्देश्य से समाज सुधार अभियान शुरू किया है ?
(A) असम
(B) ओडिशा
(C) बिहार
(D) हरियाणा
उत्तर:- बिहार


प्रश्न. दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वे किस जिले में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी गई?

(A) सुल्तानपुर

(B) जौनपुर

(C) बरेली

(D) शाहजहांपुर

उत्तर:- शाहजहांपुर


प्रश्न. एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का खिताब हाल ही में किसने जीता है?

(A) आस्ट्रेलिया

(B) दक्षिण कोरिया

(C) भारत

(D) वेस्टइंडीज

उत्तर:- दक्षिण कोरिया


प्रश्न. किस राज्य सरकार ने कपड़ो के थैलियो के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मिनडुम मंजपयी योजना को शुरू किया है ?
(A) राजस्थान
(B) आंध्र प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर:- तमिलनाडु


प्रश्न. के एस सेतुमाधवन का निधन हुआ है वे कौन थे ?
(A) पत्रकार
(B) गायक
(C) फ़िल्म निर्माता
(D) डॉक्टर
उत्तर:- फ़िल्म निर्माता


प्रश्न. किसे IPL में ” सनराइज़र्स हैदराबाद ” टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है ?
(A) रिकी पॉइंटिंग
(B) क्रिस गेल
(C) ब्रायन लारा
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- ब्रायन लारा


प्रश्न. किस राज्य की विधानसभा ने धर्म की स्वंत्रता के अधिकार का सरंक्षण विधेयक पारित किया है ?
(A) राजस्थान
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) असम
उत्तर:- कर्नाटक


प्रश्न. राष्ट्रीय ऊर्जा सरंक्षण पुरस्कार 2021 किस हवाई अड्डे को मिला है ?
(A) कोचीन एयरपोर्ट
(B) चेन्नई एयरपोर्ट
(C) हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट
(D) इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट
उत्तर:- हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट


प्रश्न. किसे प्रतिस्ठत ” साउथ अफ्रीकन ऑफ द ईयर ” पुरष्कार के लिए चुना गया है ?
(A) विवेक गोगिया
(B) डॉ इम्तियाज़ सुलेमान
(C) एच ओ सूरी
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- डॉ इम्तियाज़ सुलेमान


प्रश्न. किस बैंक के MD & सीईओ विश्ववीर अहूजा ने इस्तीफा दिया है ?
(A) BOB
(B) यस बैंक
(C) RBL बैंक
(D) SBI बैंक
उत्तर:- RBL बैंक


प्रश्न. भारतीय नोसेना के जहाज INS खुखरी को कितने साल की सेवा के बाद हटा दिया गया है ?
(A) 38
(B) 39
(C) 40
(D) 32
उत्तर:- 32


प्रश्न. मोस्ट इनोवेटिव रिसर्च इंस्टीट्यूटशंस में किसने पहला स्थान हासिल किया है ?
(A) IIT दिल्ली
(B) IIT रुड़की
(C) IIT मद्रास
(D) IIT कानपुर
उत्तर:- IIT रुड़की


प्रश्न. किसने दुनिया का सबसे बड़ा टेलिस्कोप जेम्स वेब स्पेस लॉन्च किया है ?
(A) ISRO
(B) नासा
(C) CNSA
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- NASA


प्रश्न. केन्द्र सरकार द्वारा किस वर्ष तक शत प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से नव भारत साक्षरता अभियान की शुरूआत की गयी है?

(A) 2026

(B) 2030

(C) 2028

(D) 2025

उत्तर:- 2030


प्रश्न. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक या ऊपर की कक्षा के प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर फी टैबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021 का शुभारंभ कहां से किया गया है ?

(A) लखनऊ

(B) गोरखपुर

(C) वाराणसी

(D) कानपुर

उत्तर:- लखनऊ


प्रश्न. FIH 2021 द्वारा जारी पुरषो की रैंकिंग में कौन शिर्ष पर रहा है ?
(A) बेल्जियम
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) पाकिस्तान
उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया


प्रश्न. मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड 2021 से हाल ही में सम्मानित किया गया है?
(A) अनिल प्रकाश जोशी

(B) रिधिमा पांडे

(C) विधुत मोहन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर:- उपरोक्त सभी


प्रश्न. दिसंबर 2021 में, किसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की?
(A) हरभजन सिंह

(B) इरफान पठान

(C) युवराज सिंह

(D) एम. एस. धोनी

उत्तर:- इरफान पठान


प्रश्न. गुड गवर्नेंस इंडेक्स में कौन शिर्ष पर रहा है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) गोवा
(D) केरल
उत्तर:- गुजरात

यह भी पढ़े:-

Tags: Daily Current Affairs in Hindi PDF Current Affairs December 2021 in Hindi PDF 27 December 2021 Current Affairs in Hindi.

Telegram GroupJoin Now