भारत में यूरोपियों का आगमन से संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने पुलीकट में कब पहला कारखाना स्थापित किया → 1610 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने सूरत में कब पहला कारखाना स्थापित किया → 1616 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डिसूजा ने विमलीपट्टनम में कब पहला कारखाना स्थापित किया → 1641 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने करिकल में कब पहला कारखाना स्थापित किया → 1645 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने चिनसुरा में कब पहला कारखाना स्थापित किया → 1653 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने कासिम बाजार, बसागेरे, पटना, बालासोर, नागपट्टनम में कब कारखाने स्थापित किए → 1658 ई.
  • फ्रांसिस्को डी अलमीडा पुर्तगालियों का प्रथम गवर्नर कब बना → 1505-1509 ई.
  • अल्फांसो द अल्बुकर्क को सेना का कमांडर कब बनाया गया → 1503 ई.
  • अल्बुकर्क ने कब बीजापुर के शासक से गोवा छीन लिया → 1510 ई.
  • निन-डी-कुन्हा कब गवर्नर बना → 1529-1538 ई.
  • राजधानी कोचीन से गोवा कब स्थानांतरित की गई → 1530 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा कब गवर्नर बना → 1542-1545 ई.

  • वर्ष 1492 ई. में स्पेन का कौन यात्री भारत की खोज में निकला → कोलम्बस
  • कोलम्बस ने कहाँ की खोज की → अमेरिका
  • वर्ष 1486 में किस पुर्तगाली नाविक ने उत्तमाशा अंतरीप की खोज की → बार्थोलेम्यो
  • वास्कोडिगामा ने भारत की खोज कब की → 1498 ई.
  • कालीकट के बंदरगाह पर वास्कोडिगामा कब पहुंचा → 17 मई, 1498
  • भारत खोज कार्य में उसकी सहायता किस गुजराती पथ-प्रदर्शक ने की थी → अब्दुल मुनीक
  • वास्कोडिगामा का स्वागत कालीकट में किसने किया → जमोरिन (हिन्दू शासक)
  • 1500 ई. में 13 जहाजी बेड़ों के साथ कौन यात्री भारत आया → पेड्रो अल्चारेज कैब्रालके
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा के साथ कौन प्रसिद्ध जेसुइट संत भारत आया था → फ्रांसिस्को जेवियर
  • डच ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई थी → 1602 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने अपना पहला कारखाना मसूलीपट्टनम में कब स्थापित किया → 1605 ई.
  • 1665 ई. में कंपनी ने 10 पाउंड प्रति वर्ष के भाड़े पर चार्ल्स द्वितीय से कोन-सा शहर प्राप्त किया → बंबई
  • बंबई के पहले गवर्नर (1669-1677 ई.) कौन थे → गेराल्ड औंगियार
  • 1639 ई. में फ्रांसिस डे ने चंद्रगिरी के राजा से क्या प्राप्त किया → मद्रास
  • मद्रास में स्थापित किलाबंद कारखाना को क्या कहा गया → फोर्ट सेंट जार्ज

  • 1658 ई. में पूर्वी भारत की अंग्रेज बस्तियाँ किसके अधीन कर दी गई → फोर्ट सेंट जार्ज
  • पूर्वी भारत की अंग्रेज बस्तियों में कौन शामिल थे → बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा
  • उड़ीसा के हरिहरपुर तथा बालासोर में कारखाने कब लगाए गए → 1633 ई.
  • हुगली में कारखाना कब स्थापित किया गया → 1651 ई.
  • मार्टिन अलफांसो डि सूजा ने कोचीन में कारखाना कब स्थापित किया → 1663 ई.
  • डच शक्ति बंदारा के युद्ध में अंग्रेजों के द्वारा कब पूर्णतः ध्वस्त हो गई → 1759 ई.
  • डचों को अंग्रेजों ने भारत से बाहर कब निकाल दिया था → 1795 ई.
  • 1559 ई. में सर्वप्रथम स्थल मार्ग से भारत आने वाला प्रथम ब्रिटिश या कौन था → जॉन मिल्डेनहाल
  • द गवर्नर एण्ड कंपनी ऑफ मर्चेन्ट्स ऑफ ट्रेडिंग इन टू द ईस्ट इंडीज की स्थापना कब हुई → 1599 ई.
  • जहाँगीर ने अंग्रेजों को सूरत में व्यापारिक कोठी स्थापना का शाही फरमान कब जारी किया → 1615 ई.
  • सर टॉमस रो जेम्स प्रथम के राजदूत के रूप में जहाँगीर के दरबार में कब आए → 1615 ई.
  • सर टॉमस रो जहाँगीर के दरबार में कब तक रहे → 1618 ई.
  • अंग्रेजों ने 1619 ई. तक कारखाने कहाँ लगाए जो सूरत के नियंत्रण में थे → आगरा, अहमदाबाद, बड़ौदा, भड़ौच
  • 1620 ई. में ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपनी बस्ती कहाँ बनाई → त्रैकोवार (तमिलनाडु)

  • ईस्ट इंडिया कंपनी ने श्रीरामपुर (बंगाल) में अपनी बस्ती कब बनाई → 1676 ई.
  • अपनी सारी सम्पत्ति उन्होंने अंग्रेजों को कब बेच दी → 1845 ई.
  • भारत में फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई → 1664 ई.
  • फ्रांसीसी ईस्ट इंडिया कंपनी किस नाम से स्थापित हुई → कंपनी द इंड ओरिएंटल
  • 1690 ई. में सुतानाती में किसने कारखाना स्थापित किया → जॉब चारनॉक
  • सुतानाती, कालीकट तथा गोविंदपुर की जमींदारी अंग्रेजों ने कब प्राप्त की → 1698 ई.
  • ये तीनों गाँव बाद में किस शहर के रूप में उभरे → कलकत्ता
  • सुतानाती कारखाने को 1700 ई. में नए रूप में क्या नाम दिया गया→ फोर्ट विलियम
  • बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा को किसके अधीन कर दिया गया → फोर्ट सेंट जार्ज
  • डेनमार्क की ईस्ट इंडिया कंपनी कब बनी → 1616 ई.
  • पुर्तगालियों ने भारत में पहली प्रिंटिंग प्रेस की स्थापना कब की → 1556 ई.
  • डच ईस्ट इंडिया कंपनी अपने स्वर्ण पैगोडा (सिक्के) कहाँ ढालती थी → पुलिकट
  • किसे निर्यात की प्रमुख मद बनाने का श्रेय डच ईस्ट इंडिया कंपनी को है → भारतीय वस्त्र
  • जहाँगीर ने 1608 ई. में किस ब्रिटिश प्रतिनिधि को 400 जात रैंक का मनसब तथा खान की उपाधि दी थी → विलियम हाकिंस
  • औरंगजेब से फरमान हासिल कर सूरत में पहला कारखाना कब खोला गया → 1668
  • 1673 ई. में वलिकोंडापुरम से कौन-सा गाँव प्राप्त कर पांडिचेरी की नींव डाली गई → पुर्दूचरी
  • बंगाल के सूबेदार शाइस्ता खाँ की अनुमति से 1673 ई. में कारखाना कहाँ स्थापित हुआ → चंद्रनगर

  • बाद में चंद्रनगर की किलेबंदी कर क्या नाम रखा गया → फोर्ट, अर्लिऐंस
  • पुर्तगाली ईसाई मिशनरियों ने कब ईसाई धर्म न्यायाधिकरण व्यवस्था लागू की → 1560 ई.
  • पुर्तगाली कंपनी द्वारा अपने अधीन प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर वसूले जाने वाले सुरक्षा कर को क्या कहते थे → कार्तेज
  • पुर्तगाली मध्य अमेरिका से भारत में क्या लेकर आये → आलू, तंबाकू, मकई
  • पुर्तगाली सोने के सिक्के क्या कहलाते थे → क्रूसेडो
  • इटली के सिक्के क्या कहलाते थे → फ्लोरीन औरडूकाट
  • गोवा अधिग्रहण में अल्बुकर्क की सहायता किस हिन्दू ने की थी → तिमैया
  • पुर्तगालियों के भारत आगमन से किस स्थापत्य कला की शुरूआत हुई → गोथिक
  • चिनसुरा के डच फोर्ट को क्या कहा जाता है → गुस्तावल फोर्ट
  • गोलकुण्डा के सुल्तान से अंग्रेजों ने सुनहरा फरमान कब प्राप्त किया → 1632 ई.
  • डेन कंपनी ने तमिलनाडु के त्रैकोबार में अपना कारखाना कब स्थापित किया → 1620 ई.
  • डचों ने कहाँ पर 10 अंग्रेज तथा 9 जापानियों का संहार किया था → अंबोचना
  • कौन-सा ब्रिटिश अधिकारी फर्रुखसियर के काल में मुगल दरबार में उपस्थित हुआ था → जॉन सुर्मन
  • ईस्ट इंडिया कंपनी ने पूर्व के साथ व्यापार करने हेतु 15 वर्ष का एकाधिकार पत्र किससे प्राप्त किया → एलिजाबेथ
  • 1662 ई. में इंग्लैंड के चार्ल्स द्वितीय ने पुर्तगाली राजकुमारी से विवाह कर दहेज में क्या प्राप्त किया → बंबई
  • भारत में फ्रांसीसी मुख्यालय पांडिचेरी से पहले कहाँ था → सूरत

यह भी पढ़े :-



tags: kis yantra ke avishkar se lambi samudri yatra aasan ho gayi bharat me european ka aagman objective questions in hindi bharat me european ka aagman objective questions in hindi pdf bharat aane wala pratham european kon tha bharat mein sabse pehle vyapar karne kaun aaya tha bharat mein european vyapari company ka aagman bharat ke european aagman purtgali mcq in hindi

Telegram GroupJoin Now