Top 20 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

Telegram GroupJoin Now

Top 20 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | Chemistry Important Question Answer in Hindi

  • हाइड्रोजन के रेडियो सक्रिय समस्‍थानिक को कहते हैं – ट्राइटियम
  • हाइड्रोजन के समस्‍थानिकों की संख्‍या कितनी हैं – 3
  • सर्वाधिक संख्‍या में समस्‍थानिक किसके पाये जाते हैं – पोलोनियम
  • पोलोनियम के समस्‍थानिकों की संख्‍या है – 27
  • आइसोटोन (Isotones) होते हैं – समान संख्‍या में न्‍यूट्रॉन
  • परमाणु बम का आविष्‍कार किसने किया था – ऑटो हान
  • परमाणु शक्ति संयंत्र किस सिद्धान्‍त पर काम करता है – विखण्‍डन
  • किस प्रकार की अभ्रिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है – विखण्‍डन अभिक्रिया
  • सूर्य से ऊर्जा उत्‍सर्जित होती है – नाभिकीय संलयन से
  • वे आयान जिनमें इलेक्‍ट्रॉनों की संख्‍या समान होती है, कहलाते हैं – समइलेक्‍ट्रॉनिक

  • किसके उत्‍सर्जन से समभारिक उत्‍पन्‍न होते हैं – बीटा किरण
  • कोबाल्‍ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्‍सा यथा-कैंसर जैसे रोगों में प्रयुक्‍त होता है, क्‍योंकि यह उत्‍सर्जित करता है – गामा किरणें
  • रक्‍त कैंसर (ल्‍यूकेमिया) को नियंत्रित करने के लिए उपयोगी किया जाने वाला रेडियो आइसोटोप कौन-सा है – कोबाल्‍ट-60
  • अम्‍ल वह पदार्थ है जो – प्रोट्रॉन देता है।
  • अम्‍ल एवं भस्‍म के परीक्षण के लिए किसका उपयोग किया जाता है – लिटमस पत्र
  • जल में घुलनशील भस्‍म (Base) को क्‍या कहते हैं – क्षार
  • पी.एच.(pH) मान का निर्धारण किसने किया – सॉरेन्‍सन
  • सभी अम्‍ल जल में घुलकर क्‍या प्रदान करते है – H+ आयन
  • किस पदार्थ के लगाने से कटे स्‍थान से रक्‍त का बहना रूक जाता है – फेरिक क्‍लोराइड



  • वस्‍थाओं में विभिन्‍न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्‍या समान होती है – अणु की
  • गैसीय समीकरण pV= nRT में R सूचित करता है – एक मोल गैस को
  • भिन्‍न-भिन्‍न नियत तापों पर गैसों के आयतन दाब आचरण को दर्शाने के लिए आरेखित चक्र रेखा क्‍या कहलाती है – आइसोथर्मल्‍स
  • आदर्श गैस की ऊर्जा निर्भर करती है – मोल की संख्‍या पर
  • सभी गैसें शून्‍य आयतन प्राप्‍त करती हैं जब तापक्रम है – -2730 C
  • परम ताप का मान होता है – -2730C
  • परम शून्‍य ताप (Absolute Zero tempeuature) है – सैद्धान्तिक रूप से न्‍युनतम सम्‍भव तापमान
  • वे पदार्थ जो जलकर ऊष्‍मा प्रदान करते है, कहलाते हैं – ईंधन
  • कार्बन मोनोऑक्‍साइड तथा नाइट्रोजन गैस के गैसीय मिश्रण को क्‍या कहते है – प्रोड्यूशर गैस
  • सुरक्षा की दृष्टि से खाना पकाने वाली P.G गैस सिलिण्‍डर में क्‍या भरकर गैस को गंध्‍युक्‍त बनाया जाता है – मरकैप्‍टन

Read Also: Top 30 रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Tags: top 20 रसायन विज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्न, रसायन विज्ञान कक्षा 12 के महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न PDF कक्षा 11 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 रसायन विज्ञान के प्रश्न उत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न रसायन विज्ञान GK 1000 रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF रसायन विज्ञान के सूत्र

Telegram GroupJoin Now