26 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स | 26 December 2021 Current Affairs in Hindi

Telegram GroupJoin Now

26 दिसंबर 2021 करंट अफेयर्स


प्रश्न. क्रिसमस डे कब मनाया जाता हैं? 

(A) 24 दिसंबर 

(B) 25 दिसंबर



(C) 26 दिसंबर 
(D) 27 दिसंबर 

उत्तर:- 25 दिसंबर 


प्रश्न. भारतीय राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 दिसंबर
(B) 21 दिसंबर
(C) 23 दिसंबर
(D) 24 दिसंबर
उत्तर:- 23 दिसंबर


प्रश्न. नेतृत्व प्रतिबद्धता 2021 के लिए सयुंक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार किसने जीता है ?
(A) नीना गुप्ता
(B) दिव्या हेगड़े
(C) नमिता विकास
(D) उमेश सिंह
उत्तर:- दिव्या हेगड़े


प्रश्न. वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस टैक्स कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़ा है ?
(A) 38%
(B) 49%
(C) 54%
(D) 67%
उत्तर:- 54%


प्रश्न. ICC अंडर 19 क्रिकेट विश्वकप 2022 की मेजबानी कौन करेगा ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूज़ीलैंड
(C) वेस्टइंडीज
(D) अमेरिका
उत्तर:- वेस्टइंडीज


प्रश्न. ओडिशा के सबसे लंबे पूल टी सेतु का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
(A) पूरी
(B) कटक
(C) भुवनेश्वर
(D) इनमे से कोई नही
उत्तर:- कटक



प्रश्न. यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में कौनसा देश शिर्ष पर रहा है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) नेपाल
उत्तर:- अमेरिका



प्रश्न. किस राज्य की विधानसभा ने मांब वॉयलनस ओर लीचिंग को रोकने के लिए विधयेक पारित किया है ?
(A) हरियाणा
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) बिहार
उत्तर:- झारखंड


प्रश्न. किस देश ने सिनेमेटिक रिलीज़ में सेंसरशिप को समाप्त करने की घोषणा की है ?
(A) अमेरिका
(B) UAE
(C) जापान
(D) भारत
उत्तर:- UAE


प्रश्न. ” स्पाइस स्टेटिस्टिक्स एट ए ग्लांस ” नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर:- नरेंद्र सिंह तोमर


प्रश्न. सब्सक्रिप्शन आधरित सोशल मीडिया प्लेटफार्म onlyfans का सीईओ कौन बना है ?
(A) विवेक गोगिया
(B) आम्रपाली गन
(C) उनसू किम
(D) उमेश सिंह
उत्तर:- आम्रपाली गन



प्रश्न. बैंको के बीच डिजिटल भुगतान में किस बैंक ने शिर्ष स्थान हासिल किया है ?
(A) SBI
(B) PNB
(C) BOB
(D) HDFC
उत्तर:- BOB



प्रश्न. किसने अपनी पहली पुस्तक बैचलर डैड का विमोचन किया है ?
(A) करण जौहर
(B) तुषार कपूर
(C) सलमान खान
(D) कैटरीना कैफ
उत्तर:- तुषार कपूर


प्रश्न. एशियन पुरुष चैंपियन ट्रॉफी में भारत ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता है ?
(A) दक्षिण कोरिया
(B) जापान
(C) पाकिस्तान
(D) जापान
उत्तर:- पाकिस्तान


प्रश्न. हुंडई मोटर इंडिया ने किसे अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?
(A) पीवी सिंधू
(B) अदिति अशोक
(C) साइना नेहवाल
(D) विराट कोहली
उत्तर:- अदिति अशोक


प्रश्न. जूनियर US ओपन स्कवॉश टूर्नामेंट किसने जीता है ?
(A) कैट ब्लेचमेंट
(B) जायदा मोरौ
(C) अनाहत सिंह
(D) इनमे से कोई नहीं
उत्तर:- अनाहत सिंह

यह भी पढ़े:-

Tags: 29 Dec Current Affairs 26 January 2021 Current Affairs in Hindi Current Affairs December 28, 2020 Current Affairs of 28 December 2020 30 Current Affairs of 2020 30 Dec Current Affairs 27 Current Affairs AffairsCloud Paid PDF Free Download 2020

Telegram GroupJoin Now