कृषि एवं पशुपालन से संबंधित प्रश्न उत्तर

Telegram GroupJoin Now

 

  • झम खेती प्रणाली को पश्चिमी घाट में क्या कहा जाता है → कुमारी
  • सिंचाई साधन के अभाव वाले किन क्षेत्रों को शुष्क कृषि के अंतर्गत रखा गया है → 50 सेमी से कम वर्षा वाले
  • बड़ी फर्मों एवं बड़े पैमाने पर मशीनों द्वारा की गई कृषि किस प्रकार की है → विस्तृत कृषि
  • वायु कृषि प्रणाली किस देश के द्वारा विकसित की गई → इजरायल
  • किस कृषि प्रणाली में बंद डिब्बों में बीज उगाया जाता है → वायु कृषि
  • जायद की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → फरवरी से अप्रैल, जून-जुलाई
  • रिले क्रॉपिंग एवं ओवर लैपिंग क्रॉपिंग के नाम से किसे जाना जाता है → बहुफसली कृषि
  • दो असमान फसलों को साथ-साथ एक ही खेत पर उगाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है → अंतवर्षीय कृषि
  • वन विभाग द्वारा विकसित फसलोत्पादन एवं वन प्रबंध की युवा प्रणाली कौन-सी हैं → टांग्या प्रणाली
  • टांग्या प्रणाली को अन्य किस नाम से जाना जाता है → कृषि वन प्रणाली
  • कितना कृषि भूमि क्षेत्र वर्षा पर निर्भर है → 60%
  • कुल क्षेत्रफल के कितने भाग पर खेती की जाती है → 57.1%
  • कृषि में रबी, खरीफ तथा जायद किससे संबंधित हैं → फसल ऋतुएँ
  • रबी की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → अक्टूबर-नवंबर से मार्च-अप्रैल
  • खरीफ की फसल किन माह में बोई व काटी जाती है → जून-जुलाई से अक्टूबर-नवंबर
  • झूम खेती प्रणाली को राजस्थान में क्या कहा जाता है → वालरा
  • झूम खेती प्रणाली को मध्य प्रदेश में क्या कहा जाता है → डाहा

  • झुम खेती प्रणाली को हिमालय में क्या कहा जाता है → खील
  • किसी स्थान विशेष पर स्थायी निवासी किसानों एवं उसके परिवार द्वारा मिलजुलकर की गई कृषि क्या कहलाती है → स्थानबद्ध कृषि
  • भूमि की ढाल की आड़ी दिशा में बनाई गई वेदिकाओं पर की जाने वाली कृषि क्या कहलाती हैं → वेदिका कृषि
  • किस प्रणाली को समोच्च या वेदिका कृषि के साथ संयुक्त रूप से अपनाया जाता है → पट्टिका कृषि
  • किस कृषि के अंतर्गत चरागाह या अन्य वर्ग की भूमियों में ढाल की आड़ी दिशा में समोच्च रेखाओं का प्रयोग कर कृषि की जाती है → समोच्च कृर्षि
  • वायु कृषि प्रणाली में पौधों की अमावृत जड़ों को कैसे भोजन दिया जाता है → कंप्यूटर चालित फुहारों द्वारा
  • किस कृषि के अंतर्गत कृषि करने वाले पूरे परिवार या क्षेत्र में ही पूरे कृषि उत्पादन का उपयोग होता है → जीविका कृषि
  • बड़े पैमाने पर मुख्यतः एक नकदी फसल का उत्पादन किस कृषि प्रणाली के अंतर्गत आता है → रोपण कृषि
  • आंध्र प्रदेश व ओड़िशा में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → पोड
  • बेवर, मशान, पेडा, बीरा तथा डाह कौन-से राज्यों में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को कहा जाता है → मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
  • स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को हिमाचल क्षेत्र में क्या कहा जाता है → खील
  • भारत के किस राज्य में जल कृषि का प्रयोग किया जाता है → जम्मू-कश्मीर
  • स्थानांतरण निर्वाहन कृषि असम राज्य में किस नाम से जानी जाती है → झूम
  • केरल राज्य में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → पोनम
  • किस प्रकार की कृषि में कुल कृषि भूमि का अधिकांश भाग लगा है → गहन कृषि
  • कृषि की सेरीकल्चर शाखा के अंतर्गत किसका उत्पादन किया जाता है → रेशम
  • सिल्वीकल्चर शाखा के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → वन कृषि
  • हॉर्टिकल्चर के अंतर्गत किसको उत्पादन किया जाता है → फलों का

  • पश्चिमी घाट में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता है → कुमारी
  • दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में स्थानांतरण निर्वाहन कृषि को क्या कहा जाता → वालरा
  • भारत के अधिकांश भागों में कृषि की कौन-सी पद्धति प्रचलित है → स्थायी निर्वाह कृषि
  • अत्यंत लाभदायक कृषि प्रणाली कौन-सी है → मिश्रित कषि
  •  19वीं शताब्दी में रोपण कृषि किसके द्वारा प्रारंभ की गई → अंग्रेजों द्वारा
  • रबर, चाय, कहवा, कॉफी , मसाले, नारियल और सेब, अंगूर, संतरा किस कृषि में उगाए आते हैं → रोपण कृषि
  • मेरीकल्चर के अंतर्गत क्या होता है → समुद्री जीव उत्पादन
  • किस कृषि पद्धति के अंतर्गत बागानी कृषि आती है → पूँजी आधारित कृषि
  • चावल के उत्पादन में विश्व में भारत का कौन-सा स्थान है → दूसरा
  • चावल के उत्पादन में विश्व में पहला स्थान किसका है → चीन
  • चावल की फसल में खेतों में कितने दिन पानी भरा रहना चाहिए → 75 दिन
  • पीसीकल्चर के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → मत्स्य पालन
  • विटीकल्चर के अंतर्गत किसकी कृषि की जाती है → अंगूर
  • एपिकल्चर के अंतर्गत क्या होता है → मधुमक्खी पालन
  • फ्लोरीकल्चर के अंतर्गत कौन-सी कृषि की जाती है → फूलों की
  • बिहार राज्य में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन से हैं → भदोई, अगहनी
  • असम राज्य में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन-से हैं → आडू, बाओ/साली
  • चावल को क्यारियों में रोपने के बाद कितने सप्ताह में पौधे बड़े हो जाते हैं → 4-5
  • विश्व की सर्वाधिक उत्पादन क्षमता वाली धान की किस्म कौन-सी हैं → लूनी श्री
  • गेहूं की बुआई के समय कितना तापमान आवश्यक होता हैं → 10-15° सेग्रे.
  • भारत में खाद्यान्नों के अंतर्गत कितने प्रतिशत भाग पर चावल की खेती की जाती है → 24%
  • उत्तर प्रदेश राज्य में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन-से हैं → कुवारी, अगहनी
  • पश्चिम बंगाल में चावल की कृषि के विभिन्न नाम कौन से हैं → अमन, बोडो/बोरो

  • भारत में खाद्यान्नों के अंतर्गत बोई गई कुल भूमि के कितने भाग पर गेहूँ बोया जाता है → 11%
  • उत्तर भारत की प्रमुख रबी फसल कौन-सी है → जौ
  • जौ की फसल के लिए वार्षिक वर्षा कितने सेमी उपयुक्त है → 75 सेमी
  • जौ की फसल कितने माह में तैयार हो जाती है → 5 माह
  • के. 24, के. 70, कैलाश, आजाद, आर.डी. 103, डोलमा किस फसल की महत्वपूर्ण किस्में हैं → जौ
  • विश्व के कुल उत्पादन का भारत में मक्का का कितना उत्पादन होता है → 1.5%
  • मक्का की फसल हेतु कितनी वर्षा हानिकारक है → 100 सेमी से अधिक
  • गेहूं के पकने के समय कितना तापमान आवश्यक होता है → 20°-28° सेग्रे
  • गेहूँ के लिए कितने सेमी वर्षा आदर्श मानी गई हैं →50-70 सेमी
  • सोना 227, कल्याण सोना, सोनालिका, शरबती सोनेरा, सोनेरा-63, सोनेरा-64, सफेद लरमा, छोटी लरमा किस्में किस कृषि की हैं → गेहूँ
  • बाजरा की फसल कब काटी जाती है → सिंतबर से फरवरी
  • रागी किस राज्य का सर्वप्रमुख फसल है → कर्नाटक
  • जी.पी.यू. 24, एच.पी.बी. 1, ई 2, बी. एल. 149 किस फसल की प्रमुख किस्में है → रागी
  • दालों के उत्पादन में वृद्धि एवं उन्नत किस्म के लिए केंद्र सरकार ने कौन-सी परियोजना प्रारम्भ की → राष्ट्रीय दाल विकास परियोजना
  • गंगा 101, गंगा सफेद 2, गंगा 3, दक्कन, हिमालय 123, हि-स्टार्च, सोना विक्रम, जवाहर, उदयुपर, अम्बर, विजय किस फसल की उन्नत किस्में हैं → मक्का
  • ज्वार की फसल क्रमशः किस माह में बोई जाती है → जुलाई, नवंबर
  • बाजरा की फसल कब बोई जाती है → मई से सिंतबर
  • गन्ने की फसल तैयार होने कितना समय लगता है → एक वर्ष
  • गन्ने की फसल हेतु कितनी वर्षा आवश्यक होती है → 100 से 200 सेमी
  • सरसों और तोरी की फसल हेतु रानी व आवश्यक होती है → 75-150 सेमी
  • सरसों और तोरी किन फसलों के साथ बोई जाती हैं → चना, गेंहू, मटरमुंगफली उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है →दूसरा
  • विश्व के कुल उत्पादन का भारत में मूँगफली का उत्पादन कितना होता है → 32%
  • मूंगफली की फसल कब बोई जाती है → मई से अगस्त
  • कुल दलहन उत्पादन में चना की कितनी भागीदारी है → 40%



  • एच208, एच 355, जी130, टी.3, आर. एस.10, अन्नागिरी, चक्का किस फसल की प्रमुख किस्में है → चना
  • अरहर के पौधों में फूल निकलते तथा पकते समय कैसा मौसम उपयुक्त है → सूर्य के प्रकाश वाला
  • व्यावसायिक फसलों को और किस नाम से जाना जाता है → नकदी फसल
  • पूरे विश्व के गन्ना उत्पादन क्षेत्र का कितना का कितना भाग भारत मे है → 35%
  • गन्ना उत्पादन में भारत का विश्व की सा स्थान है → दुसरा
  • विश्व में गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान किस देश का है → ब्राज़ील
  • विश्व में अलसी उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है → चौथा
  • विश्व में अलसी उत्पादन का भारत में कितना भाग पैदा होता है → 12%
  • 40 से 50% तक तेल वाली रबी फसल कौन-सी है → सोयाबीन
  • देश का 80% सोयाबीन किस राज्य में पैदा होता है → मध्य प्रदेश
  • भारत का चीन के बाद पूरे विश्व में सब्जियों के उत्पादन में कौन-सा स्थान है → दूसरा
  • मुख्य सब्जी कौन-सी है → आलू
  • मूंगफली की फसल कब प्राप्त कर ली जाती है → नवंबर से जनवरी
  • विश्व के कुल तिल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है → दूसरा
  • तिल के पौधे खेतों में किस कारण नष्ट हो जाते हैं → जल रुकने से
  • किस फसल से तेल तथा रेशा दोनों प्राप्त होते हैं → अलसी
  • केरल, कर्नाटक, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, तमिलनाडु किस फसल के प्रमुख उत्पादक हैं → सुपारी
  • महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलना, केरल किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → केला
  • कर्नाटक, सिक्किम, केरल, तमिलनाडु किस फसल के प्रमुख उत्पादक → इलायची
  • केरल व आंध्र प्रदेश किस फसल के प्रमुख उत्पादक हैं → काजु
  • छत्तीसगढ़ , गजरात, आन्ध्र प्रदेश किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → अलसी
  • महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा,केरल किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → लाल मिर्च
  • विश्व सब्जी उत्पादन में भारत का कितना हिस्सा है → 14.4%
  • मटर के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → प्रथम
  • हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर किस फसल के प्रमुख उत्पादक हैं → सेब

  • हैंप (सन) के प्रमुख उत्पादक, राज्य कौन हैं → छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश
  • झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → लाख
  • उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → आम
  • महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, मेघालय, सिक्किम किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → संतरा
  • लौंग का प्रमुख उत्पादक राज्य की है → केरल
  • केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → कोको
  • अदरक के प्रमुख उत्पादक राज्य कौन हैं → केरल, मेघालय
  • महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, उत्तर प्रदेश किस फसल के प्रमुख उत्पादक है → अंगूर
  • केसर का प्रमुख उत्पादक राज्य कौन-सा है → जम्मू और कश्मीर
  • हल्दी के प्रमुख उत्पादक राज्य कौन-से हैं → आंध्र प्रदेश, ओडिशा
  • पहला रबर का वृक्ष केरल में पेरियार नदी के किनारे कब लाया गया → 1902 ई.
  • पहला रबर का वृक्ष कहाँ से मैंगवाया गया था → दक्षिण अमेरिका
  • रबर के लिए कितनी वर्षा आवश्यक होती है → 200 सेमी
  • केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु किस फसल के प्रमुख उत्पादक हैं → काली मिर्च
  • असम, मेघालय, प. बंगाल, त्रिपुरा किस फसल के प्रमुख उत्पादक हैं → अनन्नास
  • रागी फसल के प्रमुख उत्पादक राज्य कौन से हैं → कर्नाटक, तमिलनाडु
  • पूरे विश्व की कितने प्रतिशत चाय भारत में पैदा होती है → 28%
  • अंतरराष्ट्रीय चाय व्यापार में भारत का कितना हिस्सा है → 15%
  • वर्तमान में कितने क्षेत्र में चाय की खेती की जाती है → 4.35 करोड़ हेक्टेयर
  • चाय के उद्यान पहाड़ी ढालों पर मुख्य रूप से कितने मीटर की ऊँचाई पर मिलते हैं → 610-1830 मीटर
  • भारत में रबर के कलमी पौधों को कहाँ से आयात किया जाता है → इंडोनेशिया तथा मलेशिया
  • कलमी वृक्ष से बीज पौधों की अपेक्षा कितना अधिक दूध मिलता है → चौगुना
  • भारत में कौन-सा राज्य देश के कुल उत्पादन का 85% रबर उत्पादन करना → केरल
  • रबर उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा थान है → चौथा
  • कहवा (कॉफी) को व्यापारिक उत्पादन कब शुरू हुआ → 1820

  • पूरे विश्व कहवा उत्पादन का कितना भाग भारत में होता है → 4%
  • भारत में कहवा की कौन-सी दो किस्में पैदा की जाती हैं →अरेबिका, रोबेस्टा
  • उच्च कोटि का कहवा कौन-सा है → अरेबिका
  • कौन-सा कहवा रोगरोधी हैं → रोबेस्टा
  • दार्जिलिंग की चाय किसकी अधिकता के कारण सुगंधित होती है → पोटाश एवं फास्फोरस
  • भारत अपने कुल उत्पादन का कितना भाग चाय का निर्यात करना है → 20%
  • भारत द्वारा कितने देशों को चाय का निर्यात किया जाता है → 80
  • चाय के निर्यात में भारत कौन-से स्थान पर है → तीसरा
  • भारत में कितने प्रकार का तंबाकू पैदा होता है → 60
  • तंबाकू की मुख्य किस्में कौन-सी हैं → निकोटिना टुबैकम, निकोटिना रस्टिका
  • प्राचीन साक्ष्यों के अनुसार भारत में कब से कपास की खेती होती है → 2500 ई.पू.
  • कुल विश्व कपास उत्पादन का कितना भाग भारत में पैदा होता है → 14.5%
  • देश के कहवा क्षेत्र का कितना दक्षिण भारत के राज्यों में स्थित है → 90%
  • सर्वप्रथम कब पुर्तगालियों ने तंबाकू का पौधा भारत में लगाया था → 1508 ई.
  • कुल विश्व तम्बाकू उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी कितनी है → 7%
  • तंबाकू की पैदावार के लिए किस प्रकार के मौसम की आवश्यकता होती है → पाला रहित (200 दिन)
  • वर्तमान समय में विश्व के कुल पटसन का कितना भाग भारत उत्पन्न करता है → 52.7%
  • वर्तमान समय में विश्व के कुल पटसन का कितना भाग बांग्लादेश उत्पन्न करता है → 27%
  • पश्चिम बंगाल तथा बिहार में देश के कुल उत्पादन का कितना भाग पैदा किया जाता है → 92.2%
  • विश्व में सर्वाधिक मवेशी वाला देश कौन-सा है → ब्राजील
  • विश्व में दूसरा सर्वाधिक मवेशी वाला देश कौन-सा है → भारत
  • भारत में देशी नस्ल के गाय-बैलों की कितनी नस्लें उपलब्ध हैं → 27

  • गोसीपियम आरबोरियम, हरबेसियम, हेरसूटम, बार्बेडोस किस फसल की किस्में हैं → कपास
  • गोसीपियम हरबेसियम किस्म कहाँ से लाई गई है → मध्य एशिया
  • गोसीपियम हेरसूटम तथा बार्बेडोस किस प्रजाति की किस्म हैं → अमेरिकी
  • कर्नाटक तथा केरल राज्य में कपास की कौन-सी किस्म बोई जाती है → गोसीपियम बार्बेडोस
  • भैस की कौन-सी नस्ल सौराष्ट्र के गिर वन प्रदेश में पाई जाती है → जाफराबादी
  • जाफराबादी नस्ल से दूध प्रतिवर्ष कितने लीटर तक मिलता है → 1800-3000 लीटर
  • प्रमुखतया उत्तर प्रदेश में मिलने वाली भैंस की नस्ल कौन-सी है → मुर्रा
  • प्रति दुग्ध काल में मुर्रा भैंस से कितने लीटर दूध मिलता है → 1800-2800 लीटर
  • उत्तर प्रदेश के इटावा और ग्वालियर जिलों में अधिकतः कौन-सी भैंसें पाई जाती हैं → भदावरी
  • भदावरी नस्ल से कितना दूध मिलता है → 1200 लीटर
  • भारत में भैंसों की कितनी नस्लें उपलब्ध हैं → 7
  • दुनिया की कुल भैसों का कितना भाग भारत में हैं → 57%
  • दुनिया के कुल गाय-बैलों का कितना भाग भारत में है → 14%
  • साहीवाल नल से प्रति दुग्धकाल (वर्ष में 300 दिन) में कितना दूध मिलता है → 2150-5000 लीटर
  • गाय की कौन सी नस्ल हैदराबाद के निकटवर्ती क्षेत्रों में मिलती है → देवनी
  • देवनी को अन्य किस नाम से जाना जाता है → डोंगरपट्टी
  • भारत में कुल दूध का कितना भाग पीने के काम में आता है → 40%
  • भारत में कुल दूध का कितना भाग दही के रूप में प्रयोग होता है → 9%
  • सुरती, मेहसाना, नीली, पंडरपुरी, तेलंगाना, एलिचबेरी, रावी तथा परलाकीवेदी किसकी नस्लें हैं → भैंस
  • दक्कनी, काठियावाड़ी, सूरती नामों से किस नस्ल की गाय को जाना जाता है → गिर
  • गिर नस्ल से प्रति दुग्धकाल में (वर्ष में 325 दिन) में कितना दूध मिलता है → 3000 लीटर
  • भारी भरकम, लाल बादामी रंग की छोटे सींगों वाली गाय की कौन सी नस्ल है → साहीवाल

  • कैवेन्टर्स दुग्धशाला कहाँ पर स्थित है → अलीगढ़ (उ.प्र.)
  • राधास्वामी संस्था कहाँ पर स्थित है → आगरा (उ.प्र.)
  • आरे दुग्धशाला कहाँ पर स्थित है → मुंबई (महाराष्ट्र)
  • अमूल दुशाला कहाँ पर स्थित है → आनन्द (गुजरात)
  • मदर डेयरी दुग्धशाला कहाँ पर स्थित है → दिल्ली
  • रायनकेरा दुग्धशाला कहाँ पर स्थित है → मैसूर (कर्नाटक)
  • भारत में कुल दूध का कितना भाग घी तथा क्रीम के रूप में प्रयोग होता है → 35%
  • भारत में कुल दूध का कितना भाग मक्खन के रूप में प्रयोग होता है → 6.5%
  • भारत में कुल दूध का कितना भाग खोआ और पनीर बनाने में प्रयोग होता है → 5.5%
  • दूध उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान कौन-सा है → प्रथम
  • सिंधि नस्ल की गाय की दूध उत्पादन क्षमता कितनी है → 1474-5400 लीटर
  • हराना नस्ल की गाय की दूध उत्पादन क्षमता कितनी है – 1400 लीटर
  • दूध उत्पादन में तीव्र वृद्धि क्या कहलाती है → श्वेत क्रांति
  • भारत में सघन पशु विकास प्रोग्राम (ICDP) कब चलाया गया → 1964-65
  • श्वेत क्रांति की गति तेज करने के लिए कौन-सा प्रोग्राम शुरू किया गया → ऑपरेशन फ्लड
  • अपरेशन फ्लह के सूत्रधार कौन है → डॉ. वर्गीज कुरियन
  • कांकरेज नस्ल की गाय प्रमुखतया कहाँ पाई जाती हैं → पश्चिमी भारत
  • मेवाती नस्ल की गाय की दूध उत्पादन क्षमता कितनी हैं → 1000-1200 लीटर
  • थारपारकर नस्ल की गाय का जन्म स्थान कौन-सा है → सिंध-क्षेत्र (पाकिस्तान)
  • थारपारकर गाय की दूध उत्पादन क्षमता कितनी है → 1474-4763 लीटर
  • बड़कारी नस्ल की बकरी से प्रतिदिन कितना दूध प्राप्त होता है → 1.0-1.5 लीटर
  • पश्मीना नस्ल की बकरी से प्रतिवर्ष कितनी ऊन प्राप्त होती है→ 2.5-5.0 किग्रा
  • बंगाली नस्ल की बकरी कहाँ पाली जाती है→ सुदूर पूर्वी भारत
  • सूरती नस्ल की बकरी कहाँ पाली जाती है → गुजरात व महाराष्ट्र
  • गुरैज, भक्खरवाल, गद्दी, भद्दरवाह भेड़ की नस्लें भारत में कहाँ पाई जाती हैं → उत्तरी क्षेत्र
  • दक्षिणी क्षेत्र की प्रमुख भेड़े कौन-सी हैं → दक्कनी, नेलोरी
  • 1970 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) ने कौन-सा कार्यक्रम चलाया → ऑपरेशन फ्लड
  •  वर्तमान में कितने किसान परिवार आपरेशन फ्लड योजना में कार्यरत हैं→ 90 लाख
  • हिमालय क्षेत्र की प्रमुख पहाड़ी बकरियों कौन-सी हैं → चम्बा, गददी, कश्मीरी
  • जमुनापारी नस्ल की बकरी से प्रतिदिन कितना दूध प्राप्त होता है → 4-5 लीटर
  • कोया (रेश्मी कीड़ा) किन वृक्षों की पत्तियों पर पाला जाता है → शहतूत, अरंडी, बेर, प्लास, कुसुम

  • एक मादा कीड़ा एक बार में कितने अंडे देता है → 500
  • इन अंडों को कितने तापमान वाले कमरे में रखा जाता है → 15-25° सेग्रे
  • इन अंडों से निकले कीड़े पत्तियाँ खाकर अपने मुँह से क्या निकालते हैं → धागा
  • इस धागे को कीड़े द्वारा शरीर पर लपेट लेने पर कीड़ों का क्या किया जाता → गर्म जल में डाला जाता हैं
  • बीकानेरी, लोही, मारवाड़ी भेड़ें कहाँ पाई जाती हैं → पश्चिमी क्षेत्र
  • लार्ज व्हाइट यार्कशायर, हैंपशायर व लैंडरेस किसकी उन्नत नस्लें हैं → सुअर
  • सबसे अधिक मुर्गियाँ किस राज्य में हैं → आंध्र प्रदेश
  • एशिया की अंडे की टोकरी किसे कहा जाता है → आंध्र प्रदेश
  • असील, चिटगाँव व घगूस किसकी प्रमुख नस्लें हैं → मुर्गियां
  • देश के कुल उत्पादन का कितना भाग रेशम शहतूती होता है → 75%
  • मलबरी सिल्क (शहतूती) का वार्षिक उत्पादन कितना होता है → 80,000 किग्रा
  • अरण्डी के पत्तों पर पाले गए कीड़ों से प्राप्त रेशम क्या कहलाता है → ईरी रेशम
  • ईरी रेशम का वार्षिक उत्पादन कितना होता है → 9 लाख किग्रा
  • टसर रेशम का वार्षिक उत्पादन कितना होता है → 6 लाख किग्रा
  • भारत में समस्त रेशम का शहतूत से कितना भाग प्राप्त होता है → 75%
  • भारत में कच्चे रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य (65%) कौन-सा है → कर्नाटक
  • शहतूत के वृक्षों पर पले कीड़ों से प्राप्त रेशम को क्या कहते हैं → मलबरी सिल्क
  • भारत में समुद्री तट कितना है → 7515 किमी
  • भारत का विश्व में मछली उत्पादन में कौन-सा स्थान है → तीसरा
  • ताजे पानी की मछली पकड़ने में किस राज्य का प्रथम स्थान है → पश्चिम बंगाल
  • मछली उत्पादन में तीव्रता से हुई वृद्धि को क्या कहते हैं → नीली क्रांति
  • वर्तमान में भारत का मीठे पानी की मछली के उत्पादन में कौन-सा स्थान है → प्रथम
  • रेशम उत्पादन के आधार पर भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
  • भारत कौन-से रेशम का एकमात्र उत्पादक देश है → मूंगा रेशम
  • किन मछलियों से बहुमूल्य मोती प्राप्त किए जा सकते हैं → आयस्टर
  • आयस्टर मछलियाँ तमिलनाडु राज्य में कहाँ पर पाली जाती हैं → कुमारी द्वीप (पानबन)

यह भी पढ़े :-

tags: pashu samaj par prakash daliye chal basi pashu charan se sambandhit do pashu ke naam likhiye pashupalan book in hindi pdf download pashupalan gk in hindi chal basi pashu charan se sambandhit do pashu ke naam likhen cow palan book in hindi pdf pradhan mantri gaushala yojana pashupalan kaise kare

Telegram GroupJoin Now